Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 4

NEET UG 2025: नीट पेपर दिलाने का झांसा देकर 40 लाख की ठगी की कोशिश, SOG ने तीन को किया गिरफ्तार

NEET UG 2025: राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है जो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के एक अभ्यर्थी को कथित तौर पर पेपर उपलब्ध कराने का झांसा दे रहे थे. अधिकारियों के अनुसार इन लोगों ने अभ्यर्थी से 40 लाख रुपये ठगने की कोशिश की.

पेपर उपलब्ध कराने के लिए मांगे थे 40 लाख रुपए

एसओजी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बलवान (27), मुकेश मीणा (40) और हरदास (38) ने नीट के एक अभ्यर्थी के परिवार से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बदले 40 लाख रुपये मांगे थे. देशभर में नीट के लिए परीक्षा रविवार को हो रही है.

SOG ने 3 को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि आरोपी शुक्रवार को छात्र और परिवार के सदस्यों को हरियाणा के गुरुग्राम ले गए और 40 लाख रुपए मांगे, जब इन्होंने पेपर दिखाने से इनकार कर दिया तो परिवार ने एसओजी से संपर्क किया जिसके बाद एक टीम वहां पहुंची और शनिवार रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड 2’ ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड 2’ ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड 2’ ने अपने पहले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 51.31 करोड़ रुपये की कमाई की है. निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. रितेश देशमुख और वाणी कपूर अभिनीत यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.

प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कमाई को साझा किया. इस पोस्ट में फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी हर दिन की कमाई की जानकारी दी गई है. ‘रेड 2’ ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये कमाए और अगले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 13.05 करोड़ रुपये और 18.55 करोड़ रुपये की कमाई की.

प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का राज! अपनी टिकटें बुक करें. रेड 2 अब सिनेमाघरों में. ‘रेड 2’ 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में थे. इसका निर्देशन भी गुप्ता ने ही किया था.

इसे भी पढ़ें: MLA Jaikrishna Patel Acb Trap: घूसखोरी पर ACB की बड़ी कार्रवाई, बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

MLA Jaikrishna Patel Acb Trap: घूसखोरी पर ACB की बड़ी कार्रवाई, बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

BAP MLA Jaikrishna Patel: राजस्थान में ACB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने बागीदौरा के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुल 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. फिलहाल विधायक के जयपुर और बागीदौरा स्थित ठिकानों पर एसीबी का सर्च जारी है.

विधायक का गनमैन फरार

शुरुआती तौर पर जानकारी सामने आई है कि विधायक के गनमैन ने 20 लाख रुपए की रिश्वत ली है, लेकिन एसीबी की कार्रवाई से पहले ही वह फरार हो गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.

ACB मामले पर 5.30 बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस मामले को लेकर ACB के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा आज शाम 5.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. जिसमें मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बता दें कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विधायक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. विधायक की गिरफ्तारी से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सेना का वाहन सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 3 सैनिकों की मौत हो गई. हादसा NH 44 पर हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब 11.30 बजे हुआ.

उन्होंने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने बताया कि हादसे में 3 सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया

Glenn Maxwell Replacement: पंजाब किंग्स ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है. मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के कारण IPL के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं. इस साल आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह 7 मैच में केवल 48 रन ही बना सके जिसमें से 6 बार वह दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

मैक्सवेल को 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच के दौरान चोट लगी थी जिसमें वह 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में उनकी जगह सूर्यांश शेडगे को एकादश में शामिल किया गया था. यह मैच पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया था.

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है. मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.’

मिच ओवेन का करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 23 वर्षीय ओवेन ने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वे श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी से तीन करोड़ रुपये में जुड़ेंगे. आईपीएल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल है और 108 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं.’

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश, चूरू में गिरे ओले, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश, चूरू में गिरे ओले, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather: एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजस्थान के चूरू जिले में ओलावृष्टि हुई है जबकि कई जगह बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के दौरान राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

चूरू में गिरे ओले,कई जगह बारिश

IMD के जयपुर केंद्र के अनुसार रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में चूरू जिले में ओलावृष्टि हुई. इस दौरान राजधानी जयपुर के साथ साथ बारां, सिरोही, नागौर, जोधपुर, बीकानेर व पाली जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई. जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

एक सप्ताह के लिए गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य में भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी. इसने एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के अनेक भागों में मेघ गर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

5 से 7 मई के दौरान आंधी और बारिश का अलर्ट

इसी तरह, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि 6 से 7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Jaipur Accident: जयपुर के बस्सी में दर्दनाक सड़क हादसा, NEET UG की परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं समेत 3 को डंपर ने कुचला, मौत

Jaipur Accident: जयपुर के बस्सी में दर्दनाक सड़क हादसा, NEET UG की परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं समेत 3 को डंपर ने कुचला, मौत

Jaipur Accident: जयपुर के बस्सी इलाके में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें NEET UG की परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई. ये छात्राएं एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर परीक्षा देने जा रही थी. लेकिन तभी डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार यह हादसा बस्सी ओवर ब्रिज के नजदीक हुआ. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने हादसे को लेकर कही ये बात

बस्सी थाने के सहायक उपनिरीक्षक तोताराम ने बताया यह हादसा उस समय हुआ जब बस्सी में तिराहे पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार 2 युवतियों व युवक की मौत हो गई. मृतकों की पहचान प्रिया (22) और खुशी (21) व खुशीराम के रूप में हुई है.

नीट की परीक्षा देने जा रही थी दोनों छात्राएं

उन्होंने बताया कि युवतियां नीट की परीक्षा देने के लिए जा रही थीं और उन्होंने बाइक वाले से ‘लिफ्ट’ ली थी. तभी तिराहा पुल‍िया के पास एक डंपर ने वाहन को टक्कर मार दी. घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतसर में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आर्मी और एयरबेस से जुड़ी जानकारी भेज रहे थे सीमा पार

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतसर में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आर्मी और एयरबेस से जुड़ी जानकारी भेज रहे थे सीमा पार

Pakistani Spies in Amritsar: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका को लेकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जासूसी के खिलाफ एक अभियान के दौरान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को शनिवार को गिरफ्तार किया.

पाकिस्तान को दे रहे थे खुफिया जानकारी

डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कार्रवाई से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया ‘कि एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई 2025 को दो व्यक्तियों – पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह उर्फ ​​पिट्टू उर्फ ​​हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए हैं, जो वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है.’

जांच आगे बढ़ने पर हो सकते अहम खुलासे

उन्होंने कहा कि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, आगे और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है. हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने पोप की ड्रेस में शेयर की AI तस्वीर, मचा वबाल, जमकर हो रही आलोचना

Donald Trump ने पोप की ड्रेस में शेयर की AI तस्वीर, मचा वबाल, जमकर हो रही आलोचना

Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृत्रिम मेधा (AI) की मदद से तैयार अपनी एक ऐसी तस्वीर साझा कर विवाद पैदा कर दिया है जिसमें वह पोप की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर ऐसे समय में साझा की गई है जब हाल में पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन में शोक की अवधि जारी है और उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए कुछ ही दिन में सम्मेलन होने वाला है. ट्रंप की इस तस्वीर की कैथलिक बिशप का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिका के एक समूह और इटली के कई नेताओं समेत कई लोगों ने आलोचना की है.

तस्वीर पर कई लोगों ने जताई आपत्ति

यह तस्वीर शुक्रवार रात ट्रंप के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा की गई और बाद में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने भी ‘एक्स’ पर इसे साझा किया. वेटिकन और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताई है.

पोप को माना जाता है ईसा मसीह का प्रतिनिधि

फ्रांसिस के 21 अप्रैल को निधन के बाद से वेटिकन 9 दिवसीय आधिकारिक शोक मना रहा है. पोप का निधन और उनके उत्तराधिकारी का चयन कैथलिक समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बात है. वे पोप को धरती पर ईसा मसीह का प्रतिनिधि मानते हैं. विशेष रूप से इटली में यह पद अत्यंत सम्मानीय माना जाता है.

ट्रंप पर लगा पोप का मजाक उड़ाने का आरोप

एआई द्वारा तैयार की गई इस तस्वीर में ट्रंप पोप की वेशभूषा में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है. इतालवी और स्पेनिश समाचार संस्थानों ने भी इस तस्वीर की निंदा की. इटली के पूर्व प्रधानमंत्री एवं वामपंथी नेता मट्टेयो रेंजी ने कहा, ‘यह तस्वीर शर्मनाक है. यह तस्वीर पोप में आस्था रखने वालों को अपमानित करती है, संस्थाओं का अपमान करती है और दिखाती है कि दक्षिणपंथी दुनिया के नेता को किसी का मजाना उड़ाना अच्छा लगता है.”

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. अमेरिका में बिशपों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘न्यूयॉर्क स्टेट कैथोलिक कॉन्क्लेव ने ट्रंप पर पोप का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें: Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले, देश-विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु, चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू

Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले, देश-विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु, चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू

Badrinath Dham: उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर के कपाट 6 माह बंद रहने के बाद रविवार सुबह फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 6 बजे चमोली जिले में स्थित मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के साथ देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में खोल दिए गए. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय भी मौजूद थे.

15 टन फूलों से की गई भव्य सजावट

कपाट खुलने के दौरान पूरा वातावरण ढोल-नगाड़ों व सेना के बैंड की मधुर धुन और हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के ‘जय बदरी विशाल’ के जयकारों से भक्तिरस से सराबोर हो उठा. इस अवसर पर मंदिर को लगभग 15 टन रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिसने मंदिर की सुंदरता में 4 चांद लगा दिए.

परंपरा अनुसार की गई विशेष पूजा अर्चना

इससे पहले, परंपरानुसार सुबह बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी व वेदपाठियों द्वारा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और फिर विधि विधान से माता लक्ष्मी को गर्भ गृह से निकालकर मंदिर की परिक्रमा करा लक्ष्मी मंदिर में विराजमान किया गया. इसके बाद भगवान कुबेर जी व उद्धव जी को बदरी विशाल मंदिर के गर्भ गृह में विराजित किया गया. तत्पश्चात् भगवान बदरी विशाल की चतुर्भुज मूर्ति से घृत कंबल को अलग कर उनका विधिवत अभिषेक (स्नान) करवाया गया और आकर्षक श्रृंगार किया गया.

मुख्य मंदिर के साथ ही बदरीनाथ धाम मंदिर परिक्रमा स्थित गणेश, घंटाकर्ण, आदि केदारेश्वर, आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर व माता मूर्ति मंदिर के कपाट भी इस यात्रा हेतु श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. मान्यताओं के अनुसार, वर्ष में 6 माह (ग्रीष्मकालीन) मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, जबकि बाकी के 6 माह (शीतकालीन) यहां देवता स्वयं भगवान विष्णु की आराधना करते हैं, जिसमें मुख्य पुजारी देवर्षि नारद होते हैं.

अधिकारियों ने यहां बताया कि स्थानीय प्रशासन ने धाम की यात्रा को सुरक्षित एवं निर्बाध बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. प्रशासन ने दर्शन के लिए पहुंचे सभी श्रद्धालुओं से व्यवस्थित रूप से कतारबद्ध रहकर शांतिपूर्ण ढंग से श्रीहरि के दर्शन करने की अपील की है.

चारधाम की यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हुई

बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो गई है. उत्तराखंड के 4 धामों में शामिल तीन अन्य धाम-गंगोत्री, यमुनोत्री तथा केदारनाथ पहले ही खुल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने LoC पर लगातार 10वें दिन तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?