Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 465

केजरीवाल ने किया सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाए जाने का अनुरोध,जानें क्या बताई वजह

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को स्वास्थ्य आधार पर 7 दिन और बढ़ाए जाने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है.

केजरीवाल को मिली थी 21 दिन की अंतरिम जमानत

शीर्ष अदालत ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी.उसने साथ ही कहा था कि केजरीवाल इस दौरान अपने कार्यालय या दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते और ना ही किसी भी सरकारी फाइल पर तब तक हस्ताक्षर कर सकते हैं, जब तक उपराज्यपाल की मंजूरी प्राप्त करने के लिए ऐसा करना आवश्यक न हो.

स्वास्थ्य आधार पर की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग

मुख्यमंत्री ने अपनी ताजा याचिका में उनकी अंतरिम जमानत याचिका की अवधि स्वास्थ्य आधार पर 7 और दिन बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है. याचिका में उनका वजन 7 किलोग्राम कम होने का भी जिक्र किया गया है.याचिका में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को कुछ चिकित्सकीय जांच कराने की जरूरत है और इसके लिए 1 जून को समाप्त हो रही अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ाया जाए.

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है.

Share Market Update : शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत,नए शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी,जानें किन कंपनियों के शेयर में फायदा,नुकसान ?

मुंबई,वैश्विक बाजारों में तेजी और निवेशकों की आशावादी भावनाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गए.बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 269.28 अंक चढ़कर 75,679.67 अंक के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 86.1 अंक की बढ़त के साथ 23,043.20 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंचा.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे.

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 944.83 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

KKR Vs SRH Final : केकेआर ने तीसरी बार अपने नाम किया IPL का खिताब,फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदा,जानें अब तक किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब ?

चेन्नई, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया.केकेआर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया,वेंकटेश अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 113 रन पर ढेर हो गई.यह IPLफाइनल का सबसे कम स्कोर भी रहा.

Image Source : PTI

इस सत्र में शुरू से दबदबा बनाने वाले केकेआर के लिए यह लक्ष्य बनाना महज औपचारिकता थी, उसने वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52 रन) और रहमनुल्लाह गुरबाज (39 रन) की मदद से यह स्कोर 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बनाकर हासिल कर लिया.बता दें कि केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्रॉफी दिलाई.

Image Source : PTI

तीसरी बार जीती IPL ट्रॉफी

‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो’ की सोच रखने वाली केकेआर इस तरह इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (5) और मुंबई इंडियंस (5) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी.केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और 3 बार चमचमाती ट्रॉफी उठाने में सफल रही.गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने IPL के 17वें चरण का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Image Source : PTI

फाइनल में लड़खड़ाई सनराइजर्स

इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर (3 विकेट पर 287 रन) बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में लड़खड़ा गई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गई.

Image source : PTI

KKR के बल्लेबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाकर इस सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा जबकि गुरबाज ने 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के जड़े। गुरबाज ने स्टंप के पीछे 3 शानदार कैच भी लपके. वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए टूर्नामेंट के बीच में काबुल भी गए थे जिससे उनके लिए यह रात यादगार रहेगी.फिल सॉल्ट के स्वदेश लौटने के कारण उनकी वापसी हुई.कप्तान के तौर पर यह श्रेयस अय्यर का दूसरा फाइनल और पहली ट्रॉफी थी, उन्होंने 3 गेंद में नाबाद 06 रन बनाए.

Image Source : PTI
Image Source : PTI

फर्जी इंटरनेशनल कॉल पर एक्शन में सरकार,दूरसंचार कंपनियों को दिया बैन लगाने का आदेश

नई दिल्ली,सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने वाली सभी इनकमिंग अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है.दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने रविवार को जारी बयान में कहा कि यह बताया गया है कि जालसाज भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाकर अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल कर रहे हैं और साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं.

बयान के अनुसार, प्रतीत होता है कि ऐसी कॉलें भारत के भीतर से उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (सीएलआई) में हेरफेर करके की जा रही हैं और फर्जी डिजिटल गिरफ्तारियों, फेडएक्स घोटाले, ड्रग्स या कूरियर में नशीले पदार्थों, सरकारी और पुलिस अधिकारी बनकर बात करने, डीओटी या ट्राई अधिकारी बनकर मोबाइल नंबरों को बंद करना आदि जैसे हाल के मामलों में इसका दुरुपयोग किया गया है.

फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल को रोकने के लिए तैयार की प्रणाली

बयान के अनुसार, ‘डीओटी और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) ने ऐसी अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों की पहचान करने और उन्हें किसी भी भारतीय टेलीकॉम ग्राहक तक पहुंचने से रोकने के लिए एक प्रणाली तैयार की है. अब ऐसी आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को रोकने के लिए टीएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.’

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार भारतीय लैंडलाइन नंबरों के साथ आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को TSP द्वारा पहले से ही ब्लॉक (प्रतिबंधित) किया जा रहा है.

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,तापमान पहुंचा 50 डिग्री के पार,इस बीच मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया है. नौतपे के पहले दिन यानि 25 मई को ही पश्चिमी राजस्थान के फलौदी में पारा 50 डिग्री दर्ज हुआ,जो प्रदेशभर में सबसे गर्म रहा.वहीं आगामी 48 घंटों को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.इसके अनुसार जयपुर,भरतपुर,कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.

भारत-पाक बॉर्डर पर 55 डिग्री तक पहुंचा तापमान

वहीं रविवार को जैसलमेर से सटे भारत-पाक बॉर्डर पर तापमान 55.5 डिग्री दर्ज किया गया है.वहीं बूंदी जिले का अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया.हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक नौतपा के दूसरे दिन प्रदेश के पाली, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई जिसके कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

बूंदी में सड़कों पर पानी का छिड़काव

बूंदी जिले में नौतपा के दूसरे दिन तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया.आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने सड़कों पर दमकलों के माध्यम से पानी का छिड़काव करवाया है ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर संभाग में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और चल रहे तीव्र हीटवेव तथा ऊष्णरात्रि का दौर आगामी 3-4 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है .29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तथा 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है.जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है.27-28-29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएँ (आंधी) 25-35 Kmph चलने की संभावना है.

Rajasthan Accident News : कोटा, बूंदी में 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत

राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले में 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई.प्रदेश के बूंदी जिले के हिंडोली थाने के थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि रविवार सुबह अजमेर के ब्यावर से एक परिवार के 9 सदस्यों को लेकर आ रहा एक पिकअप वाहन सुबह करीब 6.30 बजे बसोली मोड़ पर पलट गया.दुर्घटना में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई और परिवार के 7 अन्य सदस्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि मृत व्यक्तियों की पहचान मांगीलाल (45) और लालीबाई (45) के रूप में हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने कहा कि एक अन्य घटना में, शनिवार शाम को कोटा जिले में दारा रेलवे के पास एनएच-52 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार चाचा भतीजे की मौत हो गई.

मोदक पुलिस थाने के थानाप्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान कुदायला गांव निवासी योगेश (14) और उसके चाचा रामकुमार सुथार (48) के रूप में हुई है.थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Lok Sabha Election 2024 : प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,बोलीं-‘प्रगति केवल टीवी पर दिख रही’,लोगों के जीवन में नहीं’,जानें और क्या कहा ?

फतेहगढ़ साहिब (पंजाब), कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए पूछा कि यदि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है तो लोगों के जीवन में प्रगति क्यों नहीं हो रही है.फतेहगढ़ साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह के समर्थन में पंजाब में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ”सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोलने और जनता से खोखले वादे करने” का आरोप लगाया.

‘देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं’

प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं और बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत सरकारी क्षेत्र में 30 लाख पद रिक्त हैं.

Image Source : PTI

‘आपके बच्चों को नौकरी क्यों नहीं मिली?’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”वह (मोदी) बड़े-बड़े दावे करते हैं कि अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. मैं पूछना चाहती हूं कि यदि इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है तो आपके (लोगों के) जीवन में प्रगति क्यों नहीं हो रही है.आपके बच्चों को नौकरी क्यों नहीं मिली?

”महंगाई इतनी ज्यादा क्यों बढ़ गई है”

प्रियंका ने कहा, ”महंगाई इतनी ज्यादा क्यों बढ़ गई है.अगर देश तेजी से प्रगति कर रहा है तो यहां की स्टील फैक्टरियां बंद क्यों हो रही हैं.माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाकर उद्योग को कमजोर क्यों किया जा रहा है.मध्यम वर्ग और आपको राहत पहुंचाने के लिए एक भी योजना नहीं है.”उन्होंने जनसभा में कहा कि प्रगति केवल टीवी पर देखी जा रही है लेकिन आपके जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही है.

‘वे आपकी समस्याओं के बारे में बात नहीं करते’

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लोगों का जरा भी सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया,प्रियंका ने कहा, ”वे आपकी समस्याओं के बारे में बात नहीं करते. वे यह नहीं बताते कि महंगाई को काबू करने और बेरोजगारी कम करने के लिए वे क्या कर रहे हैं.उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केवल कांग्रेस ही जनता के बारे में बात करती है.लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में पंजाब में 1 जून को मतदान होना है.

Nitish Kumar की फिर फिसली जुबान,चुनावी सभा में पीएम को सीएम बनाने की कर दी मांग,कहा-‘हम चाहते हैं एक बार फिर नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बनें ‘

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिर फिसल गई.रविवार को पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर डाली.

सीएम नीतीश कुमार ने रवि शंकर प्रसाद को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि NDA बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करे और पूरे देश में 400 सीटे जीते और नरेंद्र मोदी जी फिर मुख्यमंत्री बनें.देश का विकास हो,बिहार का विकास हो.हालांकि सीएम नीतीश कुमार को तुरंत ही अपनी भूल का एहसास हो गया और उन्होंने भूल को सुधारते हुए कहा कि वह तो प्रधानमंत्री हैं ही उनको फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.

Papua New Guinea Landslide : पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से भारी तबाही,संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का आया बयान,670 लोगों की मौत की जताई आशंका

मेलबर्न,अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने रविवार को अनुमान जताया कि पापुआ न्यू गिनी में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन से 670 लोगों की मौत होने की आशंका है.दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के मिशन के प्रमुख सेरहान एक्टोप्राक ने कहा कि मौत का संशोधित आंकड़ा यमबली गांव और एंगा प्रांतीय अधिकारियों की इस गणना पर आधारित है कि शुक्रवार को भूस्खलन के कारण 150 से अधिक मकान दब गए हैं, जबकि पहले 60 मकान दबने का अनुमान जताया गया था.एक्टोप्राक ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया,’वे अनुमान लगा रहे हैं कि 670 से अधिक लोग मिट्टी के नीचे दबे हैं.’

लोगों के बचे होने की उम्मीद कम

स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को भूस्खलन के कारण 100 लोगों की मौत होने की आशंका जताई थी.रविवार तक केवल 5 शव और एक अन्य व्यक्ति का एक पैर बरामद किया गया था.पापुआ न्यू गिनी में रविवार को भी राहत कार्य जारी है और बचावकर्मी जीवित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं.एक्टोप्राक ने कहा कि सहायताकर्मियों ने 6 से 8 मीटर (20 से 26 फुट) गहराई में जमीन और मलबे के नीचे लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद छोड़ दी है.

इस बीच, दक्षिण प्रशांत द्वीप की सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि क्या उसे अधिक अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आधिकारिक तौर पर अनुरोध करने की आवश्यकता है.देश की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत में शुक्रवार को भूस्खलन के कारण लोग दब गए थे.

ICAI में बिना लिखित एग्जाम दिए मिलेगी नौकरी,सुपरवाइजर सहित इन पदों पर निकली वैकेंसी,जानें जॉब से जुड़ी डिटेल्स

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ह्यूमन रिसोर्स ब्रांच,सुपरवाइजर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है.

इन पदों पर निकली भर्ती

ह्यूमन रिसोर्स ब्रांच
सुपरवाइजर
मल्टी टास्किंग स्टाफ

ICAI में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

ह्यूमन रिसोर्स (मानव संसाधन) ब्रांच के पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट की डिग्री होनी आवश्यक है.

सुपरवाइजर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए.

मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

ICAI में आवेदन के लिए आयु सीमा

मानव संसाधन ब्रांच के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए.

सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.

मल्टी टास्किंग कर्मचारी की बात करें तो उसके लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन ?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जॉब नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें और सुनिश्चित करें की सभी मापदंडों को पूरा करते हो.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ