Wednesday, February 5, 2025
Home Blog Page 4

Delhi Chunav 2025: किस पद के लिए लोकतंत्र को दांव पर लगा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त? अरविंद केजरीवाल बोले- कौन है सबसे बड़ा गुंडा, जिसे देश के कानून से डर नहीं’, पढ़ें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का सोमवार को आरोप लगाया और दावा किया कि दिल्ली पुलिस डरी हुई है और स्थिति से निपटने में असहाय है.

केजरीवाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर लगाया बड़ा आरोप

केजरीवाल ने दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार पर भी निशाना साधा और उन पर निजी लाभ के लिए लोकतंत्र से समझौता करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा, ”मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने के लिए लोकतंत्र को खतरे में नहीं डालें. देश के भविष्य को दांव पर नहीं लगाएं.”

‘सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता?’

केजरीवाल ने पूछा, ”सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता? वह गुंडा कौन है जो पत्रकारों को गिरफ्तार कर रहा है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर खुलेआम हमले कर रहा है? वह गुंडा कौन है जिससे दिल्ली पुलिस आदेश ले रही है और डरी हुई एवं असहाय महसूस कर रही है.” आप और भाजपा के शासन की तुलना करते हुए कहा, ”एक तरफ एक पार्टी आम आदमी के 25,000 रुपये प्रति माह बचा रही है और दूसरी तरफ एक पार्टी गुंडागर्दी में लिप्त है.”

दिल्ली में 5 फरवरी को होना है मतदान

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं. भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप’ के शासन को खत्म करने और कांग्रेस वापसी करने की कोशिश कर रही है. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Parliament Budget Session: महाकुंभ में भगदड़ पर संसद में हंगामा, मौत का आंकड़ा जारी करने की मांग, विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन के मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया और बाद में सदन से वॉकआउट किया

चर्चा के लिए मिले कुल 9 नोटिस

सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत चर्चा के लिए कुल 9 नोटिस मिले हैं.
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और दिग्विजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जॉन ब्रिटास ने प्रयागराज महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन के मुद्दे पर नोटिस दिए थे जबकि कांग्रेस के ही चंद्रकात हंडोरे और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संविधान और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान की बढ़ती घटनाओं पर नोटिस दिए थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी संदोष कुमार ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी की एक अपमानजनक टिप्पणी के मुद्दे पर नोटिस दिया था.

नोटिस अस्वीकार करने पर विपक्ष का हंगामा

सभापति धनखड़ की ओर से सभी नोटिस अस्वीकार किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के कई सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के बीच ही धनखड़ ने शून्यकाल आरंभ कराया और थोड़ी देर बाद उपसभापति हरिवंश आसन पर आ गए. विपक्षी दलों के हंगामे के बीच कई सदस्यों ने शून्यकाल के तहत अपने-अपने मुद्दे उठाए. थोड़ी देर हंगामे के बाद विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए.

मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए : जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है. उन्हें मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए. उन्होंने झूठ बोला. व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए नहीं बल्कि VIP के लिए थी.”

चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जाने गई हैं?

RJD सांसद मनोज झा ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा, “चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जाने गई हैं?.महाकुंभ इनसे(भाजपा) पहले भी था और इनके बाद भी होगा, महाकुंभ निरंतर है लेकिन राजनैतिक दल निरंतर नहीं है. लोग जवाबदेही चाहते हैं. इतनी जाने जाएं और सदन को अनभिज्ञ रखना सारे देश को अनभिज्ञ रखने जैसा है.”

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत, बीजेपी के 22 रैलियां, आप के भी 9 रोड शो

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम 5 बजे से खत्म हो जाएगा. वहीं, 5 फरवरी की चुनावी लड़ाई के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने जान फूंक दी है. BJP ने 25 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समूची दिल्ली में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) अपनी मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं के मॉडल पर भरोसा करते हुए लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है.

पिछले 2 चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस

राष्ट्रीय राजधानी में 2013 तक 15 साल सत्ता संभालने वाली कांग्रेस पिछले 2 चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई, ऐसे में वह जमीनी स्तर पर अपने आप को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इस चुनावी लड़ाई में राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए बयानबाजी के साथ-साथ कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) से तैयार पोस्टर का खूब इस्तेमाल किया और रोड शो के माध्यम से जनता को साधने की कोशिश की.

निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले सभी जनसभाएं, चुनाव संबंधी कार्यक्रम और प्रचार निश्चित रूप से बंद हो जाने चाहिए. निर्वाचन आयोग के अनुसार इस अवधि के दौरान सिनेमा, टीवी और प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार सामग्री का प्रसार भी प्रतिबंधित है.

प्रचार के दौरान चली जुबानी जंग

इस चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली. जहां ‘आप’ ने भाजपा को ‘भारतीय झूठ पार्टी’ और ‘गाली गलौज पार्टी’ कहा तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आप’ को ‘आप-दा’ और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ‘घोषणा मंत्री’ करार देकर पलटवार किया. दिल्ली की राजनीति में वापसी की कोशिश कर रही कांग्रेस ने केजरीवाल के लिए ‘फर्जी’ और मोदी का ‘छोटा रिचार्ज’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. एआई से बने ‘मीम्स’ और डिजिटल अभियानों के हावी होने के साथ ही इस बार दिल्ली की चुनावी लड़ाई एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई.

5 फरवरी को 1.56 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के आंकड़ों के अनुसार 5 फरवरी को 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें से 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाता हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए दिव्यांगजनों के लिए 733 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

चुनाव आयोग ने शुरू की QMS ऐप्लिकेशन

निर्वाचन आयोग ने भारत में पहली बार ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ (क्यूएमएस) ऐप्लिकेशन भी शुरू की है, जिससे मतदाता ‘दिल्ली इलेक्शन-2025 क्यूएमएस’ ऐप के माध्यम से मतदान केंद्रों पर वास्तविक समय के अनुसार लोगों की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं.

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर से मतदान की सुविधा के तहत 7,553 पात्र मतदाताओं में से 6,980 ने पहले ही अपना वोट डाल दिया है. यह सेवा 24 जनवरी से शुरू हुई जो 4 फरवरी तक जारी रहेगी.

निष्पक्ष चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां तैनात

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, ‘डमी’ और ब्रेल मतपत्रों के प्रावधानों सहित 21,584 बैलेट यूनिट, 20,692 कंट्रोल यूनिट और 18,943 वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) तैयार किए गए हैं.

2015 और 2020 में आप का रहा था दबदबा

‘आप’ ने 2015 में 70 में से 67 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा को सिर्फ 3 सीट मिली थी और कांग्रेस खाता तक नहीं खोल पाई थी. आप ने 2020 में 62 सीट के साथ अपना दबदबा कायम रखा, जबकि भाजपा ने 8 सीट जीतीं और कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही.

Parliament Budget Session: महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा, विपक्ष पर भड़के स्पीकर बिरला, बोले ‘जनता ने अगर नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही करिये या सदन चलाइए’

नई दिल्ली। बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी करने वाले विपक्षी दलों के सदस्यों से कहा कि यदि जनता ने उन्हें नारे लगाने के लिए भेजा है जो यही काम करें या फिर कार्यवाही चलने दें.

लोकसभा अध्यक्ष ने कही ये बात

लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा, ”इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में किया था. आप लोग अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह विषय रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें सरकार की जवाबदेही तय की जा सकती है.

बिरला ने विपक्ष से की सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील

बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ”अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिये। यदि सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर जाकर बैठिए.” विपक्षी दलों के सदस्यों ने ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ और ‘मोदी सरकार शेम शेम’ के नारे लगाए.

गौरतलब है कि मौनी अवमस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों का सही आंकड़ा नहीं बताया.

Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Grammy Awards: भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया. ‘पेप्सिको’ की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी की बड़ी बहन टंडन ने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता.

लॉस एंजिलिस में हुआ पुरस्कार सामारोह का आयोजन

‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ द्वारा आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां संस्करण रविवार को लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना’ में आयोजित किया गया. बेयोंसे, सबरीना कारपेंटर, चार्ली एक्ससीएक्स और केंड्रिक लैमर समेत कई अन्य कलाकारों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किया.

बेयोंसे ने सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीता

बेयोंसे ने ‘काउबॉय कार्टर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीता. इस बार ग्रैमी में उन्हें 11 नामांकन मिले थे. उन्हें अपने करियर में ग्रैमी के लिए विभिन्न श्रेणी में कुल 99 बार नामित किया गया है. वह ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक नामांकन पाने वाली कलाकार बन गई हैं.

विभिन्न श्रेणियों में दिए गए ग्रैमी अवॉर्ड

कारपेंटर को ‘एस्प्रेसो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘पॉप सोलो’ प्रस्तुति श्रेणी में और केंड्रिक लैमर को ‘नॉट लाइक अस’ के लिए कई पुरस्कार मिले. बीटल्स को ‘नाउ एंड दैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति की श्रेणी में पुरस्कार मिला. अमेरिकी रैपर डोएची ने अपना पहला ग्रैमी जीता और वह सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम पुरस्कार जीतने वाली तीसरी महिला बन गईं. चैपल रोआन ने नए कलाकार का पुरस्कार जीता.

चंद्रिका टंडन ने पुरस्कार जीतने के बाद कही ये बात

चेन्नई में पली-बढ़ी टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ से साक्षात्कार में कहा, ”यह शानदार अनुभव है.” टंडन ने पुरस्कार स्वीकार करते समय अपने भाषण में कहा, ”संगीत प्रेम है, संगीत आशा की किरण है और संगीत हंसी है और आइए, हम सभी प्रेम, प्रकाश और हंसी से घिरे रहें. संगीत के लिए धन्यवाद और संगीत बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.’’यह टंडन का पहला ग्रैमी पुरस्कार है। इससे पहले टंडन को 2009 में ‘सोल कॉल’ को लेकर ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.

इस श्रेणी में इन कलाकारों को भी किया था नामांकित

सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में ‘ब्रेक ऑफ डॉन’-रिकी केज, ‘ओपस’-रयूची साकामोटो, ‘चैप्टर टू: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन’-अनुष्का शंकर और ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’-राधिका वेकारिया को भी नामांकन मिला था.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार

इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार दिया गया. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित एवं अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था. वह 100 वर्ष के थे. कार्टर को उनके निधन से पहले 2025 के ग्रैमी पुरस्कार में ‘ऑडियो बुक, नैरेशन और स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग’ श्रेणी में ‘लास्ट संडे इन प्लेंस: ए सेंटेनियल सेलिब्रेशन’ के लिए नामित किया गया था. इस रिकॉर्डिंग में संगीतकार डेरियस रूकर, ली एन रिम्स और जॉन बैटिस्ट भी शामिल हैं. देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट कंट्री एल्बम- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग, बियोन्से

बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग, डोएची

बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग, सबरीना कारपेंटर

बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो

बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकरल- एमी एलन

बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स

बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक

बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग, द रोलिंग स्टोन

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस- केंड्रिक लैमर

बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर

बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर

बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय

बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स

बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी

बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा

बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन

डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर

बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स

इस खबर को भी पढ़ें: America, Philadelphia Plane Crash Update: अमेरिका विमान हादसे में मारे गए 67 लोगों में से 55 के अवशेष मिले

America, Philadelphia Plane Crash Update: अमेरिका विमान हादसे में मारे गए 67 लोगों में से 55 के अवशेष मिले, 12 शवों की तलाश जारी

आर्लिंगटन। अमेरिका में अब तक के सबसे घातक विमान दुर्घटना में मारे गए 67 लोगों में से अब तक 55 मृतकों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. रीगन राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास पोटोमैक नदी के पास बुधवार को हुआ यह हादसा अमेरिका में 2001 के बाद हुए अब तक के सबसे घातक हवाई दुर्घटना में शामिल है.

12 शवों की तलाश अब भी जारी

वाशिंगटन, डी.सी. के अग्निशमन एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) प्रमुख जॉन डोनेली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोताखोर अब भी इस दुर्घटना में मारे गए 12 पीड़ितों के शवों की तलाश कर रहे हैं. बचावकर्मी सोमवार सुबह तक पोटोमैक नदी से मलबा उठाने की तैयारी में हैं. विमान के कुछ बचे हिस्से को ट्रक में भरकर जांच के लिए ‘हैंगर’ (विमानों को रखने की जगह) ले जाया जाएगा.

परिजनों ने दी मारे गए प्रियजनों को श्रद्धांजलि

पीड़ितों के परिजन रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी के किनारे घटनास्थल पर पहुंचे थे और अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि दी. कई लोग बसों के जरिए उस स्थान पर पहुंचे जहां बुधवार को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की टक्कर हो जाने से दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान पुलिस भी लोगों के साथ थी. संघीय जांच अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि बचाव दल मलबा निकालने में जुटा है.

‘टावर के अंदर क्या हो रहा था?’

घटना को लेकर परिवहन सचिव सीन डफी ने कई सवाल उठाए. उन्होंने ‘सीएनएन’ पर एक कार्यक्रम के दौरान पूछा, ”टावर के अंदर क्या हो रहा था? क्या वहां कर्मचारियों का अभाव था? ब्लैक हॉक की स्थिति, ब्लैक हॉक की ऊंचाई सवालों के दायरे में है, क्या ब्लैक हॉक के पायलट ने ‘नाइट विजन गॉगल्स’ पहने हुए थे? ”

बता दें कि विचिटा, कंसास से 64 लोगों को लेकर आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के उस ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया जो प्रशिक्षण मिशन पर था और उसमें 3 सैनिक सवार थे. टक्कर के कारण दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए थे. हादसे में लिलबर्न, जॉर्जिया के सेना स्टाफ सार्जेंट रेयान ऑस्टिन ओहारा (28), ग्रेट मिल्स, मेरीलैंड के चीफ वारंट ऑफिसर 2 एंड्रयू लोयड ईव्स (39) और डरहम, उत्तरी कैरोलिना के कैप्टन रेबेका एम. लोबाच की मृत्यु हो गई.

Mahakumbh Mela 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान शुरू, त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे अखाड़े, सुबह 4 बजे तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुंभ नगर (उप्र)। महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के प्रारंभ हो गया जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं.

CM योगी ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.”

व्यवस्थाओं पर डीजीपी बनाए हुए नजर

सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर प्रमुख सचिव (गृह) और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के साथ मिलकर तड़के 3.30 बजे से ही महाकुंभ में स्नान संबंधी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अमृत स्नान निर्विघ्न रूप से जारी है और प्रथम अखाड़े ने अपना पारंपरिक स्नान पूरा कर लिया है.

महानिर्वाणी और अटल अखाड़े ने सबसे पहले किया स्नान

इसी के साथ ही विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं का भी अमृत स्नान के लिए संगम घाट पर आगमन शुरू हो गया है. इस क्रम में सबसे पहले संन्यासी अखाड़ों में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के साधु संतों और पीठाधीश्वर ने संगम घाट पर पहुंचकर स्नान किया. अखाड़ों का स्नान दोपहर तक संपन्न होने की संभावना है.

बता दें कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ की घटना के बाद यह अमृत स्नान हो रहा है. मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी तथा 60 लोग घायल हो गए थे.

अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह 4 बजे तक 17 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगा ली जबकि 13 जनवरी से अभी तक करीब 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. सरकार को सोमवार को 5 करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है.

पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

मुख्यमंत्री ने मेला प्रशासन और पुलिस को किसी त्रुटि के बिना बसंत पंचमी पर सकुशल स्नान संपन्न कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और एडीजी भानु भास्कर स्वयं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को देख रहे हैं. इसके अलावा, सरकार ने बसंत पंचमी पर ‘ऑपरेशन इलेवन’ के जरिए भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है. सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी. वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं.

अखाड़ों का ये है स्नान कार्यक्रम

कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए जारी कार्यक्रम के मुताबिक, अखाड़ों में सबसे पहले संन्यासी अखाड़ों में महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा, निरंजनी और आनंद अखाड़ा और जूना एवं आवाहन अखाड़ा के साधु-संत स्नान करेंगे. इसके बाद, बैरागी संतों के निर्मोही अनी, पंच दिगंबर अनी और पंच निर्वाणी अनी अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान करेंगे. इसके बाद, उदासीन अखाड़ों में नया उदासीन, बड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़ों के साधु-संत स्नान करेंगे.

SECL Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 100 पदों पर निकली भर्ती, जानें जरूरी डिटेल्स

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(SECL) ने ऑफिस ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के 100 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट secl-cil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SECL Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

एसईसीएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

SECL Recruitment 2025: पदों का विवरण

एसईसीएल के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कैटेगरी वाइज पद जनरल के 50 पद, ओबीसी के 13 पद, एससी के 14 पद और एसटी के 23 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

SECL Recruitment 2025: आयु सीमा

एसईसीएल की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

SECL Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

एसईसीएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

SECL Recruitment 2025 Notification

चैम्पियन का ताज बरकरार : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप का खिताब जीता

कुआलालंपुर। भारत की बेटियों ने रविवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में शान से तिरंगा लहराया। उस तिरंगे की चमक भारत में भी बिखरी। गत वर्ष रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका परास्त कर विश्व कप जीतने जैसा करिश्मा फिर दोहराया गया। भारत की अंडर-19 की बेटियों ने फाइनल में यहां भी दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी टी-20 विश्व कप का खिताब जीता। गत चैम्पियन के रूप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में विश्व विजेता की तरह खेली और सभी टीमों को एकतरफा मैचों में हराया। खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को भी बुरी तरह से पराजित किया।

दक्षिण अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली। इससे पहले त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई।

पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं। टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। भारत ने 2023 में फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप का खिताब भी जीता था।

जी. त्रिशा रहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अवॉर्ड पिता को किया समर्पित

भारत की खिलाड़ी गोंगाडी त्रिशा पूरे टूर्नामेंट में सभी टीमों पर अकेली भारी पड़ीं। बैंटिंग के साथ उन्होंने बॉलिंग में भी प्रतिद्वंदियों के छक्के छुड़ा दिए। त्रिशा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने अपना अवॉर्ड पिता को डेडिकेट किया। उसने टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट झटके। वे टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर भी रहीं।

टूर्नामेंट में भारत ने सभी 6 मैच जीते

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में सभी 6 मैच जीते। टीम ने ग्रुप ए में वेस्टइंडीज को 9 विकेट, मलेशिया को 10 विकेट और श्रीलंका को 60 रन से हराया। फिर सुपर-6 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रन से जीत दर्ज की। टीम ने पिछली बार की रनर-अप इंग्लैंड को 9 विकेट से सेमीफाइनल भी हराया। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने ग्रुप सी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर फिनिश किया। टीम ने न्यूजीलैंड को 22 रन, समोआ को 10 विकेट और नाइजीरिया को 41 रन से हराया। फिर सुपर-6 में आयरलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि अमेरिका के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 11 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हराया।

Honda City Apex Edition: भारत में लॉन्च हुआ होंडा सिटी का एपेक्स एडिशन, कीमत, फीचर्स से लेकर जानें सब कुछ

होंडा कार इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सेडान सिटी के एपेक्स स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है. होंडा सिटी वी एमटी एपेक्स एडिशन की कीमत 13.30 लाख रुपए है जबकि वी सीवीटी की कीमत 14.55 लाख रुपए. VX MT की कीमत 14.37 लाख रुपए और VX CVT की कीमत 15.62 लाख रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. यह 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी.

Honda City Apex Edition: विशेषताएं

सिटी के एपेक्स एडिशन में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें फ्रंट फेंडर और बूट लिड पर ‘एपेक्स एडिशन’ बैजिंग देखने को मिलती है. स्पेशल एडिशन में नए सीट कवर, प्रीमियर लेदरेट इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पैडिंग और 7 कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है.

Honda City Apex Edition: इंजन

सिटी के नए एपेक्स एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं. कार में वहीं 1.5 लीटर , नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 120 hp की पावर और 145 Nm की टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल और CVT शामिल हैं.

Honda City Apex Edition: सेफ्टी फीचर्स

सिटी के नए एपेक्स एडिशन में सेफ्टी फीचर्स की बात करते तो इसमें ADAS, 6 एयरबैग, एन लेन वॉच कैमरा, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार में 506 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिलता है.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए