Wednesday, July 23, 2025
Home Blog Page 363

Russia News : लापता रूसी हेलीकॉप्टर MI-8 का मिला मलबा, ज्वालामुखी के करीब भरी थी उड़ान, सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद

मॉस्को, रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर पर सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद कर लिए गए हैं. रूस के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर के मलबे का भी पता लगा लिया गया है. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 17 लोगों के शव पाए गए हैं और बचावकर्मी शेष लोगों की तलाश में जुटे हैं.

हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत की आशंका

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने की आशंका है. ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ”हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है. यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था.

रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने इसके पहले एक बयान में कहा था कि MI-8 हेलीकॉप्टर ने शनिवार को कामचटका क्षेत्र में वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के करीब उड़ान भरी, लेकिन निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंचा. इसमें कहा गया है कि उसका मानना ​​है कि विमान में 19 यात्री और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे.

Bomb Threat : IndiGo की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, नागरपुर एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, ली गई तलाशी

नागपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान में रविवार को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-7308 में रविवार सुबह बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इसे नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

यात्रियों को बाहर निकालने के बाद की गई सुरक्षा जांच

बयान में कहा गया, ”नागपुर हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की गई. यात्रियों को जलपान दिया गया.”

जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के शौचालय में एक कागज मिला, जिस पर लिखा था कि विमान में बम है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की व्यापक जांच करने के बाद उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Maruti Suzuki की अगस्त में कुल बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट, यूटिलिटी व्हीकल्स की बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली, वाहन बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 1,81,782 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने रविवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,43,075 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी.

छोटी कारों, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी.

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी.

पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 इकाई थी. हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी.कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात बढ़कर 26,003 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,614 इकाई था.

Rajasthan News : कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : CM भजनलाल शर्मा

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस अपराध के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त न करने वाली’ नीति अपनाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करे. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधे जाने के बीच शर्मा ने शनिवार रात मुख्यमंत्री कार्यालय में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की.उन्होंने पुलिस विभाग को पूरी मुस्तैदी से राज्य में आमजन को भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

”साइबर अपराध की रोकथाम जरूरी ”

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्षेत्र में दौरा करें और जिलेवार कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करें.शर्मा ने कहा, ”साइबर अपराध की रोकथाम जरूरी है. इसके लिए आमजन को जागरूक किया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए. मादक पदार्थ और अवैध खनन से जुड़े मामलों में भी त्वरित कार्रवाई की जाए”

कालिका यूनिट के गठन के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग को बदलते समय के साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखनी चाहिए, जिसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विशेषज्ञों की मदद ली जाए.शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर कालिका यूनिट के गठन के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी एक सप्ताह और जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या कहा ?

जयपुर, राजस्थान में मॉनसून लगातार सक्रिय है और राज्य में अब तक सामान्य से लगभग 50 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बारिश का दौर अभी कम से कम एक सप्ताह और जारी रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, पूरे राजस्थान में 1 जून से अब तक कुल मिलाकर 561 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो इस समयावधि की 376 मिलीमीटर की सामान्य बारिश से 49 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 35 प्रतिशत, जबकि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 74 फीसदी अधिक बारिश हुई है.

इन जिलों में सामान्य से कम बारिश

मौसम केंद्र ने कहा कि अब तक कि समग्र बारिश को देखा जाए, तो बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही और उदयपुर ही ऐसे जिले हैं, जहां बारिश सामान्य से 1 से लेकर 8 प्रतिशत तक कम रही है.उसने बताया कि बाकी पूरे राज्य में अब तक सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है और सीमावर्ती जैसलमेर जिले में तो सामान्य से 160 प्रतिशत अधिक पानी बरसा है.

अगले सप्ताह शुरू होगा बारिश का नया दौर

मौसम केंद्र जयपुर के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार, एक नये मौसमी तंत्र के प्रभाव से राज्‍य में अगले सप्‍ताह बारिश का एक नया दौर शुरू होगा. उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और आगामी एक सप्ताह तक कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.

2-3 सितंबर में यहां होगी भारी बारिश

शर्मा के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने तथा 2-3 सितंबर से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है.मौसम केंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान जोधपुर, पाली और सिरोही में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हुई.केंद्र के अनुसार, सबसे अधिक 78 मिलीमीटर बारिश पाली के सुमेरपुर में हुई, जबकि सिरोही के शिवगंज में 71 मिलीमीटर पानी बरसा.

CMPFO Recruitment 2024 : जूनियर ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, यहां जानें तमाम डिटेल्स

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO)ने ग्रुप बी और ग्रुप सी की भर्ती निकाली है. जिसमें 10 पद पर जूनियर ट्रांसलेटर, 126 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cmpfo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

CMPFO Recruitment 2024 : लास्ट डेट

इस भर्ती किले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2024 तय की गई है. इस डेट के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो भर्ती मापदंडों को ध्यान में रखकर ही अप्लाई करें.

CMPFO Recruitment 2024 : आयु सीमा

जूनियर ट्रांसलेटर के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

CMPFO Recruitment 2024 : पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 136 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 10 पद पर जूनियर ट्रांसलेटर, 126 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के शामिल हैं.

CMPFO Recruitment 2024 Notification

US Open 2024: बोपन्ना-सुत्जियादी की जोड़ी मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में, मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी से होगा अगला मुकाबला

न्यूयॉर्क, भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बोपन्ना और सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 1 घंटे 13 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6(5) 10-7 से हराया.

बोपन्ना और सुत्जियादी का अगला मुकाबला मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ने शुरुआती दौर में जर्मनी के टिम पुएत्ज़ और नीदरलैंड की डेमी शूअर्स पर 7-6(7) 7-6(5) से जीत दर्ज की थी.

बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी पहले ही पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंच गई थी. उन्होंने दूसरे दौर में स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया को 6-2, 6-4 से हराया.

Vadodara flood : गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बीच रिहायशी इलाकों से पहुंचे मगरमच्छ, 3 दिन में 24 को किया रेस्क्यू

वडोदरा, गुजरात के वडोदरा शहर में 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश के कारण विश्वामित्री नदी का जल स्तर बढ़ गया और कुल 24 मगरमच्छ बाढ़ के पानी के साथ बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन सभी मगरमच्छ को बचा लिया गया है.

24 मगरमच्छ के अलावा 75 अन्य जानवरों को भी बचाया

वडोदरा रेंज के वन अधिकारी करणसिंह राजपूत के मुताबिक, विश्वामित्री नदी में लगभग 440 मगरमच्छ रहते हैं, जिनमें से कई अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ के दौरान बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं.राजपूत ने कहा, ”इन 3 दिनों के दौरान हमने 24 मगरमच्छ के अलावा 75 अन्य जानवरों को भी बचाया, जिनमें सांप, कोबरा, लगभग 40 किलोग्राम वजन वाले पांच बड़े कछुए और एक साही शामिल हैं. विश्वामित्री नदी के नजदीक कई रिहायशी इलाके हैं.

”उन्होंने बताया, ”सबसे छोटा मगरमच्छ जिसे हमने बचाया, वह दो 2 लंबा है, जबकि सबसे बड़े मगरमच्छ की लंबाई 14 फुट है. इसे गुरुवार को नदी के किनारे स्थित कामनाथ नगर से पकड़ा गया था. स्थानीय निवासियों ने हमें इसके बारे में सूचित किया था. इनके अलावा 11 फुट लंबे 2 अन्य मगरमच्छ को गुरुवार को ईएमई सर्किल और एमएस (मनोनमनियम सुन्दरनार) विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान विभाग के पास एक खुले क्षेत्र से बचाया गया.”

मानव-मगरमच्छ संघर्ष का कोई मामला नहीं आया सामने

राजपूत ने बताया कि बहुत भारी बारिश वाले इन 3 दिनों में मानव-मगरमच्छ संघर्ष का कोई मामला सामने नहीं आया. उन्होंने कहा, ”मगरमच्छ आमतौर पर मनुष्यों पर हमला नहीं करते.नदी में वे मछली और पशुओं के अवशेष खाकर जीवित रहते हैं. वे कुत्ते, सुअर और अन्य छोटे जानवरों को भी मारकर खा सकते हैं. ऐसे ही एक घटना का वीडियो हाल में वायरल हुआ था.”राजपूत ने बताया कि चूंकि, अब विश्वामित्री नदी के जल स्तर में काफी कमी आ गई है, इसलिए बचाए गए मगरमच्छ सहित अन्य जानवरों को जल्द उसमें छोड़ा जाएगा.

Bihar Politics: केसी त्यागी का JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, अब इनको दी गई ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली, जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. जद(यू) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्यागी ने निजी कारणों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है.बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.

KC त्यागी ने इस वजह से दिया इस्तीफा

पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों पर अक्सर की जाने वाली त्यागी की टिप्पणियां जद(यू) और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संबंधों में असहजता का कारण बन रही थीं.सूत्रों ने बताया कि चाहे समान नागरिक संहिता हो, वक्फ (संशोधन) विधेयक हो या फिलिस्तीन के मुद्दे पर सरकार का रुख या फिर अन्य मुद्दे हों, समाजवादी नेता त्यागी का मुखर रुख पार्टी के भीतर के कई नेताओं को रास नहीं आया और इन वजहों से भाजपा को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा

बता दें कि जद(यू) के अनुभवी नेता त्यागी को मई 2023 में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही ‘विशेष सलाहकार’ नियुक्त किया गया था.उनकी इस नियुक्ति के संबंध में जारी बयान में कहा गया था कि त्यागी के संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Upcoming Phones in September 2024: एप्पल, शाओमी सहित कई टॉप ब्रांड के फोन सितंबर में होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स

अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीने का सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए. सितंबर में कई मोबाइल कंपनियां नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं. इस महीने एप्पल, सैमसंग जैसे कई बड़े ब्रांड के फोन लॉन्च होने वाले हैं.आइए आपको बताते हैं सितंबर को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में .

टेक्नो फेनटम V Fold 2

टेक्नो कंपनी अपना नया फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इस फोन को 2 कल ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट पर चल सकता है.

Mi Mix Flip Launch

शाओमी भी सितंबर में अपना एक फोन लॉन्च करने जा रहा है. Mi Mix Flip फोन सितंबर के दूसरे सप्ताह में मार्केट में आ सकता है. इस फोन में snapdragon 8 gen 3 चिपसेट दिया जाएगा. वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP और बैटरी 4780mAh की मिलने की संभावना है.

iPhone 16 Series Launch

एप्पल कंपनी अपनी आने वाली सीरीज iPhone 16 Series को 9 सितंबर को मेगा इवेंट में लॉन्च कर सकती है. इस नई सीरीज के 4 मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा.

Motorola Razr 50

मोटोरोला ने Motorola razr 50 को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसमें कंपनी ने 3.6 इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले दी है.इस स्मार्ट फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा. कंपनी इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ