Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 380

Hindenburg Report : हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी समूह का आया जवाब, कहा-‘यह दुर्भावनापूर्ण,हमें बदनाम करने की कोशिश’

नई दिल्ली, अडानी समूह ने अमेरिकी शोध एवं निवेश फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नवीनतम आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं से छेड़छाड़ करने वाला बताते हुए रविवार को कहा कि उसका बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन या उनके पति के साथ कोई वाणिज्यिक संबंध नहीं है.

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कही ये बात

अडानी समूह ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा, ‘हिंडनबर्ग के नए आरोप सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं का दुर्भावनापूर्ण, शरारती और छेड़छाड़ करने वाला चयन है.ऐसा तथ्यों और कानून की अवहेलना करते हुए निजी मुनाफाखोरी के लिए पूर्व-निर्धारित निष्कर्षों पर पहुंचने के इरादे से किया गया है.’

”आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं”

समूह ने कहा, ‘हम अडाणी समूह के खिलाफ इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं.ये उन अस्वीकार किए जा चुके दावों का दोहराव हैं जिनकी गहन जांच की गई है, जो निराधार साबित हुए हैं और जनवरी, 2024 में उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही खारिज कर दिए गए हैं.”

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या है ?

हिंडनबर्ग ने शनिवार रात को जारी एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति ने विदेश में स्थित उन इकाइयों में निवेश किया, जो कथित तौर पर इंडिया इन्फोलाइन द्वारा प्रबंधित एक फंड का हिस्सा थे और उसमें अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी ने भी निवेश किया था.हिंडनबर्ग के मुताबिक, बुच दंपति के ये निवेश 2015 के हैं जो सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में माधवी की 2017 में नियुक्ति और मार्च 2022 में चेयरपर्सन के रूप में उनकी पदोन्नति से काफी पहले के हैं.

अमेरिकी निवेश फर्म ने कहा कि बरमूडा स्थित ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड भी इस फंड में निवेश करने वालों में शामिल था.अडानी समूह से जुड़ी इकाइयों द्वारा समूह की कंपनियों के शेयरों में कारोबार के लिए कथित तौर पर ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड का ही इस्तेमाल किया गया था.निवेश कंपनी ने व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा, ”सेबी की वर्तमान प्रमुख बुच और उनके पति के पास अडानी समूह में धन के हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. विदेशी बाजारों में निवेश करने वाले फंड को ऑफशोर फंड या विदेशी कोष कहते हैं.हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि अडानी समूह के मॉरीशस और विदेशी फर्जी इकाइयों के कथित अस्पष्ट जाल को लेकर सेबी ने आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है.

अडानी समूह ने कही ये बात

अडानी समूह ने इन आरोपों का जवाब देते हुए नियामकीय सूचना में कहा, ‘हम यह दोहराते हैं कि हमारी विदेशी होल्डिंग संरचना पूरी तरह से पारदर्शी है, जिसमें सभी प्रासंगिक विवरण नियमित रूप से कई सार्वजनिक दस्तावेजों में जाहिर किए जाते हैं.इसमें कहा गया कि अनिल आहूजा अदानी पावर (2007-2008) में थ्री-आई निवेश फंड के नामित निदेशक थे और बाद में 2017 तक अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक रहे थे.

”बदनाम करने की कोशिश”

समूह ने कहा, ‘हमारी प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए जानबूझकर किए गए इस प्रयास में उल्लिखित व्यक्तियों या मामलों के साथ हमारा कोई वाणिज्यिकि संबंध नहीं है. हम पारदर्शिता और सभी कानूनी एवं नियामकीय प्रावधानों के अनुपालन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.

इसके साथ ही अडानी समूह ने हिंडनबर्ग को ‘भारतीय प्रतिभूति कानूनों के कई उल्लंघनों के लिए जांच के दायरे में आया एक बदनाम शॉर्ट-सेलर’ बताते हुए कहा, ‘हिंडनबर्ग के आरोप भारतीय कानूनों के प्रति पूरी तरह से अवमानना ​​करने वाली एक हताश इकाई के भुलावे से अधिक कुछ नहीं हैं.”

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में टला रेल हादसा, ऑटोमेटिक ट्रैक डिवाइस से मिली तकनीकी खामी की चेतावनी, ट्रेन को समय रहते रोका

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक स्वचालित ट्रैक उपकरण से मिली चेतावनी के कारण एक रेल दुर्घटना टल गई. दरअसल सीमांचल एक्सप्रेस का एक डिब्बा जब ताप का पता लगाने वाले उपकरण के ऊपर से गुजरा तो उसने अधिकारियों को तकनीकि खामी के बारे में चेतावनी दे दी.रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चुनार स्टेशन पर लगे ‘हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर’ से चेतावनी भेजी गई.

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया,”जब ट्रेन (बिहार के जोगबनी से दिल्ली जा रही) शनिवार सुबह करीब 10 बजे स्टेशन पार कर रही थी तो स्लीपर कोच संख्या एस-3 के पहिए के एक्सल में बहुत अधिक तापमान पाया गया.

कोच को किया गया अलग,5 घंटे लेट हुई ट्रेन

उन्होंने कहा,”ट्रेन को अगले स्टेशन जिगना पर रोका गया और यात्रियों को अन्य डिब्बों में ले जाने के बाद डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस के प्रयागराज पहुंचने पर उसमें एक नया डिब्बा जोड़ा गया. इससे यात्रा में 5 घंटे का विलंब हुआ.

भारतीय हॉकी टीम पहुंची अमृतसर, खिलाड़ियों का फैंस ने किया गर्मजोशी से स्वागत, गोल्डन टेंपल में टेका मत्था

चंडीगढ़,ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों का रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर परिवार के सदस्यों और उत्साही प्रशंसकों ने ढोल बजाकर जश्न मनाते हुए जोरदार स्वागत किया.पेरिस खेलों में स्पेन को 2-1 से हराकर भारत ने ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता.

हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत

खिलाड़ियों के विमान से उतरने के तुरंत बाद परिवार के सदस्यों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और गर्मजोशी से गले मिले.इसके बाद मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला जैसे राज्य के राजनेताओं ने खिलाड़ियों को बधाई दी.

स्वागत से अभिभूत हुए हरमनप्रीत सिंह

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह स्वागत से अभिभूत थे और उन्होंने भविष्य में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद जताई.अमृतसर के तिम्मोवाल गांव के रहने वाले हरमनप्रीत ने कहा,”हम भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, ताकि इस खेल को और अधिक प्यार मिले.”

इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को प्यार से ‘सरपंच’ कहा जाता है. हरमनप्रीत ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला. उन्होंने समाज को एक व्यापक संदेश में युवाओं से खेल को अपनाने, अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और नशीली दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया.हरमनप्रीत के साथ राज्य के अन्य खिलाड़ी जैसे मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह भी पहुंचे.
बाद में खिलाड़ी प्रार्थना करने के लिए स्वर्ण मंदिर गए.

Paris Olympics : जेंडर विवाद में फंसी लिन यू-टिंग ने जीता गोल्ड मेडल, पदक मिलने के बाद हुईं भावुक,आंखों से बहने लगे आंसू

पेरिस, ताइवान की लिन यू-टिंग ने पूरे पेरिस ओलंपिक मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दौरान संयमित और शांत रहने की लड़ाई लड़ी और इन खेलों का अंत स्वर्ण पदक के साथ किया.वह तब भी संयमित रहीं जब ऐसा लग रहा था कि दुनिया के अधिकांश लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं, उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं और उनके अस्तित्व की प्रकृति पर ही सवाल उठा रहे हैं.

ताइवान का राष्ट्रगान सुन भावुक हुईं लिन यू-टिंग

यू-टिंग ने फाइनल में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को 5-0 से हराकर अपने देश के लिए पहला ओलंपिक मुक्केबाजी स्वर्ण पदक जीता.इस फ्लाईवेट मुक्केबाज ने अपना सोशल मीडिया बंद कर दिया, अपनी ट्रेनिंग जारी रखी और एक के बाद एक शानदार जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया.लेकिन जब उन्होंने पोडियम पर अपने गले में स्वर्ण पदक के साथ खड़े होकर ताइवान का राष्ट्रगान सुना तो यू-टिंग भावुक हो गईं.

मेडल जीतने के बाद कही ये बात

मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘5-0 से जीतना भले ही आसान लग रहा हो, लेकिन यह अनगिनत घंटों के अभ्यास और कड़ी मेहनत का नतीजा है.मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है और मेरी टीम और ताइवान में सभी का धन्यवाद.उन्होंने मुझे यह ताकत दी.’यू-टिंग ने शनिवार रात अपने भार वर्ग में वर्चस्व स्थापित किया.एक दिन पहले इमान खेलीफ के बाद उन्होंने भी रिंग के अंदर और दुनिया भर में उनके नारीत्व के बारे में गलत धारणाओं का शानदार जवाब दिया.

Rajasthan Heavy Rain : करौली में भारी बारिश का कहर, मकान ढहने से पिता-पुत्र की मौत, 2 घायल

राजस्थान के करौली जिले में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से उसके मलबे में दबकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.

मकान में सो रहे थे परिवार के लोग

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शहर के डोलीखर मोहल्ले में उस समय हुई, जब परिवार के लोग अपने घर में सो रहे थे.उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण मकान ढहने उसके मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

2 घायलों का चल रहा इलाज

करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकेश मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.मीणा के अनुसार, मृतकों की पहचान जाकिर खान (40) और उसके बेटे राशिद खान (12) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

Hindenburg Report : सेबी प्रमुख ने हिंडनबर्ग के आरोपों को बताया बेबुनियाद, कही ये बात, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली,पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच और उनके पति धवल बुच ने शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनका वित्तीय लेन-देन एक खुली किताब की तरह है.बुच दंपति ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंडनबर्ग रिसर्च, जिसके खिलाफ सेबी ने प्रवर्तन कार्रवाई की है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उसने जवाब में चरित्र हनन की कोशिश करने का विकल्प चुना है

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कही ये बात

हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है कि सेबी की अध्यक्ष बुच और उनके पति के पास कथित अडानी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी.हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर अपनी पिछली रिपोर्ट के 18 महीने बाद एक ब्लॉगपोस्ट में आरोप लगाया, ”सेबी ने अडानी के मॉरीशस और ऑफशोर शेल संस्थाओं के कथित अघोषित जाल में आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है.शॉर्ट-सेलर ने (मामले से पर्दा उठाने वाले) ”व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा, ”सेबी की वर्तमान प्रमुख माधवी बुच और उनके पति के पास अडानी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी.”

बुच दंपति ने कही ये बात

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बुच दंपति ने अपने बयान में कहा, ”हिंडरबर्ग की 10 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के संदर्भ में, हम यह बताना चाहेंगे कि हम रिपोर्ट में हमारे ऊपर लगाए गए सभी बेबुनियाद आरोपों और आक्षेपों का दृढ़ता से खंडन करते हैं.उन्होंने कहा,इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. हमारा जीवन और वित्तीय लेन-देन एक खुली किताब की तरह है.पिछले कुछ वर्षों में सेबी को सभी आवश्यक वित्तीय रिकॉर्ड पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं.”

”उचित समय पर एक विस्तृत बयान करेंगे जारी”

बुच दंपति ने कहा कि ”उन्हें किसी भी प्राधिकारी के समक्ष अपना कोई भी वित्तीय दस्तावेज पेश करने में कोई आपत्ति नहीं है, जिसमें वे दस्तावेज भी शामिल हैं, जो उस अवधि के हैं, जब वे निजी नागरिक थे.उन्होंने कहा,इसके अलावा, पूर्ण पारदर्शिता के हित में हम उचित समय पर एक विस्तृत बयान जारी करेंगे.”

Anantnag Encounter: सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, कल 2 जवान हुए थे शहीद, आज एक घायल नागरिक की इलाज के दौरान मौत

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में घायल 2 नागरिकों में से एक की रविवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए नागरिकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई.

मुठभेड़ में 2 जवान हो चुके शहीद

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हुए अब्दुल राशिद डार की रविवार तड़के यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.उन्होंने बताया कि शनिवार को 10,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 2 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे और 2 नागरिक घायल हो गए थे.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों के मुताबिक, चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति के बावजूद आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी रहा. शनिवार को कोकेरनाग क्षेत्र के सुदूरवर्ती अहलान गगरमांडू जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया था.

कैसे शुरू हुई थी मुठभेड़ ?

अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब आतंकवादियों के एक समूह ने संयुक्त तलाश दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. दल में पैरा कमांडो सहित सेना के जवान और स्थानीय पुलिस के कर्मी शामिल थे.मुठभेड़ में 6 सैन्यकर्मी और 2 आम नागरिक घायल हो गए.घायल सैनिकों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया.शहीद हुए सैन्य कर्मियों की पहचान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के रूप में की गई है.अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और फरार आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है.

पिछले साल सितंबर में हुई मुठभेड़ की यादें कर दी ताजा

इस मुठभेड़ ने पिछले साल सितंबर में कोकेरनाग में ऐसी ही गोलीबारी के बाद हुई मुठभेड़ की दुखद यादें ताजा कर दीं, जब कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट सहित 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक कमांडर सहित 2 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था.

15 जुलाई के बाद तलाश अभियान तेज

सुरक्षाबलों ने 15 जुलाई को डोडा जिले में एक मुठभेड़ के बाद कोकेरनाग के जंगलों में तलाश अभियान तेज कर दिया है. इस मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए थे.ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में अनंतनाग की घटना में शामिल आतंकवादी डोडा में मुठभेड़ से बचकर किश्तवाड़ जिले से सीमा पार कर आए होंगे.

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

वर्तमान अभियान का ब्योरा देते हुए श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 5 अगस्त को मानवीय और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से पुष्टि हुई कि जुलाई में डोडा क्षेत्र में अत्याचारों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी किश्तवाड़ रेंज को पार कर दक्षिण कश्मीर के कापरान-गरोल क्षेत्र में घुस आए हैं.उन्होंने कहा,”राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लगातार इन आतंकवादियों पर नजर रखी और 9 व 10 अगस्त की दरमियानी रात को कापरान के पूर्व में पहाड़ों पर सटीक अभियान चलाया गया,जहां कथित तौर पर ये आतंकवादी छिपे हुए थे.”

10 अगस्त को देखी गई थी संदिग्ध गतिविधि

प्रवक्ता ने कहा,”10 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं.सुरक्षा बलों द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने तुरंत अंधाधुंध, हताशापूर्ण और लापरवाही से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 2 सैन्यकर्मी और आसपास मौजूद दो नागरिक घायल हो गए.”उन्होंने कहा कि घायल नागरिकों की आतंकवादी पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है.

विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बीच अभियान जारी

प्रवक्ता ने कहा,”यह इलाका 10,000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर है, यहां घने जंगल, बड़े-बड़े पत्थर, नाले और जटिल रास्ते हैं, जो अभियान के लिए गंभीर चुनौती पेश करते हैं.सुरक्षा बल सोच-समझकर आगे बढ़ रहे हैं और आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.प्रवक्ता के अनुसार, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश में जुटे हुए हैं.

Natwar Singh Passes Away: नहीं रहे पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, 93 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, PM मोदी ने भी जताया शोक

नई दिल्ली, लंबे समय से बीमार पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया.वह 93 वर्ष के थे.एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि नटवर सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली,जहां वह पिछले कुछ हफ्तों से भर्ती थे.सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘नटवर सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया.पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.’

कौन थे नटवर सिंह ?

कांग्रेस के पूर्व सांसद नटवर सिंह का जन्म 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था.वह 2004-05 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में विदेश मंत्री पद पर काबिज थे.उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी सेवाएं दी थीं और 1966 से 1971 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े हुए थे.

1984 में पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित

नटवर सिंह को राष्ट्र के प्रति सेवा के लिए 1984 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने विदेश मामलों सहित अन्य विषयों पर कई चर्चित किताबें भी लिखीं, जिनमें ‘द लिगेसी ऑफ नेहरू : अ मेमोरियल ट्रिब्यूट’ और ‘माई चाइना डायरी 1956-88’ शामिल हैं. उनकी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट इनफ’ भी काफी सुर्खियों में रही थी.

पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर शोक जताया और कूटनीति व विदेश नीति में उनके योगदान की सराहना की.PM मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नटवर सिंह के निधन से दुखी हूं.उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध योगदान दिया.वह अपनी बुद्धिमत्ता के साथ-साथ बेहतरीन लेखन के लिए भी जाने जाते थे.दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रतिष्ठित राजनयिक और पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ.उनके कई योगदानों में जुलाई 2005 के भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है.उनके लेखन, विशेष रूप से चीन पर, ने हमारी कूटनीति में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की.उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं”

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नटवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.सुरजेवाला ने नटवर सिंह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह जी के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करे.’

Hindenburg की एक बार फिर चेतावनी, कहा- ‘भारत में कुछ बड़ा होगा’

जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी के अडानी समूह पर निशाना साधते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट ने हडकंप मचा दिया था। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार बड़ी चेतावनी जारी की है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक 10 अगस्त की सुबह में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट की है। अपनी पोस्‍ट में Hindenburg Research ने लिखा है कि “भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है”। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हिंडनबर्ग फिर से कोई बड़ी रिपोर्ट देने वाला है। देखना होगा कि इस बार उसके निशाने पर कौन होगा?

अडाणी ग्रुप पर लगाए थे आरोप

बता दें, 24 जनवरी 2023, भारत के इतिहास की वो तारीख है, जिसने देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान और अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी को हिला कर रख दिया था। इसी दिन अमेरिका की एक शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसके बाद ना सिर्फ अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स डाउन हुए, बल्कि पूरा का पूरा शेयर बाजार ही हिल गया। हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर अभी भी अपनी पुरानी वाली पोजीशन पर नहीं आ सके हैं। अब इसी हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ी चेतावनी दी है।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी। उसका कहना था कि उसने अडानी ग्रुप के शेयर्स को लेकर शॉर्ट पोजिशन ली हुई है। हालांकि तब ये साफ नहीं हुआ था कि उसने किसके लिए ये शॉर्ट पोजिशन ली थी, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार में उसे डायरेक्ट डील करने की परमिशन नहीं है।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अबकी बार हिंडनबर्ग के निशाने पर कौन है, ये तो उसके एक्स पोस्ट से साफ पता नहीं चलता है, लेकिन उसका इस तरह से चेतावनी देना निश्चित तौर पर शेयर मार्केट में निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा। इतना ही नहीं आम निवेशकों के मन में एक बार फिर अडानी ग्रुप को लेकर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं कुछ यूजर्स हिंडनबर्ग की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा रहे हैं। ये हिंडनबर्ग रिसर्च की पोस्ट पर आए आम यूजर्स के कमेंट से भी पता चल सकता है।

सेबी ने दिया था हिंडनबर्ग को नोटिस

इस साल जून महीने में हिंडनबर्ग रिसर्च ने फिर से एक बार चर्चा में आया था। हिंडनबर्ग ने खुलासा किया था कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है। यह घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ जब हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कोटक बैंक की स्पष्ट रूप से पहचान की। नतीजा ये हुआ कि इस खुलासे की वजह से कोटक बैंक के शेयर मूल्य में उल्लेखनीय गिरावट आई।

Aman Sehrawat Won Bronze: रेसलर अमन सहरावत ने जीता कांस्य, भारत की झोली में छठा ओलंपिक मेडल, अपने नाम किए ये 3 खास रिकॉर्ड

भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल मिल गया है। अमन ने 9 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं।

अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की। पहले राउंड में अबाकारोव की ‘पैसिविटी’ (निष्क्रियता) के कारण एक अंक और फिर ‘टेक डाउन’ से दो अंक हासिल किए।

दूसरे राउंड में भी पूर्व विश्व चैम्पियन अबाकारोव का यही हाल रहा जिसके बाद भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने फितले बांधने की कोशिश की और कामयाब भी हुए। इस तरह उन्होंने आठ अंक जुटाए और तकनीकी श्रेष्ठता से जीत गए। अबाकारोव ने अंत में दो अंक को चुनौती दी, लेकिन यह नामंजूर हुई और अमन को एक और अंक मिला। इससे पहले अमन उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन के बूते क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। मुकाबले के दौरान अमन काफी फुर्तीले दिखे और उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अब अमन ने पेरिस में भारत का तिरंगा लहराया है।

Medalists, from left, Spencer Richard Lee, of the United State, silver, Japan’s Rei Higuchi, gold, India’s Aman Aman, Uzbekistan’s Gulomjon Abdullaev, bronze, pose on the podium during the medal ceremony for men’s freestyle 57kg wrestling, at Champ-de-Mars Arena, during the 2024 Summer Olympics, Friday, Aug. 9, 2024, in Paris, France. AP/PTI(AP08_10_2024_000027B)

अमन सहरावत ने रचा इतिहास

अमन देश के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट बने हैं। उन्होंने 21 साल 24 दिन की उम्र में ब्रॉन्ज जीता। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पीवी सिंधु के नाम था, जिन्होंने 21 साल एक महीने 14 दिन की उम्र में रियो ओलंपिक का सिल्वर पर कब्जा किया था।

पहला रिकॉर्ड–  रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया

पेरिस ओलिंपिक 2024 में रेसलिंग में भारत को पहला मेडल दिलाया है। इससे पहले विनेश फोगाट फाइनल तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अयोग्य घोषित होने के कारण उन्हें अब तक मेडल नहीं मिला।

दूसरा रिकॉर्ड–  लगातार 5वें ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाया

देश को लगातार 5वें ओलंपिक में रेसलिंग का मेडल दिलाने वाले रेसलर बने। सुशील कुमार ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीता था।

तीसरा रिकॉर्ड–  रेसलिंग का 8वां मेडल जिताया

ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए रेसलिंग का 8वां मेडल दिलाया। सबसे पहले 1952 में केडी जाधव ने रेसलिंग में मेडल जीता था। तब से अब तक भारत रेसलिंग में 8 मेडल जीत चुका है, इनमें 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ