Saturday, December 7, 2024
HomeऑटोमोबाइलSkoda Kylaq भारतीय बाजार में लॉन्च, आकर्षक डिजाइन के साथ इतनी कीमत...

Skoda Kylaq भारतीय बाजार में लॉन्च, आकर्षक डिजाइन के साथ इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

मुंबई, स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में व्यापक पहुंच बनाने के इरादे से बुधवार को अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV ‘काइलक’ पेश की.इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये रखी गई है. स्कोडा ऑटो के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्लॉस जेल्मर ने यहां एक कार्यक्रम में ‘काइलक’ को पेश किया. इस अवसर पर स्कोडा ऑटो इंडिया के प्रमुख पीयूष अरोड़ा भी मौजूद थे.

कार मिलेंगे ये फीचर्स

स्कोडा ने अपने नए मॉडल को 6 एयरबैग समेत 25 सुरक्षा फीचर और सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट की खूबियों के साथ पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने इसके एक लीटर पेट्रोल में 20.32 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा भी किया.

कब से शुरू होगी बुकिंग,कब मिलेगी डिलीवरी

कंपनी ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में मौजूद तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये निर्धारित की है. हालांकि, यह प्रारंभिक कीमत सिर्फ कुछ सीमित संख्या वाले वाहनों के लिए ही होगी. संभावित खरीदार इसकी बुकिंग 2 दिसंबर से करा सकेंगे और अगले साल 27 जनवरी से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

नए तरह के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में कंपनी

इस अवसर पर जेल्मर ने कहा कि स्कोडा ‘काइलक’ के जरिये भारत के उस बड़े बाजार पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है जो अभी तक उसकी पहुंच में नहीं है. जेल्मर ने कहा,” कंपनी अब भारतीय बाजार में नई रणनीति के तहत कदम बढ़ा रही है. हम नए तरह के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम इसके दम पर वर्ष 2026 तक सालाना 1 लाख बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.”

इन कारों से होगा मुकाबला

बता दें कि भारतीय बाजार में SUV खंड बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और स्कोडा के पास कॉम्पैक्ट SUV खंड में अब तक कोई भी वाहन नहीं होने से उसे एक सीमित दायरे में ही कारोबार करना पड़ रहा था, लेकिन ‘काइलक’ के जरिये अब वह इस कमी की भरपाई करने की उम्मीद कर रही है. हालांकि, ‘काइलक’ के समक्ष चुनौती मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, हुंदै की वेन्यू और किआ की सॉनेट मॉडलों को कड़ी टक्कर देने की है.

बता दें कि स्कोडा के पास कुशाक के रूप में भारतीय बाजार का सर्वाधिक सुरक्षा रेटिंग वाला एसयूवी मॉडल उपलब्ध है. इसके अलावा सेडान खंड में कंपनी के पास स्लाविया एवं सुपर्ब और एसयूवी खंड में कोडियाक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments