Wednesday, February 5, 2025
Home Blog Page 3

Sanju Samson Injury: संजू सैमसन की अंगुली में फ्रेक्चर, 5 से 6 सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे, जानें क्या IPL से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं

नई दिल्ली। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया है जिसके कारण वह एक महीने से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और आगामी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे. उन्हें मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंगुली में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी.

तिरुवनंतपुरम लौट सैमसन

पता चला है कि सैमसन तिरुवनंतपुरम लौट गए हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे. प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में वापसी से पहले उन्हें NCA की मंजूरी की जरूरत होगी.

रणजी क्वार्टर फाइनल नहीं खेल पाएंगे

मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया, ”सैमसन की दाहिनी तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया है. उन्हें नेट पर अभ्यास शुरू करने में 5 से 6 सप्ताह लगेंगे. इसलिए उनके 8 से 12 फरवरी तक पुणे में केरल (जम्मू-कश्मीर के खिलाफ) के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की कोई संभावना नहीं है.” उन्होंने कहा, ”पूरी संभावना है कि उनकी वापसी IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी.”

सैमसंग का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन रहा निराशाजनक

सैमसन का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. आर्चर की तीसरी गेंद सैमसन की अंगुली पर लगी जो 150 किमी प्रति घंटे के करीब की रफ्तार से फेंकी गई थी. सैमसन ने इसके बाद एक छक्का और चौका लगाया लेकिन डग-आउट में वापस आने के बाद सूजन बढ़ गई. स्कैन में फ्रेक्चर का पता चला.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन से चूके

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मैच में 3 शतक की बदौलत टी20 श्रृंखला की टीम में जगह बनाने वाले सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने से चूक गए क्योंकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला था.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में केवल 51 रन बना सके

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के लिए निराशाजनक रही जो पांच मैच में केवल 51 रन बना पाए. आर्चर, मार्क वुड और साकिब महमूद की शॉर्ट गेंदों ने उन्हें लगातार परेशान किया और वे अधिकतर पावरप्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही आउट हो गए.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत को जुलाई के अंत तक कोई भी सीमित ओवरों की श्रृंखला नहीं खेलनी है इसलिए 30 वर्षीय सैमसन को अपने अगले अवसर के लिए बांग्लादेश में अगस्त में होने वाली श्रृंखला तक इंतजार करना होगा.

Anti Converson Bill in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश, लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर 10 साल की सजा, 50 हजार तक जुर्माने का प्रावधान

Rajasthan Budget Session: राजस्थान सरकार ने अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने के मकसद से राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 सोमवार को विधानसभा में पेश किया. इस विधेयक में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने के मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 10 साल तक की कैद और 50,000 रुपये तक के जुर्माने की सजा देने का प्रावधान किया गया है. प्रस्तावित अधिनियम के तहत अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती होगा.

विधानसभा में पेश हुआ अवैध धर्मांतरण विरोधी विधेयक

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अवैध धर्मांतरण विरोधी विधेयक विधानसभा में पेश किया. इसमें गलतबयानी, बल प्रयोग, गलत प्रभाव, उत्पीड़न, प्रलोभन, छल या जबरन शादी के जरिये एक धर्म से दूसरे धर्म में विधि विरुद्ध संपरिवर्तन को अपराध बनाया गया है. विधेयक में कम से कम 1 साल के कारावास, जिसे 5 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है और 15,000 रुपये के जुर्माने की सजा देने का प्रावधान किया गया है.

विधेयक में किए गए ये प्रावधान

इसमें नाबालिग या अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) की महिला का अवैध रूप से धर्मांतरण कराने वालों को 2 साल की कैद, जिसे बढ़ाकर 10 साल तक किया जा सकता है और 25,000 रुपये के जुर्माने की सजा देने की व्यवस्था की गई है. विधेयक में सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले में 3 साल की जेल की सजा देने, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. जो लोग स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 60 दिन पहले जिला अधिकारी को निर्धारित प्रारूप में एक हलफनामा देना होगा.

विधेयक के उद्देश्यों और लक्ष्यों के मुताबिक, भारत का संविधान सभी व्यक्तियों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी प्रदान करता है, जो देश की सामाजिक समरसता को प्रतिबिंबित करती है और धर्मनिरपेक्षता की भावना को बनाए रखने में मदद करती है.

विधेयक में कही गई ये बात

विधेयक में कहा गया है, ”हाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को गलतबयानी, बल प्रयोग, गलत प्रभाव, उत्पीड़न, प्रलोभन या छल के जरिये दूसरा धर्म अपनाने के लिए प्रेरित या मजबूर किया गया. देश के विभिन्न राज्यों में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित विभिन्न कानून पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन राजस्थान में उक्त विषय पर कोई कानून नहीं था. इसे देखते हुए गैरकानूनी धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने का निर्णय लिया गया.”

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में पिछले साल 30 नवंबर को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने संबंधी विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई थी. तब संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पत्रकारों को बताया था कि विधेयक आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा.

Champions Trophy 2025: भारत के मैचों के टिकट की बिक्री आज से होगी शुरू, जानें कितनी होगी कीमत ?

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप चरण के 3 मैचों और दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू हो जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

इतनी रखी गई है कीमत

टिकटों की कीमत 125 एईडी (लगभग 2,900 रुपये) से शुरू होगी. टिकट शाम 5.30 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है.

फाइनल के कब से मिलेंगे टिकट

ICC ने कहा, ”9 मार्च (रविवार) को होने वाले फाइनल मैच के टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे.” गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष 8 टीमें भाग लेंगी. ये टीम 19 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 15 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

Mahakumbh Mela 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान जारी, 1.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

महाकुंभ नगर (उप्र)। महाकुंभ-2025 में बसंत पंचमी के अवसर तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. जिसमें अब तक करोड़ों लोग गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक 1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

श्रद्धालुओं पर स्नान के दौरान की गई पुष्पवर्षा

मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ”संगम घाट पर नागा साधु संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. हर कोई अमृत स्नान का अलौकिक आनंद ले रहा है और चारों ओर हर हर गंगे का घोष सुनाई दे रहा है.”

दशाश्वमेध घाट पर भी श्रद्धालु कर रहे स्नान

संगम तट पर भीड़ से बचने के लिए बहुत से लोग दारागंज में बने पक्के घाट दशाश्वमेध घाट पर स्नान के लिए जुटे हैं. इस घाट पर स्नान करने रायपुर से आईं राम प्यारी ने कहा, ‘‘गंगा स्नान करना महत्वपूर्ण है. इसलिए हमने भारी भीड़ के कारण संगम जाने के बजाय यहां स्नान करना ठीक समझा.”

1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 12 बजे तक 1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई, जबकि 13 जनवरी से अब तक करीब 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. सरकार का अनुमान है कि सोमवार को 5 करोड़ लोग स्नान करेंगे.

10 लाख कल्पवासियों ने भी लगाई आस्था की डुबकी

अधिकारियों ने बताया कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का ध्यान कर 10 लाख कल्पवासियों ने भी गंगा और संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कल्पवासी महाकुंभ क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं और आगामी माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ उनका एक माह का कल्पवास पूरा होगा और वे अपने गंतव्य को रवाना होंगे.

पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर मेला प्रशासन और पुलिस को ‘‘शून्य त्रुटि’’ के साथ सकुशल स्नान संपन्न कराने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर स्वयं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को देख रहे हैं.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी पुलिस) (महाकुंभ) वैभव कृष्ण ने बताया कि 29 जनवरी की घटना के मद्देनजर अधिक भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज सबकुछ सुचारू ढंग से जारी है. सरकार ने बसंत पंचमी पर ‘ऑपरेशन इलेवन’ से भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई है. सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को एकल मार्ग की व्यवस्था लागू रहेगी. वहीं, त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं.

Rahul Gandhi: बेरोजगारी की समस्या को न तो UPA सरकार सुलझा पाई और न ही NDA, संसद में बोले राहुल गांधी, मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट को बताया फेल, चीन को लेकर कही बड़ी बात ?

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं कोई स्पष्ट जवाब देने में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दोनों की सरकारें विफल रही हैं.

भारत को अब विनिर्माण पर जोर देना होगा: राहुल गांधी

राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास किया, लेकिन यह विचार विफल रहा क्योंकि विनिर्माण दर घट गई. राहुल गांधी ने कहा कि भारत को अब विनिर्माण पर जोर देना होगा.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी ने कही ये बात

उन्होंने यह दावा भी किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नया नहीं था और यह पिछले कुछ सालों की तरह ही था. राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना. मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जो कहा जा रहा था, उस पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मैंने लगभग वही अभिभाषण पिछले साल और उससे पहले के साल भी सुना था.” उनका कहना था कि विपक्षी इंडिया गठबंधन की सरकार होती तो यह अभिभाषण इस तरह का नहीं होता.

हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं द्वारा तय होगा, इसलिए कुछ भी कहा जाए तो उसमें युवाओं पर जोर होना चाहिए था. राहुल गांधी ने कहा, ” हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं, न तो संप्रग सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई स्पष्ट जवाब दे पाई और ना ही राजग सरकार कुछ कर पाई. मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान सदन में उपस्थित थे.

मेक इन इंडिया को बताया फेल

राहुल ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ की पहल की. यह अच्छा विचार था, प्रधानमंत्री ने प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा. एक देश के रूप में हम विनिर्माण में विफल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विनिर्माण का काम चीन की कंपनियों को दे दिया गया है.

राहुल गांधी मोबाइल फोन दिखाते हुए कही ये बात

राहुल गांधी ने मोबाइल फोन दिखाते हुए कहा, ”यह मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि ‘असेंबल्ड इन इंडिया’ है. उन्होंने कहा कि देश को विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हर कोई जानता है कि भारत में सामाजिक तनाव बढ़ रहा है.

इस खबर को भी पढ़ें: Parliament Budget Session: महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई जिलों में हो सकती बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

जयपुर। राजस्थान के कई भागों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार और मंगलवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. IMD के जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 व 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी व उत्तरी राजस्थान में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है.

कहां कितना दर्ज हुआ तापमान

इस बीच, राज्य के कई हिस्सों में अब भी सर्दी का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर मे 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिरोही में यह 6.2 डिग्री, चूरू में 6.5 डिग्री, संगरिया में 7.4 डिग्री, लूणकरणसर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?

IMD ने बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री तथा 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के बाकी हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव हो सकता है.

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Budget Session: बजट सत्र से किरोड़ी लाल मीणा ने बनाई दूरी, विधानसभा अध्यक्ष ने बताया अस्वस्थ

Rajasthan Budget Session: बजट सत्र से किरोड़ी लाल मीणा ने बनाई दूरी, विधानसभा अध्यक्ष ने बताया अस्वस्थ, कांग्रेस बोली-‘किरोड़ी बीमार नहीं, मजबूर हैं’

जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे. मीणा ने अस्वस्थता का हवाला देते हुए सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी और सोमवार को उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कही ये बात

सदन में शून्यकाल की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसकी जानकारी सदन को दी. उन्होंने कहा, ”मुझे सदन को सूचित करना है कि विधानसभा सदस्य किरोड़ी लाल द्वारा 16वीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में सत्रांत तक अस्वस्थता के कारण सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी गई है.” इसको लेकर सदस्यों के शोरगुल के बीच उन्होंने मीणा को अनुमति देने की घोषणा की.

किरोड़ी मीणा की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने कसा तंज

इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री मीणा की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने तंज कसा था. कांग्रेस विधायक चेतन पटेल के पीपल्दा में अतिवृष्टि से फसल नुकसान से जुड़े सवाल पर नोकझोंक हुई. मीणा की अनुपस्थिति में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के जवाब देने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई।
मीणा जुलाई में सदन के दूसरे सत्र में भी अपरिहार्य कारणों के चलते शामिल नहीं हुए थे.

किरोड़ी के पार्टी और सरकार से नहीं रहे अच्छे रिश्ते

मीणा के पार्टी और सरकार के साथ रिश्ते खटास भरे रहे हैं. पिछले साल लोकसभा चुनाव में राज्य में कुछ सीट पर भाजपा की हार के बाद मीणा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री शर्मा ने इसे स्वीकार नहीं किया. पार्टी ने नवंबर में हुए विधानसभा उपचुनाव में मीणा के भाई जगमोहन को दौसा सीट से मैदान में उतारकर उन्हें शांत करने की कोशिश की. हालांकि, जगमोहन चुनाव हार गए जिसके बाद मीणा ने हार के लिए पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से शुरू हुआ. इस दौरान किरोड़ी मीणा सदन में मौजूद थे.

Delhi Chunav 2025: किस पद के लिए लोकतंत्र को दांव पर लगा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त? अरविंद केजरीवाल बोले- कौन है सबसे बड़ा गुंडा, जिसे देश के कानून से डर नहीं’, पढ़ें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का सोमवार को आरोप लगाया और दावा किया कि दिल्ली पुलिस डरी हुई है और स्थिति से निपटने में असहाय है.

केजरीवाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर लगाया बड़ा आरोप

केजरीवाल ने दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार पर भी निशाना साधा और उन पर निजी लाभ के लिए लोकतंत्र से समझौता करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा, ”मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने के लिए लोकतंत्र को खतरे में नहीं डालें. देश के भविष्य को दांव पर नहीं लगाएं.”

‘सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता?’

केजरीवाल ने पूछा, ”सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता? वह गुंडा कौन है जो पत्रकारों को गिरफ्तार कर रहा है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर खुलेआम हमले कर रहा है? वह गुंडा कौन है जिससे दिल्ली पुलिस आदेश ले रही है और डरी हुई एवं असहाय महसूस कर रही है.” आप और भाजपा के शासन की तुलना करते हुए कहा, ”एक तरफ एक पार्टी आम आदमी के 25,000 रुपये प्रति माह बचा रही है और दूसरी तरफ एक पार्टी गुंडागर्दी में लिप्त है.”

दिल्ली में 5 फरवरी को होना है मतदान

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं. भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप’ के शासन को खत्म करने और कांग्रेस वापसी करने की कोशिश कर रही है. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Parliament Budget Session: महाकुंभ में भगदड़ पर संसद में हंगामा, मौत का आंकड़ा जारी करने की मांग, विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन के मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया और बाद में सदन से वॉकआउट किया

चर्चा के लिए मिले कुल 9 नोटिस

सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत चर्चा के लिए कुल 9 नोटिस मिले हैं.
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और दिग्विजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जॉन ब्रिटास ने प्रयागराज महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन के मुद्दे पर नोटिस दिए थे जबकि कांग्रेस के ही चंद्रकात हंडोरे और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संविधान और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान की बढ़ती घटनाओं पर नोटिस दिए थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी संदोष कुमार ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी की एक अपमानजनक टिप्पणी के मुद्दे पर नोटिस दिया था.

नोटिस अस्वीकार करने पर विपक्ष का हंगामा

सभापति धनखड़ की ओर से सभी नोटिस अस्वीकार किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के कई सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के बीच ही धनखड़ ने शून्यकाल आरंभ कराया और थोड़ी देर बाद उपसभापति हरिवंश आसन पर आ गए. विपक्षी दलों के हंगामे के बीच कई सदस्यों ने शून्यकाल के तहत अपने-अपने मुद्दे उठाए. थोड़ी देर हंगामे के बाद विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए.

मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए : जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है. उन्हें मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए. उन्होंने झूठ बोला. व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए नहीं बल्कि VIP के लिए थी.”

चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जाने गई हैं?

RJD सांसद मनोज झा ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा, “चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जाने गई हैं?.महाकुंभ इनसे(भाजपा) पहले भी था और इनके बाद भी होगा, महाकुंभ निरंतर है लेकिन राजनैतिक दल निरंतर नहीं है. लोग जवाबदेही चाहते हैं. इतनी जाने जाएं और सदन को अनभिज्ञ रखना सारे देश को अनभिज्ञ रखने जैसा है.”

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत, बीजेपी के 22 रैलियां, आप के भी 9 रोड शो

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम 5 बजे से खत्म हो जाएगा. वहीं, 5 फरवरी की चुनावी लड़ाई के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने जान फूंक दी है. BJP ने 25 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समूची दिल्ली में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) अपनी मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं के मॉडल पर भरोसा करते हुए लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है.

पिछले 2 चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस

राष्ट्रीय राजधानी में 2013 तक 15 साल सत्ता संभालने वाली कांग्रेस पिछले 2 चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई, ऐसे में वह जमीनी स्तर पर अपने आप को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इस चुनावी लड़ाई में राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए बयानबाजी के साथ-साथ कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) से तैयार पोस्टर का खूब इस्तेमाल किया और रोड शो के माध्यम से जनता को साधने की कोशिश की.

निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले सभी जनसभाएं, चुनाव संबंधी कार्यक्रम और प्रचार निश्चित रूप से बंद हो जाने चाहिए. निर्वाचन आयोग के अनुसार इस अवधि के दौरान सिनेमा, टीवी और प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार सामग्री का प्रसार भी प्रतिबंधित है.

प्रचार के दौरान चली जुबानी जंग

इस चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली. जहां ‘आप’ ने भाजपा को ‘भारतीय झूठ पार्टी’ और ‘गाली गलौज पार्टी’ कहा तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आप’ को ‘आप-दा’ और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ‘घोषणा मंत्री’ करार देकर पलटवार किया. दिल्ली की राजनीति में वापसी की कोशिश कर रही कांग्रेस ने केजरीवाल के लिए ‘फर्जी’ और मोदी का ‘छोटा रिचार्ज’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. एआई से बने ‘मीम्स’ और डिजिटल अभियानों के हावी होने के साथ ही इस बार दिल्ली की चुनावी लड़ाई एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई.

5 फरवरी को 1.56 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के आंकड़ों के अनुसार 5 फरवरी को 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें से 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाता हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए दिव्यांगजनों के लिए 733 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

चुनाव आयोग ने शुरू की QMS ऐप्लिकेशन

निर्वाचन आयोग ने भारत में पहली बार ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ (क्यूएमएस) ऐप्लिकेशन भी शुरू की है, जिससे मतदाता ‘दिल्ली इलेक्शन-2025 क्यूएमएस’ ऐप के माध्यम से मतदान केंद्रों पर वास्तविक समय के अनुसार लोगों की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं.

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर से मतदान की सुविधा के तहत 7,553 पात्र मतदाताओं में से 6,980 ने पहले ही अपना वोट डाल दिया है. यह सेवा 24 जनवरी से शुरू हुई जो 4 फरवरी तक जारी रहेगी.

निष्पक्ष चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां तैनात

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, ‘डमी’ और ब्रेल मतपत्रों के प्रावधानों सहित 21,584 बैलेट यूनिट, 20,692 कंट्रोल यूनिट और 18,943 वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) तैयार किए गए हैं.

2015 और 2020 में आप का रहा था दबदबा

‘आप’ ने 2015 में 70 में से 67 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा को सिर्फ 3 सीट मिली थी और कांग्रेस खाता तक नहीं खोल पाई थी. आप ने 2020 में 62 सीट के साथ अपना दबदबा कायम रखा, जबकि भाजपा ने 8 सीट जीतीं और कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए