Wednesday, July 9, 2025
Home Blog Page 269

Skoda Kylaq भारतीय बाजार में लॉन्च, आकर्षक डिजाइन के साथ इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

मुंबई, स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में व्यापक पहुंच बनाने के इरादे से बुधवार को अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV ‘काइलक’ पेश की.इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये रखी गई है. स्कोडा ऑटो के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्लॉस जेल्मर ने यहां एक कार्यक्रम में ‘काइलक’ को पेश किया. इस अवसर पर स्कोडा ऑटो इंडिया के प्रमुख पीयूष अरोड़ा भी मौजूद थे.

कार मिलेंगे ये फीचर्स

स्कोडा ने अपने नए मॉडल को 6 एयरबैग समेत 25 सुरक्षा फीचर और सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट की खूबियों के साथ पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने इसके एक लीटर पेट्रोल में 20.32 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा भी किया.

कब से शुरू होगी बुकिंग,कब मिलेगी डिलीवरी

कंपनी ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में मौजूद तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये निर्धारित की है. हालांकि, यह प्रारंभिक कीमत सिर्फ कुछ सीमित संख्या वाले वाहनों के लिए ही होगी. संभावित खरीदार इसकी बुकिंग 2 दिसंबर से करा सकेंगे और अगले साल 27 जनवरी से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

नए तरह के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में कंपनी

इस अवसर पर जेल्मर ने कहा कि स्कोडा ‘काइलक’ के जरिये भारत के उस बड़े बाजार पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है जो अभी तक उसकी पहुंच में नहीं है. जेल्मर ने कहा,” कंपनी अब भारतीय बाजार में नई रणनीति के तहत कदम बढ़ा रही है. हम नए तरह के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम इसके दम पर वर्ष 2026 तक सालाना 1 लाख बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.”

इन कारों से होगा मुकाबला

बता दें कि भारतीय बाजार में SUV खंड बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और स्कोडा के पास कॉम्पैक्ट SUV खंड में अब तक कोई भी वाहन नहीं होने से उसे एक सीमित दायरे में ही कारोबार करना पड़ रहा था, लेकिन ‘काइलक’ के जरिये अब वह इस कमी की भरपाई करने की उम्मीद कर रही है. हालांकि, ‘काइलक’ के समक्ष चुनौती मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, हुंदै की वेन्यू और किआ की सॉनेट मॉडलों को कड़ी टक्कर देने की है.

बता दें कि स्कोडा के पास कुशाक के रूप में भारतीय बाजार का सर्वाधिक सुरक्षा रेटिंग वाला एसयूवी मॉडल उपलब्ध है. इसके अलावा सेडान खंड में कंपनी के पास स्लाविया एवं सुपर्ब और एसयूवी खंड में कोडियाक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

IPL 2025 Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन भारतीय खिलाड़ियों ने रखा सबसे कम बेस प्राइज, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन इसमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स शामिल नहीं हैं. जिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उनमें स्टोक्स के पूर्व साथी जेम्स एंडरसन, इटली के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका और भारत में जन्मे अमेरिका के मध्यम तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर शामिल हैं.

सूची में इन भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल

इस सूची को फ्रेंचाइजी से सलाह लेने के बाद छोटा किया जाएगा. सूची में भारत के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं जिन्हें उनकी टीमों ने रिलीज़ कर दिया था. इन 5 क्रिकेटरों में से प्रत्येक ने खुद को 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर सूचीबद्ध किया है.चोटिल होने के कारण पिछले साल नवंबर से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी दो करोड़ रुपए के बेस प्राइज में खुद को सूचीबद्ध किया है.

इन खिलाड़ियों ने रखा 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज

कोई भी खिलाड़ी खुद को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में सूचीबद्ध कर सकता था. भारत के जिन अन्य खिलाड़ियों ने इस आधार मूल्य में खुद को सूचीबद्ध किया है उनमें खलील अहमद, मुकेश कुमार, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, दीपक चाहर, इशान किशन और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं. इस सूची में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और उमेश यादव भी शामिल हैं.

सरफराज खान और पृथ्वी साव ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान और पृथ्वी साव ने 75-75 लाख रुपये के बेस प्राइज पर अपना पंजीकरण कराया है. कार्यभार प्रबंधन और अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के कारण पिछले IPL में नहीं खेलने वाले स्टोक्स ने फिर से यही विकल्प चुना है. इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 42 वर्षीय एंडरसन ने पहली बार आईपीएल के लिए पंजीकरण कराया है. इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 10 साल पहले 2014 में टी20 मैच खेला था. उनका आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये है.

नेत्रावलकर भी नीलामी में आजमाएंगे भाग्य

इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान खींचने वाले नेत्रावलकर भी नीलामी में अपना भाग्य आजमाएंगे. इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आधार मूल्य 30 लाख रुपये है. पिछली नीलामी में नहीं बिक पाने वाले शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने फिर से पंजीकरण कराया है. उनका आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए है.पिछली नीलामी में रिकॉर्ड 24.50 करोड़ रुपए में बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में खुद का पंजीकरण कराया है.

इटली के इस खिलाड़ी ने पहली बार कराया IPL के लिए रजिस्ट्रेशन

मध्यम गति के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका आईपीएल के लिए पंजीकरण कराने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस साल जून में इटली के लिए डेब्यू करने के बाद से इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.उन्होंने अगस्त में ग्लोबल टी20 कनाडा में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. ड्रेका ने ऑलराउंडर की श्रेणी में 30 लाख रुपये की न्यूनतम कीमत पर अपना नाम दर्ज कराया है.

प्रत्येक फ्रेंचाइज 25 खिलाड़ियों की बना सकेगी टीम

प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी. 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस तरह से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे.

IPL ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितना पैसा बाकी ?

प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा. खिलाड़ियों को रिटेन करने पर खर्च की गई धनराशि के बाद पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और गुजरात टाइटंस के पास 69 करोड़ रुपये हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स के पर्स में भी 69 करोड़ रुपये जबकि 5 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़ रुपये शेष हैं. पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़ रुपये, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़ रुपये, पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपये बचे हैं.

US Election Results: राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बोले ट्रंप, ‘मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा’, पीएम मोदी ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हरा दिया है.अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा-‘यह जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय.मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं हर नागरिक के लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा.”

पीएम मोदी ने ट्रंप को जीत पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी, उन्होंने लिखा ”मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं.”

भगवान ने इसीलिए बचाई थी मेरी जान : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- कई लोगों ने मुझसे कहा है कि भगवान ने एक कारण से मेरी जान बख्श दी. वह कारण था हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महानता की ओर दोबारा ले जाना और अब हम उस मिशन को एक साथ पूरा करने जा रहे हैं.”

EPFO Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 65000 रुपए मिलेगी सैलरी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन( EPFO) ने यंग प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी निकाली है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.

EPFO Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही सामाजिक सुरक्षा या श्रम क्षेत्र से संबंधित सरकारी योजनाओं में शोध अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स को प्रायोरिटी दी जाएगी.

EPFO Recruitment 2024: आयु सीमा और सैलरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 32 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 65000 रुपए प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा.

EPFO Recruitment 2024: कैसे करना है आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद फॉर्म को भरकर, डॉक्यूमेंट लगाकर उसे ई-मेल के माध्यम से rpfc.exam@epfindia.gov.in पर अंतिम तिथि तक भेजना होगा.

EPFO Recruitment 2024 Notification

EPFO Recruitment 2024 Apply Online

US Election Result 2024: डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी का अमेरिकी सीनेट में दबदबा, 4 साल में पहली बार हासिल किया बहुमत

वाशिंगटन, रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार देर रात अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया. पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल कर चार साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ा लिया. नेब्रास्का में रिपब्लिकन पार्टी की अप्रत्याशित जीत ने उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया. मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर ने निर्दलीय नवोदित नेता डैन ओसबोर्न से आश्चर्यजनक रूप से मजबूत चुनौती का सामना किया.

डेमोक्रेटिक पार्टी सीनेट में बहुमत बचाने में रही नाकाम

सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को जो थोड़ा बहुत बहुमत प्राप्त था, उसे बचाने वे नाकाम रहे और पूरा आंकड़ा रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में जाते दिखा. रात में ही रिपब्लिकन पार्टी ने वेस्ट वर्जीनिया में एक सीट जीत ली, जिसमें जिम जस्टिस चुनाव जीत गए. उन्होंने आसानी से सेवानिवृत्त सीनेटर जो मैनचिन का स्थान ले लिया. वहीं, टेक्सास के रिपब्लिकन नेता टेड क्रूज और फ्लोरिडा के रिक स्कॉट को हटाने के डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रयास विफल हो गए.

कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में प्रतिनिधि सभा और सीनेट के लिए होने वाले चुनाव यह निर्धारित करेंगे कि किस पार्टी के पास बहुमत है और राष्ट्रपति के एजेंडे को आगे बढ़ाने या रोकने की शक्ति किस सदन के पास है या फिर व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) को क्या विभाजित सदन का सामना करना पड़ेगा. अब ध्यान डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्चस्व वाले राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन पर केंद्रित है, जहां डेमोक्रेटिक पार्टी सीनेट पर अपनी बची हुई पकड़ को बचाने की जद्दोजहद में है.

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर प्रस्ताव पारित, BJP ने जमकर किया विरोध

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को हंगामे के बीच एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करने की मांग की गई है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को रद्द कर दिया था.

प्रस्ताव में कही गई ये बात

चौधरी द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया, ”यह विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी के महत्व की पुष्टि करती है, जिसने जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा की और उन्हें एकतरफा तरीके से हटाए जाने पर चिंता व्यक्त करती है.यह विधानसभा इस बात पर जोर देती है कि बहाली की किसी भी प्रक्रिया में राष्ट्रीय एकता और जम्मू-कश्मीर के लोगों की वैध आकांक्षाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए.”

विपक्ष ने प्रस्ताव का किया विरोध

विपक्ष के नेता सुनील शर्मा सहित भाजपा सदस्यों ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह सूचीबद्ध कार्य का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, ”हम प्रस्ताव को खारिज करते हैं. हमें जो कार्य सूची दी गई थी, वह यह थी कि चर्चा उपराज्यपाल के अभिभाषण पर होगी.”

Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, पटना लाया जा रहा पार्थिव शरीर

पटना, प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना में किया जाएगा. ‘बिहार कोकिला’ के नाम से प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 72 वर्ष की थीं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा ऐलान किया कि प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

पार्थिव शरीर दिल्ली से लाया जा रहा पटना

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, कुमार ने पटना के जिलाधिकारी को सिन्हा के अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उनका पार्थिव शरीर दोपहर तक दिल्ली से यहां लाए जाने की संभावना है.

शारदा सिन्हा ने इन प्रमुख गीतों को दी थी अवाज

बिहार की समृद्ध लोक परंपराओं को राज्य की सीमाओं से बाहर भी लोकप्रिय बनाने वालीं शारदा सिन्हा के कुछ प्रमुख गीतों में ”छठी मैया आई ना दुआरिया”, ”कार्तिक मास इजोरिया”, ”द्वार छेकाई”, ‘‘पटना से’’, और ‘‘कोयल बिन’’ शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाना गाया था. इनमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर- टू’ के ‘तार बिजली’, ‘हम आपके हैं कौन’ के ‘बाबुल’ जैसे गाने शामिल हैं.

छठ पूजा के लिए गाए गीत लोगों के बीच खासे लोकप्रिय

शारदा सिन्हा के छठ पूजा के लिए गाए गीत भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. उनका निधन 4 दिवसीय छठ महापर्व के पहले दिन हुआ. छठ घाटों पर उनके गाये गीत जरूर बजाये जाते हैं. सिन्हा एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका थीं, जिन्होंने अपने कई गीतों में लोक संगीत का मिश्रण किया. उन्हें अक्सर ‘मिथिला की बेगम अख्तर’ कहा जाता था. वह हर साल छठ पर्व पर एक नया गीत जारी करती थीं. उन्होंने इस साल स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद छठ पर्व के लिए एक गीत जारी किया था.सुपौल में जन्मीं सिन्हा छठ पूजा एवं विवाह जैसे अवसरों पर गाए जाने वाले लोकगीतों के कारण अपने गृह राज्य बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बेहद लोकप्रिय थीं.

US Election Result 2024: शुरुआती मतगणना में कमला हैरिस से डोनाल्ड ट्रंप आगे, जानें स्विंग राज्यों का ताजा हाल

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं. एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 इलेक्टोरल वोट जबकि हैरिस ने 205 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं.

7 स्विंग राज्यों से जीत होगी तय

बता दें कि 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है. व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह इन 7‘स्विंग राज्यों’ के नतीजों पर निर्भर करेगा, जिनमें एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं.

हैरिस मतगणना में इन राज्यों में चल रही आगे

मतगणना के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में आगे हैं, जबकि ट्रंप जॉर्जिया में बढ़त बनाए हुए हैं.कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया,वर्जीनिया कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है.

कमला हैरिस ने मेन में फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में जीत दर्ज की और एक निर्वाचक मंडल वोट हासिल किया. उन्होंने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है. डेमोक्रेट सुहास सुब्रमण्यम ने उत्तरी वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी सदन की एक सीट के लिए चुनाव जीत लिया है.

अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के, बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल वोट दिए जाते हैं. कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है.

Stock Market Update: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 338 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,314 पर, इन शेयर में रहा नुकसान

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 338.1 अंक चढ़कर 79,814.73 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 101.5 अंक की बढ़त के साथ 24,314.80 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

टाइटन, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

US Elections: कमला हैरिस के लिए पैतृक गांव में की विशेष पूजा, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए मंदिर में की गई प्रार्थना

तिरुवरुर (तमिलनाडु), अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस बीच हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में ग्रामीणों ने उनकी जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई. श्री धर्म संस्था मंदिर में इस उम्मीद से प्रार्थना की है कि वह पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर विजयी होंगी.

2020 में सुर्खियों में आया था ये गांव

थुलसेंद्रपुरम कमला के नाना और पूर्व भारतीय राजनयिक पी.वी. गोपालन का पैतृक गांव है. कमला की मां श्यामला पूर्व भारतीय राजनयिक गोपालन की बेटी थीं. अगस्त 2020 में यह गांव तब सुर्खियों में आया जब कमला को उपराष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था और बाद में उसी साल इस गांव में उनकी जीत का जश्न मनाया गया.

मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना

पार्षद अरुलमोझी ने कहा, ”हमारी सच्ची प्रार्थना है कि अमेरिकी चुनाव में इस धरती की बेटी की जीत हो और वह दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश की राष्ट्रपति बनें.”अरुलमोझी और उनके पति टी. सुधाकर ने चंदन और हल्दी से विशेष अभिषेक के अलावा श्री धर्म संस्था मंदिर के मूल देवता के लिए विशेष अर्चना का आयोजन किया है. मंदिर के मूल देवता कमला के पूर्वजों के कुलदेवता हैं.

बड़ा बैनर लगाकर हैरिस को दी शुभकामनाएं

ग्रामीणों ने एक बड़ा बैनर भी लगाया है जिसपर कमला की तस्वीर है. इस बैनर पर कमला को जीत की शुभकामनाएं दी गई हैं. मदुरै में भी ऐसी ही प्रार्थनाएं की गईं, जहां आध्यात्मिक संगठन अनुशनाथिन अनुग्रहम ने 4 नवंबर को एक विशेष प्रार्थना की.अगर कमला चुनाव जीत जाती हैं, तो जिले के पैंगानाडु में गांव के नेता गरीबों को ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन) देंगे.

अरुलमोझी कहती हैं, ‘कमला के पूर्वज हमारे गांव से हैं. वह एक बड़े पद के लिए लड़ रही महिला हैं और हम चाहते हैं कि वह जीतें.” कमला के नाना गोपालन का जन्म इसी गांव में हुआ था. उन्होंने श्री धर्म संस्था मंदिर को करीब 1 लाख रुपए का दान दिया था.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ