Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 451

Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान में होंगे उपचुनाव,5 विधायक बने गए सांसद,जानें कौन-कौनसी विधानसभा सीटें हुई खाली

जयपुर,राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 5 विधायक चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं जिनमें कांग्रेस के 3 विधायक शामिल हैं. देवली उनियारा से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया को 64,949 मतों से हराया. झुंझुनूं से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला ने झुंझुनूं लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को 18,235 मत से हराया. इसी तरह दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को 2,37,340 मत से हराया.विधायक से सांसद बनने वाले 2 और नाम हनुमान बेनीवाल व राजकुमार रोत हैं. खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट जीती है.वहीं चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक रोत ने आदिवासी बहुल बांसवाड़ा सीट पर 2,47,054 मत से जीत ली.

राजस्थान में किस दल ने जीतीं कितनी सीटें ?

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों के परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिए.भाजपा ने लोकसभा की 14 व कांग्रेस ने 8 सीटें जीत ली हैं.विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सीकर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने नागौर सीट जीत ली है.इसी तरह बांसवाड़ा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) विजयी रही है.

बागीदौरा सीट पर विधानसभा उपचुनाव में BAP की जीत

यह भी रोचक है कि राज्य विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं.इनमें से 1 सीट बागीदौरा खाली थी जिस पर हुए उपचुनाव का परिणाम भी मंगलवार को घोषित किया गया.यहां बीएपी के उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने 51,434 मतों से जीत दर्ज की.

महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट

बागीदौरा सीट कांग्रेस के विधायक महेंद्रजीत मालवीया द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई थी.मालवीया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और बांसवाड़ा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा.हालांकि उनको इसमें हार का सामना करना पड़ा.इस जीत के साथ राजस्थान विधानसभा में बीएपी के विधायकों की संख्या 4 हो गई है.राजस्थान विधानसभा में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के 115 विधायक, कांग्रेस के 69 विधायक, बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक हैं. 8 निर्दलीय विधायक हैं.

Share Market Today : भारी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार,बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी,जानें किन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

मुंबई, घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले सत्र में भारी गिरावट का सामना करने के बाद बुधवार को आशावादी रुख के साथ शुरुआत की. मंगलवार की भारी गिरावट के बाद जोरदार वापसी करते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 948.83 अंक चढ़कर 73,027.88 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 247.1 अंक चढ़कर 22,131.60 अंक पर रहा.आम चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) NDA को उम्मीद से कम सीटें मिलने से मंगलवार को बाजारों में भारी गिरावट आई थी.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई.

इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान

लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे.

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 12,436.22 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.भारत निर्वाचन आयोग ने देश के 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर जीत मिली है.भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA)को लोकसभा में बहुमत मिल गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.

NDA Meeting : चुनाव परिणाम के बाद अब सरकार गठन की कवायद तेज,एनडीए की आज दिल्ली में अहम बैठक,नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी होंगे शामिल

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) NDA के वरिष्ठ नेताओं की बुधवार को एक बैठक होने की संभावना है जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों का जायजा लिया जाएगा और सरकार गठन पर चर्चा की जाएगी.सूत्रों ने बताया कि जनता दल (यूनाइटेड) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में शामिल होंगे.इन दोनों नेताओं के अलावा भाजपा और उसके अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.

नई सरकार की सूरत बदली-बदली होगी

उम्मीद की जा रही है कि ये नेता लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देंगे और उनके साथ नई सरकार के गठन पर चर्चा करेंगे. इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आने की संभावना है क्योंकि भाजपा को अपनी बदौलत बहुमत नहीं मिला है और उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

लोकसभा चुनाव में NDA को मिला बहुमत

राजग(NDA) 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े को पार कर गया है,जबकि भाजपा 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई है.

NDA के सहयोगियों ने जीतीं इतनी सीटें

तेदेपा, जदयू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने क्रमश: 16, 12, 7 और 5 सीट जीती हैं और ये सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

NEET UG Result 2024 : एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) के परिणाम किए घोषित

नई दिल्ली, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,’नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं.सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का विवरण भी शीघ्र ही उपलब्ध होगा.’

इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए रिकॉर्ड 23 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10 लाख से ज्यादा पुरुष, 13 लाख से अधिक महिलाएं और 24 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं.

एनटीए के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,39,125 अभ्यर्थियों ने उसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 और राजस्थान में 1,96,139 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया.

Lok Sabha Election 2024 Result: मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत दर्ज करने पर कंगना रनौत ने कही ये बात

मंडी, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है.कंगना ने मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल कर ली है.

कंगना ने विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर,विधायकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को उन्हें चुनने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.

कंगना ने कहा कि लोगों ने पारिवारिक विरासत के खिलाफ और आम जनता के पक्ष में वोट दिया है.उन्होंने कहा कि वह मंडी के लोगों के लिए सच्चे दिल से काम करेंगी.इस बीच, जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी के मतदाताओं ने कंगना के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को जवाब दे दिया है.उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को भारी अंतर से जीत मिली है।

Gujarat Lok Sabha Election Result : भाजपा ने 5 सीटें जीतीं,अमित शाह गांधीनगर सीट से 7.44 लाख के अंतर से जीते

अहमदाबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में अहमदाबाद-पूर्व, अहमदाबाद-पश्चिम, महेसाणा, जूनागढ़ और गांधीनगर लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव परिणाम के तहत मंगलवार शाम को यह घोषणा की.

भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से 7.44 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की. उन्हें 1010972 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमाभाई पटेल को 266256 मत हासिल हुए.भाजपा के एचएस पटेल ने अहमदाबाद-पूर्व लोकसभा सीट से 4.61 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की जबकि दिनेश मकवाना अहमदाबाद-पश्चिम से 2.86 लाख वोटों से जीते.इसके अलावा हरिभाई पटेल महेसाणा से 3.28 लाख वोटों से जीते और राजेश चूडासमा जूनागढ़ से 1.35 लाख वोटों के अंतर से जीते.

इन सभी ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों को हराया. एचएस पटेल और चूडासमा मौजूदा सांसद हैं, जबकि हरिभाई पटेल और मकवाना नए चेहरे हैं. राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 25 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई.भाजपा पहले ही सूरत सीट निर्विरोध जीत चुकी है.

Sukhoi Jet Crash: नासिक में सुखोई लड़ाकू विमान क्रेश, दोनों पायलट सुरक्षित निकले बाहर

मुंबई, महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को भारतीय वायु सेना का एक सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट एवं सह पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

नासिक रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डी आर कराले ने पीटीआई को बताया कि पायलट और सह-पायलट को इलाज के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अस्पताल ले जाया गया. IPS अधिकारी ने बताया कि एसयू-30 एमकेआई शिरसागांव के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.यह लड़ाकू जेट विमान 1 बजकर 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उसे विंग कमांडर बोकिल उड़ा रहे थे और उनका साथ ‘सेंकेंड इन कमांड’ विश्वास दे रहे थे.

पायलटों को आई हल्की चोट

अधिकारियों के अनुसार दोनों पायलटों को मामूली रूप से चोटें आई और उनका एचएएल अस्पताल में इलाज चल रहा है. विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई जिसे बुझाया गया.विमान के हिस्से 500 मीटर के दायरे में बिखर गए.वायुसेना, एचएएल सुरक्षा एवं तकनीकी इकाई ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया है.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सटीक वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन प्राथमिक सूचना तकनीकी कारकों की ओर इशारा करती है.सूत्रों ने बताया कि यह विमान निरीक्षण, मरम्मत एवं जांच कार्य के लिए एचएएल के पास था. उनके अनुसार परीक्षण के बाद उसे वायुसेना को सौंपा जाता है.

Rajasthan Lok Sabha Election Result : राजस्थान 25 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम,बीजेपी और कांग्रेस के इन सीटों पर प्रत्याशी जीते

Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है,आइए आपको बताते हैं बीजेपी,कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने किन सीटों पर जीत की दर्ज

भाजपा के इन प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज

1.अजमेर से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत

2.जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा की जीत

3.उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत की जीत

4.पाली से भाजपा के पीपी चौधरी की जीत

5.जालौर भाजपा के लुंबाराम की जीत

6.बारां-झालावाड़ से दुष्यंत सिंह की जीत

7.राजसमंद से महिमा कुमारी की जीत

8.जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत

9.बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल की जीत

10.चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के सीपी जोशी जीते

11.कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला की जीत

12.भीलवाड़ा से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल की जीत

13.अलवर लोकसभा से बीजेपी के भूपेंद्र यादव की जीत

14.जयपुर ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह जीते

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के इन प्रत्याशियों की जीत

1.धौलपुर करौली सीट से भजनलाल जाटव जीते

2.दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा की जीत

3.भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव की जीत

4.बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल की जीत

5.सीकर लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी कामरेड अमराराम की जीत

6.झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने जीत दर्ज की है

7.नागौर सीट से RLP के हनुमान बेनीवाल की जीत

8.बांसवाड़ा- इंडिया गठबंधन के राजकुमार जीते राजस्थान

9.कांग्रेस के राहुल कस्वां चूरू से चुनाव जीते

10.टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के हरीश मीणा जीते

11.श्रीगंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते

अजमेर लोकसभा सीट भागीरथ चौधरी की जीत

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,29,991 मतों से हराया.कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 4,17,471 मत मिले.भागीरथ चौधरी को कुल 7,47,462 मत हासिल हुए।

राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ 3,92,223 मत से जीतीं

बीकानेर सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जीते

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 55,711 मतों से हराया.अर्जुनराम को कुल 5,66,737 मत व गोविंदराम को 5,11,026 मत मिले.

 करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भजनलाल जाटव जीते

निर्वाचन आयोग के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की इंदु देवी को 98,945 मतों से हराया.कांग्रेस उम्मीदवार जाटव को 5,30,011 मत व इंदु देवी को 4,31,066 मत मिले.

भीलवाड़ा सीट से भाजपा के दामोदर अग्रवाल जीते

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को 3,54,606 मतों से हराया.चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,54,606 मतों से हराया.कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 4,53,034 मत मिले.दामोदर अग्रवाल को कुल 8,07,640 मत मिले.

राजस्थान की उदयपुर सीट से भाजपा के मन्नालाल जीते

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मन्नालाल रावत ने राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार मन्नालाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 2,61,608 मतों से हराया.मन्नालाल को कुल 7,38,286 मत व ताराचंद मीणा को 4,76,678 मत मिले.

Lok Sabha Election Result : अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर बड़ा हमला,बोले-‘अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से नरेंद्र मोदी को अपना नाम हटा लेना चाहिए’

जयपुर,राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि आम चुनाव में न तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 370 सीट मिल पाएंगी और न ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 सीट मिलेंगी ऐसे में नरेन्द्र मोदी को अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से अपना नाम हटा लेना चाहिए.

मतगणना के रुझानों के बीच गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा,’अब यह स्पष्ट हो गया है कि न तो भाजपा को 370 सीट मिल पाएंगी और न ही राजग को 400 सीट मिलेंगी.प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है.ऐसे में नरेन्द्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए.’

गहलोत के कहा, ‘‘वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केन्द्रित किया.प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले सुनाई और दिखाई दिए.यहां तक की प्रत्याशियों को दरकिनार कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला.’उन्होंने कहा कि चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा.

Lok Sabha Election 2024 Result : उत्तर प्रदेश में BSP सबसे बुरी चुनावी हार का कर रही सामना,सभी 80 सीटों पर पीछे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपनी सबसे बुरी चुनावी हार का सामना कर रही मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पीछे है.निर्वाचन आयोग के अनुसार वर्तमान में बसपा को देश में लगभग 1.92 प्रतिशत वोट मिले हैं और उत्तर प्रदेश में 9.16 प्रतिशत वोट मिले हैं.

यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर आगे

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीट पर आगे हैं, जबकि ‘इंडिया’ में उनकी सहयोगी कांग्रेस 7 सीट पर आगे है.राज्य में भाजपा 33 सीट पर आगे है, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल और अपना दल (सोनेलाल) एक-एक सीट पर आगे हैं.

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर नगीना (एससी) सीट से अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी से 1.09 लाख से अधिक मतों से आगे हैं.वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जब मोदी लहर में भाजपा पूरे राज्य में छा गई थी.तब भी बसपा उत्तर प्रदेश की किसी भी संसदीय सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रही थी.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और 10 संसदीय सीट पर जीत दर्ज की थी.बसपा ने 2009 में उप्र से 21 सीट जीती थीं, जबकि 2004 में उसने 19 सीट जीती थीं. मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने 1996 के लोकसभा चुनाव में राज्य से 6 सीट जीती थीं.

वर्ष 2022 के उप्र विधानसभा चुनाव में भी बसपा का चुनावी प्रदर्शन खराब रहा, क्योंकि बसपा का सिर्फ एक उम्मीदवार ही जीत पाया। फिलहाल बसपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ