Saturday, July 26, 2025
Home Blog Page 4

Bihar Election 2025 : SIR मुद्दे पर विपक्ष को बिहार विधानसभा में बयान देने का मौका मिला, तेजस्वी यादव ने मांगी माफी

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कारण चुनाव से पहले कई गरीब मतदाता ‘मताधिकार से वंचित’ हो सकते हैं। विपक्षी सदस्य विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर विधानसभा के मानसून सत्र में भाग ले रहे हैं। उन्हें आखिरकार मानसून सत्र के अंतिम दिन अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति दे दी।

तेजस्वी यादव ने मांगी माफी

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद में अपने उन सहयोगियों की ओर से माफी मांगी, जिन्होंने एक दिन पहले दुर्व्यवहार किया था लेकिन उन्होंने यह भी मांग की कि सत्तारूढ़ पक्ष के भी जिन लोगों ने दुर्व्यवहार किया, वे भी माफी मांगें। यादव ने कहा, न केवल ‘इंडिया’ गठबंधन, बल्कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जैसे कई राजग सहयोगियों ने भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाए हैं। निर्वाचन आयोग दावा कर रहा है कि घुसपैठिए मतदाता सूची में शामिल हैं, लेकिन उच्चतम न्यायालय में दिए गए अपने हलफनामे में इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर रुख करते हुए यादव ने कहा, मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची से न हटाया जाए। जिन गरीब और असहाय लोगों से चुनाव आयोग द्वारा कई तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, उन्हें मदद दी जानी चाहिए। इसी तरह के विचार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने भी व्यक्त किए, जिन्होंने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण एक ‘शिगूफा’ है, जिसे चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर लागू किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महबूब आलम ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण एक षड्यंत्र है जिसका मकसद दलितों और हाशिए के अन्य वर्गों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करना है।

‘घुसपैठिया’ शब्द का कोई जिक्र नहीं, सत्तारूढ़ राजग की एक रणनीति : आलम

आलम ने कहा, चुनाव आयोग ने 700 पन्नों से अधिक का हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें ‘घुसपैठिया’ शब्द का कोई जिक्र नहीं है। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि घुसपैठियों की बात सत्तारूढ़ राजग की एक रणनीति है, जिसका मकसद मुसलमानों को निशाना बनाना है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अजय कुशवाहा ने मांग की कि इस विशाल प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए।

सत्ता पक्ष की ओर से वरिष्ठ जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन को आश्वस्त किया कि यह राज्य सरकार की भी मंशा है कि कोई भी वास्तविक मतदाता छूटे नहीं और किसी को भी मतदान के अधिकार से गलत तरीके से वंचित न किया जाए। बहरहाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष को यह कहकर चिढ़ाने की कोशिश की कि बिहार में घुसपैठिए हैं, यह तथ्य सबसे पहले लालू प्रसाद ने 1990 के दशक में मुख्यमंत्री रहते हुए स्वीकार किया था।

इसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्य हिस्सा ले रहे थे। हालांकि, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने यह मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि उन्हें भी बोलने का अवसर दिया जाए। जब अध्यक्ष की चेतावनी के बावजूद विपक्षी सदस्य नहीं माने और उनमें से कई सदस्य आसन के समक्ष आकर तख्तियां लहराने लगे, तो सदन की कार्यवाही शून्यकाल लिए बिना दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Varanasi News : सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर 4 दशक पुराना विवाद सुलझा, हनुमान मंदिर और गुरुद्वारे का होगा निर्माण

Varanasi News : वाराणसी जिले के जगतगंज में चार दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हिंदू और सिख समुदाय के बीच भूमि विवाद पारस्परिक सहमति से हल हो गया है जिससे यहां हनुमान मंदिर और गुरुद्वारे के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि अदालत के आदेश पर 40 साल पहले लगाए गए ताले को आपसी सहमति से खोल दिया गया है। अब यहां हनुमान मंदिर और गुरुद्वारे का निर्माण होगा।

सीएम योगी की पहल पर सुलझा 4 दशक पुराना विवाद

गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार करण सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि श्री हनुमान मंदिर (प्रथम पक्ष) और गुरुद्वारा (द्वितीय पक्ष) के बीच स्वामित्व और कब्जे को लेकर 40 वर्षों से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि करीब 3,500 वर्ग फुट क्षेत्र के स्वामित्व का मामला अदालत में था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर परस्पर सहमति से अदालत के बाहर सुलझा लिया गया है। इस संपत्ति पर दोनों समुदाय दावा कर रहे थे। 40 साल पहले अदालत के आदेश पर जिला प्रशासन ने इस पर ताला लगा दिया था।

हिंदू पक्ष से श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि इस मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है और वहां हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। चैतगंज पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी दिलीप मिश्रा ने बृहस्पतिवार को इस बात की पुष्टि की कि दोनों पक्षों की पारस्परिक सहमति के बाद विवादित भूखंड का ताला सोमवार को खोल दिया गया।

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में इस तारीख से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार मॉनसून में बादल जमकर बरसे है. प्रदेश में 1 जुलाई से 23 जुलाई तक कुल 327.05 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य वर्षा 163.88 मिमी माना जाती है. प्रदेश के 31 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग अनुमान है कि 26 जुलाई से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा.

26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी

IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है. वहीं 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है.

बारां के अटरू में सबसे ज्यादा बारिश

वहीं पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटों में राजस्थान में कई जगह बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश अटरू (बारां) में 89.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: भारत के लिए बड़ा झटका, ऋषभ पंत के अंगूठे में हुआ फ्रैक्चर, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर, अब इतने दिन रहेंगे मैदान से दूर

Women’s World Cup 2025 : सचिन तेंदुलकर बोले- इंग्लैंड में जीत से महिला विश्व कप से पहले भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा

Women’s World Cup 2025 : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत की दो श्रृंखलाओं में जीत से इस साल होने वाले वनडे विश्व कप और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले महिला टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।

भारत ने 3-2 से जीती वनडे सीरीज

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने टी20 श्रृंखला 3-2 से जीत कर नया इतिहास रचा। यह पहला अवसर था जबकि भारतीय महिला टीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड से श्रृंखला जीती। भारत ने इसके बाद वनडे श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत 30 सितंबर से श्रीलंका के साथ एकदिवसीय विश्व कप की सह-मेजबानी करेगा। इसके बाद इंग्लैंड में 2026 में टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा।

भारतीय टीम का बढ़ेगा आत्मविश्वास : सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर ने रेडिट पर कहा, इंग्लैंड में जीतना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और टी-20 तथा वनडे दोनों में ऐसा करना टीम की तैयारी और मानसिकता के बारे में बहुत कुछ बयां करता है।
उन्होंने कहा, इस शानदार प्रदर्शन से टीम का आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा। दो विश्व कप सामने होने के कारण यह टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए बेहद ज़रूरी था। शाबाश टीम इंडिया। भारत अब 14 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा और इसके बाद अपनी धरती पर होने वाले विश्व कप में भाग लेगा।

तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी खिलाड़ियों ने धैर्य से कम लिया और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पहले मैच में अपना पहला टी-20 शतक बनाया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरे वनडे में शतक लगाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

क्रांति गौड़ ने लगाई विकेटों की लाइन

21 वर्षीय क्रांति गौड़ ने तीसरे वनडे में छह विकेट लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर पांचवीं गेंदबाज बन गई। तेंदुलकर ने कहा, पहले टी20 मैच में स्मृति के शतक ने दौरे की शुरुआत में ही लय बना दी थी। आखिरी वनडे में हरमनप्रीत के शतक ने उस लय को और मजबूती प्रदान की। क्रांति (गौड़) ने दबाव की परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की और छह विकेट चटकाए। अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

Russia Plane Crash : रूस के लापता विमान An-24 का मलबा मिला, सभी यात्रियों की मौत, चीन की सीमा के पास क्रैश

Russia Plane Crash : रूस के सुदूर पूर्व में 50 लोगों को ले जा रहे एक विमान का मलबा मिला है। स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि विमान का ‘जलता हुआ मलबा’ मिला है। हालांकि मंत्रालय ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी।

क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि एएन-24 यात्री विमान में पांच बच्चों समेत 44 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा शहर जा रहा था। साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान टिंडा हवाई अड्डे से कई मील दूर राडार से गायब हो गया था और हवाई यातायात नियंत्रकों से इसका संपर्क टूट गया था।

लैंडिंग से पहले असामान्य रूप से उड़ रहा था विमान

रिपोर्टों के मुताबिक, दुर्घटना से ठीक पहले चश्मदीदों के वीडियो में An-24 विमान को लैंडिंग से पहले चक्कर लगाते हुए और असामान्य रूप से नीचे उड़ते हुए देखा गया था। साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान टायंडा जा रहा था जब बीच उड़ान में इसका संपर्क टूट गया था। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि कोई भी जीवित नहीं बचा है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है। दुर्घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।

Rishabh Pant: भारत के लिए बड़ा झटका, ऋषभ पंत के अंगूठे में हुआ फ्रैक्चर, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर, अब इतने दिन रहेंगे मैदान से दूर

Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की यॉर्कर गेंद पर घायल हुए ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चोट के कारण पंत पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है. डॉक्टरों ने उन्हें चोट से उबरने के लिए 6 हफ़्ते के आराम की सलाह दी है.

Image Source: PTI

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के केवल 10 बल्लेबाज़ होंगे और जब भारत मैदान पर उतरेगा तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. भारत इस समय टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर खेल रहा है.

स्कैन रिपोर्ट में दिखाया फ्रैक्चर

BCCI के एक सूत्र ने बताया, स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्टर दिखाया गया है और 6 सप्ताह तक खेल नहीं पाएंगे. मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह पेन किलर लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना कम हैं. क्यों उन्हें चलने के लिए अब भी सहारे की जरूर है.

ऋषभ पंत के कैसे लगी चोट ?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को चोट तब लगी जब वो 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रिस वोक्स की यॉर्कर लेंथ गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद पंत के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर सीधे उनके जूते पर जाकर लगी, इसके बाद पंत काफी दर्द में देखे गए. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर जाकर उनके दर्द को कम करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दर्द में आराम नहीं मिला, जब जूता उतार के देखा गया तो उनके पैर से खून बह रहा था. चोट पंत के दाएं पैर में लगी है.

Image Source: PTI

ईशान किशन को किया जा सकता शामिल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने बताया, वह अगले 6 सप्ताह तक बाहर रहेंगे. उनके कवर के तौर पर एक खिलाड़ी को बुलाया जाएगा और वह ईशान किशन हो सकते हैं.’ पंत के दाहिने पैर से खून रिसता हुआ देखा गया तथा शरीर के उस हिस्से में काफी सूजन भी थी.

ये भी पढ़ें: ED Raid: अनिल अंबानी के 35 से अधिक ठिकानों, 50 कंपनियों पर ED की छापेमारी, यस बैंक ऋण घोटाले मामले में कार्रवाई

Renukaswamy Murder Case : अभिनेता दर्शन की जमानत के खिलाफ याचिका पर न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा

Renukaswamy Murder Case : नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में अभिनेता दर्शन को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत रद्द करने संबंधी कर्नाटक सरकार की याचिका पर बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। शीर्ष अदालत ने कुछ आरोपियों की ओर से पेश वकीलों से एक सप्ताह के भीतर लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा।

अभिनेता दर्शन और सह-आरोपियों को जमानत

पीठ राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के 13 दिसंबर 2024 के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है। उच्च न्यायालय ने उक्त फैसले में दर्शन और सह-आरोपियों को जमानत दी थी। दर्शन पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा और कई अन्य लोगों के साथ रेणुकास्वामी (33) नामक एक प्रशंसक का अपहरण करने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप है।

रेणुकास्वामी ने पवित्रा को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजे थे। पुलिस का आरोप है कि रेणुकास्वामी को जून 2024 में तीन दिनों तक बेंगलुरु में एक स्थान पर रखा गया, प्रताड़ित किया गया था। पुलिस के अनुसार, उसका शव एक नाले से बरामद किया गया। शीर्ष अदालत ने 24 जनवरी को राज्य सरकार की याचिका पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा और अन्य को मामले में नोटिस जारी किये थे।

ED Raid: अनिल अंबानी के 35 से अधिक ठिकानों, 50 कंपनियों पर ED की छापेमारी, यस बैंक ऋण घोटाले मामले में कार्रवाई

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर रेड की जा रही है. यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई समेत 35 से ज्यादा लोकेशनों पर एक साथ की जा रही है. यह कार्रवाई यस बैंक से लिए गए 3,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है.

यह रेड PMLA के तहत हो रही है. जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में अनिल अंबानी से जुड़ी करीब 50 कंपनियों और 25 से ज्यादा व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है. ईडी जांच में सबूत मिले हैं कि यह सार्वजनिक धन की हेराफेरी के लिए रची गई एक सुनियोजित साजिश थी. इसमें कई संस्थानों, शेयरधारकों और निवेशकों को ठगा गया.

सूत्रों ने बताया कि संघीय एजेंसी यस बैंक द्वारा रिलायंस अंबानी समूह की कंपनियों को दी गई ऋण स्वीकृतियों में ‘‘घोर उल्लंघनों’’ के आरोपों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि धनशोधन का यह मामला CBI द्वारा दर्ज कम से कम 2 प्राथमिकियों और राष्ट्रीय आवास बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा साझा की गई रिपोर्ट से जुड़ा है.

यस बैंक का लोन घोटाले को लेकर जांच

खबरों के अनुसार, ED की जांच 2017 से 2019 के दौरान यस बैंक से लिए गए 3,000 करोड़ रुपये के ऋणों के संदिग्ध अवैध डायवर्जन पर केंद्रित है. ED अधिकारियों के मुताबिक, समूह की कंपनियों को ऋण वितरित किए जाने से कुछ समय पहले बैंक के प्रमोटरों से जुड़ी संस्थाओं को धनराशि हस्तांतरित की गई थी.

Russia Plane Missing : रूस में विमान लापता, 50 यात्रियों को लेकर भरी थी टिंडा के लिए उड़ान, एटीसी से टूटा संपर्क

Russia Plane Missing : रूस में एक बड़ा विमान हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक यात्री विमान चीन की सीमा के पास लापता हो गया है। विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया है। सरकारी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, An-24 नामक एक यात्री विमान, जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे, उड़ान के दौरान लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान ने टिंडा (Tynda) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन गंतव्य के नजदीक पहुंचते ही उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया। बताया गया है कि चीन की सीमा के पास ये विमान लापता हो गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान टिंडा एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर पहले लापता हो गया है। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के साथ इसका अंतिम संपर्क उस समय हुआ जब यह विमान गंतव्य के बेहद करीब पहुंच चुका था। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह इलाका चीन की सीमा के काफी पास स्थिति है और इस क्षेत्र में करीब करीब हमेशा मौसम काफी खराब रहता है, जिससे विमानों के लिए उड़ान भरना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है।

सरकारी समाचार एजेंसी TASS और न्यूज आउटलेट शॉट की रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के संपर्क टूटने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एविएशन अथॉरिटी ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया। बचाव दलों को घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों की ओर रवाना किया गया है, जहां विमान के आखिरी बार ट्रैक होने की सूचना मिली थी। विशेषज्ञों का मानना है कि या तो विमान ने इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग की है, या फिर संचार प्रणाली (कम्युनिकेशन सिस्टम) में तकनीकी खराबी के चलते संपर्क टूट गया। जिस क्षेत्र में विमान लापता हुआ है, वह मौसम की दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है। अमूर क्षेत्र में अक्सर घना कोहरा, भारी वर्षा और तेज़ हवाएं सामान्य होती हैं, जिससे खोज एवं राहत कार्य और भी जटिल हो जाता है।

Parliament Monsoon Session : सांसदों की तख्तियों और नारेबाजी से भड़के स्पीकर ओम बिरला, कहा- कांग्रेस में संस्कार नहीं रहे

Parliament Monsoon Session : दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बृहस्पतिवार को सदन में हंगामा करने के लिए कांग्रेस सदस्यों को आड़े-हाथों लिया और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के संस्कार सदन में नारेबाजी करने, तख्तियां लाने और मेजें ठोंकने के लिए नहीं रहे हैं, लेकिन इस दल के मौजूदा सांसदों का आचरण पूरा देश देख रहा है।

विपक्ष ने किया SIR मुद्दे पर हंगामा

कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विषय पर हंगामा किया जिससे कार्यवाही बाधित हुई। बिरला ने कहा, आपसे पहले भी कहा गया है कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। इसमें जनता के महत्वपूर्ण सवाल होते हैं और सरकार की जवाबदेही होती है…कई सांसदों ने कहा कि उनका प्रश्नकाल के दौरान मुश्किल से प्रश्न आता है, लेकिन आप लोगों का जिस तरह का व्यवहार होता है, वो संसद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा, आप लोग इतने पुराने राजनीतिक दल के संसद सदस्य हो, जिसका इस सदन के अंदर गरिमा और मर्यादा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। लेकिन लोग देखेंगे कि आप किस तरह से सदन में व्यवहार करते हैं, तख्तियां लेकर आते हैं और मेजें ठोकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों का आह्वान किया कि वे संसद की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखें। उनका कहना था, यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र के अंदर हमारी पारदर्शिता और जवाबदेही को दुनिया जानती है। आप इस तरह का आचरण करेंगे तो इसका लोकतांत्रिक संस्थाओं में क्या संदेश जाएगा।

बिरला ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

बिरला ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से कहा, ‘वेणुगोपाल जी, क्या आप अपने सांसदों को यही सिखाते हो। नारेबाजी करना, तख्तियां लाना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं रहे हैं, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह का संस्कार पेश कर रही है वो पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा, आप लोग माननीय हैं, लाखों लोगों ने आपको चुनकर भेजा है…तख्तियां लेकर मेजें तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।

बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ने इस बात का उल्लेख किया कि संसद पर जनता के करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। उन्होंन कहा कि प्रश्नकाल के बाद नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा का अवसर दिया जाएगा। हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले तीन दिन भी सदन में विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज बाधित रहा।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ