Thursday, July 10, 2025
Home Blog Page 440

WI Vs AFG,T20 World Cup : वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से दी शिकस्त,निकोलस पूरन ने रचा नया इतिहास,एक ओवर में ठोक दिए 36 रन

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), निकोलस पूरन की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के ग्रुप C के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से करारी शिकस्त दी.

सुपर 8 में पहुंच चुकी दोनों टीम

दोनों टीम पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी और इस मैच से ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होना था.2 बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और 5 विकेट पर 218 रन बनाए जिसमें पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन का योगदान दिया.उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए.

114 रन पर आउट हुई अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम इसके जवाब में 16.2 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई.उसकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय ने 14 रन देकर 3 और अकील हुसैन ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए.वेस्टइंडीज सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में 20 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा.

Gautam Gambhir : टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की चर्चा के बीच गौतम गंभीर ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात,चुनाव में जीत पर दी बधाई

नई दिल्ली, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर (मार्गदर्शन) गौतम गंभीर ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की.गंभीर 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से सांसद बने थे.उन्होंने अपने क्रिकेट कोचिंग करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सक्रिय राजनीति से ब्रेक ले लिया है.

मुलाकात पर क्या बोले गौतम गंभीर ?

गंभीर ने एक्स पर शाह के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा,’हाल की चुनावी सफलता पर बधाई देने के लिए माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की.गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा.’

भारत के मुख्य कोच के मजबूत दावेदार गौतम गंभीर

गंभीर टी20 विश्व कप के बाद भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के मजबूत दावेदार हैं.द्रविड़ ने पुष्टि की है कि वह मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कोच का पद छोड़ देंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने संभावित नई नियुक्ति पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.यह पता चला है कि अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अभी तक किसी भी इच्छुक उम्मीदवार का साक्षात्कार नहीं लिया है.

गंभीर ने जताई थी राष्ट्रीय टीम का कोच बनने की इच्छा

BCCI से जुड़े लोगों का मानना है कि गंभीर की नियुक्ति महज एक औपचारिकता है क्योंकि दिल्ली के इस खिलाड़ी को टक्कर देने के लिए कोई उपयुक्त भारतीय उम्मीदवार मौजूद नहीं है. गंभीर की देख-रेख में जब KKR आईपीएल चैम्पियन बना, तो उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाने की मांग और बढ़ गई. गंभीर ने हाल ही में दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई थी.

Air India: एयर इंडिया के यात्री के खाने में मिला ब्लेड,एयरलाइन ने मानी गलती, कंपनी ने बताया कहां से आया ?

मुंबई, एयर इंडिया के एक यात्री को बेंगलुरू-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के दौरान भोजन में कथित तौर पर ब्लेड जैसी धातु का टुकड़ा मिलने की घटना के एक सप्ताह बाद एयरलाइन ने सोमवार को खाने में ऐसी वस्तु होने की पुष्टि की है, जो भोजन का हिस्सा नहीं थी.एयरलाइन ने बयान में कहा कि यह वस्तु उसके खानपान साझेदार की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आई थी.

एयर इंडिया के मुख्य उपभोक्ता अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने बयान में कहा,’एयरलाइन इस बात की पुष्टि करती है कि हमारे एक विमान में सवार यात्री के भोजन में कोई ऐसी वस्तु पाई गई जो भोजन का हिस्सा नहीं थी.जांच के बाद पता चला कि यह वस्तु हमारे खानपान साझेदार की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से उसमें आई.’

यात्री ने सोशल के जरिए दी थी जानकारी

यात्री के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भोजन में ‘ब्लेड’ जैसी धातु की वस्तु होने की जानकारी साझा करने के बाद एयरलाइन ने जांच शुरू की.यात्री मैथर्स पॉल पेशे से एक पत्रकार हैं.उन्होंने कहा,’एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है.भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट में एक धातु का टुकड़ा छिपा हुआ था जो ‘ब्लेड’ जैसा दिख रहा था.मुझे इसका अहसास कुछ सेकंड तक खाने को चबाने के बाद ही हुआ.शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ.’

पॉल ने एयर इंडिया की खानपान सेवा को दोषी ठहराया और कहा,’ यह घटना एयर इंडिया के लिए ठीक नहीं है अगर किसी बच्चे को यह धातु वाला खाना परोसा गया होता?’

एयरलाइन ने घटना के बाद उठाए ये कदम

डोगरा ने कहा कि एयरलाइन ने अपने खानपान साझेदार के साथ मिलकर कई कदम उठाए है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई घटना भविष्य में दोबारा न हो.सब्जी प्रसंस्करण मशीन की अधिक बार जांच करना, खासकर किसी भी ठोस सब्जी को काटने के बाद जांच करना इसमें शामिल है.उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया ने प्रभावित ग्राहक से संपर्क किया और इस अनुभव के लिए गहरा खेद व्यक्त किया.’

एयर इंडिया में इस तरह की दूसरी घटना

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन की लंबी दूरी की उड़ानों में परोसे गए भोजन से जुड़ी यह दूसरी घटना है.इससे पहले शनिवार को एयरलाइन की नई दिल्ली-नेवार्क उड़ान के ‘बिजनेस क्लास’ के एक यात्री ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन ने उसे कच्चा भोजन परोसा और विमान की सीट गंदी थीं.उन्होंने यात्रा को किसी बुरे सपने के समान करार दिया था.

BJP ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां की तेज, 4 राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी,देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ?

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू एवं कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की घोषणा कर दी.पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र,धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा, शिवराज सिंह चौहान को झारखंड और जी किशन रेड्डी को जम्मू एवं कश्मीर का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

सह प्रभारी पद पर इनकी नियुक्ति

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को यादव के साथ महाराष्ट्र का सह-प्रभारी, विप्लव कुमार देव को हरियाणा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को झारखंड का सह-प्रभारी बनाया गया है.जम्मू एवं कश्मीर में किसी को भी सह-प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है.इन सभी राज्यों में 1 साल के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं.निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक चुनाव की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं.

कहां पर किस पार्टी की सरकार ?

महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)NDA की सरकार है.वहीं, हरियाणा में भाजपा अपने दम पर सरकार में है.झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है और दोनों ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) के घटक दल हैं.जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद उसे विभाजित कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 2 केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए थे.

CCIL Recruitment 2024 : कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का मौका,कई पदों पर निकली भर्ती,1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी

कपड़ा मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका.कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(CCIL)ने भर्ती निकाली है. कुल 214 पदों पर भर्ती की जाएगी.इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से चल रही है.योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CCIL की इस भर्ती में पदों का विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 214 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें जूनियर कमर्शियल एक्जीक्यूटिव के 120 पद,जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 40 पद,जूनियर असिस्टेंट जनरल के 20 पद,मैनजमेंट ट्रेनी अकाउंट्स के 20 पद, मैनजमेंट ट्रेनी के 11 पद, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज का 1 पद,असिस्टेंट मैनेजर लीगल,जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांस्लेटर के 1-1 पद पर भर्ती की जाएगी.

CCIL की इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 है,तो जल्दी अप्लाई कीजिए,इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

CCIL की इस भर्ती के लिए आयु सीमा

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30/32 वर्ष तय की गई है.आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है,ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या जॉन नोटिफिकेशन देखें. Notification

CCIL की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 1500 रुपये जमा करने होंगे.वहीं, SC/ST और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 500 रुपये है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही कर सकते हैं.

CCIL की इस भर्ती में मिलेगी कितनी सैलरी

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 22,000 से 1,40,000 रुपए के वेतन का भुगतान किया जाएगा.

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule : सुपर-8 में कब किस टीम का किससे और कहां होगा मुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल

टी20 विश्व कप 2024 के लिए सुपर 8 के लिए सभी 8 टीमें फाइनल हो चुकी है.अब सुपर 8 में कौन किस से भिड़ने वाला है पूरी तरह से तय हो चुका है.इन 8 टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे.इन टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है. हर ग्रुप में 4 टीमें शामिल हैं.भारत ग्रुप ए में है इसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भी हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज,इंग्लैंड,USA और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है.

सुपर 8 में इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत की टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से 20 जून को होगा.इसके बाद दूसरा मैच 22 जून को बांग्लादेश से होगा,टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 का शेड्यूल :

19 जून: USA बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
19 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
20 जून: अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
21 जून: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
21 जून: USA बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
22 जून: भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
22 जून: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट
23 जून: USA बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
23 जून: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
24 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
24 जून: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट

NEET Exam Controversy: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान,बोले-‘NEET परीक्षा में NTA अधिकारी समेत कोई भी दोषी पाया गया तो बख्शा नहीं जाएगा,कड़ी कार्रवाई होगी’

भुवनेश्वर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट), 2024 के आयोजन में अनियमितताओं में यदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारी शामिल पाए गए तो सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.प्रधान ने रविवार को ओडिशा के संबलपुर की अपनी यात्रा के दौरान यह बयान दिया.उन्होंने कहा कि नीट के आयोजन में 2 प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई हैं.

सरकार ने कृपांक वापस ले लिए हैं : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ छात्रों को कृपांक (ग्रेस मार्क) दिए गए थे क्योंकि वे निर्दिष्ट अवधि से कम समय दिए जाने से असंतुष्ट थे.उन्होंने कहा कि सरकार ने कृपांक वापस ले लिए हैं और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 1,563 अभ्यर्थियों को पुन: परीक्षा का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा,’2 स्थानों पर और भी अनियमितताएं सामने आई हैं. मैं छात्रों और अभिभावकों दोनों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार ने इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है.हम इसे तार्किक परिणति तक ले जाएंगे.’प्रधान ने कहा कि एनटीए के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत कोई भी अधिकारी यदि दोषी पाया जाता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने NTA में सुधारों की भी वकालत की.उन्होंने कहा,’हालांकि एनटीए एक स्वायत्त इकाई है, लेकिन इसके कामकाज में बहुत से सुधारों की जरूरत है. सरकार इसे लेकर चिंतित है. मैं पुन: विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.’

New Zealand: उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग, प्लेन को न्यूजीलैंड में सुरक्षित उतारा गया

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड में सोमवार को एक यात्री विमान के इंजन में आग लगने के बाद हवाई जहाज को एक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के लिए उड़ान भरने वाले वर्जिन ऑस्ट्रेलिया बोइंग 737-800 जेट विमान को आग लगने के कारण मार्ग बदलना पड़ा और हवाई जहाज को न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर में उतारा गया.

न्यूजीलैंड के अग्निशमन एवं आपात विभाग के पाली पर्यवेक्षक लिन क्रॉसन ने बताया कि क्वीन्सटाउन से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद विमान को इन्वरकार्गिल उतारा गया, जहां दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई.

क्वीन्सटाउन हवाई अड्डे की प्रवक्ता कैथरीन निंड ने बताया कि इंजन में आग लगने का कारण और विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है.वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने ईमेल के जरिए बयान जारी कर बताया कि यह दुर्घटना संभवत: पक्षी के टकरा जाने के कारण हुई होगी.

AFG Vs WI ,T20 World Cup 2024: आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भिड़ेंगी वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान, 18 जून को होगा मुकाबला,जानें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया), शानदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान और मेजबान वेस्टइंडीज की टीमें मंगलवार को यहां जब ICC टी20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे तो उनकी कोशिश इसे जीतकर सुपर 8 चरण से पहले आत्मविश्वास को मजबूत करने की होगी.ग्रुप सी में दोनों टीमें 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले ही सुपर आठ में पहुंच चुकी हैं और ऐसे में दोनों के लिए यह मुकाबला आत्मविश्वास हासिल करने के नजरिये से अहम है.

दोनों टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन ?

पापुआ न्यू गिनी पर मुश्किल जीत के साथ शुरुआत करने के बाद वेस्टइंडीज ने युगांडा और न्यूजीलैंड पर प्रभावशाली जीत दर्ज की तो वहीं दूसरी ओर, अफगानिस्तान के अब तक के अभियान में कोई कमजोर कड़ी नहीं दिखी है.राशिद खान की अगुवाई वाली टीम कैरेबियन पिचों और यहां की परिस्थितियों का लुत्फ उठा रही है.

T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (167) और फजलहक फारुकी (12 विकेट) क्रमशःसबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जो ICC की इस प्रतियोगिता में अफगानिस्तान के दबदबे को दिखाता है.

गुरबाज के अलावा अनुभवी इब्राहिम जदरान ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया है.उन्होंने एक मैच में 70 रन का योगदान देने के साथ अब तक 114 रन बनाए हैं.अफगानिस्तान की टीम में दायें हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है और ऐसे यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम वेस्टइंडीज के अकील होसेन और गुडाकेश मोती जैसे खब्बू स्पिनरों से कैसे निपटती है.

मुजीब उर रहमान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

अफगानिस्तान को इस विश्व कप में अब अनुभवी मुजीब उर रहमान की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. टीम में हालांकि बेहतरीन स्पिनरों की कोई कमी नहीं है. कप्तान राशिद खान और युवा नूर अहमद ने पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की.

डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम पर बन सकता बड़ा स्कोर

‘डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम’ की पिच अमेरिका और कैरेबियाई देशों में हो रहे इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी पिचों में से एक है. यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है.यहां खेले गए मैच बड़े स्कोर वाले रहे हैं और रविवार को श्रीलंका ने भी यहां 200 से अधिक रन बनाए थे.वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अभी तक टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन यहां की परिस्थितिया उन्हें रास आएंगी और वे लय हासिल करने लिए आतुर होंगे.

टीमें इस प्रकार हैं

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, हजरतुल्लाह जजई, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैककॉय, शमर जोसेफ, शिमरॉन हेटमायर और शाई होप।

मैच का समय : भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से होगा.

Eid Al-Adha 2024: केरल में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद,मस्जिदों और ईदगाह में अदा की गई नमाज

तिरुवनंतपुरम, केरल में मुस्लिम समुदाय ने राज्य भर में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ी और पारंपरिक तरीके से कुर्बानी का त्योहार बकरीद मनाया.राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने राज्य के लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दी.

बकरीद के त्योहार पर नमाज के लिए बुजुर्गों और बच्चों सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और विशेष रूप से व्यवस्थित ईदगाहों में एकत्र हुए और नमाज पढ़ी गई.इस मौके पर धार्मिक नेताओं और विद्वानों ने मस्जिदों और ईदगाहों में ईद के संदेश पढ़े और मुस्लिम लोगों से इस्लामी मूल्यों और आदर्शों को बनाए रखने का आग्रह किया.कई स्थानों पर धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों ने जरूरतमंदों के लिए राहत और दान कार्यक्रम आयोजित किए.

राज्य की राजधानी के मध्य में स्थित प्रसिद्ध पलायम जुमा मस्जिद में इमाम वी पी सुहैब मौलवी की अगुवाई में लोगों ने नमाज पढ़ी.अपने संबोधन में मौलवी ने कहा कि देश की आत्मा सांप्रदायिक नहीं है और यदि कोई इसके विपरीत प्रयास करेगा तो वह सफल नहीं होगा.इमाम वी पी सुहैब मौलवी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा,’हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे इसका सबूत हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनावों में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन द्वारा की गई प्रगति एक ‘राहत’ है. उन्होंने कहा, ‘धर्मनिरपेक्ष गठबंधन सत्ता में नहीं आ सका, लेकिन देश के लोग फासीवादी ताकतों को करारा जबाव दे सकते हैं.यही चुनाव का सबसे बड़ा महत्व है.’बाबरी मस्जिद का नाम अपनी पाठ्यपुस्तकों से हटाने के राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के फैसले के बारे में खबरों का हवाला देते हुए मौलवी ने इस फैसले को वापस लेने और देश के इतिहास का ‘भगवाकरण’ न करने का आग्रह किया.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ