Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 466

Naxal Free India : नक्सलवाद पर अमित शाह का बड़ा बयान,कहा-‘अगले 2-3 साल में देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा’,जानें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में नक्सलवाद की समस्या अगले 2-3 साल में समाप्त हो जाएगी.उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के एक छोटे से क्षेत्र को छोड़कर समूचा देश इस खतरे से मुक्त हो चुका है.

‘देश से नक्सलवाद समाप्त हो रहा है’

शाह ने शनिवार देर रात पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि पशुपतिनाथ से तिरुपति तक तथाकथित नक्सल गलियारे में माओवादियों की कोई मौजूदगी नहीं है.उन्होंने कहा,’देश से नक्सलवाद समाप्त हो रहा है.कभी पशुपतिनाथ से तिरुपति तक के नक्सल कॉरिडोर के बारे में कुछ लोग कहा करते थे.अब झारखंड नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है.बिहार पूरा मुक्त हो गया.ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश भी पूरे मुक्त हो गए हैं.महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश भी पूरे मुक्त हो गए हैं.’

‘छत्तीसगढ़ पूरी तरह नहीं हो पाया नक्सल मुक्त’

शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह पूरा मुक्त नहीं हो पाया है और वहां के कुछ हिस्सों में अब भी नक्सली सक्रिय हैं क्योंकि पिछले 5 साल से राज्य में कांग्रेस की सरकार थी.उन्होंने कहा कि 5 महीने पहले जब से राज्य में भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से छत्तीसगढ़ को नक्सलियों से मुक्त कराने का काम शुरू हो गया है.

‘छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तब से करीब 125 नक्सली मारे गए’

उन्होंने कहा, ‘‘जब से हमारी सरकार (छत्तीसगढ़ में) बनी है, तब से करीब 125 नक्सली मारे गए, 352 से अधिक को गिरफ्तार किया गया और करीब 175 ने आत्मसमर्पण किया.अगर आप आज (25 मई) के आंकड़े को भी गिन लें तो करीब पौने 200 ने आत्मसर्मपण किया है.यहां मैं सिर्फ पिछले 5 महीनों के आंकड़ों की बात कर रहा हूं.अगले 2 साल के अंदर या 3 साल के अंदर देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा.

SpiceJet के विमान में आई खराबी,लेह के लिए भरी थी उड़ान,वापस दिल्ली लौटा,प्लेन में 135 यात्री थे सवार

नई दिल्ली, लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह कुछ गड़बड़ी की वजह से दिल्ली वापस लौट आया.एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा यह विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई. यह उड़ान एसजी 123 10:30 बजे रवाना हुई थी और करीब 11 बजे वापस लौट आई.सूत्र ने कहा कि इंजन में कंपन के कारण विमान वापस लौटा.

उड़ान निगरानी वेबसाइट फ्लाइटरडार24 पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बोइंग 737-7 विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया.

एयरलाइन ने अपने बयान में क्या कहा ?

स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया.एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से उतरा.

Ram Mandir : अब राम मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे फोन,ट्रस्ट ने मोबाइल ले जाने पर लगाया प्रतिबंध, फैसले के पीछे बताई ये वजह

अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु अब फोन नहीं ले जा सकेंगे.राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में मोबाइल फोन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.यह नियम आम लोगों पर ही नहीं बल्कि VIP पर भी लागू होगा. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर प्रशासन और ट्रस्ट की बैठक हुई थी. इस बैठक में सुरक्षा और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है.ट्रस्ट और प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सभी भक्तों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था का पालन करें, सहयोग करें ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो.

ट्रस्ट ने भक्तों से किया ये आग्रह

डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए क्लॉकरूम की सुविधा उपलब्ध रहेगी.श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ही मोबाइल बैन करने का फैसला किया गया है,उन्होंने कहा, मंदिर परिसर के बाहर ही मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान रखने की सुविधा उपलब्ध है.अब भक्त व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

25 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि परकोटे के अंदर राम मंदिर के अलावा 6 और मंदिर होंगे.इसमें भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर शामिल होगा.मंदिर परिसर में एक साथ 25 हजार लोग पहुंच सकेंगे.

Shahjahanpur Road Accident : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा,श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा गिट्टियों से भरा डंपर,11 लोगों की मौत,10 अन्य घायल

शाहजहांपुर (उप्र) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पूर्णागिरि मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर गिट्टियों से भरा डंपर पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कैसे हुआ हादसा

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को पीटीआई को बताया कि सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले श्रद्धालु शनिवार रात एक निजी बस से पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बस चालक ने रात में खुटार थाना क्षेत्र के हजियापुर में एक ढाबे पर बस रोकी जिसके बाद कुछ यात्री ढाबे पर खाना खाने चले गए जबकि कुछ लोग बस में ही बैठकर जलपान करने लगे.इसी बीच गोला की तरफ से आ रहा गिट्टियों से भरा डंपर अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया और इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए.

Image Source : PTI

मृतकों की हुई पहचान

मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान सुमन देवी (36), अजीत (15), आदित्य (आठ), रामगोपाल (48), रोहिणी (20), प्रमोद (30), छुटकी (50), शिव शंकर (48), सीमा (30) सुधांशु (सात) एवं सोनवती (45) के रूप में की गई है.

10 घायलों का चल रहा इलाज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में 10 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Cannes 2024: पायल कपाड़िया की फिल्म‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने कान फिल्म फेस्टिवल में रचा इतिहास, हासिल किया ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड

कान, फिल्मकार पायल कपाड़िया ने अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के लिए प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बनकर इतिहास रच दिया है.यह ‘पाम डी’ओर’ के बाद महोत्सव का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. शनिवार रात को खत्म हुए फिल्म महोत्सव का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार अमेरिकी निर्देशक सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ को मिला.

इससे पहले फिल्म स्वाहम हुई थी कान में प्रदर्शित

कपाड़िया की फिल्म गुरुवार रात को प्रदर्शित हुई. यह 30 वर्ष में मुख्य प्रतियोगिता में प्रदर्शित होने वाली किसी भारतीय महिला निर्देशक की पहली भारतीय फिल्म है.मुख्य प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई आखिरी भारतीय फिल्म शाजी एन करुण की 1994 में आई ‘‘स्वाहम’’ थी।

कपाड़िया ने तीनों अभिनेत्रियों का जताया आभार

कपाड़िया को अमेरिकी अभिनेता वियोला डेविस ने ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार प्रदान किया.पुरस्कार लेते हुए उन्होंने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली 3 अभिनेत्रियों -कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम का आभार जताया और कहा कि उनके बिना यह फिल्म नहीं बन पाती.

कपाड़िया ने कहा, ‘मैं बहुत घबराई हुई हूं इसलिए मैंने कुछ लिखा है. हमारी फिल्म यहां दिखाने के लिए कान फिल्म महोत्सव का शुक्रिया.कृपया किसी और भारतीय फिल्म के लिए 30 साल तक इंतजार मत करना.’

फिल्म को लेकर कपाड़िया ने कही ये बात

उन्होंने कहा,’यह फिल्म मित्रता के बारे में, तीन बहुत ही अलग-अलग मिजाज की महिलाओं के बारे में हैं.कई बार महिलाएं एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं.हमारा समाज इसी तरीके से बनाया गया है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मेरे लिए दोस्ती बहुत महत्वपूर्ण रिश्ता है क्योंकि इससे अधिक एकजुटता, समावेशिता और सहानुभूति पैदा होती है.’

मलयालम-हिंदी फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ एक नर्स प्रभा के बारे में है जिसे लंबे समय से अलग रह रहे अपने पति से एक अप्रत्याशित उपहार मिलता है जिससे उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.इस फिल्म को कान महोत्सव में दिखाने के बाद 8 मिनट तक खड़े होकर दर्शकों ने तालियां बजायी थीं और अंतरराष्ट्रीय फिल्म आलोचकों ने इसकी शानदार समीक्षा की थी जिसके बाद यह इस पुरस्कार को पाने की दौड़ में सबसे आगे थी.

इससे पहले शुक्रवार को बुल्गारिया के निर्देशक कॉन्स्टांटिन बोजानोव की हिंदी भाषी फिल्म ‘द शेमलेस’ के प्रमुख कलाकारों में से एक अनसुया सेनगुप्ता ने 2024 के कान फिल्म महोत्सव में ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया.

Maharashtra के इस जिले में भीषण गर्मी के चलते लगाई धारा 144,पिछले 2 दिन में रहा सबसे गर्म,कोचिंग संस्थानों को भी जारी किए निर्देश

अकोला (महाराष्ट्र),महाराष्ट्र का अकोला जिला पिछले 2 दिन में राज्य का सबसे गर्म शहर रहा है, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

31 मई तक लगाई धारा 144

अकोला में लू की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने 31 मई तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 शनिवार को लागू कर दी.जिलाधिकारी ने प्रतिष्ठानों को श्रमिकों के लिए पीने के पानी और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिया.उन्होंने निजी कोचिंग कक्षाओं के समय में बदलाव करने और उन्हें दोपहर के दौरान आयोजित नहीं किए जाने का निर्देश दिया.

इस मौसम का सबसे अधिक तापमान

IMD के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित अकोला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.यह इस महीने शहर में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान है.पिछले कुछ दिनों से विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है.जिला प्रशासन के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में अकोला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से 45.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

2020 में दर्ज हुआ था 47.4 डिग्री तापमान

अकोला 26 मई 2020 को 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का दूसरा सबसे गर्म शहर था. इस तारीख को मध्य प्रदेश का खरगोन देश का सबसे गर्म शहर था.अकोला के जिलाधिकारी ने शनिवार को 31 मई तक सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी.

Cyclone Remal update : भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ रेमल,135 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं,भारी बारिश का अलर्ट,जानें कहां सबसे ज्यादा असर ?

नई दिल्ली, चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार रात तक पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच पहुंचने की संभावना है.मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.यह मॉनसून से पहले के मौसम में बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है.

मौसम विभाग ने दी यह जानकारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन जानकारी के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और खेपुपारा से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है.

135 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

आईएमडी ने बताया कि इसके और गंभीर होकर सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेशी तटों को आधी रात को पार करने का अनुमान है.उसने अनुमान जताया कि इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा.मौसम संबंधी अन्य मॉडल के अनुसार, चक्रवात देर शाम तक तटों पर पहुंच सकता है.

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

मौसम कार्यालय ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में रविवार को अत्यधिक भारी वर्षा होने चेतावनी जारी की है.पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.

मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह

चक्रवात के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में पहुंचने पर 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है.मौसम कार्यालय ने मछुआरों को सोमवार सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

26-27 मई के लिए रेड अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना तटीय जिलों में 26-27 मई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है, जहां कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में 26-27 मई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जहां 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है जिनका वेग 100 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तरी ओडिशा के बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा तटीय जिलों में 26-27 मई को भारी बारिश होगी, जबकि 27 मई को मयूरभंज में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.

घर के अंदर रहने की दी गई सलाह

IMD ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में बाढ़ आने और कमजोर संरचनाओं, बिजली एवं संचार लाइन, कच्ची सड़कों, फसलों और बगीचों को भारी नुकसान होने की चेतावनी दी है.प्रभावित इलाकों में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है.

सुंदरबन में भी हो सकता प्रभावित

चक्रवात से सुंदरबन मैंग्रोव वन के भी प्रभावित होने की आशंका है. सुंदरबन दुनिया के सबसे बड़े वनों में से एक है और अपने विविध जीव-जंतुओं के लिए जाना जाता है जिनमें पक्षियों की 260 प्रजातियां, बंगाल टाइगर और एस्टुरीन (खारे पानी के) मगरमच्छ एवं भारतीय अजगर जैसी अन्य संकटग्रस्त प्रजातियां शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश की सीमाओं पर 9,630 वर्ग किलोमीटर में फैला सुंदरबन जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र स्तर में वृद्धि, लवणता और भूमि कटाव की वजह से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में से एक है.

वैज्ञानिकों ने बताया क्यों तीव्र हो रहे चक्रवाती तूफान ?

वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र की सतह के गर्म तापमान के कारण चक्रवाती तूफान तेजी से तीव्र हो रहे हैं और लंबे समय तक अपनी ताकत बरकरार रख रहे हैं.आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डी एस पाई के अनुसार, समुद्र की सतह के गर्म होने का मतलब अधिक नमी है, जो चक्रवातों के तीव्र होने के लिए अनुकूल है.

Delhi Hospital Fire : दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग,7 नवजात शिशुओं की मौत,5 का चल रहा इलाज

नई दिल्ली,पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात शाहदरा क्षेत्र के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लग गई.डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि 12 शिशुओं को अस्पताल से निकाला गया लेकिन उनमें से 7 की मौत हो गई. 5 शिशुओं का एक अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Image Source : PTI

लोगों की मदद से बच्चों को निकाला बाहर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल’ और उससे सटी एक इमारत में शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगी.अन्य लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल से बाहर निकाला गया और दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Image Source : PTI

अस्पताल मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

उन्होंने बताया कि दूसरे अस्पताल ले जाने पर 6 शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई.शिशुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया है.पुलिस ने बताया कि अस्पताल के मालिक की पहचान नवीन किची के तौर पर की गई है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है.

Image Source : PTI

बिहार में बोले पीएम “INDIA गठबंधन को वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ करना हो तो करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता”

बिहार: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में सभा की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, INDIA गठबंधन को वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ करना हो तो करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता। इस चुनावी रैली में पीएम मोदी के साथ बिहार के कोई भाजपा नेता मौजूद थे।

बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी के लिए संविधान सबसे महत्वपूर्ण है…अगर INDIA गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए गुलामी करना चाहता है, या ‘मुजरा’ भी करना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ मजबूती से खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा।

दिल्ली मेट्रो में आपस में उलझी दो लड़कियां, एक दूसरे को जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो यात्रियों के बीच झगड़े का केंद्र बनी हुई है। पिछले कई महीनों से डीएमआरसी की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला मेट्रो के अंदर दो लड़कियों के बीच झगड़े का है जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साथी यात्री बीच-बचाव करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनके प्रयास स्थिति को कम करने में बहुत कम मदद करते हैं। ऐसा लगता है कि भीड़-भाड़ वाले हालात ने तनाव को बढ़ा दिया। दोनों महिलाएं तंग माहौल के बावजूद टकराव को बढ़ाने के लिए तैयार दिखाई दे रही हैं और शांत होने का नाम तक नहीं ले रही थी। मेट्रो के सभी लोगों का ध्यान इन महिलाओं के ऊपर था।

दरअसल, मेट्रो इतनी भरी हुई है कि पांव रखने की जगह नहीं है लेकिन लड़कियों की लड़ाई जोर पर है। वीडियो में खचाखच भरी मेट्रो में दो लड़कियों में बहस हो गई है। पहली लड़की दूसरी का गाल पकड़कर खींचती है और कहती है, मेरे सिर पर रखेगी सामान? इसपर वह कहती है- हां रखूंगी तूने ही कहा था न मेरे सिर पर रख ले। दोनों में हल्की गाली गलौच भी सुनाई देती है। इसके बाद पहली लड़की उसे थप्पड़ जड़ना शुरू कर देती है। आस- पास के लोग दोनों को रोकते हैं। कोई कह रहा है- दोनों पढ़े लिखे हो फिर भी ऐसी हरकतें कर रहे हो। 

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ