नई दिल्ली, अभिनेता कमल हासन का आज 70वां जन्मदिन है. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. इस खास मौके पर उनकी फिल्म ठग लाइफ का टीजर रिलीज किया गया है. साथ ही रिलीज डेट भी सामने आई है. फिल्म अगले साल 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है.
Pioneer, Trailblazer, Mentor – words fail to capture your impact on Indian cinema and society.
Our fearless leader always leading the way with his unmatched brilliance and vision for cinema. Happy Birthday @ikamalhaasan sir!
फिल्म के टीजर में कमल हासन जबरदस्त लुक में अपने दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म में सिलंबरासन टीआर, तृषा, अशोक सेलवन, अभिरामी, नासर, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फजल और वैयापुरी जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म के लिए हासन और रत्नम 35 साल बाद साथ आए हैं. दोनों ने आखिरी बार 1987 में आई फिल्म ‘नायागन’ में साथ काम किया था.
निर्माण कंपनी ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हासन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ फिल्म के अगले वर्ष 5 जून को रिलीज होने की जानकारी दी.
मेसा (एरिजोना), फीनिक्स के उपनगर में स्थित एक एयरपोर्ट के पास एक छोटे व्यवसायिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 12 वर्षीय एक बच्चा भी शामिल था. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि 6 सीटों वाला ‘होंडाजेट एचए-420 विमान’ यूटा के प्रोवो की ओर जा रहा था. मंगलवार दोपहर को मेसा के फाल्कन फील्ड एयरपोर्ट से इसने उड़ान भरी.
एयरपोर्ट की बाड़ से टकराया विमान
अधिकारियों के अनुसार, विमान एयरपोर्ट की धातु की बाड़ को तोड़कर पश्चिमी हिस्से में सड़क पर जा रहे एक वाहन से टकरा गया. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान उड़ान क्यों नहीं भर पाया. ‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ संघीय विमानन प्रशासन और मेसा अधिकारियों की मदद से जांच कर रहा है.
हादसे में 5 लोगों की मौत
मेसा पुलिस ने बुधवार को बताया कि विमान में सवार 5 यात्रियों में से 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अज्ञात पायलट को गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. विमान में सवार लोगों में 12 वर्षीय ग्राहम किमबॉल और उनके 44 वर्षीय पिता ड्रू किमबॉल शामिल थे. दो अन्य पीड़ित रस्टिन रैंडल (48) और स्पेंसर लिंडाहल (43) थे. दुर्घटना में एक वाहन चालक की भी मौत हो गई.
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के नियमों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के नियमों में बीच में तब तक बदलाव नहीं किया जा सकता जब तक कि ऐसा निर्धारित न किया गया हो.
सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात
मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले निर्धारित किए जा चुके नियमों से बीच में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. पीठ में न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा, न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे. पीठ ने कहा कि चयन नियम मनमाने नहीं बल्कि संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुरूप होने चाहिए.
”पारदर्शिता और गैर-भेदभाव सार्वजनिक भर्ती प्रक्रिया की पहचान होनी चाहिए”
सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से कहा कि पारदर्शिता और गैर-भेदभाव सार्वजनिक भर्ती प्रक्रिया की पहचान होनी चाहिए और बीच में नियमों में बदलाव करके उम्मीदवारों को हैरान- परेशान नहीं किया जाना चाहिए.
जयपुर, कांग्रेस ने बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. मीणा देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीणा के निलंबन का आदेश जारी किया है. बता दें कि कांग्रेस ने देवली उनियारा सीट से कस्तूर मीणा को टिकट दिया है.
आदेश में कही ये बात
निलंबन के आदेश अनुसार, देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है.
7 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
बता दें कि राज्य की 7 विधानसभा सीटों- झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
वेलिंगटन, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बावजूद विनम्र बने हुए हैं और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जल्द से जल्द शानदार वापसी करने की क्षमता रखती है. लैथम के नेतृत्व में कीवी टीम बेंगलुरु, पुणे और मुंबई टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ उसकी धरती पर 3 या इससे अधिक मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई.
”भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है”
लैथम ने भारत से यहां पहुंचने के बाद कहा, ”भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है. हमने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हमारे खिलाड़ी IPL में उनके साथ खेलते हैं. वे इस हार से निश्चित तौर पर निराश थे लेकिन उनकी टीम अब भी बहुत अच्छी है. एक श्रृंखला में हार से वह रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती. मुझे पूरा विश्वास है कि वे चीजों को बदलने में सफल रहेंगे.”
भारत के खिलाफ जीत क्यों बन गई विशेष ?
लैथम ने कहा कि श्रृंखला में जीत इसलिए भी विशेष बन गई क्योंकि भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ”जब हम श्रीलंका दौरे पर थे तब परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं चल रही थी और इसलिए इस श्रृंखला में जीत विशेष बन जाती है क्योंकि आप ऐसा कुछ हासिल करते हैं जो पहले हासिल नहीं किया गया हो. हमने इस जीत का मिलकर जश्न मनाया.”
”इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला रोमांचक होगी”
न्यूजीलैंड अब घरेलू मैदान पर 3 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगा और लैथम ने कहा कि क्रिकेट के ‘बैज़बॉल’ ब्रांड का सामना करना उनकी टीम के लिए अलग तरह की चुनौती होगी. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि यह रोमांचक श्रृंखला होगी. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हो या बाहर टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक रहे हैं. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि यह श्रृंखला भी रोमांचक होगी. हम उनकी आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट को चुनौती देने को लेकर उत्साहित हैं.”
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव पारित किए जाने का विरोध किया, इस पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में धक्का मुक्की हो गई और नौबत हाथापाई तक आ पहुंची. दरअसल विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 को लेकर एक बैनर दिखाया, जिस पर विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी.
आर्टिकल 370 को पारित प्रस्ताव का भाजपा ने किया विरोध
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने बुधवार को पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रस्ताव में केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए संवैधानिक तंत्र तैयार करने का अनुरोध किया गया था.
विधानसभा में क्यों हुआ हंगामा
भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा जब प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और विधायक खुर्शीद अहमद शेख एक बैनर दिखाते हुए आसन के समक्ष आ गए, जिस पर लिखा था कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को बहाल किया जाए. इस पर भाजपा सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. वे भी आसन के समक्ष आ गए तथा बैनर छीनकर उसे फाड़ दिया. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. हालांकि, सदन स्थगित होने के बाद भी भाजपा सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा.
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/W4Mxuv0kBr
हंगामे के चलते थे कल भी स्थगित करनी पड़ी थी कार्यवाही
इससे पहले बुधवार को प्रस्ताव पारित होने के बाद सदन में हंगामा हुआ और भाजपा सदस्यों ने जोरदार विरोध किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई. आखिरकार, अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी.
370 बहाली को लेकर प्रस्ताव में कही थी ये बात
जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें कहा गया था, ”यह विधानसभा जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा करने वाले विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी के महत्व की पुष्टि करती है और उन्हें एकतरफा तरीके से हटाने पर चिंता व्यक्त करती है. जम्मू कश्मीर विधानसभा भारत सरकार से विशेष दर्जा और संवैधानिक गारंटी की बहाली के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत शुरू करने और इन प्रावधानों को बहाल करने के वास्ते संवैधानिक तंत्र तैयार करने का आह्वान करती है.
प्रस्ताव में कहा गया, ”यह सदन इस बात पर जोर देता है कि बहाली की किसी भी प्रक्रिया में राष्ट्रीय एकता और जम्मू कश्मीर के लोगों की वैध आकांक्षाओं की रक्षा होनी चाहिए.”
मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा मिश्रित वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 237.93 अंक की गिरावट के साथ 80,140.20 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 109.1 अंक फिसलकर 24,374.95 पर रहा.
इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी पोर्ट्स और नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई.
इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त
वहीं टाटा स्टील का शेयर एक प्रतिशत से अधिक चढ़ा. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी मुनाफे में रहे.
एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा.अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,445.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
कोलकाता, बिधाननगर पुलिस ने बुधवार को अभिनेता से भाजपा नेता बने मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पिछले महीने उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है.
भाजपा के कार्यक्रम के दौरान दिया था भाषण
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत 27 अक्टूबर को साल्ट लेक क्षेत्र में EZCC में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा दिए गए भाषण से संबंधित है, जिसके आधार पर पुलिस ने बिधाननगर दक्षिण थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान के पश्चिम बंगाल चरण की शुरुआत के लिए आयोजित किया गया था. बिधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीजेपी ने बताया प्रतिशोध की राजनीति
चक्रवर्ती हालांकि टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने प्राथमिकी को प्रतिशोध की राजनीति का परिणाम बताया. उन्होंने कहा, ”उनके भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं है. यह पुलिस को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके उन्हें डराने का प्रयास मात्र है.”
मिथुन को मिला है दादा साहब फाल्के पुरस्कार
बता दें कि चक्रवर्ती को इस वर्ष की शुरुआत में भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल का “मसनद” (सिंहासन) भाजपा का होगा और उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ भी करने का वादा किया था. पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में चक्रवर्ती ने कहा था, “2026 में मसनद (सिंहासन) हमारा होगा और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.”
मुंबई, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और फार्मा शेयरों में भारी लिवाली से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स ने दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखी और यह 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सूचकांक 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई.
इन कंपनियों के शेयर में गिरावट
दूसरी ओर टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए. यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड दो प्रतिशत गिरकर 74.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
लाहौर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हालात बिगड़ गए हैं. हजारों लोगों को अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. वहीं अधिकारियों ने आगाह किया है कि अगर लोगों ने मास्क लगाने समेत अन्य निर्देशों का पालन नहीं किया तो पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. यह चेतावनी तब दी गई जब लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते नजर आए. डॉक्टरों ने कहा है कि ज्यादातर लोगों को खांसी और आंखों में जलन की शिकायत है.
लोग नहीं कर रहे निर्देशों का पालन
पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सलमान काज़मी ने कहा, ”पिछले एक हफ्ते में श्वास संबंधी परेशानी से जूझ रहे हजारों लोगों का अस्पतालों और क्लीनिक में इलाज किया गया. उन्होंने कहा-”आप लोगों को खांसते देख सकते हैं, लेकिन फिर भी वे मास्क नहीं लगाते हैं.”
लाहौर में AQI पहुंचा 1100 के पार
बता दें कि बुधवार सुबह लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1,100 के आंकड़े को पार कर गया. 300 से ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है. जहरीले स्मॉग ने पिछले महीने से शहर को अपनी चपेट में लिया हुआ है.
लॉकडाउन से बचने के लिए मास्क लगाने की सलाह
पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने शहर में पूर्ण लॉकडाउन से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है. शहर के अधिकारियों ने प्रदूषण पर काबू के लिए पहले ही कई कदमों की घोषणा की है.