Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 282

Punjab By-Election 2024: आप ने उपचुनाव के लिए सभी 4 सीट पर उतारे उम्मीदवार, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव ?

चंडीगढ़, आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की 4 विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की यह सूची सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की. आप ने हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को गिद्दड़बाहा से मैदान में उतारा है. वह अगस्त में शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए थे. आप ने होशियारपुर से पार्टी सांसद राज कुमार चब्बेवाल के बेटे ईशान चब्बेवाल को चब्बेवाल (आरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाया है. हरिंदर सिंह धालीवाल बरनाला सीट से और गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से पार्टी के उम्मीदवार है.

क्यों पड़ी उपचुनाव की जरुरत ?

4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत इन सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से पड़ी है. गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लुधियाना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चब्बेवाल, बाद में आप में शामिल हो गए थे. वह होशियारपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

डेरा बाबा नानक से कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर संसदीय सीट से निर्वाचित हुए और बरनाला से आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए. उपचुनाव के लिए मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी ने काशी में आंखों के अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले-‘ये चिकित्सालय आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम’

वाराणसी (उप्र),प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल के लोकार्पण के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं अभी इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं, एक प्रकार से आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम है, यह अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी नई रोशनी देगा.”

”नेत्र अस्पताल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लाया है”

मोदी ने कहा, ”यहां बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है. यह नेत्र अस्पताल यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर भी लेकर आया है. यहां मेडिकल कालेजों के छात्र इंटर्नशिप कर पाएंगे, प्रैक्टिस कर पाएंगे. यहां सहयोगी के तौर पर अनेकों लोगों को काम मिलेगा.”

नेत्र अस्पताल को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि परम पूज्य शंकराचार्य के आशीर्वाद से काशी और पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिला है. उन्होंने कहा, ”भगवान शंकर की नगरी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल आज से जन जन के लिए समर्पित है. मैं काशी के, पूर्वांचल के सभी परिवारजनों को बहुत बहुत बधाई देता हूं. साथियों हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’,यानि अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो.यह अस्पताल वाराणसी और अनेक लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा.”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी यहां आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय पहुंचे जो कांची मठ से संचालित होता है. उन्होंने कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य श्री शंकर विजयेन्द्र सरस्वती स्वामी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने पूर्व शंकराचार्य की प्रतिमा और भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष जाकर दर्शन-पूजन किया जिसके बाद नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया. मोदी ने संबोधन से पूर्व बच्चों को चश्मे प्रदान किए.

प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. संस्था से जुड़े लोगों के अनुसार इस नेत्र अस्पताल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों को सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है. कांची मठ से संचालित यह देश में 17 वां अस्पताल है.संस्था के लोगों के अनुसार यहां प्रतिवर्ष 30 हजार मरीजों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. समारोह में संस्थान से जुड़े आर रमणी, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला समेत कई प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे.

Maharashtra BJP Candidate List: BJP ने महाराष्ट्र के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें पूरी सूची

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से उम्मीदवार बनाया है.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सूची को दिया अंतिम रूप

भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की इस सूची को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 16 अक्टूबर को हुई बैठक में अंतिम रूप दिया गया. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.पार्टी ने राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर और पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को नांदेड़ जिले की भोकर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं. इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है. दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) है. इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है.

2019 में ये रहे थे चुनाव परिणाम

साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति बिल्कुल बदल गई है. साल 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा और अविभाजित शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बैनर तले साथ मिलकर लड़ा था. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 165 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और वह 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. शिवसेना ने 126 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसे 56 पर जीत मिली थी. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 147 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 44 सीट पर जीत मिली थी, जबकि राकांपा को 121 में से 54 सीट पर जीत हासिल हुई थी.

Kota News: चटाई नहीं बिछाने पर शिक्षक ने छात्रा को छड़ी से पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर मामला दर्ज

कोटा, राजस्थान में कोटा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर छड़ी से पिटाई किए जाने से कक्षा 5 की एक छात्रा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मोड़क थानाक्षेत्र के तेलिया खेड़ी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई इस घटना के संबंध में शिक्षक अब्दुल अजीज के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग ने भी शिक्षक के खिलाफ एक जांच शुरू कर दी है.

जन शिकायत निवारण शिविर में सामने आया मामला

मामला तब प्रकाश में आया जब असकली ग्राम पंचायत के सरपंच आबिद खान ने शनिवार शाम को अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी के जुल्मी गांव में शनिवार शाम को आयोजित एक जन शिकायत निवारण शिविर के दौरान राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को इस बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद दिलावर ने 10 वर्षीय बच्ची को शिविर में बुलाया. अधिकारियों ने बताया कि खान बच्ची को शिविर में ले आये और उसने पूरी घटना बताई

छात्रा ने बताई ये बात

बच्ची के अनुसार, उसके क्लास टीचर अजीज ने उसे चटाई बिछाने के लिए कहा. उसने दावा किया कि उसने अजीज के निर्देशों का पालन किया, लेकिन वह भड़क गए और उस पर आरोप लगाया कि वह उसकी बात नहीं सुन रही है. बच्ची के अनुसार, फिर शिक्षक ने उसे छड़ी से मारा, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

आरोपी शिक्षक के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज

मोड़क थाने के प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर अजीज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) और 126(2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बच्ची को रविवार सुबह मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि शिक्षक से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है. अधिकारियों ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने भी अजीज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

IND vs NZ: पहला टेस्ट हारने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा को वापसी का यकीन,बोले- ‘याद है ना इंग्लैंड’, हार के पीछे बताई ये वजह

बेंगलुरू, न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यकीन है कि न्यूजीलैंड के हाथों पहला टेस्ट 8 विकेट से हारने के बावजूद उनकी टीम उसी तरह वापसी करेगी जैसे इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 4 मैच जीतकर की थी. बता दें कि पहली पारी में घरेलू टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वापसी की लेकिन 8 विकेट से हार गई.

रोहित शर्मा ने स्वीकार की गलती

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा,” इस तरह के मैच होते हैं. हम इसे भुलाकर आगे बढेंगे, हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद चार मैच जीते हैं. हमें पता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है. उन्होंने स्वीकार किया कि हालात को भांपने में उनसे गलती हुई लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी.

न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे : रोहित शर्मा

रोहित ने कहा ,”मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरुआत में दिक्कत होगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी. न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे. दूसरी पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी की. जब आप 350 रन पीछे हों तो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.कुछ अच्छी साझेदारियां बनी. हम सस्ते में आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरफराज और ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की. सरफराज ने काफी परिपक्व पारी खेली.”

रचिन रविंद्र को IPL में खेलने का मिला फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले रचिन रविंद्र को लाल और काली मिट्टी पर खेलने का अनुभव था जिससे वह रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का डटकर सामना कर सके.पहली पारी में शतक जमाने वाले रविंद्र ने कहा,”चेन्नई में तैयारियों के दौरान हमने अलग-अलग पिचों पर, लाल और काली मिट्टी पर अभ्यास किया जिससे काफी फायदा मिला.

रचिन रविंद्र ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

”रविंद्र के दादा दादी अभी भी बेंगलुरू में रहते हैं और परिवार के सामने इस तरह की पारी खेलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.उन्होंने कहा,” यह अच्छा शहर और बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी. परिवार के सामने खेलना जज्बाती था. इससे यह पारी और खास हो गई.’

Karwa Chauth Moon Rise Time: राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज कब होगा चांद का दीदार ? जानें शुभ मुहूर्त

सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ व्रत आज 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुखी वैवाहिक जीवन और समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाने वाला यह व्रत सुहागिन महिलाओं के सबसे महत्‍वपूर्ण व्रत माना जाता है. इसका इंतजार उन्‍हें पूरे साल रहता है. आइए आपको बताते हैं पूजा का मुहूर्त और आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद

राजस्थान के प्रमुख शहरों में इस समय निकलेगा चांद

करवा चौथ के अवसर पर भगवान गणेश, चौथ माता और चंद्र देव की पूजा की जाएगी. इस दिन व्रत रखने वाली स्त्रियों को चंद्रमा का बेसब्री से इंतजार रहता है.पौराणिक मान्यता है कि पूरे दिन व्रत रखने के बाद चांद को देखकर अर्ध्य देने के बाद ही व्रत पूरा होता है. मौसम विभाग के अनुसार आज करवा चौथ पर जयपुर में 8 बजकर 04 मिनट पर चांद निकलेगा. इसके अलावा अजमेर में 8 बजकर 12 मिनट पर, उदयपुर में 8 बजकर 21 मिनट पर, कोटा में 8 बजकर 10 मिनट पर, गंगानगर में 8 बजकर 6 मिनट पर, बारा में 8 बजकर 7 मिनट पर, बांसवाड़ा 8 बजकर 20 मिनट पर, बीकानेर 8 बजकर 12 मिनट पर चांद निकलेगा.

करवाचौथ पूजा शुभ मुहूर्त :इस बार करवा चौथ में पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 46 मिनट लेकर शाम को 07:01 बजे तक रहेगा.

Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, घरों की खिड़कियों के टूटे शीशे, इलाके में छाया धुएं का गुबार

नई दिल्ली, दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ, लेकिन इसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-14 में CRPF स्कूल के पास सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर धमाका हुआ था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस की एक फोरेंसिक टीम विस्फोट होने के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची.

CRPF स्कूल की चारदीवारी के पास मिली थी धमाके की सूचना

पुलिस ने बताया कि इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया. विस्फोट के बाद का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें घना सफेद धुआं नजर आ रहा है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने बताया कि उन्हें CRPF स्कूल की चारदीवारी के पास में धमाका होने की सूचना मिली थी. ”सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर भेजा.धमाका होने के कारण आग नहीं लगी है और न ही कोई घायल हुआ है, इसलिए हमारी गाड़ी वापस लौट आई.”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,”हमारी फोरेंसिक टीम और अपराध इकाई घटनास्थल से नमूने एकत्र करने के लिए मौके पर मौजूद है. एक पटाखे के कारण यह धमाका हो सकता है, लेकिन हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि वे घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसे सुबह 7.47 बजे एक जोरदार धमाका होने की सूचना मिली थी. उसने बताया, ”धमाका होने से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और वहां दुर्गंध आ रही थी. प्रशांत विहार के थाना प्रभारी और अन्य कर्मी मौके मौजूद हैं. पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.”

पुलिस ने बताया, ”अपराध शाखा की टीम, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है. दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. वे विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

एक स्थानीय ने बताया, ”सुबह करीब 7.30 बजे हमने बहुत तेज आवाज सुनी. हमें लगा कि पास में ही कोई एलपीजी सिलेंडर फट गया है. हमने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी. कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं.”पास में रहने वाले राकेश गुप्ता ने बताया कि धमाका होने के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. गुप्ता ने बताया, ”हम इस बात को लेकर बहुत उलझन में हैं कि आखिर क्या हुआ है. पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं. घटनास्थल के बहुत करीब चश्मे की दुकान के मालिक सुमित ने बताया, ‘‘मेरी खिड़की के शीशे टूट गए। मेरी दुकान के अंदर का सारा सामान जमीन पर गिर गया। यह बहुत तेज धमाका था।’’

IND VS NZ 1st Test Day 5 Live Update: बेंगलुरू टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, रचा इतिहास

IND VS NZ 1st Test Score Update Live: भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट को आखिरी दिन 8 विकेट से न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड भारत में पिछला टेस्ट 29 नवंबर 1988 के दिन जीता था. 35 साल बाद टीम को ऐसा कामयाबी मिली है. मैच के आखिरी दिन 107 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल किया. 

IND VS NZ 1st Test Score Update Live: न्यूजीलैंड जीत से महज 3 रन दूर है. उसने 27 ओवरों में 104 रन बनाए हैं. विल यंग 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND VS NZ 1st Test Score Update Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 98 रन हो चुका है. जीत के लिए टीम को महज 9 रन की जरूरत है. न्यूजीलैंड भारत में पिछला टेस्ट 29 नवंबर 1988 के दिन जीता था. 35 साल बाद टीम ऐसा मौका टीम के लिए आया है.

IND VS NZ 1st Test Score Update Live: न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 12 रनों की जरूरत है. उसने 23 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए हैं. रचिन रवींद्र 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. विस यंग 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND VS NZ 1st Test Score Update Live: अब भारतीय टीम के हाथ से यह मैच पूरी तरह से फिसता नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खुलकर शॉट्स लगा रहे हैं. टीम का स्कोर 2 विकेट पर 78 रन हो चुका है और जीत के लिए अब महज 29 रन बचे हैं.

IND VS NZ 1st Test Score Update Live: 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 62 रन है. रचिन रवींद्र (14 रन) और विल यंग (26 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए हैं.

IND VS NZ 1st Test Score Update Live: 35 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट डिवोन कॉन्वे के रूप में गिरा है। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। कॉन्वे 17 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 72 रन चाहिए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है. आज इस मुकाबले का आखिरी दिन है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 107 रन का लक्ष्य मिला है. पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है.

Lawrence Bishnoi की तरह बनना चाहता था युवक, हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, सीधा पहुंचा जेल

नई दिल्ली, अवैध हथियारों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करना के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को राजधानी के द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित था और हथियारों के साथ तस्वीरें साझा करके सोशल मीडिया पर कुख्यात होना चाहता था.

इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ शेयर की फोटा

सिंह ने कहा, ‘पुलिस टीम को ‘इंस्टाग्राम’ पर आग्नेयास्त्रों के साथ पोज देते हुए आकाश नामक व्यक्ति की तस्वीर मिली. उसके अकाउंट पर तुरंत नजर रखी गई और उसे पकड़ने के लिए जानकारी जुटाई गई.’

पुलिस ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस किए बरामद

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आकाश को 15 अक्टूबर को पकड़ा गया. उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया और जाफरपुर कलां पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश ने खुलासा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई की तरह कुख्यात होना चाहता था.

PM Modi का आज वाराणसी दौरा, 6100 करोड़ की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

वाराणसी (उप्र), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से देशभर के लिए 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मोदी वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ‘रनवे’ के विस्तार, एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबद्ध कार्यों की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 2,870 करोड़ रुपये है.

पीएम मोदी देंगे कई सौगात

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री आगरा एयरपोर्ट पर 570 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले, दरभंगा एयरपोर्ट पर लगभग 910 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले और बागडोगरा हवाई अड्डे पर लगभग 1550 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे.प्रधानमंत्री रीवा, अंबिकापुर और सहारनपुर में 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे हवाई अड्डों के नये टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे. इससे इन हवाई अड्डों की संयुक्त रूप से यात्री क्षमता सालाना 2.3 करोड़ से अधिक हो जाएगी. इन एयरपोर्ट के डिजाइन, क्षेत्र की विरासत संरचनाओं के सामान्य तत्वों से प्रभावित हैं और डिजाइन में उनका अनुकरण किया गया है.

वाराणसी खेल परिसर पुनर्विकास के फेज 2 और 3 का उद्घाटन करेंगे

अन्य परियोजनाओं के अलावा, मोदी ‘खेलो इंडिया’ योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी खेल परिसर के पुनर्विकास के चरण दो और तीन का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में एक अत्याधुनिक खेल परिसर का निर्माण शामिल है, जिसमें एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, खिलाड़ियों के छात्रावास, खेल विज्ञान केंद्र, विभिन्न खेलों के लिए अभ्यास मैदान और इनडोर शूटिंग रेंज शामिल होंगे. मोदी लालपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर खेल स्टेडियम में 100 बिस्तर वाले बालिकाओं और बालकों के छात्रावास तथा सार्वजनिक मंडप का भी उद्घाटन करेंगे. वह सारनाथ में बौद्ध धर्म से संबंधित क्षेत्रों में पर्यटन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.मोदी बाणासुर मंदिर और गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्यों और पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा पुनर्विकास जैसी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी के दौरे से पहले लगाए गए 500 होर्डिंग्स

प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को वाराणसी दौरे से पहले उनके संसदीय क्षेत्र में 500 से अधिक होर्डिंग लगाए गए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग में उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी को) को 10 हाथों के साथ दिखाया गया है, जो ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘जन धन योजना’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. शहर के लंका, चितईपुर और सारनाथ इलाकों में लगाए गए इन होर्डिंग को लेकर लोगों में काफी चर्चा है.

प्रधानमंत्री का होगा शानदार स्वागत

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने शनिवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत और जम्मू-कश्मीर में इसके बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वागत काशीवासी ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से करेंगे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ