Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 360

Mann Ki Baat इस तारीख से फिर होगा शुरू,पीएम मोदी ने जनता से मांगे सुझाव

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण 30 जून से फिर से शुरू होगा.उन्होंने लोगों से इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने का आग्रह किया.

30 जून से होगा शुरू

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,’यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनाव के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद मन की बात वापस आ गया है! इस महीने का कार्यक्रम रविवार, 30 जून को होगा.मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने का आह्वान करता हूं.’

आखिरी बार 25 फरवरी को किया गया था प्रसारित

प्रधानमंत्री मोदी का यह मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था और फिर लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक इसके प्रसारण पर विराम लगा दिया गया था.कार्यक्रम के 110वें संस्करण में मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की थी और कहा था कि उनका पहला वोट देश के नाम होना चाहिए.

निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशानिर्देश के अनुसार सरकार की ओर से आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक वित्त पोषित मंचों का उपयोग किसी ऐसी चीज के लिए नहीं हो सकता है, जिससे सत्तारूढ़ पार्टी का प्रचार हो या उसे राजनीतिक लाभ मिलता दिखाई दे.

Share Market Today : ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार,सेंसेक्स,निफ्टी का नया रिकॉर्ड,जानें मार्केट का ताजा हाल

मुंबई, वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में लिवाली से मंगलवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की तरफ से भारतीय बाजार में नए सिरे से निवेश प्रवाह बढ़ने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला.इसका असर यह हुआ कि एक दायरे में कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुए.यह बाजार में तेजी का लगातार चौथा सत्र रहा.

Sensex नए शिखर पर बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 77,301.14 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ने 374 अंक उछलकर 77,366.77 अंक के नए उच्चतम स्तर को छू लिया था.

Nifty भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 92.30 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,557.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 113.45 अंक चढ़कर 23,579.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था.

रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है.इसके पीछे उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला दिया गया है.

इन कंपनियों के शेयर रहे सबसे ज्यादा लाभ में

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

इसके विपरीत मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई.

यूरोपीय बाजारों का हाल

यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत घटकर 84.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,175.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की थी.ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहा था.सेंसेक्स शुक्रवार को 181.87 अंक चढ़कर 76,992.77 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66.70 अंक के लाभ से 23,465.60 अंक पर रहा था.

Alka Yagnik को हुई दुर्लभ बीमारी,सुनाई देना हुआ बंद,सिंगर ने फैंस से की एक खास अपील

मुंबई, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दुर्लभ बीमारी हो गई है, जो ‘वायरल अटैक’ के कारण उनको हुई है.गायिका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.अलका ने सोमवार रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें वायरल अटैक के कारण ‘सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस’ (बहरेपन) का पता चला है.

अलका याग्निक ने बताया किस दुर्लभ बीमारी का हुईं शिकार

गायिका (58) ने इंस्टाग्राम पर लिखा,’मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए.कुछ सप्ताह पहले, मैं जैसे ही विमान से बाहर निकली,मैंने महसूस किया,मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही.इस घटना के कुछ हफ्ते बाद थोड़ा साहस जुटाकर,मैं अब अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं,जो मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कार्यक्रमों में शामिल क्यों नहीं हो रही हूं’उन्होंने कहा,’मेरे चिकित्सकों ने मुझे बताया कि वायरल अटैक के कारण मैं सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (बहरेपन) का शिकार हो गयी हूं.मुझे अचानक से यह झटका लगा.’

बीमारी का पता चलने पर लोगों से की ये अपील

याग्निक ने अपने प्रसंशकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वे उन्हें शुभकामनाएं भेजें और उनके लिये प्रार्थना करें.गायिका ने लोगों को ‘बहुत तेज़ संगीत और हेडफ़ोन’ से सुनने से भी सावधान किया.

अलका ने कहा, ‘‘आप सभी के प्यार और समर्थन से मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके बीच लौटने की उम्मीद कर रही हूं. इस महत्वपूर्ण समय में आपका समर्थन,आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.’ गायक सोनू निगम, शंकर महादेवन,अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और इला अरुण ने याग्निक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

USA VS SA SUPER-8 T20 World Cup 2024: सुपर 8 के पहले मुकाबले में 19 जून को अमेरिका से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका,जानें मैच से जुड़ी तमाम डिटेल्स

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), दक्षिण अफ्रीका के विश्व स्तरीय बल्लेबाज बुधवार को यहां टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती सुपर 8 मैच में आत्मविश्वास से भरे अमेरिका के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने उतरेंगे तो टीम के पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसके गेंदबाजों ने सभी 4 मैच में शानदार प्रदर्शन किया है.

दक्षिण अफ्रीका नहीं कर सकी 120 रन के आंकड़े को पार

न्यूयॉर्क के चुनौतीपूर्ण विकेट पर 3 मैच और किंग्सटाउन में एक मैच खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक बार भी 120 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है.हालांकि उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन उस टीम की छवि पेश नहीं करता जिसमें क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर जैसे कुछ बड़े हिटर हैं.लेकिन फिर भी डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडेन मार्कराम की मौजूदगी वाले शीर्ष क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

दक्षिण अफ्रीका अपने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ सिर्फ 1 रन से जीता था और गत चैंपियन इंग्लैंड और मेजबान वेस्टइंडीज की मौजूदगी वाले ग्रुप 2 में होने के कारण वह अमेरिका को हल्के में नहीं ले सकता.टीम सुपर 8 चरण में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.

एनरिच नोर्किया टूर्नामेंट में दूसरा सबसे सफल गेंदबाज

विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी चिंता एनरिच नोर्किया की खराब फॉर्म थी लेकिन इस स्टार तेज गेंदबाज ने ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया और अभी 9 विकेट लेकर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.नोर्किया ने अपने साथी तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन के साथ मजबूत जोड़ी बनाई है जबकि मार्को यानसेन और कागिसो रबादा भी अमेरिका के अनुभवहीन बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तैयार होंगे.

अमेरिका की टीम ने खेला आक्रामक क्रिकेट

सह मेजबान अमेरिका की टीम में 8 भारतीय, 2 पाकिस्तानी, 1 वेस्टइंडीज, 1 न्यूजीलैंड, 1 दक्षिण अफ्रीकी और 1 नीदरलैंड का खिलाड़ी शामिल है और टीम टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए सुपर 8 में जगह बनाकर उत्साह से लबरेज हैं.टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेला है.

अमेरिका की नजरें कप्तान मोनांक पटेल की फिटनेस पर होगी जो भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और हल्की चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ भी उन्हें नहीं खेलना था.लीग चरण में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिका एक और उलटफेर करने के लिए तैयार होगा.हालांकि यह आसान नहीं होगा लेकिन अमेरिका की टीम चुनौती के लिए तैयार होगी.

टीमें इस प्रकार हैं:

दक्षिण अफ्रीका:एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिच नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

अमेरिका:मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।

मैच का समय: भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी,गंगानगर में 46 डिग्री पहुंचा पारा,कई इलाकों में हीट वेव का अलर्ट जारी

जयपुर, राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है.वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में अगले कुछ दिनों के लिए लू चलने की चेतावनी जारी की है.जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में हल्की वर्षा दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा.इस दौरान बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं लू चली.

गंगानगर में 46.2 डिग्री रहा तापमान

जयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (वार्म नाइट) दर्ज की गई.इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सर्वाधिक वर्षा 6 मिलीमीटर बसेड़ी, धौलपुर में दर्ज की गई है.

इन इलाकों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में राज्य के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं पर लू चलने की संभावना है.राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की सम्भावना है.

Team India Head Coach : टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आज इंटरव्यू देंगे गौतम गंभीर,BCCI को मिला है मात्र 1 आवेदन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर आज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए इंटरव्यू देंगे.कोच पद के लिए आवेदन करने वाले गंभीर इकलौते उम्मीदवार हैं.ऐसे में उनका हैड कोच चुना जाना तय है.गौतम गंभीर आज जूम कॉल पर क्रिकेट सलाहकार समिति यानी CAC के सामने इंटरव्यू के लिए मौजूद रहेंगे.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. BCCI ने मई के महीने में इस पद के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसकी अंतिम तारीख 27 मई तय की गई थी.नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से शुरू होगा और 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा.गंभीर ने हाल ही में IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर का पद संभाला था.

जो 3 सदस्यीय CAC गंभीर का इंटरव्यू लेगी उसमें पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक शामिल होंगे.चयनकर्ता खोजने के लिए CAC द्वारा साक्षात्कार भी आयोजित किए जाएंगे.जो सलिल अंकोला की जगह लेंगे.भारतीय चयन समिति में फिलहाल 2 चयनकर्ता पश्चिम जोन से हैं. यहां सलील अंकोला और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर दोनों वेस्ट जोन से आते हैं. ऐसे में नया चयनकर्ता उत्तर जोन से आ सकता है.

JSW MG Motor इंडिया ने टाटा कैपिटल के साथ की साझेदारी,डीलरों को मिलेगा वित्तीय समाधान

नई दिल्ली, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने डीलरों को वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराने के लिए टाटा कैपिटल के साथ साझेदारी की है.कंपनी बयान के अनुसार, इस साझेदारी का मकसद JSW एमजी मोटर इंडिया के डीलरों को कार्यशील पूंजी, सावधि ऋण, डेमो कार ऋण, लीजिंग समाधान और ऑफ-बैलेंस शीट संरचित समाधान के साथ समर्थन देना है, ताकि उनकी बढ़ती व्यावसायिक जरूरतों को पूरा किया जा सके.

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि टाटा कैपिटल के साथ साझेदारी से कंपनी के चैनल वित्तपोषण विकल्प का विस्तार होगा.उन्होंने कहा,’यह रणनीतिक साझेदारी हमारे डीलर साझेदारों को वित्तीय समाधान प्रदान करने और उन्हें अपने कारोबार को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.’

साझेदारी पर टाटा कैपिटल के मुख्य परिचालन अधिकारी (एसएमई फाइनेंस) नरेन्द्र कामथ ने कहा,’हमारे उत्पाद जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के वितरण नेटवर्क को उपयुक्त संसाधनों के साथ उभरती संभावनाओं का सहजता से लाभ उठाने में सक्षम बनाएंगे.’

स्वाति मालीवाल ने INDIA गठबंधन के नेताओं को लिखा पत्र, मुलाकात के लिए मांगा वक्त,जानें लेटर में क्या कहा

नई दिल्ली, राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार द्वारा उनके साथ की गई कथित मारपीट के मामले पर बातचीत के लिए मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के घटक दलों के नेताओं से समय मांगा.

विपक्षी गठबंधन के,राहुल गांधी और शरद पवार जैसे नेताओं को लिखे पत्र में आम आदमी पार्टी की सदस्य ने शिकायत की कि दुर्व्यवहार के खिलाफ बोलने पर उन्हें ‘शर्मिंदा किया गया और उनका चरित्र हनन हुआ’,उन्होंने लिखा,’समर्थन के बजाय मेरे ही चरित्र पर लगातार सवाल उठाए गए और मेरी अपनी ही पार्टी के नेताओं और स्वयंसेवकों ने प्रताड़ित किया.’

मालीवाल ने पत्र में लिखी ये बात

मालीवाल ने पत्र में कहा,’पिछले एक महीने में मुझे यह तो अहसास हो गया कि न्याय के लिए संघर्ष करने वाली एक पीड़िता को किस तरह की पीड़ा और अकेलेपन का सामना पड़ता है.मैं इस मुद्दे पर बातचीत के लिए आपका समय चाहती हूं.

सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र

मालीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा (शप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को संबोधित पत्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया.उन्होंने पत्र में यह भी कहा, ‘पिछले 18 वर्षों से मैंने जमीनी स्तर पर काम किया है और 9 वर्षों में महिला आयोग में 1.7 लाख मामलों में सुनवाई की.बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके,मैंने महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मुकाम पर खड़ा किया है,लेकिन बेहद दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हनन किया गया.’उन्होंने कहा,’आज इस विषय पर मैंने ‘इंडिया’ घटक के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है.मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है.’

NEET-UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई NTA को फटकार,कहा-0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई है तो एक्शन लें,एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन में किसी की तरफ से ‘0.001 प्रतिशत लापरवाही’ भी हुई हो, तब भी उससे पूरी तरह से निपटा जाना चाहिए.न्यायालय ने कहा कि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी करते समय कठोर परिश्रम करना पड़ता है.उसने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 (नीट-यूजी, 2024) से संबंधित मुकदमे को विरोधात्मक नहीं माना जाना चाहिए.

पीठ मामले पर सुनवाई के दौरान कही ये बात

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से पेश हुए अधिवक्ताओं से कहा,’अगर किसी की ओर से 0.001 प्रतिशत भी लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए.’

कोर्ट ने मामले पर की ये टिप्पणी

पीठ गत 5 मई को हुई परीक्षा में छात्रों को कृपांक दिए जाने समेत अन्य शिकायतों से संबंधित 2 अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी.पीठ ने कहा-‘हम सभी जानते हैं कि छात्र विशेष रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करते समय कितना परिश्रम करते हैं.कल्पना कीजिए कि व्यवस्था से धोखाधड़ी करने वाला कोई व्यक्ति चिकित्सक बन जाए.वह समाज के लिए कितना अधिक घातक है.’

कोर्ट ने NTA के वकीलों से कही ये बात

पीठ ने NTA के वकीलों से कहा,’परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते हुए,आपको दृढ़ रहना चाहिए.अगर कोई गलती है, तो हां यह गलती हुई है और हम यह कार्रवाई करने जा रहे हैं.कम से कम इससे आपके कामकाज में विश्वास तो पैदा होगा.’

मामले पर 8 जुलाई को होगी सुनवाई

अधिकारियों द्वारा समय पर कार्रवाई करने पर जोर देते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि इन याचिकाओं पर अन्य लंबित याचिकाओं के साथ 8 जुलाई को सुनवाई होगी. इनमें वे याचिकाएं भी शामिल हैं जिनमें परीक्षा को नए सिरे से आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई है.उसने कहा कि NTA और केंद्र इन नई याचिकाओं पर 2 सप्ताह के अंदर अपने जवाब दाखिल करेंगे.

जब कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रख रहे एक अधिवक्ता ने परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न से संबंधित मुद्दा उठाया तो पीठ ने कहा,’वे (एनटीए और केंद्र) इस पर जवाब देंगे.उसने कहा,’पहले हम आपकी दलीलों का मकसद समझ लें.इन मामलों में हम शाम तक बैठने को तैयार हैं.’

उच्चतम न्यायालय ने नीट-यूजी, 2024 में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के अनुरोध वाली याचिका पर पिछले सप्ताह केंद्र एवं एनटीए से जवाब मांगा था.केंद्र और एनटीए ने 13 जून को शीर्ष अदालत को बताया था कि उन्होंने एमबीबीएस और ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले 1,563 अभ्यर्थियों को प्रदत्त कृपांक (ग्रेस मार्क) निरस्त कर दिए हैं.केंद्र ने न्यायालय को बताया था कि इन उम्मीदवारों के पास या तो पुन: परीक्षा देने या कृपांक हटाकर प्राप्त मूलांक के आधार पर परिणाम को स्वीकार करने का विकल्प होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ