नई दिल्ली, लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सबसे पहले जिस फाइल पर हस्ताक्षर किया, वह पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने से संबंधित है.अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि नई सरकार का पहला फैसला किसानों के कल्याण के लिए उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और आने वाले समय में सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहती है.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पहली फाइल प्रधानमंत्री किसान निधि जारी करने से संबंधित है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़… pic.twitter.com/DC1CmTErTI
पीएम किसान की 17वीं किस्त से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और इसके तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.
फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद बोले पीएम मोदी
अधिकारियों के मुताबिक फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी ने कहा,’हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है.हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं.’
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को… pic.twitter.com/EnFJJ5fgE0
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत साल में 3 बार दो-दो हजार रुपये की किस्तों के माध्यम से कुल मिलाकर 6,000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं.इस योजना के तहत, हर 4 महीने में एक बार पैसे हस्तांतरित किए जाते हैं.मोदी ने रविवार शाम लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
नई दिल्ली, वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कर्मचारियों की छंटनी की है. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है. कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से स्थानांतरण के लिए उन्हें ‘आउटप्लेसमेंट’ (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है.हालांकि, बयान में कितने कर्मचारियों की छंटनी की गई है इसकी संख्या उजागर नहीं की गई.
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के कर्मचारियों (बिक्री) की संख्या तिमाही आधार पर करीब 3,500 घटकर 36,521 रह गई, जिसका मुख्य कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाना था.
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा,’कंपनी के मानव संसाधन दल 30 से अधिक कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं जो वर्तमान में कर्मचारियों की भर्ती कर रही हैं. उन कर्मचारियों को सहायता प्रदान कर रही हैं जिन्होंने अपनी जानकारी साझा करने का विकल्प चुना है,जिससे उनके तत्काल दूसरी जगह भर्ती में मदद मिल रही है.’
RBI ने PPBL पर 15 मार्च से पहले लगा दी थी रोक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से 15 मार्च से रोक दिया था.
फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया.कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में पीपीबीएल में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाला है.पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की पीपीबीएल में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने रविवार को शपथ ली और यह संख्या अधिकतम स्वीकृत संख्या 81 से केवल 9 कम है.इससे पहले, 2019 से 2024 तक मोदी की पूर्ववर्ती सरकार की मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 78 रही थी.मौजूदा मंत्रिपरिषद की संख्या इससे 6 कम है.मोदी की पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद 2021 में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर 78 हो गई थी लेकिन नई मंत्रिपरिषद के शपथ लेने से पहले सरकार में मंत्रियों की संख्या 72 थी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी सहित अधिकतम 31 कैबिनेट मंत्री हैं. इसके अलावा 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री हैं.मोदी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में 26 कैबिनेट मंत्री, 3 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 42 राज्य मंत्री शामिल थे.
जुलाई 2021 में जब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, तब 30 कैबिनेट मंत्री, 2 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 45 राज्य मंत्री के साथ इसमें अधिकतम 78 मंत्री थे.मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या 81 होती है, जो लोकसभा की कुल सदस्य संख्या 543 का 15 प्रतिशत है.इन 81 सदस्यों में प्रधानमंत्री भी शामिल होते हैं.मई 2019 में 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्री शामिल थे.मई 2014 में जब भाजपा कांग्रेस को हराकर सत्ता पर काबिज हुई थी, तब मंत्रिपरिषद में 24 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 12 राज्य मंत्री समेत 46 मंत्री थे.इनमें खुद प्रधानमंत्री भी शामिल थे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मई 2009 में प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों की अधिकतम संख्या 79 थी.संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) UPA के पहले कार्यकाल के दौरान भी मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 79 थी.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में 1999 में 74 मंत्री थे.
जम्मू, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए घातक आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले 9 लोगों की सोमवार को अधिकारियों ने पहचान कर ली.हमले में जान गंवाने वाले लोगों में से 4 राजस्थान के निवासी थे, जिनमें 2 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है जबकि 3 लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल हुए 41 तीर्थयात्रियों में से 10 लोगों को गोली लगी है.उन्होंने बताया कि घायलों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. घायलों का उपचार जम्मू और रियासी जिलों के 3 अस्पतालों में किया जा रहा है.
9 लोगों की मौत
आतंकवादियों ने रविवार शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलियां बरसाईं, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस उपायुक्त (रियासी) विशेष पाल महाजन ने बताया कि बस के चालक और कंडक्टर समेत सभी 9 मृतकों की पहचान कर ली गई.उन्होंने बताया कि बस चालक विजय कुमार दसानू राजबाग का रहने वाला था जबकि कंडक्टर अरुण कुमार कटरा के कान्देरा गांव का रहने वाला था.दोनों ही रियासी जिले के रहने वाले थे.
जयपुर के 4 तीर्थयात्रियों की भी मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अन्य लोगों में राजिंदर प्रसाद पांडे साहनी, ममता साहनी, पूजा साहनी और उसका 2 वर्षीय बेटा टीटू साहनी शामिल हैं.ये चारों राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे.उन्होंने बताया कि हमले में मारे गए 3 अन्य लोग शिवम गुप्ता, रूबी और 14 वर्षीय अनुराग वर्मा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे
घायलों की सर्जरी के बाद हालत स्थिर
महाजन ने बताया कि जिला प्रशासन शवों को उनके संबंधित राज्यों में भेज रहा है.उन्होंने बताया कि हमले में 3 से 50 वर्ष की आयु के 41 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 को गोली लगी है और सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है.
महाजन ने बताया कि 18 घायलों का जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में, 14 का नारायणा अस्पताल में और 9 का रियासी के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 34 उत्तर प्रदेश, 5 दिल्ली और 2 राजस्थान के रहने वाले हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है।
राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 10, 2024
जम्मू कश्मीर में राजस्थान के 4 तीर्थ यात्रियों की मौत पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है,उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी 4 नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है.राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं.प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है.
जम्मू, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक यात्री बस पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने सोमवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है.उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को ला रही बस पर रविवार शाम आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसके कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया.
वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी बस
बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.
सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
अधिकारियों ने बताया कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) समेत सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले की सीमा से लगे तेरयाथ-पोनी-शिव खोड़ी इलाके में घेराबंदी कर दी है. उन्होंने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों समेत निगरानी उपकरणों से लैस सुरक्षा बलों ने जिले और आसपास के इलाकों में व्यापक खोज अभियान शुरू किया है.
हमले में 40 से अधिक लोग घायल
सूत्रों ने बताया कि हमले में शामिल आतंकवादियों के राजौरी और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपे होने की आशंका है.उन्होंने बताया कि इस इलाके में घने जंगल और गहरी खाइयां हैं.रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया, ”इलाके में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ग्राम रक्षा समितियों को भी तैयार कर लिया गया है.अधिकारियों ने बताया कि हमले में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 लोगों को गोली लगी है.
न्यूयॉर्क, ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने ICC टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया.
भारत ने की शानदार गेंदबाजी
भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर 3 विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी.अक्षर पटेल (11 रन पर 1 विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने बनाए सर्वाधिक रन
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे.उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय 14 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को जीत दिला दी.
भारत ने बनाए थे 119 रन
भारत इससे पहले नसीम शाह (21 रन पर 3 विकेट) और हारिस राउफ (21 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गया.मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी (29 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया.
ऋषभ पंत ने बनाए सर्वाधिक रन
भारत की ओर से पंत ने 31 गेंद में 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए.उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. भारत ने अंतिम 7 विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर गंवाए.
मुंबई, घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ सेंसेक्स पहली बार 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया.बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 385.68 अंक चढ़कर 77,079.04 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.एनएसई निफ्टी 121.75 अंक की बढ़त के साथ 23,411.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर रहा.नरेन्द्र मोदी के रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद घरेलू बाजारों में उछाल आया.
इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ
इन कंपनियों के शेयर में गिरावट
टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाइटन के शेयरों में गिरावट आई.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में और जापान का निक्की फायदे में रहा.अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,391.02 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे थे.
नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया गया है.उन्होंने बताया कि भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने कल देर रात निमंत्रण दिया था.उन्होंने बताया कि वे इसमें शामिल होंगे.कोई अन्य विपक्षी नेता हालांकि मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा.वामपंथी नेता सीताराम येचुरी और डी राजा ने कहा कि वे शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने ‘एक्स’ पर अपना निमंत्रण पत्र पोस्ट किया और कहा कि वह समारोह में शामिल नहीं होंगी.उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आदरणीय राष्ट्रपति जी. आपके आमंत्रण के लिए धन्यवाद.मुझे खेद है कि चूंकि हम विपक्ष में बैठे लोग जनादेश खो चुके नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की नैतिक वैधता को स्वीकार नहीं करते,इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल न होने का निर्णय लिया है’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को अपनी पार्टी के सांसदों की बैठक में कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.
मुंबई, अभिनेता अमिताभ बच्चन आगामी गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषो माते’ में एक छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे.बच्चन इससे पहले इस श्रृंखला की पहली फिल्म ‘‘फक्त महिलाओ माते’’ (2022) में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने कथावाचक की भूमिका निभाई थी.प्रेस रिलीज के मुताबिक 81 वर्षीय अभिनेता ‘फक्त पुरुषो माते’ में भगवान की भूमिका निभाएंगे.
आनंद पंडित और वैशाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जय बोडास और पार्थ त्रिवेदी ने किया है.इस फिल्म में यश सोनी, मित्रा गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला मुख्य भूमिका में हैं.
पंडित ने कहा कि सेट पर मौजूद सभी लोग बच्चन के व्यक्तित्व और पेशेवर रवैये से आश्चर्यचकित थे.उन्होंने एक बयान में कहा,’हमने 6 जून को अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग की और सेट पर मौजूद हर कोई उनकी ऊर्जा, समर्पण, पेशेवर रवैये और उनकी शानदार उपस्थिति से अचंभित था.’
जन्माष्टमी के आसपास रिलीज होगी मूवी
उन्होंने कहा,’वह (अमिताभ) ‘फक्त महिलाओ माते’ का भी एक बहुत ही खास हिस्सा थे और सच कहूं तो उनके बिना किसी परियोजना की कल्पना करना मेरे लिए मुश्किल है.जिसने भी उनके साथ एक बार काम किया है, वह उनके साथ बार-बार काम करना चाहता है.’ बता दें कि इस फिल्म के जन्माष्टमी के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है.
चंडीगढ़, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा सहित कई किसान संगठनों ने रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की उस महिला कांस्टेबल के समर्थन में मोहाली में मार्च निकाला,जिसने बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था.किसान नेताओं ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए.मोहाली के गुरुद्वारा अम्ब साहिब से शुरू हुए मार्च के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.
‘महिला कांस्टेबल के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए’
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पत्रकारों से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह पता लगाया जाना चाहिए कि इस घटना का कारण क्या था.उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए.किसान नेताओं ने पंजाब के लोगों के खिलाफ कथित भड़काऊ बयान देने के लिए रनौत पर भी निशाना साधा.
CISF ने दिया है कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
कौर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर रनौत के रुख से नाराज थीं.हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रदान करने वाले CISF ने भी घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं.मोहाली पुलिस ने कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है.दोनों ही जमानती अपराध हैं.
कंगना ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में कहा था कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान CISF की एक कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से निर्वाचित होने के 2 दिन बाद यह घटना हुई थी.
कंगना ने कहा था,’कांस्टेबल बगल से उनकी ओर आई और उसने मेरे चेहरे पर (थप्पड़) मारा और मुझे गालियां देनी शुरू कर दी.मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है.’नव निर्वाचित सांसद ने कहा था,’मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है.’
सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में घटना के बाद कांस्टेबल को लोगों से बात करते देखा गया था.कांस्टेबल को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है,’कंगना ने (पहले) बयान दिया था कि किसान दिल्ली में इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपये का भुगतान किया गया था. उस समय, मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं.’