Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 302

Tata Trust New Chairman: कौन हैं नोएल टाटा, जिन्हें बनाया गया टाटा Trusts का नया चेयरमैन, टाटा ट्रस्ट्स की मीटिंग में फैसला। Noel Tata

रतन टाटा के निधन के बाद अब उनके भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया.नोएल पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट में ट्रस्टी हैं.इसके साथ ही नोएल के कंधों पर अब टाटा समूह की जिम्मेदारी आ गई है. इस नियुक्ति के साथ ही नोएल सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के 11वें अध्यक्ष और सर रतन टाटा ट्रस्ट के छठे अध्यक्ष बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं नोएल टाटा

कौन हैं नोएल टाटा ?

नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. दरअसल रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी सूनी टाटा थी. जिनसे उनके दो बेटे रतन टाटा और जिम्मी टाटा हुए. सूनी टाटा से अलग होने के बाद नवल टाटा ने सिमोन से साल 1955 में शादी की. नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे हैं नोएल टाटा. वो फिलहाल Trent, Voltas, Tata Investment Corporation और टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं.साथ ही टाटा स्टील और टाइटन में वाइस चेयरमैन भी हैं.वह 40 साल से अधिक समय से टाटा समूह से जुड़े हुए हैं.

टाटा ट्रस्ट्स की मिली जिम्मेदारी

रतन टाटा की छत्रछाया में अधिकतर काम करने के बाद नोएल (67) को अब ‘टाटा ट्रस्ट्स’ का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलेगी. इसमें मोटे तौर पर सर रतन टाटा ट्रस्ट एंड अलाइड ट्रस्ट्स और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट एंड अलाइड ट्रस्ट शामिल हैं, जिनके पास टाटा संस की नियंत्रक 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है.टाटा संस, टाटा समूह की कंपनियों की होल्डिंग और प्रवर्तक कंपनी है.

नोएल की पढ़ाई और करियर

ससेक्स विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) से स्नातक नोएल ने 1994 में इनसीड से अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी कार्यक्रम (आईईपी) की पढ़ाई पूरी की थी.नोएल ने अगस्त, 2010 और नवंबर, 2021 के बीच टाटा समूह की व्यापार तथा वितरण इकाई टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में आखिरी बार कोई कार्यकारी पद संभाला था.इस दौरान उन्होंने कंपनी के कारोबार को 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर से तीन अरब डॉलर से अधिक तक पहुंचाया था.

नोएल के नाम यह उपलब्धि

नोएल, टाटा इंटरनेशनल में अपने कार्यकाल से पहले टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे.उन्होंने 1998 में एक स्टोर से लेकर विभिन्न फॉर्मेट वाले 700 से अधिक स्टोर तक ट्रेंट की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

रतन टाटा ने किसी को नहीं बनाया था अपना उत्तराधिकारी

दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया. उनका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया.रतन टाटा ने देहांत से पहले किसी को अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाया था.ऐसे में रतन टाटा के उत्तराधिकारी का फैसला टाटा ट्रस्ट की मीटिंग में हुआ.

टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है टाटा संस

टाटा ग्रुप की फिलहाल सबसे बड़ी कंपनी टाटा संस है.इसके चेयरमैन एन चंद्रशेखरन हैं.लेकिन, टाटा ट्रस्ट इस कंपनी के भी ऊपर है. इसकी कमान हमेशा से टाटा परिवार के सदस्य ही संभालते रहे हैं. रतन टाटा के निधन पहले तक वही टाटा ट्रस्ट के प्रमुख थे. अब उनकी जिम्मेदारी नोएल टाटा संभालेंगे.

PM Modi Laos Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

विएंतियान (लाओस), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा से शुकवार को मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने तथा सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं. मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर शिनावात्रा से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लाओ पीडीआर में प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा से मुलाकात की.थाईलैंड भारत का बहुत ही मूल्यवान मित्र है. उन्होंने कहा, ”बैठक के दौरान भारत और थाईलैंड के बीच व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की गई.हमें दोनों देशों के बीच रक्षा, जहाजरानी, डिजिटल नवाचार आदि क्षेत्रों में भी काफी संभावनाएं नजर आती हैं. बता दें कि शिनावात्रा इस साल अगस्त में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं.

Udaipur के गोगुंदा में फिर पैंथर ने किया हमला, ग्रामीणों ने पैंथर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उदयपुर के गोगुंदा में पैंथर की दहशत बरकरार है.इस बीच गोगुंदा के सायरा में फिर पैंथर ने किसान पर हमला कर दिया. लेकिन इस बार पैंथर को ग्रामीणों ने घेर लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर सायरा थाने का पुलिस जाप्ता और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि की इस बात की पुष्टि अभी भी नहीं हो पाई है कि क्या यह वहीं आदमखोर पैंथर है जिसने 8 लोगों की जान ले ली.

पैंथर ने देवाराम पर किया हमला

ग्रामीणों ने बताया कि सायरा थाना क्षेत्र के कमोल भील बस्ती में पैंथर ने भैंस के बाड़े पर हमला कर दिया. देवाराम ने जैसे ही बाड़े का दरवाजा खोला तो पैंथर ने उस पर भी हमला कर दिया. देवाराम की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पैंथर को घेर कर पीट-पीटकर मार डाला. पैंथर के हमले में देवाराम जख्मी हो गया है और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पैंथर की तलाश में जुटा है प्रशासन

बता दें कि आदमखोर पैंथर की तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है.जिसमें आर्मी के जवान, पुलिसकर्मी, वनकर्मी और 12 से ज्यादा शूटर तैनात किए गए हैं करीब 100 से ज्यादा अधिक कर्मचारी आदमखोर पैंथर को पकड़ने में जुटे हुए हैं. लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही आदमखोर तेंदुआ है जिसकी कई दिनों से तलाश की जा रही थी, या कोई और.

IND Vs BAN 3rd T20: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका, जानें डिटेल्स

हैदराबाद, पहले दो मैच में आसान जीत दर्ज करके श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी जिसमें उसके सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निगाह रहेगी.

युवा खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम देकर इस टी20 श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर पूरी तरह से अमल करके जीत का जज्बा दिखाया. बांग्लादेश के खिलाफ ही कुछ दिन पहले कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जिस तरह से परिणाम हासिल करने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेली उससे टीम के नए दृष्टिकोण का पता चलता है.भारत ने दो टेस्ट मैच की श्रृंखला 2-0 से जीती थी और अब वह टी20 श्रृंखला में भी 3-0 से जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

टीम प्रबंधन तैयार कर रहा अच्छे विकल्प

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन कुछ अच्छे विकल्प तैयार करने पर भी ध्यान दे रहा है. फिर चाहे वह तेज गेंदबाज मयंक यादव हों या स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, गंभीर उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखे हुए हैं और इन खिलाड़ियों ने भी अभी तक अपने मुख्य कोच को निराश नहीं किया है. मयंक आईपीएल 2024 के बाद चोटिल होने के कारण अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन इस श्रृंखला में उन्होंने 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है. चक्रवर्ती ने ग्वालियर में पहले मैच में 3 विकेट लेकर 3 साल के बाद राष्ट्रीय टीम में सफल वापसी की है.टीम प्रबंधन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन पर भी करीबी नजर रखेगा जिन्होंने दिल्ली में दूसरे टी20 मैच में 34 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी लिए.

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने किया निराश

इन सकारात्मक पहलुओं के बीच संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय होगा. सैमसन को पारी शुरू करने का मौका दिया गया लेकिन केरल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पाया है. उन्होंने पहले मैच में 29 और दूसरे मैच में 10 रन बनाए.सैमसन को अगर यहां मौका मिलता है तो उन्हें उसे हर हाल में भुनाना होगा क्योंकि टीम प्रबंधन टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी मौका दे सकता है.टीम प्रबंधन को दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी जो अभी तक पहले दो मैच में 15 और 16 रन ही बना पाए हैं.इसके अलावा भारतीय टीम प्रबंधन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी मौका देने पर विचार कर सकता है।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया निराश

जहां तक बांग्लादेश का सवाल है जो उसे अभी तक बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. उसे अगर वर्तमान दौरे में अपनी एकमात्र जीत हासिल करनी है तो कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और लिटन दास जैसे सीनियर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , मयंक यादव, तिलक वर्मा।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

मैच भारतीय समयानुसार- शाम 7 बजे शुरू होगा.

Stock Market Today: मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex और निफ्टी दोनों फिसले, इन शेयर में रही तेजी

मुंबई, वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और मिले-जुले रुझानों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स नकारात्मक रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 62.90 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,548.51 अंक पर आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 64.1 अंक गिरकर 24,934.35 अंक पर आ गया.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मास्यूटिकल्स, टाटा मोटर्स, टाइटन, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,926.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,878.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Akhilesh Yadav News: JPNIC जाने से रोकने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ‘भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम…’

जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है.दरअसल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जेपी सेंटर में श्रद्धांजलि देने को लेकर अड़े हुए हैं.वे सेंटर जाकर जयप्रकाश नारायण की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं.वहीं सरकार ने उनके कैंपस में जाने पर रोक लगा दी है.

अखिलेश यादव के घर के बाहर RAF तैनात

अखिलेश यादव को जेपी एनआईसी जाने से रोकने के लिए उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. RAF सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.सेंटर के मेन गेट को 10 फीट ऊंची टीन की चादरों से ढककर सील कर दिया गया है, क्योंकि पिछली बार जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ गेट फांदकर माल्यार्पण करने चले गए थे.

अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी कही ये बात

यादव ने इस पर नाराजगी जताई है और ऐसा करने पर भाजपा सरकार को नकारात्मकता का प्रतीक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है. पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है.भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं. रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है.

समाजवादी पार्टी नेता जूही सिंह ने कही ये बात

समाजवादी पार्टी नेता जूही सिंह ने कहा, “.ये सरकार लोकतंत्र से डरती है, आवाजों से डरती है। केवल माल्यार्पण का कार्यक्रम था लेकिन हमें क्यों रोका गया है? क्या ये लोग JPNIC को बेचना चाहते हैं? अखिलेश यादव से डर गए हैं? हमारा संगठन यहां है. हम कोशिश करेंगे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ माल्यार्पण कर सकें।”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कही ये बात

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “किसी भी जगह जहां लोकतंत्र है वहां कोई श्रद्धांजलि भी नहीं देने जा सकता ये कैसी बात है? आप बता दीजिए कि उस जगह क्या करना है या क्या नहीं करना है ताकि वहां(JPNIC) जो निर्माण कार्य हो रहा है उसे क्षति न पहुंचे लेकिन आप किसी को रोक देंगे, उनके घर के बाहर पुलिस लगा देंगे या घेराबंदी कर देंगे। ये कहां का लोकतंत्र है?”

श्रद्धांजलि जयप्रकाश नारायण को कहीं से भी दी जा सकती है : जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “पिछले साल भी अखिलेश यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने जबरन JPNIC दीवारों को फांदकर उसे क्षतिग्रस्त करने का काम किया था.बंद पड़ी इमारतों में माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी जा सकती है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कल ही अखिलेश यादव को ये अवगत करवा दिया था कि वहां(JPNIC) माल्यार्पण की अनुमति देना सुरक्षा कारणों से संभव नहीं है.अगर अखिलेश यादव भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं तो JPNIC का निर्माण उन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुआ.2017 के बाद वहां कोई काम नहीं हुआ है तो अगर भ्रष्टाचार का कोई आरोप है तो अखिलेश यादव के कार्यकाल के हो सकते हैं.श्रद्धांजलि जयप्रकाश नारायण को कहीं से भी दी जा सकती है और उनके बारे में सम्मान और आस्था का भाव कहीं से भी प्रकट किया जा सकता है.समाजवादी पार्टी की जो फितरत रही है यह सब उसी का हिस्सा हो सकता है।”

Nobel Prize 2024: साहित्य के नोबेल पुरस्कार का ऐलान, दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को मिला सम्मान

स्टाकहोम, इस वर्ष साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग (53) को चुना गया है.नोबेल समिति ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. स्वीडिश अकादमी की नोबेल समिति के स्थायी सचिव मैट्स माल्म ने यहां इस पुरस्कार की घोषणा की.

इस उपलब्धि के लिए मिला सम्मान

नोबेल समिति के अनुसार हान कांग के ‘गहन काव्यात्मक गद्य के लिए’ यह सम्मान दिया जाएगा जिसमें ऐतिहासिक आघातों और मानव जीवन की नाजुकता को रेखांकित किया गया है.कांग को 2016 में उनकी कृति ‘द वेजिटेरियन’ के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ‘द वेजिटेरियन’ एक उपन्यास है जिसमें एक महिला के मांस खाना बंद करने के फैसले के विनाशकारी परिणाम होते हैं.

नोबेल साहित्य सम्मान की इस वजह से हो रही आलोचना

नोबेल साहित्य सम्मान की लंबे समय से आलोचना होती रही है. आलोचकों की दलीलें हैं कि इसमें कहानियों से ज्यादा शैली पर जोर दिया जाता है और यह यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी लेखकों पर बहुत अधिक केंद्रित है. इसके साथ ही इस सम्मान के पुरुष-प्रधान होने का भी आरोप लगता रहा है. अब तक 119 लेखकों को यह सम्मान दिया गया है जिनमें महिलाओं की संख्या सिर्फ 17 है. इससे पहले 2022 में फ्रांस की लेखिका एनी एरनॉक्स को यह सम्मान दिया गया था.

अब तक इन क्षेत्रों में हो चुका नोबेल पुरस्कार का ऐलान

इससे पहले चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कारों की घोषणा सोमवार से शुरू हुई. अमेरिकी वैज्ञानिकों विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किये जाने का ऐलान हुआ.वहीं मंगलवार को जॉन होपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन को मशीन लर्निंग को सक्षम बनाने वाली खोजों के लिए भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई.बुधवार को डेविड बेकर, डेमिस हस्साबिस और जॉन जंपर को रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई.

शांति और अर्थशास्त्र के लिए नोबेल का इस तारीख को होगा ऐलान

शांति के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को और अर्थशास्त्र के लिए इस सम्मान की घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी.विजेताओं को पुरस्कार के संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि 10 दिसंबर को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

Stock Market Update: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 144 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के आसपास बंद, इन शेयर में रहा लाभ

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 144 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बैंक, बिजली और औद्योगिक शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.31 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,611.41 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 535.74 अंक तक चढ़ गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.50 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,998.45 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 152.1 अंक तक चढ़ गया था.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, सुजुकी इंडिया, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

टाटा समूह की कंपनियों के शेयर में 15 प्रतिशत तेजी

टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में 15 प्रतिशत की तेजी रही. टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा केमिकल्स और टाटा टेलीसर्विसेज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया. वह 86 साल के थे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.63 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,562.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,508.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.सेंसेक्स बुधवार को 167.71 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 31.20 अंक की गिरावट आई थी.

Pakistani की कप्तान फातिमा सना के पिता का निधन, T20 World Cup बीच में छोड़कर लौटीं घर, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

दुबई, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महिला टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेल पाएंगी क्योंकि वह अपने पिता के निधन के कारण स्वदेश लौट रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह फातिमा की जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की व्यवस्था कर रहा है. उनके पिता का गुरुवार की सुबह निधन हो गया था.

उप कप्तान मुनीबा अली करेंगी टीम की अगुवाई

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा,”वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगी,उनकी अनुपस्थिति में उप कप्तान मुनीबा अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई करेगी.

फातिमा ने अब तक किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि 22 वर्षीय फातिमा ने टूर्नामेंट में अभी तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है.पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी बचे दो मैच में से कम से कम एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान के अभी दो मैच में 2 अंक है तथा वह ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है. वह अपना अंतिम मैच सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा.

Rafael Nadal Retirement: स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

मैड्रिड, 22 के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे. 38 वर्ष के नडाल से अधिक ग्रैंडस्लैम पुरूष वर्ग में नोवाक जोकोविच (24) ने जीते हैं जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं. तीनों टेनिस के ‘बिग थ्री’ कहे जाते रहे हैं.

राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

स्पेन के नडाल ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की.उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने यह फैसला लगातार चोटों के कारण लिया है. नडाल ने कहा,”मैंने जो कुछ भी अनुभव किया है, वह सपना सच होने जैसा है. मैं इस इत्मीनान के साथ जाऊंगा कि मैंने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.उन्होंने कहा ,हकीकत यह है कि पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे, खासकर पिछले दो साल. मुझे नहीं लगता कि मैं खुलकर खेल सका. यह कठिन फैसला था जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा. लेकिन जीवन में हर चीज की एक शुरूआत और एक अंत होता है.”

लाल कोर्ट पर रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीते

लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले नडाल ने लाल कोर्ट पर रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीते.रोलां गैरो कोर्ट के प्रवेश द्वार पर नडाल की प्रतिमा इसकी गवाह है कि उन्होंने इस पर अपने प्रदर्शन की छाप किस कदर छोड़ी है.

डेविस कप के जरिये विदा लेने पर रोमांचित

नडाल ने कहा कि डेविस कप के जरिये विदा लेने को लेकर वह काफी रोमांचित है. डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जाएगा.नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच से हार गए थे.वह युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे. नडाल ने कहा,” मुझे लगता है कि यह उस कैरियर पर विराम लगाने का सही समय है जो इतना लंबा रहा और मैंने जितना सोचा था, उससे ज्यादा सफल भी.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ