अबुजा, नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित करेगा, जिससे वह यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 3 देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत रविवार को नाइजीरिया पहुंचे. यह 17 वर्षों में पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री नाइजीरिया की यात्रा कर रहे हैं. मोदी नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं. वह ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे.
#WATCH नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने अबुजा में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
भारत सरकार के अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरिया प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ (जीसीओएन) पुरस्कार से सम्मानित करेगा. अब तक ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी हस्ती रही हैं जिन्हें 1969 में जीसीओएन से सम्मानित किया गया था. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा.
प्रधानमंत्री के रविवार को नाइजीरिया पहुंचने पर मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की ‘चाबी’ भेंट की. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, यह ‘चाबी’ प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाइजीरिया के अबुजा में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मुंबई, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात खल्लार गांव में हुई घटना के सिलसिले में 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उनमें से 3 को हिरासत में लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताई ये बात
अमरावती (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा, ‘‘राणा अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10 बजे एक जनसभा में भाग लेने पहुंची थीं, तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और अभद्र इशारे किए. इसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद आरोपियों के साथ झड़प हुई और भाजपा नेता तथा उनके साथियों पर कुर्सियां फेंकी गईं. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्ज
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद राणा ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई. हमने दंगा, हत्या के प्रयास और भारतीय न्याय संहिता तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है. 5 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात हैं. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.”
हमले पर क्या बोलीं नवनीत राणा ?
नवनीत राणा ने बताया चुनावी रैली के दौरान कल कैसे हुई हिंसा, उन्होंने कहा-जब मैं खल्लार गांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रही थी तो धार्मिक नारे लगाए गए. मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश की. मैंने अपना भाषण समाप्त कर दिया और महायुति उम्मीदवार का समर्थन करने आए दिव्यांग लोगों, महिलाओं और बच्चों से मिलने के लिए नीचे उतरी. उपद्रवी मेरे पास आए और फिर से धार्मिक नारे लगाने लगे और मुझे धमकी देने लगे. उन्होंने कुर्सियां उठानी शुरू कर दीं और हिंसक हो गए.. उन्होंने मुझे चोट पहुंचाने की भी कोशिश की लेकिन मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश की. उनकी मानसिकता ऐसी है कि वे हिंदू मानसिकता वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध करेंगे और ओवेसी और कांग्रेस की विचारधारा के अनुसार काम करेंगे.
#WATCH | Amravati, Maharashtra: On yesterday's violence during her election rally, BJP leader Navneet Rana says, "… Religious slogans were raised while I was addressing a public rally in Khallar Village. I tried to calm them down… I ended my speech and got down to meet the… pic.twitter.com/wF88XMXQY1
नई दिल्ली, दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी का साथ छोड़ दिया.
कैलाश गहलोत ने इन बातों का किया जिक्र
‘आप’ के प्रमुख नेता रहे गहलोत ने अपने त्यागपत्र में हाल में हुए विवादों और अधूरे वादों का हवाला दिया. मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में नजफगढ़ से विधायक गहलोत ने तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से अपना इस्तीफा दे दिया.
अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में क्या कहा ?
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अलग से लिखे एक पत्र में गहलोत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी साझा किया. गहलोत ने केजरीवाल के पूर्व आवास का संदर्भ देते हुए दावा किया कि पार्टी को ‘‘शीशमहल’’ जैसे ‘‘शर्मनाक’’ विवादों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय, ‘आप’ अपने खुद के एजेंडे के लिए लड़ने में व्यस्त है, जिससे दिल्ली वालों को बुनियादी सेवाओं की आपूर्ति रुक गई है. गहलोत द्वारा उठाए गए मुद्दों और इस घटनाक्रम पर ‘आप’ की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
नयी मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजर ने जीता है. पिछले साल 2023 की विनर रही शेन्निस पालासियोस ने इस साल की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विनर को ताज पहनाया. भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं रिया सिंघा टॉप-12 से बाहर हो गई थीं. इस वर्ष कंपटीशन में 125 देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रनर-अप
बता दें कि इस प्रतियोगिता में पहली रनर अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना,दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाइलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्त्री, वहीं प्रतियोगिता में चौथी रनर अप वेनेजुएला की इलियाना मार्केज रहीं.
मैक्सिकों में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम का ऐलान किया गया . इसमें नाइजीरिया, मैक्सिको, थाइलैंड ,वेनेजुएला ,डेनमार्क की प्रतियोगी फाइनल में पहुंची.
मिस यूनिवर्स 2024 के टॉप 12 फाइनलिस्ट में बोलीविया,नाइजीरिया, रूस, चिली, थाइलैंड, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, डेनमार्क, कनाडा, पेरू, प्यूर्टो रिको ने जगह बनाई थी.
इंफाल, मणिपुर के जिरीबाम में 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद इंफाल घाटी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद यहां स्थिति शांत, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है. इसी के साथ घाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. मणिपुर के जिरीबाम जिले में 2 महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले. ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने ही अपहरण के बाद इनकी हत्या की है.
सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच हुई थी मुठभेड़
दरअसल, जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद से राहत शिविर में रहने वाली 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता हो गए थे. इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी भी मारे गए थे.
हत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन
इंफाल घाटी में एक दिन पहले लोगों ने इस हत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किए और राज्य के 3 मंत्रियों तथा 6 विधायकों के आवास पर भी हमला किया. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आर के इमो सहित तीन विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और उनकी संपत्तियों में आग लगा दी. वहीं, सुरक्षाबलों ने इंफाल के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मंत्री सपाम रंजन, एल सुसिंद्रो सिंह और वाई खेमचंद के आवास पर हमला किया. उन्होंने बताया कि इंफाल घाटी में ‘‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए’’ इंफाल पूर्व एवं पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिले में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं मणिपुर के मंत्रियों और विधायकों के आवासों पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने के बाद प्रशासन ने 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं.
प्रदर्शनकारियों ने विधायकों के आवास पर किया हमला
अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वांगखेई सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक टी. अरुण और लंगथाबल से भाजपा विधायक करम श्याम के आवास का भी घेराव किया. प्रदर्शनकारी पश्चिम इंफाल में तिद्दिम रोड स्थित केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह के आवास पर उनसे मिलने आए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह राज्य में मौजूद नहीं हैं तो उन्होंने विधायक के स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय पर हमला कर दिया. भीड़ ने कार्यालय की इमारत के सामने कुछ अस्थायी संरचनाओं को भी नष्ट कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा भवन से मात्र 200 मीटर दूर थांगमेइबंद क्षेत्र में सड़क के बीचो-बीच टायरों में आग लगाई. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी राजभवन और सचिवालय सहित कई इमारतों की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
इंटरनेट और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
मुख्य सचिव विनीत जोशी ने इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिले में शनिवार शाम 5.15 बजे से दो दिन के लिए इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है.
उग्रवादियों पर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग
इंफाल घाटी के नागरिक समाज संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) ने उग्रवादियों पर 24 घंटे के भीतर सैन्य कार्रवाई करने की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने रात में जिरीबाम कस्बे में कम से कम दो चर्च और तीन घरों को आग के हवाले कर दिया.
सीओसीओएमआई के प्रवक्ता के. अथौबा ने अफस्पा (सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम) को तत्काल हटाने की मांग की, जिसे हाल ही में छह पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पुनः लागू किया गया है. जिरीबाम में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुकी-जो समुदाय के 10 युवकों के शव शनिवार को असम के सिलचर शहर से विमान द्वारा चुराचांदपुर लाए गए. असम के सिलचर में इनका पोस्टमार्टम किया गया था.
ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), शाई होप और एविन लुईस के तेजतर्रार अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया.
लुईस और होप ने खेली शानदार पारी
लुईस ने 31 गेंद में 68 जबकि होप ने 24 गेंद में 54 रन की पारी खेली. दोनों ने सिर्फ 9.1 ओवर में 136 रन की साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने 219 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाकर हासिल कर लिया. लुईस ने 7 छक्के और चार चौके मारे जबकि होप ने तीन छक्के और सात चौके जड़े.
कप्तान रोवमैन और रदरफोर्ड ने दिलाई जीत
वेस्टइंडीज ने 10वें ओवर में लगातार 3 गेंद में लुईस, होप और निकोलस पूरन (00) के विकेट गंवा दिए लेकिन कप्तान रोवमैन पावेल (38) और शेरफेन रदरफोर्ड (29) ने मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की.
इंग्लैंड ने बनाए थे 218 रन
इंग्लैंड ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (55 रन, 35 गेंद, 4 छक्के, पांच चौके) और जेकब बेथेल (नाबाद 62 रन, 32 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) के अर्धशतक से 5 विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस मैच में कुल 32 छक्के लगे जिसमें दोनों टीम ने समान 16 छक्के मारे. बता दें कि इंग्लैंड की टीम शुरुआती 3 मैच जीतकर पांच मैच की टी20 श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी है और फिलहाल श्रृंखला में 3-1 से आगे है.
नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. राजनाथ सिंह ने इस मिसाइल के परीक्षण को एक ऐतिहासिक पल करार दिया.अधिकारियों के अनुसार, हाइपरसोनिक मिसाइल का शनिवार को परीक्षण किया गया.
यह हाइपरसोनिक मिसाइल 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने में सक्षम है. DRDO ने इसे भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए ज़ाइन किया है.
मिसाइल को स्वदेशी रूप से किया गया विकसित
इस मिसाइल को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद की प्रयोगशालाओं के साथ-साथ विभिन्न अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है. उड़ान परीक्षण DRDO और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किया गया.
सफल परीक्षण पर रक्षामंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”भारत ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा, ”यह एक ऐतिहासिक पल है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य प्रौद्योगिकियों की क्षमता है. रक्षा मंत्री ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), सशस्त्र बलों और उद्योग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन सोसायटी (NRRMS) ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट nrrmsvacancy.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
NRRMS Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस तारीख से पहले अप्लाई जरूर कर दें .
NRRMS Recruitment 2024: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4572 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें तकनीकी सहायक, डेटा मैनेजर, मल्टी टास्किंग अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति जाएगी. उसका विवरण इस प्रकार है. जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के 63 पद, अकाउंट्स ऑफिसर के 128 पद, टेक्नीशियन असिस्टेंट के 221 पद, डेटा मैनेजर के 460 पद, MIS मैनेजर के 383 पद, MIS असिस्टेंट के 594 पद, मल्टी टास्किंग ऑफिशियल के 561 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 776 पद, फैसिलेटर के 670 पद शामिल हैं.
NRRMS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, OBC,एमओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान, वहीं बीपीएल वर्ग के कैंडिडेट्स को भी 250 रुपए का भुगतान करना होगा.
NRRMS Recruitment 2024: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं योग्यता सभी पदों के लिए अलग-अलग हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.
ऑडी ने इंडिया में अपनी नई ऑडी Q7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार की बुकिंग ऑडी इंडिया की वेबसाइट या माईऑडी कनेक्ट ऐप के जरिए की जा सकेगी. वहीं इस कार को 2 लाख रुपए में बुक किया जा सकेगा. ऑडी Q7 को ऑफिशियली इसे 28 नवंबर 2024 भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कार के फीचर्स औ खासियत के बारे में.
New Audi Q7 की डिजाइन और विशेषताएं.
नई ऑडी Q7 में नई ग्रिल के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिलता है. इसमें नए LED हेडलैंप और नई डिजाइन वाला फ्रंट बंपर दिया गया है. नई Audi Q7 5 कलर विकल्प में उपलब्ध होगी. जो साखिर गोल्ड,वेटोमा ब्लू, माइथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट हैं.
इसके साथ ही इस कार में इंटीरियर में भी दो कलर विकल्प मिलेंगे. जो सीडिर ब्राउन और सैगा बेज है. नई Q7 में सेंट्रल टच स्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिलता है. इसमे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, B&O म्यूजिक सिस्टम, पावर्ड टेलगेट दिए गए हैं.
New Audi Q7 के सेफ्टी फीचर्स
नई ऑडी Q7 में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरत नियंत्रण, EBD के साथ ABS, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, आठ एयरबैग और अपडेटेड ADAS देखने को मिल सकता है.
New Audi Q7 का इंजन
Q7 में 3.0 लीटर TFSI इंजन मिलता है, जो 340 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि कार 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. वहीं कार की अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटा है.
गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर सहित कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
GAIL Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
गेल इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2024 है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. वो इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
GAIL Recruitment 2024: पदों का विवरण
इस Recruitment ड्राइव के माध्यम से कुल 261 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सीनियर इंजीनियर के 98 पद और सीनियर ऑफिसर के 130 पद, ऑफिसर के 33 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
GAIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (UR) और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन की कोई फीस नहीं है.
GAIL Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पद पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उनको 60,000 से 1,80,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा. जबकि जिन उम्मीदवारों का चयन ऑफिसर पद के लिए होना उनको 50,000 से 1,60,000 तक सैलरी मिलेगी.