Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 357

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन

पेरिस, भारत के नितेश कुमार ने सोमवार को यहां पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर पैरालंपिक में पहली बार स्वर्ण पदक जीता.

मजबूत डिफेंस से ब्रिटिश खिलाड़ी को दी मात

हरियाणा के 29 साल के नितेश ने अपने मजबूत डिफेंस और सही शॉट चयन की मदद से टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता बेथेल को 1घंटे और 20 मिनट चले मुकाबले में 21-14 18-21 23-21 से हराया.

रेल दुर्घटना ने बदल दी थी जिंदगी

एसएल3 वर्ग के खिलाड़ियों के शरीर के निचले हिस्से में अधिक गंभीर विकार होता है और वह आधी चौड़ाई वाले कोर्ट पर खेलते हैं. जब नितेश 15 वर्ष के थे तब उन्होंने 2009 में विशाखापत्तनम में एक रेल दुर्घटना में अपना बायां पैर खो दिया था लेकिन वह इस सदमे से उबर गए और पैरा बैडमिंटन को अपनाया.

3 साल पहले प्रमोद भगत ने जीता था स्वर्ण पदक

नितेश की जीत के साथ एसएल3 वर्ग का स्वर्ण पदक भारत के पास बरकरार रहा. टोक्यों में तीन साल पहले जब पैरा बैडमिंटन ने पदार्पण किया था तो प्रमोद भगत ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.

Bibhav Kumar Bail: स्वाति मालीवाल पर हमला मामले में केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, लगाई ये शर्त

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर हमला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को सोमवार को जमानत दे दी.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई ये शर्त

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने निर्देश दिया कि कुमार को केजरीवाल के निजी सहायक के रूप में बहाल नहीं किया जाएगा और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय में कोई आधिकारिक कार्यभार दिया जाएगा.न्यायालय ने सभी गवाहों की जांच होने तक कुमार को मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करने से भी रोक दिया.

बिभव कुमार को 18 मई को किया था गिरफ्तार

कुमार ने 13 मई को केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था. कुमार के खिलाफ 16 मई को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था.

हाईकोर्ट ने कही थी ये बात

बता दें कि हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि आरोपी ‘काफी प्रभावशाली’ है और उन्हें राहत देने का कोई आधार नहीं बनता है. उसने कहा था कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर याचिकाकर्ता को जमानत दी जाती है,तो गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है या सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है.

Tata Curvv इलेक्ट्रिक के बाद पेट्रोल-डीजल वेरिएंट में लॉन्च हुई, जानें कीमत और फीचर्स

टाटा मोर्टस ने अपनी कूपे स्टाइल SUV टाटा कर्व के EV वेरिएंट को लॉन्च करने के बाद आज पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को भी भारतीय मार्केट में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

कर्व पेट्रोल की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख रुपए (एक्स शोरुम) रखी गई है.वहीं इसके डीजल वेरिएंट को 11.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. बता दें कि ये सभी क़ीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Tata Curvv की डिजाइन

टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन पहले लॉन्च हुई Curvv के EV जैसा ही है. बस पेट्रोल वेरिएंट वाली टाटा कर्व में एयरवेंट्स,क्रोम एसेंट्स, फ्रंट सेंसर ,कैमरे जैसे एलिमेंट्स पर खास तरह की डिजाइन देखने को मिलती है. कर्व में स्लोपी रूफ दिया गया है जो इसे हवा के विपरीत दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगा.

Tata Curvv फीचर्स

टाटा कर्व में सेंटर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है. Apple CarPlay और Android Auto, 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम लगा है. इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्‍यूरीफायर, पावर्ड टेलगेट,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग दिए गए हैं.,पूरी तरह से नया आईआरए एप्लीकेशन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन शामिल है,सभी डिस्क ब्रेक और लेवल 2 ADAS मिलते हैं.

Tata Curvv कलर ऑप्शंस

टाटा कर्व में आपकों 6 कलर ऑप्शंस मिलेंगे. जो हैं गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट,प्योर ग्रे,डेटोना ग्रे,ओपेरा ब्लू, वहीं पेट्रोल-डीजल वाली टाटा कर्व को शुरुआती कीमत पर 31 अक्टूबर 2024 तक ही बुक किया जा सकेगा.

Tata Curvv इंजन

टाटा कर्व के इंजन की बात करें तो इसे कंपनी ने 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. 1.2 लीटर Turbo पेट्रोल इंजन 120 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क देता है , 1.5 लीटर डीजल इंजन, 118 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क देता है. जबकि नया 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल हाइपरियन इंजन 125 bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क देता है. इन तीनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैन्युअल के साथ-साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं, जो Curvv ICE को सेगमेंट में पहली डीजल कार बनाता है जिसमें ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

जम्मू में सुंजवान सैन्य स्टेशन पर आतंकियों ने किया हमला, सेना का जवान गंभीर घायल, बड़े पैमाने पर शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू, जम्मू में सोमवार को एक सैन्य शिविर की संतरी चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों का पता लगाने और उनका खात्मा करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है.

सुंजवान सैन्य स्टेशन पर गोलीबारी

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान सैन्य स्टेशन पर कुछ राउंड गोलीबारी हुई. घटना में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रवक्ता ने संतरी चौकी पर गोलीबारी करने वाले हमलावरों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि हमलावारों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है और इस संबंध में आगे जानकारी दी जाएगी.

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में सबसे बड़े सुरक्षा शिविरों में से एक की सुरक्षा में तैनात सेना की एक चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई.

सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने सेना के साथ मिलकर तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने कहा कि तलाश अभियान जारी है लेकिन आतंकवादियों से अब तक सामना नहीं हुआ है.

2018 में भी सुंजवान सैन्य शिविर पर हुआ था हमला

इससे पहले फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था. इस घटना में 3 सैनिक शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी. वहीं घटना में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

Bulldozer Action पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा-‘कोई दोषी है तो भी घर ध्वस्त नहीं कर सकते, पढ़ें कोर्ट ने और क्या कहा ?

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न सरकारों द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का मकान सिर्फ इसलिए कैसे ढहाया जा सकता है कि वह एक आरोपी है. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर दिशानिर्देश निर्धारित करने का प्रस्ताव रखती है.हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि वह किसी भी अनधिकृत निर्माण को संरक्षण नहीं देगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कहा, ‘भले ही वह दोषी हो, फिर भी कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता.’याचिका पर सुनवाई कर रही पीठ में शामिल जस्टिस केवी विश्वनाथन ने कहा कि ‘किसी को भी कमियों का फायदा नहीं उठाना चाहिए. पिता का बेटा अड़ियल या आज्ञा न मानने वाला हो सकता है, लेकिन अगर इस आधार पर घर गिराया जाता है, तो यह तरीका नहीं है.’

मामले पर अगली सुनवाई 17 सितंबर को

सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि म्युनिसिपल नियमों के मुताबिक नोटिस देकर ही अवैध निर्माण को ढहाया जा सकता है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम अखिल भारतीय आधार पर कुछ दिशा-निर्देश निर्धारित करने का प्रस्ताव करते हैं, ताकि उठाए गए मुद्दों के संबंध में चिंताओं का समाधान किया जा सके.’ पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर के लिए तय कर दी.

IC 814 The Kandahar Hijack वेबसीरीज में हाइजैकर्स के नाम पर विवाद, सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को किया तलब, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली, सरकार ने वेबसीरीज ‘IC-814 द कंधार हाइजैक’ में अपहर्ताओं के चित्रण को लेकर उठे विवाद के बाद OTT मंच नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब किया है.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को मंगलवार को बुलाया है और वेबसीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

हाइजैकर्स के नाम से खड़ा हुआ विवाद

काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइन्स के विमान के अपहर्ताओं के चित्रण से विवाद खड़ा हो गया है और कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताई है. दरअसल विमान को हाईजैक 6 आतंकियों ने हाईजैक किया था.सभी आतंकी मुस्लिम थे. उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, इस OTT सीरीज में इन आतंकयों के नाम बदल दिए गए हैं. इसी पर विवाद छिड़ गया है.सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं.

काठमांडू से दिल्‍ली जाने वाली फ्लाइट IC 814 हुई थी हाईजैक

नेपाल के काठमांडू से चलकर दिल्‍ली को आने वाली इस फ्लाइट का उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अपहरण कर लिया गया था.इस विमान में चालक दल के साथ कुल 180 लोग सवार थे. विमान को हाईजैक करने के बाद पहले अमृतसर, फिर लाहौर होते हुए दुबई और फिर कंधार ले जाया गया था.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने कही ये बात

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आईसी-814 के अपहर्ता खूंखार आतंकवादी थे जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान बदलने के लिए दूसरे नाम रख रखे थे.मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को तवज्जो देकर अपनी आपराधिक मंशा को वैधता प्रदान की है.उन्होंने कहा,”कुछ दशक बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने IC-814 का अपहरण किया था.”

”पाकिस्तानी आतंकवादियों, जो सभी मुसलमान थे”

मालवीय ने कहा, ”पाकिस्तानी आतंकवादियों, जो सभी मुसलमान थे, के अपराधों को छिपाने के वामपंथी एजेंडे ने काम किया. यह सिनेमा की ताकत है, जिसका कम्युनिस्ट 70 के दशक से ही, शायद इससे पहले से ही आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं.उन्होंने कहा,”इससे न केवल दीर्घावधि में भारत की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होगी/सवाल में आएगी, बल्कि उन धार्मिक समूहों का दोष हट जाएगा, जो रक्तपात के लिए जिम्मेदार रहे हैं.”

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह देखना वाकई मजेदार है कि जो लोग ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को सच मान लेते हैं, वे नेटफ्लिक्स के शो में आईसी814 की घटनाओं को दिखाए जाने से हताश हो जाते हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,”अब अचानक से वे चाहते हैं कि पटकथा में बारीकी और वास्तविकता हो.”

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मॉनसून ने फिर पकड़ा जोर, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

जयपुर, राजस्थान में मॉनसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई और यह दौर जारी रहने की संभावना है.इसके अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है.इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने और दो-तीन सितंबर से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सीकर, जयपुर, अलवर, झुंझुनूं जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरना /मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दौसा, सवाईमाधोपुर, चूरू, टोंक, पाली, बूंदी जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन जिलो में कही- कही हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

कहां-कहां हुई बारिश ?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई.इस दौरान अलवर, सीकर, अजमेर व नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और जयपुर जिले में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई.

जयपुर में 120.4 मिलीमीटर बारिश

सबसे अधिक बारिश जयपुर में 120.4 मिलीमीटर, जयपुर के सांगानेर में 94 मिलीमीटर, अलवर के थानागाजी में 77 मिलीमीटर और सीकर के श्रीमाधोपुर तथा नागौर के नावां में 72-72 मिलीमीटर बारिश हुई.

Emergency: सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने में देरी पर बोलीं कंगना रनौत ‘मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लगा दी गई है,मैं अदालत में लड़ूंगी’

नई दिल्ली, फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज होने की निर्धारित तारीख से 4 दिन पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) पर आरोप लगाया है कि फिल्म के प्रदर्शन में देरी के लिए उसके प्रमाणपत्र को रोका जा रहा है. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना ने कहा कि अगर उनके फिल्म के ‘अनकट’ संस्करण को मंजूरी नहीं मिली तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.

”मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लगा दिया गया है”

उन्होंने शुभंकर मिश्रा के पोडकास्ट पर उनसे कहा, ‘मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लगा दिया गया है. यह बहुत निराशाजनक स्थिति है. मैं अपने देश में बहुत निराश हूं और जो भी परिस्थितियां हैं… हम कितना डरते रहेंगे.”

”बिना कट के फिल्म को रिलीज कराऊंगी”

कंगना ने कहा, ”मैंने इस फिल्म को बहुत ही आत्मसम्मान के साथ बनाया है, यही वजह है कि सीबीएफसी किसी विवाद की ओर इशारा नहीं कर सकता. उन्होंने मेरा प्रमाणपत्र रोक दिया है, लेकिन मैं फिल्म का अनकट संस्करण रिलीज करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मैं अदालत में लड़ूंगी और बिना कट के फिल्म को रिलीज कराऊंगी.”

शुक्रवार को नहीं दिखाई जाएगी फिल्म

एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का प्रदर्शन इस शुक्रवार को नहीं किया जाएगा क्योंकि फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से प्रमाणपत्र नहीं मिला है.सूत्र ने पीटीआई से कहा, ”भले ही उन्होंने (CBFC) अपनी वेबसाइट पर यू/ए प्रमाणपत्र डाल दिया है, लेकिन निर्माताओं को अभी तक प्रमाणपत्र की प्रति नहीं मिली है. हर दिन फिल्म में एक नया कट लगाने को कहा जा रहा है, जो वे किसी दबाव के कारण कर रहे हैं.कंगना फिल्म की शुचिता के लिए लड़ रही हैं.”

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में रिलीज पर रोक को लेकर सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज पर रोक लगाने के एक सिख संगठन के अनुरोध पर सोमवार को सुनवाई करेगा. फिल्म में अभिनय के साथ ही इसकी लेखक-निर्देशक और सह-निर्माता कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म अब भी सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है जबकि अफवाहें हैं कि इसे रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि उन पर दबाव है कि फिल्म में इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या की घटना को नहीं दर्शाया जाए.

शिरोमणि अकाली दल ने की थी फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग

शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को सीबीएफसी को कानूनी नोटिस भेजकर कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. पार्टी का दावा है कि फिल्म ‘सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है’ और ‘गलत सूचनाओं का प्रसार कर सकती है’.

Maruti Suzuki Price Cut: मारुति सुजुकी ने घटाए इन 2 कारों के दाम, जानें कितनी कम हुई कीमत ?

नई दिल्ली, मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा संस्करणों की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती की है. मोटर वाहन मैन्युफैक्चरर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि S-Presso एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये घटाई गई है.

ऑल्टो के10 और S-Presso की घटाई कीमत

ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 12,209 इकाई थी.

छोटी कारों, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ