Saturday, July 26, 2025
Home Blog Page 3

Thailand Cambodia War : थाईलैंड ने कंबोडिया पर हवाई हमले शुरू किए, सीमा पर झड़पों में कम से कम 14 लोग मारे गए

Thailand Cambodia War : थाईलैंड और कंबोडियाई के सैनिकों के बीच सीमा पर झड़प में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर आम नागरिक हैं। दोनों पक्षों ने छोटे हथियारों, तोप और रॉकेट से हमले किए और थाईलैंड ने भी हवाई हमले भी किए।

थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सुरसंत कोंगसिरी के अनुसार, बृहस्पतिवार को कम से कम छह इलाकों में झड़प हुई। इससे एक दिन पहले ही सीमा पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में थाईलैंड के पांच सैनिक घायल हो गए थे और थाईलैंड ने कंबोडिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था तथा थाईलैंड में कंबोडिया के दूत को निष्कासित कर दिया था।

ओड्डार मींचे प्रांत में कंबोडिया के मुख्य अधिकारी जनरल खोव ली ने शुक्रवार को कहा कि प्राचीन ता मुएन थॉम मंदिर के पास सुबह-सुबह फिर से झड़पें शुरू हो गईं। सीमा के पास ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के पत्रकारों को सुबह से ही धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। अधिकारी ने यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को हुई झड़प में कम से कम चार आम नागरिक घायल हुए हैं और सीमा से लगे गांवों से 4,000 से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा जिन्हें आश्रय केंद्रों में भेजा गया है।

यह कंबोडियाई पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने के बारे में दी गई पहली जानकारी है। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और किसी भी मुद्दे को बातचीत के माध्यम से हल करने का आग्रह किया है।

Assam : बीजेपी ने पार्टी के 8 मोर्चों के प्रमुखों की घोषणा की, राकेश दास को बनाया गया युवा मोर्चा का अध्यक्ष

Assam : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई ने शुक्रवार को महिला और युवा सहित अपनी आठ इकाइयों के नये अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की। यह नियुक्तियां लोकसभा सदस्य दिलीप सैकिया के जनवरी में राज्य अध्यक्ष बनने के छह महीने बाद की गई हैं।

सैकिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की स्वीकृति से भाजपा की असम इकाई ने आठ मोर्चों के नये अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। सभी को नयी जिम्मेदारियों के लिए बधाई। नव नियुक्त अध्यक्षों में नीलिमा देवी को महिला मोर्चा, राकेश दास को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।

सुभाष दत्ता को ओबीसी मोर्चा, नबारुण मेधी को अनुसूचित जाति मोर्चा, होरेन सिंह बे को अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है। किसान मोर्चा का नेतृत्व पंजक बोरबोरा करेंगे, जबकि सैंटिउसे कुजिर को अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष और दुलेन नायक को चाय जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी ‘एक्स’ पर बधाई देते हुए लिखा, हमारे नये मोर्चा अध्यक्षों को मेरी शुभकामनाएं। हमें आशा है कि आप असम की जनता की सेवा में मोर्चों की भूमिका को और प्रभावी बनाएंगे।

Parliament Monsoon Session : संसद में सरकार और विपक्ष में गतिरोध खत्म, पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर शुरू होगी चर्चा

Parliament Monsoon Session : सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक में फैसला किया कि सदन में गतिरोध खत्म करके अगले सोमवार से कार्यवाही नियमित रूप से संचालित की जाएगी।

सरकार और विपक्ष में गतिरोध खत्म करने पर बनी सहमति

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी। सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अगले सोमवार से सदन में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि बिरला ने सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं की शुक्रवार दोपहर बैठक बुलाई थी जिसमें गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

इससे पहले आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जब विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था तो अध्यक्ष बिरला ने उनसे गतिरोध समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा था कि विपक्ष को किसी विषय पर चर्चा करनी है तो वे आएं, सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके गतिरोध को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हर मुददे पर सरकार से बात करके चर्चा का रास्ता निकाला जा सकता है। पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण मानसून सत्र के पहले सप्ताह में सदन की कार्यवाही बाधित रही।

अश्लीलता परोसने वाले ऐप्स पर चला केंद्र सरकार का हंटर, उल्लू समेत 20 से अधिक ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया

नई दिल्ली। सरकार ने विभिन्न कानूनों, खासकर महिलाओं के अश्लील’ चित्रण पर रोक से जुड़े कानून के उल्लंघन के कारण उल्लू, अल्ट और देसीफ्लिक्स समेत 20 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। सूत्रों ने शुक्रवार यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि इस प्रतिबंध का उद्देश्य विशेष रूप से नाबालिगों के लिए अश्लील सामग्री की आसान उपलब्धता को रोकना तथा यह सुनिश्चित करना है कि डिजिटल सामग्री शालीनता व कानून की सीमाओं के अंदर रहे।

सूत्रों ने बताया कि विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करने वाले ऐप में अल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे भारत में इन वेबसाइटों तक सार्वजनिक पहुंच पर रोक लगाएं।

Mumbai Rain Forecast: मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, पुलिस ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

Mumbai Rain Forecast: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई और पश्चिम रेलवे पर कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि दिन में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे से शुरू होने वाले 24 घंटे के दौरान महानगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है जिसके चलते पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

बारिश ने थामी वाहनों की रफ्तार, लोकल ट्रेन चल रही देरी से

मुंबई में सुबह से हो रही बारिश और बीच-बीच में तेज़ बारिश के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेल नेटवर्क पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बिना किसी समस्या के संचालित हो रही हैं. जबकि पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर कुछ लोकल ट्रेन 10-15 मिनट देरी से चल रही हैं.

मुंबई में बारिश का ऑरेंज, रायगढ़ में रेड अलर्ट

IMD ने पहले ही मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. वहीं, रायगढ़ में शुक्रवार के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है. शहर में गुरुवार को भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन मध्यम बारिश हुई थी.

Image Source: PTI

मुंबई पुलिस ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

मुंबई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें, तटीय इलाकों में जाने से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं. हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और मुंबईवासियों की सहायता के लिए तैयार हैं। किसी भी आपात स्थिति में, कृपया 100/112/103 पर कॉल करें.’

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की ‘मानसून रिपोर्ट’ के अनुसार, द्वीप शहर पूर्वी उपनगरों और पश्चिमी उपनगरों में अब तक क्रमशः 29.40 मिमी, 29.44 मिमी और 18.88 मिमी औसत वर्षा हुई है. आईएमडी की कोलाबा और सांताक्रूज़ वेधशालाओं ने क्रमशः 22.4 मिमी और 23.9 मिमी वर्षा दर्ज की.

ये भी पढ़ें: PM Modi का मालदीव पहुंचने पर जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर वेलकम करने पहुंची मुइज्जू की पूरी कैबिनेट, क्यों खास है प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा ?

Rishabh Pant : माइकल वॉन बोले- पंत का बल्लेबाजी करना शानदार, मेडिकल सब्स्टिट्यूट के मामले में क्रिकेट अंधकार युग में है

Rishabh Pant thumb fracture : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टूटे पैर के बावजूद खेली गई अर्धशतकीय पारी उनके जज्बे का शानदार नमूना थी लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि मेडिकल सब्स्टिट्यूट की अनुमति देने के मामले में क्रिकेट अंधकार युग में है।

फ्रैक्चर होने के बावजूद पंत ने अर्थशतकीय पारी खेली

पंत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार को दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद 37 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 28 गेंद का सामना किया और 17 रन बनाए। वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, मैं कई वर्षों से महसूस करता रहा हूं कि टेस्ट क्रिकेट में स्पष्ट चोटों के मामले में स्थानापन्न खिलाड़ी मुहैया कराए जाने चाहिए, जैसा कि हमने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के मामले में देखा।

उन्होंने कहा, दूसरे दिन सुबह पंत को टूटे पैर के साथ बल्लेबाज़ी करते देखना वाकई शानदार अनुभव था। यह अविश्वसनीय साहस था और 28 गेंदों में 17 रन बनाना अद्भुत कौशल था। लेकिन वह बल्लेबाज़ी के लिए फिट नहीं थे, दौड़ नहीं सकते थे और इससे उनकी चोट और भी गंभीर हो सकती थी। वॉन ने कहा, सोचने वाली बात यह है कि उन्हें (पंत को) विकेटकीपर के रूप में सब्स्टिट्यूट की अनुमति दी गई, लेकिन बल्लेबाजी या गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी गई। यह सब थोड़ा अजीब और असंगत है। हमारा खेल एकमात्र ऐसा टीम खेल है जिसमें ऐसा होता है और मुझे लगता है कि इससे यह पता चलता है कि क्रिकेट अब भी अंधकार युग में जी रहा है।

उनका मानना है कि पुराने नियमों पर अड़े रहने से जानबूझकर खेल का प्रभाव कम किया जा रहा है क्योंकि एक टीम को इसके कारण मैच के चार दिनों तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, यदि किसी खिलाड़ी को नई चोट लगती है, जैसे हड्डी टूटना या मांसपेशियों में इतना अधिक खिंचाव कि वह खेल में आगे भाग नहीं ले सकता। ऐसी चोट जो स्कैन और चिकित्सक द्वारा आसानी से प्रमाणित हो सकती है तो उसके स्थान पर समान योग्यता रखने वाले खिलाड़ी को सब्स्टिट्यूट के रूप में उतारा जा सकता है जैसा कि कनकशन (सर में चोट लगने पर बेहोशी की स्थिति) के मामले में होता है।

PM Modi का मालदीव पहुंचने पर जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर वेलकम करने पहुंची मुइज्जू की पूरी कैबिनेट, क्यों खास है प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा ?

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 2 दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे, जहां वे द्वीपीय देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच इस यात्रा के दौरान व्यापक वार्ता होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यहां आए हैं.

Image Source: PTI

किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह राजकीय यात्रा किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा भी है, जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति मुइज्जू नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से कर रहे हैं. मोदी ब्रिटेन की 2 दिवसीय यात्रा के लिए यहां पहुंचे हैं, जिसके दौरान दोनों देशों ने कार, वस्त्रों, व्हिस्की और कई अन्य उत्पादों पर शुल्क समाप्त करके द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए.

Image Source: PTI

क्यों खास है पीएम मोदी का दौरा ?

मोदी की मालदीव यात्रा को मुइज्जू के शासनकाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में ठहराव आने के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वह राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता भी करेंगे और द्वीपीय राष्ट्र में भारत की सहायता से चलने वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Image Source: PTI

पीएम मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले कही थी ये बात

मोदी ने दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा था, ‘इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हूं, ताकि व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा सके तथा हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारा सहयोग मजबूत हो.’

ये भी पढ़ें: Blood Donation Camp: जागो इंडिया जागो की खास पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट करने पहुंच रहे रक्तदाता

Blood Donation Camp: जागो इंडिया जागो की खास पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट करने पहुंच रहे रक्तदाता

Jago India Jago Blood Donation Camp: जरूरतमंदों की मदद के लिए जागो इंडिया जागो की खास पहल के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है. रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंच रहें हैं. साथ ही रक्तदाता दूसरे लोगों को भी ‘रक्तदान महादान’ की इस खास मुहिम से जुड़ने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

इस रक्तदान शिविर का पत्रकार कॉलोनी (कृष्णा एनक्लेव) स्थित कार्यालय में आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ है जो शाम 4 बजे तक चलेगा. ब्लड कैंप के आयोजन में राजधानी ब्लड सेंटर और मानसी चैरिटेबल ट्रस्ट भी सहयोग कर रहे हैं. इस रक्तदान शिविर में अन्य कई संगठन भी योगदान दे रहे हैं.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कोमल यादव ने बताया कि रक्तदान से किसी दूसरे को आप जिंदगी दे सकते हैं. थैलेसीमिया, दुर्घटना और ऑपरेशन थियेटर में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. उनके लिए खून का एक कतरा भी जीवन है और यह जीवन आपका सहयोग बचा सकता है. खून देने से कमजोरी की बात बिल्कुल गलत है. खून देने से शरीर में नए खून का संचार होता है और इससे शरीर के भीतर रोग नहीं पनपते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है. जीवन बचाने की इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 6 छात्रों की मौत, 30 से अधिक बच्चे गंभीर घायल

Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 7 छात्रों की मौत, 28 से अधिक बच्चे गंभीर घायल, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई और करीब 28 से अधिक बच्चे गंभीर घायल हुए हैं. यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय 60 बच्चे स्कूल में मौजूद थे.

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, ‘6 बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं. 10 बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से 3 से 4 की हालत गंभीर है.’ पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी कई बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी ने झालावड़ में स्कूल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा-‘राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं

हादसे पर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

सरकारी स्कूल में हुए हादसे पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है. मंत्री ने कलेक्टर से घटना के बारे में जानकारी ली और राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्चों और परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

सीएम ने स्कूल हादसे पर जताया दुख

हादसे पर सीएम भजननाल ने जताया दुख जताता हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

ये भी पढ़ें: UK PM की बात का हिंदी में अनुवाद करने में अटकी ट्रांसलेटर, तब प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्या कहा कि मुस्कुराने लगे कीर स्टार्मर

UK PM की बात का हिंदी में अनुवाद करने में अटकी ट्रांसलेटर, तब प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्या कहा कि मुस्कुराने लगे कीर स्टार्मर

India-UK FTA Deal: ब्रिटेन के दौरे पर गए पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर साइन किए. इसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ब्रिटिश पीएम के भाषण का अनुवाद कर रही ट्रांसलेटर थोड़ा अटक गई. उसके बाद पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया और औपचारिक कूटनीतिक माहौल में एक सहजता आ गई.

हिंदी ट्रांसलेशन में अटकी अनुवादक

दरअसल, जब ब्रिटिश पीएम स्टार्मर की टिप्पणियों का हिन्दी में अनुवाद ट्रांसलेटर को दिक्कत हुई, तभी प्रधानमंत्री मोदी ने हस्तक्षेप किया और अनुवाद कर रही महिला की हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने इंग्लिश में कहा- Don’t bother, we can use english words in between. Don’t Worrry about it. जिसका अर्थ है- कोई बात नहीं, हम बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, चिंता मत करो.

पीएम मोदी की बात सुन ब्रिटिश पीएम मुस्कुराने लग। वहीं, जब ट्रांसलेटर माफी मांगने लगीं, तो पीएम मोदी ने फिर कहा, ‘कोई बात नहीं’. इसके बाद स्टार्मर बोले, ‘मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं.

फ्री ट्रेड डील पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्री ट्रेड डील पर पीएम मोदी ने कहा-“यह समझौता केवल एक आर्थिक समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की योजना भी है. एक ओर, भारतीय कपड़ा, जूते, रत्न एवं आभूषण, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी. भारत के कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए ब्रिटेन के बाजार में नए अवसर पैदा होंगे.

पीएम मोदी ने कहा-‘इस समझौते से विशेष रूप से भारतीय युवाओं, किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र को लाभ होगा. दूसरी ओर, भारत के लोगों और उद्योग जगत के लिए, चिकित्सा उपकरणों जैसे ब्रिटेन में बने उत्पाद उचित और किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे.”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़, डकेट और क्रॉली के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट गंवाकर बनाए 225 रन, अब भारत से 133 रन पीछे

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ