Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 315

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सीएम पद को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सैनी को भाजपा की ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है. बता दें कि भाजपा ने चुनाव के दौरान संकेत दिया था कि जीत की स्थिति में शीर्ष पद के लिए सैनी ही उसकी पसंद होंगे.मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले सैनी को राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई थी.

पीएम मोदी ने नायब सैनी को दी शुभकामनाएं

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, ”हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिला और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है.’’

नायब सिंह सैनी ने कही ये बात

इससे पहले, प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सैनी ने पार्टी की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव विश्लेषकों ने भले ही कांग्रेस के चुनाव जीतने की संभावनाओं का दावा किया हो लेकिन उन्होंने हमेशा जोर दिया कि लोग भाजपा सरकार की नीतियों के कारण उस पर भरोसा करेंगे.

”विपक्षी पार्टी झूठ का बवंडर खड़ा कर रही है”

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर कांग्रेस की ओर से संदेह जताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी झूठ का बवंडर खड़ा कर रही है.उन्होंने कहा,”इस बड़ी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है जो पिछले 10 वर्षों में ऐसी योजनाएं लाए, जिनसे गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को लाभ पहुंचा है.इनसे समाज के सभी वर्गों को मदद मिली. लोग उन्हें प्यार करते हैं और इसलिए भाजपा तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई है.”

CM पद को लेकर नायब सैनी ने कही ये बात

यह पूछे जाने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, सैनी ने कहा मेरी जो ड्यूटी थी वो मैंने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा,किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है.हमारे यहां ‘किंतु-परंतु’ नहीं है.संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा.उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है.”

सत्ता विरोधी लहर को बीजेपी ने किया दरकिनार

सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा ने हरियाणा में जीत की ‘हैट्रिक’ लगाकर सत्ता बरकरार रखी और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की वापसी की कोशिशों को रोक दिया. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए.

गौरतलब है कि भाजपा ने 48 सीट जीतकर अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की.भाजपा को मिली सीटों की संख्या कांग्रेस की संख्या से 11 अधिक है. वहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को सिर्फ दो सीट ही मिल पाईं. आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था.कांग्रेस की आसान जीत की भविष्यवाणी करने वाले ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षणों) को गलत साबित करते हुए भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी.

Raebareli में फिर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा सीमेंटेड स्लीपर, मालगाड़ी का इंजन टकराया

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रेल की पटरियों पर मिट्टी का ढेर मिलने के 2 दिन बाद ऐसी ही एक और घटना सामने आई है. जहां मालगाड़ी के रास्ते में पटरी पर सीमेंट से बना स्लीपर पाया गया. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे रायबरेली-प्रयागराज रेल खंड पर लक्ष्मणपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई. घटना के तहत सतना (मध्य प्रदेश) से कुंदनगंज (रायबरेली) आ रही एक मालगाड़ी बेनीकामा के पास लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशनों के बीच पटरी पर रखे सीमेंट से निर्मित स्लीपर से टकरा गई.

ट्रेक पर रके सीमेंट के स्लीपर से टकराया इंजन

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद इंजन का कैटल गार्ड पटरी पर पड़े स्लीपर से टकरा गया. बहरहाल, घटना के बाद चालक ने इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी.सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने स्लीपर को पटरी से हटाया.उसके बाद मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया.

6 अक्टूबर को ट्रैक पर मिला था मिट्टी का ढेर

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने कहा कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जाएगी.इससे पहले, गत 6 अक्टूबर को जिले के रघुराज सिंह स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर मिट्टी का ढेर देखा गया था. इसकी वजह से एक शटल ट्रेन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.

Haryana Elections Result: हरियाणा में इन सीटों पर सबसे कम रहा हार-जीत का अंतर, फिरोजपुर झिरका सीट पर सबसे बड़ी जीत

चंडीगढ़, हरियाणा में उचाना कलां विधानसभा सीट पर सबसे कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला जहां भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह को महज 32 वोटों से हरा दिया. मंगलवार को घोषित किए गए चुनावी नतीजों के अनुसार, राज्य में 90 विधानसभा सीटों में से 32 मतों का अंतर जीत का सबसे कम अंतर रहा. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था.

फिरोजपुर झिरका सीट से 98000 से अधिक रहा जीत का अंतर

निर्वाचन आयोग के अनुसार, उचाना कलां से निवर्तमान विधायक एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, कांग्रेस पार्टी के मम्मन खां ने नूहं जिले में फिरोजपुर झिरका सीट से सबसे अधिक 98,441 मतों के अंतर से चुनाव जीता. इस सीट से मौजूदा विधायक खां ने भाजपा के नसीम अहमद को हराया. खां को 1,30,497 वोट मिले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी को 32,056 वोट मिले.

इन सीटों पर सबसे कम रहा हार-जीत का अंतर

इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट पर 610 मतों से जीत दर्ज की और कांग्रेस के अमित सिहाग को पराजित किया.कांग्रेस के राजबीर फरटिया ने लोहारु सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश दलाल को महज 792 मतों से हराया. आदमपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदर प्रकाश ने भाजपा के भव्य बिश्नोई को 1,268 मतों के अंतर से हराया. भाजपा के सुनील सतपाल सांगवान ने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1,957 मतों के अंतर से हराकर दादरी सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के चंदर मोहन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकुला सीट से 1,997 मतों के अंतर से हराया.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीट जबकि कांग्रेस ने 37 सीट जीती. भाजपा सत्ता विरोधी लहर और लोकसभा चुनाव में मिले झटके से उबरते हुए हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है. उसे इस बार के लोकसभा चुनाव में महज 5 सीट मिली जबकि 2019 में उसने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

RBI Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में 10वीं बार नहीं किया कोई बदलाव, जानें आपकी EMI पर क्या होगा इसका असर ?

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार दसवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. रेपो दर के यथावत रहने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में बदलाव की संभावना कम है.

RBI के गवर्नर ने कही ये बात

RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने पुनर्गठित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सोमवार को शुरू हुई 3 दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि MCP ने नीतिगत दर को यथावत रखने का निर्णय किया है. समिति के 6 सदस्यों में से 5 ने नीतिगत दर को यथावत रखने के पक्ष में मतदान किया.इसके साथ ही एमपीसी ने अपने रुख को बदलाव किया और इसे ‘तटस्थ’ करने का निर्णय किया.

क्या होती है रेपो रेट ?

रेपो वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं. RBI मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इसका उपयोग करता है.

GDP वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

उन्होंने कहा, ”वैश्विक स्तर पर चुनौतियों के बावजूद देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत बनी हुई है. मौजूदा स्थिति पर गौर करने के बाद चालू वित्त वर्ष में GDP (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने के अनुमान को कायम रखा गया है.” इसके साथ चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के 4.5 प्रतिशत रहने के अनुमान को भी बरकरार रखा गया है.

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें

मुख्य नीतिगत दर रेपो लगातार दसवीं बार 6.5 प्रतिशत पर यथावत.

फरवरी 2023 से रेपो दर में बदलाव नहीं.

मौद्रिक नीति रुख को बदलकर ‘तटस्थ’ किया गया.

यह पुनर्गठित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पहली बैठक थी.

चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत पर बरकरार.

दूसरी तिमाही के लिए GDP वृद्धि का अनुमान 7 प्रतिशत, तीसरी तिमाही के लिए 7.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही के लिए 7.4 प्रतिशत.

चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 4.5 प्रतिशत पर कायम.

यूपीआई123पे (फीचर फोन के लिए) प्रति लेनदेन सीमा दोगुनी कर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव.

यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपये और प्रति लेनदेन सीमा बढ़ाकर 1,000 रुपये करने का प्रस्ताव.

एमपीसी की अगली बैठक 4 से 6 दिसंबर को होगी.

Elon Musk के ‘एक्स’ से इस देश में लगा बैन हटा, करीब 1 महीने बंद रहने के बाद सर्विस फिर शुरू, जानें डिटेल्स

साओ पाउलो, ब्राजील में करीब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की सेवाएं करीब एक महीने बंद रहने के बाद दोबारा शुरू हो गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की सेवाएं बहाल करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी.अदालत की वेबसाइट पर पोस्ट किए एक बयान से यह जानकारी मिली है.

30 अगस्त को एक्स को ब्राजील में कर दिया था बंद

बता दें कि एलन मस्क के मालिकाना हक वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 21.3 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 30 अगस्त को बंद कर दिया गया था. ब्राजील ‘एक्स’ के सबसे बड़े उपयोगकर्ता वाले देशों में से एक है.

इस कारण से ‘एक्स’ की सेवाएं की गई थी बंद

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी मोरेस ने भाषण की स्वतंत्रता, धुर-दक्षिणपंथी खातों और गलत सूचना को लेकर मस्क के साथ एक महीने तक चले विवाद के बाद इस सोशल मीडिया मंच को बंद करने का आदेश दिया था. मस्क ने इस कदम को लेकर डी मोरेस की निंदा करते हुए उन्हें निरंकुश बताया था.

एक्स ने सभी मांगों को किया पूरा

मस्क के बयानों के बावजूद ‘एक्स’ ने आखिरकार डी मोरेस की सभी मांगों को पूरा किया. उसने सोशल मीडिया मंच से कुछ खातों को ब्लॉक कर दिया, बकाया जुर्माना भरा और एक कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया.

Stock Market Update: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, Sensex 123 अंक चढ़ा, Nifty 25,052 पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

मुंबई, घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123.45 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,758.26 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 39.65 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 25,052.80 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी आई.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,729.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,000.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Doda Chunav Result: डोडा सीट से जीत दर्ज करने वाले मेहराज मलिक से अरविंद केजरीवाल ने की बात, किया ये वादा

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने और पांचवें राज्य में पार्टी का खाता खुलने पर पार्टी को बधाई दी. डोडा विधानसभा क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) सदस्य एवं आप उम्मीदवार मेहराज मलिक को 23,228 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले.

केजरीवाल ने दी जीत की बधाई

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई.आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े. पांचवें राज्य में विधायक बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई.” बता दें कि पंजाब और दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के गुजरात और गोवा में भी विधायक हैं.

केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित MLA को दी बधाई

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल के माध्यम बात की और उन्हें बधाई दी.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कही ये बात

आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मलिक की ‘शानदार जीत’ के साथ अरविंद केजरीवाल की ‘क्रांति’ जम्मू कश्मीर तक पहुंच गई है.आप ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 में से 7 सीट पर चुनाव लड़ा था. आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंडी हाउस के पास आप मुख्यालय में डोडा की जीत का जश्न मनाया, मिठाई बांटी और ढोल की थाप पर नृत्य किया.

डोडा जाएंगे अरविंद केजरीवाल

जम्मू कश्मीर के डोडा से जीत हासिल करने वाले मेहराज मलिक से केजरीवाल ने बात की.इस दौरान मेहराज मलिक ने अरविंद केजरीवाल को जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रित किया, जिस पर अरविंद केजरीवाल ने भी मेहराज मलिक से कहा कि वह पक्का जाएंगे.साथ ही डोडा की यात्रा के लिए 10 अक्टूबर की तारीख कंफर्म की.

Jammu Kashmir Election Result:’पिछले 5 साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बर्बाद करने की अनेक कोशिश की गईं’, बोले उमर अब्दुल्ला

बडगाम (जम्मू कश्मीर), नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पिछले 5 साल में नए-नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को बर्बाद करने के अनेक प्रयास किए गए लेकिन इस चुनाव में ये संगठन खत्म हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने आज मतगणना में गांदेरबल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी उम्मीदवार को 10,000 से अधिक वोट से हरा दिया है, वहीं बडगाम में उन्हें पीडीपी उम्मीदवार से 18,000 से अधिक वोट से जीत मिली है.

”नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करने की कोशिशें की गईं”

उन्होंने बडगाम सीट के निर्वाचन अधिकारी से अपनी जीत का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”पिछले 5 साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करने की कोशिशें की गईं.यहां कई पार्टियां बनाई गईं, जिनका एकमात्र उद्देश्य नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करना था. लेकिन, भगवान की कृपा हम पर रही और जिन्होंने हमें नष्ट करने की कोशिश की, वे इस प्रक्रिया में खत्म हो गए.”

”चुनाव परिणाम से पार्टी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं”

उमर ने कहा, ”मैं बडगाम की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मुझे वोट देकर सफल बनाया और एक बार फिर जम्मू कश्मीर की जनता को सेवा करने का मौका दिया.उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से पार्टी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपने काम के माध्यम से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें और अगले 5 वर्ष तक हमारा यही प्रयास रहेगा.” इस शानदार जीत के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देने के लिए उमर ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का आभार जताया.

Nobel Prize 2024: फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार का ऐलान, John Hopfield और Geoffrey Hinton को इस खोज के लिए मिला सम्मान

स्टॉकहोम, जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन को मशीन लर्निंग को सक्षम बनाने वाली खोजों के लिए भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को उनके नाम की घोषणा की गई.

नोबेल समिति ने बयान में क्या कहा ?

नोबेल समिति ने बयान कहा, ‘‘भौतिकी के लिए इस साल का नोबेल पुरस्कार पाने वाले वैज्ञानिकों ने आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग की बुनियाद समझे जाने वाले तरीके विकसित करने के लिए भौतिकी के उपकरणों का इस्तेमाल किया.’’होपफील्ड ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में अपना अनुसंधान किया और हिंटन ने यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में शोध कार्य किया.

पिछले साल फिजिक्स का 3 वैज्ञानिकों को मिला था नोबेल

पिछले साल भौतिकी का नोबेल पुरस्कार उन तीन वैज्ञानिकों को दिया गया था जिन्होंने सेकेंड के सबसे छोटे हिस्से के दौरान परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन का अध्ययन किया. अमेरिका में ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के पियरे अगस्टीनी, जर्मनी में मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट ऑफ क्वांटम ऑप्टिक्स तथा लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिक के फेंरेस क्रौस और स्वीडन स्थित लुंड यूनिवर्सिटी की एने लुइलिये को इस सम्मान से नवाजा गया था.

10 दिसंबर को किया जाएगा सम्मानित

नोबेल पुरस्कार में 1.1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर (10 लाख अमेरिकी डॉलर) की नकद राशि प्रदान की जाती है.यह धन पुरस्कार के संस्थापक स्वीडिश नागरिक अल्फ्रेड नोबेल की संपत्ति में से दिया जाता है जिनका 1896 में निधन हो गया था.नोबेल पुरस्कार विजेताओं को नोबेल की पुण्यतिथि 10 दिसंबर पर सम्मानित किया जाएगा.

मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार का हो चुका ऐलान

इससे पहले माइक्रो RNA की खोज के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा सोमवार को की गई.

कब कौनसे नोबेल पुरस्कार का होगा ऐलान

बुधवार को रसायन विज्ञान और गुरुवार को साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की जाएगी. शांति के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को और अर्थशास्त्र के लिए यह घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ