Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 360

Stock Market Update: रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, Sensex में 349 अंक का उछाल, Nifty 25,151 के स्तर पर, इन शेयरों में उछाल

मुंबई, दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में लिवाली आने से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. सेंसेक्स 349 अंक उछला जबकि निफ्टी ने 100 अंकों की बढ़त दर्ज की.बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 349.05 अंक यानी 0.43 प्रतिशत उछलकर 82,134.61 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ.यह बढ़त का लगातार आठवां सत्र रहा.कारोबार के दौरान एक समय यह 500.27 अंक चढ़कर 82,285.83 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

Nifty बढ़त के साथ हुआ बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी लगातार 11वें सत्र में बढ़त पर रहा. निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 25,151.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 140.55 अंक चढ़कर 25,192.90 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक चार प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, मारुति और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी बढ़त पर रहे.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

इसके उलट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट पर रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,347.53 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत गिरकर 78.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 73.80 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81,785.56 और एनएसई निफ्टी 34.60 अंक बढ़कर 25,052.35 पर बंद हुआ था.

Fitch Ratings: फिच ने भारत की रेटिंग को BBB पर रखा बरकरार, वित्त वर्ष 2024-25 में विकास दर इतने प्रतिशत रहने का अनुमान

नई दिल्ली, वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गुरुवार को भारत की साख को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-‘ पर बरकरार रखा. इस तरह भारत की रेटिंग सबसे कम निवेश स्तर ‘बीबीबी-‘ पर बनी हुई है. यह अगस्त, 2006 के बाद की सबसे कम निवेश रेटिंग है.

फिट रेटिंग्स ने एक बयान में कहा, ‘रेटिंग एजेंसी ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा जारीकर्ता चूक रेटिंग (IDR) को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-‘ पर बरकरार रखा है.’ बयान के मुताबिक, भारत की रेटिंग को इसके मध्यम अवधि के मजबूत वृद्धि परिदृश्य से समर्थन हासिल है. यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के हिस्से के साथ इसकी ठोस बाहरी वित्त स्थिति और इसके कर्ज प्रोफाइल के संरचनात्मक पहलुओं में सुधार को आगे बढ़ाएगा.

”भारत के सरकारी कर्ज में आ सकती मामूली गिरावट”

फिच ने कहा कि हाल ही में राजकोषीय घाटे के लक्ष्यों की प्राप्ति, पारदर्शिता में बढ़ोतरी और राजस्व में उछाल से राजकोषीय विश्वसनीयता बढ़ी है. इससे इस बात की संभावना बढ़ी है कि मध्यम अवधि में भारत के सरकारी कर्ज में मामूली गिरावट आ सकती है.इसके बावजूद राजकोषीय आंकड़े भारत के ऋण परिदृश्य की कमजोरी बने हुए हैं. घाटा, ऋण और ऋण सेवा बोझ ‘बीबीबी’ श्रेणी के अन्य देशों की तुलना में अधिक हैं. शासन संकेतक और प्रति व्यक्ति GDP में कमी भी रेटिंग पर असर डालती है.

2024-25 में 7.2 प्रतिशत विकास दर का अनुमान

फिच रेटिंग्स ने भारत के वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाले देशों में से एक बने रहने की उम्मीदों के बीच कहा, ‘हम वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की GDP वृद्धि का अनुमान लगाते हैं, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 8.2 प्रतिशत से थोड़ा कम है.’

Hurun India Rich List: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ अडानी फिर बने सबसे अमीर भारतीय, जानें कौन हैं 10 सबसे अमीर भारतीय

मुंबई, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के झटकों से पूरी तरह उबरते हुए एक बार फिर देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. गुरुवार को जारी एक सूची में अडाणी को शीर्ष स्थान मिला है. हुरुन इंडिया की 2024 के लिए अमीर लोगों की सूची में अडानी 11.6 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय हैं.पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में 95 प्रतिशत का तगड़ा उछाल आया है.

मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. पिछले साल की तुलना में अंबानी की शुद्ध संपत्ति 25 प्रतिशत उछलकर 10.14 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

पिछले साल मुकेश अंबानी बने थे देश के सबसे अमीर शख्स

वर्ष 2023 की हुरुन इंडिया सूची में अडानी की संपत्ति 57 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 4.74 लाख करोड़ रुपये रह गई थी. दरअसल जनवरी, 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए कई गंभीर आरोपों के कारण अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी.समूह ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था.पिछले साल अंबानी 8.08 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर भारतीय चुने गए थे.

हुरुन ने वर्ष 2014 के संस्करण में अडानी को पहली बार देश के सर्वाधिक 10 अमीर लोगों की सूची में रखा था. उस बार वह 44,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में 10वें स्थान पर रहे थे.

सूची में कौनसे स्थान पर कौन ?

HCL के शिव नादर और उनका परिवार 3.14 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर भारतीय बन गए. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला 2024 में 2.89 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर आ गए.सन फार्मास्युटिकल्स के दिलीप सांघवी ने सूची में एक स्थान का सुधार करते हुए 2.50 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए. इस लिस्ट में कुमार मंगलम बिड़ला फैमिली छठवें स्थान पर, गोपीचंद हिंदुजा सातवें, राधाकृष्ण दमानी आठवें, अजीम प्रेमजी नौवें और नीरज बजाज फैमिली दसवें स्थान पर हैं.

आदित पालिचा सबसे कम उम्र के अरबपति

जोहो की राधा वेम्बू 47,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अपने दम पर अमीर बनी महिलाओं में शीर्ष स्थान पर हैं जबकि जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा क्रमशः 3,600 करोड़ रुपये और 4,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में सबसे कम उम्र के अमीर हैं.

1 हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले सूची में शामिल

इस सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों को शामिल किया गया है. पिछले साल की तुलना में इस सूची में 220 व्यक्तियों की बढ़ोतरी होकर कुल संख्या 1,539 हो गई. इस वर्ष इन अमीर लोगों की कुल संपत्ति में 46 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

शाहरुख खान को पहली बार सूची में मिला स्थान

अभिनेता शाहरुख खान 7,300 करोड़ रुपये की अनुमानित संपत्ति के साथ सूची में पहली बार जगह बनाने में सफल रहे. शाहरुख की कारोबार साझेदार एवं अभिनेत्री जूही चावला भी 4,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं.

16 पेशेवरों ने भी बनाई सूची में जगह

दिलचस्प बात यह है कि 16 पेशेवरों ने भी देश के अमीर लोगों की इस सूची में जगह बनाई है. अरिस्टा नेटवर्क्स की मुख्य कार्यकारी जयश्री उल्लाल 32,100 करोड़ रुपये संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं जबकि डी-मार्ट के मुख्य कार्यकारी इग्नेशियस नेविल नोरोन्हा 6,900 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हुरुन इंडिया के मुताबिक, गेरा डेवलपमेंट्स के कुमार प्रीतमदास गेरा की संपत्ति 2024 में सबसे तेजी से 566 प्रतिशत बढ़ी है जबकि अंबानी और अडाणी की संपत्ति में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई.

Kolkata Doctor Rape Murder Case पर बोलीं अभिनेत्री शबाना आजमी, ‘ये सभी घटनाएं बेहद खतरनाक हैं’

पुणे,अभिनेत्री शबाना आजमी ने कोलकाता में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेत्री पुणे में यूनिसेफ की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के केवल कुछ ही मामलों में आक्रोश जाहिर नहीं किया जाना चाहिए बल्कि समाज को इस विकृति के मूल कारण पर काम करना चाहिए.लोगों की पितृसत्तात्मक मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है क्योंकि निर्भया कांड के 12 साल बाद भी यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी नहीं आई है.

अभिनेत्री आजमी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के सहयोग से पुणे स्थित ग्रेविटास फाउंडेशन द्वारा ‘बच्चों के लिए एक सुरक्षित विश्व का निर्माण’ विषय पर आयोजित गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुई थीं. सम्मेलन में अभिनेत्री से कोलकाता में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या और बदलापुर के एक स्कूल में 4 साल की 2 बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में सवाल पूछा गया था .

”ये सभी घटनाएं बेहद खतरनाक हैं”

आजमी ने कहा, ”आक्रोश तो होना ही चाहिए और सिर्फ आज नहीं, आक्रोश तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था और गुस्सा केवल कुछ ही मामलों में जाहिर नहीं किया जाना चाहिए. ये सभी घटनाएं बेहद खतरनाक हैं.”उन्होंने कहा, ”अगर हम इन घटनाओं को चुनिंदा तरीके से देखते रहेंगे तो हम उनकी जड़ तक नहीं पहुंच पाएंगे। यह सब बहुत शर्मनाक है.”

”फिर भी घटनाएं कम नहीं हुई हैं”

दिल्ली में 2012 में एक फिजियोथेरेपी की इंटर्न के साथ हुए क्रूर सामूहिक दुष्कर्म का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि पूरा देश उसके लिए न्याय की मांग करने के लिए एकजुट हुआ था और उसके बाद न्यायमूर्ति वर्मा समिति ने कई सिफारिशें कीं, लेकिन फिर भी घटनाएं कम नहीं हुई हैं.

”महिलाओं को वस्तु समझने वाली सोच खत्म करने की जरूरत”

अभिनेत्री ने कहा, ”पितृसत्ता और महिलाओं को वस्तु समझने वाली सोच को खत्म करने की जरूरत है तथा यह सोचने की जरूरत है कि उनके भी समान अधिकार हैं. ऐसे मामलों में सख्त प्रोटोकॉल हैं और कुछ मामलों में मौत की सजा भी दी गई है लेकिन फिर भी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं.हमें इन घटनाओं के मूल कारण पर काम करने की जरूरत है. हमें न्यायमूर्ति वर्मा समिति द्वारा दी गई सिफारिशों पर काम करने की जरूरत है.”

NIA ने उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित 7 राज्यों में की छापेमारी, रक्षा संबंधी खुफिया जानकारी लीक करने के मामले में एक्शन

नई दिल्ली, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पाकिस्तानी जासूसी गिरोह के जरिए रक्षा संबंधी गोपनीय जानकारी लीक होने के मामले की जांच के लिए 7 राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की है. गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि NIA की टीम ने बुधवार को जिन परिसरों में छापे मारे वे उन संदिग्ध लोगों से जुड़े थे, जिन्हें भारत में जासूसी गतिविधियां चलाने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान से धन प्राप्त हुआ था.

16 स्थानों पर की गई छापेमारी

NIA के बयान में कहा गया, ”पाकिस्तानी ISI जासूसी गिरोह के जरिए रक्षा संबंधी खुफिया जानकारी लीक होने से जुड़े मामले में गुजरात, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में 16 स्थानों पर छापे मारे गए.”

22 मोबाइल और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद

NIA की छापेमारी के दौरान 22 मोबाइल फोन और कई संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए. NIA ने जुलाई 2023 में मामले को अपने हाथ में लिया था, जिसे मूल रूप से जनवरी 2021 में आंध्र प्रदेश के ‘काउंटर-इंटेलिजेंस सेल’ ने दर्ज किया था.

NIA की जांच में हुआ ये खुलासा

संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि यह मामला सीमा पार से रची गई भारत विरोधी साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील महत्वपूर्ण जानकारी लीक करने से जुड़ा है. NIA ने 19 जुलाई 2023 को 2 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें एक फरार पाकिस्तानी नागरिक मीर बलज खान भी शामिल था.एनआईए ने कहा कि जांच से पता चला कि खान, गिरफ्तार आरोपी आकाश सोलंकी के साथ जासूसी गिरोह में शामिल था.

NIA ने 6 नवंबर, 2023 को 2 अन्य आरोपियों मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अल्वेन के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया. बयान में कहा गया है कि पांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पाकिस्तानी जासूसी गिरोह का सदस्य अल्वेन फरार है. एनआईए ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ साजिश रचने के आरोप में एक आरोपी अमन सलीम शेख के खिलाफ मई 2024 में दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया.

Video : कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमला, फरियादी बनकर पहुंचे युवक ने की मारपीट

जयपुर में गुरुवार को कांग्रेस विधायक रफीक खान पर एक युवक ने हमला कर दिया. यह हमला उस समय हुआ जब रफीक खान विधानसभा जा रहे थे.जब MLA अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे तभी अचानक युवक ने उन पर हमला कर दिया.पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फरियादी बनकर पहुंचा था युवक

दरअसल विधायक रफीक खान आज अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे.जनसुनवाई के दौरान ही युवक वहां पहुंचा था. यह घटना तब हुई जब विधायक विधानसभा जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे. तभी एक युवक ने अचानक से हमला कर दिया. वहां मौजूद विधायकों के समर्थकों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

CRPF का पूर्व सहायक कमांडेंट है आरोपी विकास जाखड़

पुलिस के अनुसार आरोपी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का पूर्व सहायक कमांडेंट है जिसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सदर थाने के थानाधिकारी बलबीर कस्वां ने बताया कि CRPF के पूर्व सहायक कमांडेंट एवं झुंझुनू निवासी विकास जाखड़ गुरुवार को जयपुर के आदर्श नगर विधायक के आवास पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जाखड़ की किसी बात को लेकर विधायक से तीखी बहस हुई और जाखड़ ने विधायक का कॉलर पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले कि जाखड़ कुछ और कर पाते वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी.

आरोपी ने MLA पर लगाया पत्नी को परेशान करने का आरोप

SHO ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी जाखड़ ने 2021 में CRPF से इस्तीफा दे दिया और वे शौर्य चक्र विजेता हैं. उन्होंने कहा, ‘जाखड़ ने आरोप लगाया है कि विधायक उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में ऐसा किया.’ उन्होंने बताया कि आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

MPPSC MO Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से शुरू होगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. मेडिकल ऑफिसर की भर्ती में कुल 895 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

MPPSC MO Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 तय की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस तारीख से पहले अप्लाई जरूर कर दें.

MPPSC MO Recruitment 2024: आयु सीमा

मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

MPPSC MO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.जबकि SC,ST,OBC,EWS,PWD वर्ग के कैंडिडेट को शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा.

MPPSC MO Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

MPPSC MO Recruitment 2024 Notification

MPPSC MO Recruitment 2024 Apply Online

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियां पड़ने लगी धीमी, अब 2 सितंबर को लेकर IMD ने जारी किया ये अलर्ट

जयपुर, प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि 30 अगस्त से 1 सितंबर तक केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

2 सितंबर से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां

2 सितंबर से कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है.इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 28-29 अगस्त को हल्की मध्यम बारिश की संभावना है.इसके साथ ही 30 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश ?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान श्रीगंगानगर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई.इसके अनुसार, सबसे अधिक बारिश श्रीगंगानगर के जैतसर में 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर बारिश हुई.इसके अलावा अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गई.

Japan में तूफान ‘शानशान’ का कहर, 3 लोगों की मौत, उड़ानें रद्द, बुलेट ट्रेन के संचालन पर ब्रेक, जानें ताजा अपडेट

तोक्यो, दक्षिणी जापान में गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. तूफान के और विकराल होने के चलते बाढ़, भूस्खलन और बड़े स्तर पर नुकसान की आशंका व्यक्त की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि तूफान ‘शानशान’ ने सुबह दक्षिणी क्यूशू के सतसुमासेंदाई के पास दस्तक दी, जहां 24 घंटे में 60 सेमी (23.6 इंच) तक बारिश होने के आसार हैं.

ऊंची लहने उठने और भारी बारिश की चेतावनी

इसने यह भी बताया कि तूफान के कारण देश के अधिकतर भागों, विशेषकर क्यूशू के दक्षिणी प्रान्तों में तेज हवाएं चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी वर्षा की संभावना है और उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है.जिन क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की गई, वहां के लोगों से सामुदायिक केंद्रों और अन्य जन सुविधाओं में शरण लेने की अपील की गई है.

144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा

एजेंसी ने बताया कि सुबह तक शानशान क्यूशू के दक्षिणी द्वीप के आसपास सक्रिय रहा, जो 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवा चल रही है.

भारी बारिश के कारण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत

शहर के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, तूफान की दस्तक से पहले भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हुई, जिसके कारण गामागोरी में एक मकान ढह गया. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

बड़े स्तर पर नुकसान को लेकर चिंता

मौसम विभाग और प्रशासनिक अधिकारी बड़े स्तर पर नुकसान को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि तूफान अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे जापानी द्वीपसमूह को अपनी चपेट में ले लेगा. इसके कारण बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है.आपदा प्रबंधन मंत्री योशिफुमी मत्सुमुरा ने कहा कि तूफान के कारण तेज हवाओं के चलने, ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की संभावना है.

घरेलू उड़ानें रद्द, बुलेट ट्रेन, उपनगरी रेल सेवाओं के संचालन पर ब्रेक

दक्षिण-पश्चिमी शहरों और द्वीपों को जोड़ने वाली सैकड़ों घरेलू उड़ानें गुरुवार को रद्द कर गईं और बुलेट ट्रेन तथा उप नगरीय रेलसेवाओं को भी रोकना पड़ा. होन्शू के मुख्य द्वीप पर भी रविवार तक इसी तरह के कदम उठाए जा सकते हैं. क्यूशू क्षेत्र में डाक और सामान पहुंचाने वाली सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं और सुपरमार्केट तथा अन्य स्टोर बंद करने की भी तैयारी है.

Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने दिया बीजेपी प्रदेश प्रभारी को जवाब, ‘उपचुनाव में होंगे 2-2 हाथ, पता चल जाएगा’, देखें Video

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सचिन को लेकर कहा था कि पायलट का जमाना अब खत्म हो चुका है.आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है.

पायलट ने दिया करारा जवाब

अब पायलट ने इस बयान पर करारा जवाब दिया है.जयपुर ग्रामीण में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा- भविष्य में क्या होगा यह सब जनता तय करेगी. मैंने हमेशा अपने विरोधियों का सामना मर्यादा और संयम से किया है.विरोधियों को सम्मान करना, अपने प्रतिद्वंदियों को इज्जत देना, संयम और मर्यादा के सीमा को नहीं लांघना ये हमारी राजनीति का परिचय है.राजनीति मुद्दों और सिद्धातों की हो. राजस्थान की पुरानी पंरपरा ‘अतिथि देवो भव:’ को निभाना जरूरी है. यहां जो भी आए, उसका स्वागत है. उन्हें पूरा अधिकार है कि अपनी बात को रखें, लेकिन मर्यादापूर्ण और संयमित भाषा का इस्तेमाल करें.

कर लेंगे 2-2 हाथ, पता चल जाएगा : सचिन पायलट

पायलट ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी का नाम लिए बिना कहा-वाणी में विनम्रता रखनी चाहिए. लोगों का सम्मानपूर्वक संबोधन करना चाहिए. लेकिन अगर राजनीति की बात आ रही है तो मैं बता दूं, राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. कर लेंगे 2-2 हाथ, पता चल जाएगा.’

राजनीति में विरोध करने की एक मर्यादा होती है : पायलट

पायलट ने कहा कि राजनीति में विरोध करने की एक मर्यादा होती है. विचारों का विरोध हो सकता है, लेकिन भाषा की गरिमा रखनी जरूरी है. हम उस कांग्रेस से हैं जिसका 130 साल पुराना इतिहास है.हम सत्ता में पक्ष और विपक्ष सबको साथ लेकर चलते हैं. हमने भी बड़े नेताओं का वैचारिक तौर पर विरोध किया, लेकिन भाषा का स्तर कभी गिरने नहीं दिया.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने दिया था ये बयान

राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा था-‘लोकतंत्र सभी को राजनीतिक लड़ाई लड़ने का अधिकार देता है.मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का आपको पूरा अधिकार है. वहां तक तो ठीक है. मगर, रात को घेर कर नौजवानों के साथ मेरी गाड़ी पर आक्रमण कराना सही नहीं है. मान लीजिए, अगर शीशा टूट गया होता तो?’ राजनीति का ये तौर तरीका ठीक नहीं है.लोकतांत्रिक तरीके से मजबूती के साथ लड़े, राजनीतिक रूप से हमें परास्त करें.अगर इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति हुई तो हमारे कार्यकर्ताओं का धैर्य भी टूट सकता है. राजस्थान में रहते हुए मेरे जीवन को किंचित मात्र भी खतरा आता है तो इसका जिम्मेदार मैं सिर्फ सचिन पायलट को मानूंगा.”

”वे अपनी ही पार्टी से परेशान है”

अग्रवाल ने पायलट के लिए कहा कि वे अपनी ही पार्टी से परेशान है ऐसे में सबसे पहले वे अपनी पार्टी के लोगों के साथ लड़ ले इसके बाद अन्य पार्टी के लोगों के साथ लड़ना प्रारम्भ करें.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ