Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 254

Parliament Winter Session: अडानी मुद्दे पर JPC की मांग को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन की मांग को लेकर बुधवार को राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

सभापति ने चर्चा के लिए मिले सभी नोटिस किए अस्वीकार

सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें अडानी, मणिपुर हिंसा, संभल हिंसा और दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कुल 18 नोटिस मिले हैं. उन्होंने सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए.

जी सी चंद्रशेखर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सैयद नासिर हुसैन, नीरज डांगी और राजीव शुक्ला सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्यों ने अन्य प्राधिकरणों के साथ मिलीभगत से अडानी समूह के कथित भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और वित्तीय अनियमितताओं सहित अन्य कदाचारों की जांच के लिए JPC के गठन के लिए नोटिस दिए थे.

तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के तिरूचि शिवा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी संदोष कुमार ने मणिुपर में जारी हिंसा के मुद्दे पर जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जॉन ब्रिटास, माकपा के ए ए रहीम, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अब्दुल वहाब ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए नोटिस दिए थे.

विपक्षी दलों ने किया हंगामा

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राजधानी दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था. सभापति धनखड़ ने सभी नोटिस अस्वीकार करते हुए कहा कि सदस्य इन मुद्दों को अन्य प्रावधानों के तहत उठा सकते हैं. इसके तत्काल बाद कांग्रेस सहित विपक्ष के अन्य सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इससे पहले कि हंगामा और तेज होता, धनखड़ ने 11 बजकर 11 मिनट पर सदन की कार्यवाही 11 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

दोबारा, जब सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो सभापति ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्थानों पर बैठे रहें और व्यवस्था बनाए रखें ताकि सूचीबद्ध कामकाज निपटाया जा सके. हालांकि, इसके बावजूद कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी और हंगामा करते रहे. इसके बाद धनखड़ ने सदन की कार्यवाही गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

क्या होता है नियम 267 ?

नियम 267 राज्यसभा सदस्य को सभापति की मंजूरी से सदन के पूर्व-निर्धारित एजेंडे को निलंबित करने की विशेष शक्ति देता है. अगर किसी मुद्दे को नियम 267 के तहत स्वीकार किया जाता है तो इससे पता चलता है कि यह आज का सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दा है.

राज्यसभा की नियम पुस्तिका में कहा गया है, ”कोई भी सदस्य सभापति की सहमति से यह प्रस्ताव कर सकता है. वह प्रस्‍ताव ला सकता है कि उस दिन की परिषद के समक्ष सूचीबद्ध एजेंडे को निलंबित किया जाए. अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है तो विचाराधीन नियम को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया जाता है.

Parliament Winter Session: लोकसभा में अडानी और संभल मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, लोकसभा में अडानी समूह से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिस चलते कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित के लिए स्थगित कर दिया गया.

हंगामे के बीच शुरू हुआ प्रश्नकाल

सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और अडानी समूह से जुड़े मामले को उठाने का प्रयास करने लगे. कुछ सदस्य कार्यस्थगन के नोटिस का भी उल्लेख करते सुने गए. सपा सदस्यों ने संभल की घटना को उठाने का प्रयास किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया. कांग्रेस और सपा के कई सदस्य आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे.

बिरला ने कार्यवाही चलने देने का किया आग्रह

प्रश्नकाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अरुण गोविल ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछे जिनके जवाब विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए. बिरला ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. उन्होंने गोविल का उल्लेख करते हुए कहा कि वह पहली बार प्रश्न पूछ रहे हैं, ऐसे में सदन की कार्यवाही चलने दी जाए. हालांकि, हंगामा नहीं थमा और विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही.

पहले 12 बजे तक स्थगित की थी कार्यवाही

लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ”प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय है, सबका समय है. आप प्रश्नकाल चलने दें, आपको हर मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर दिया जाएगा. आप नियोजित तरीके से गतिरोध करना चाहते हैं, वो उचित नहीं है.’ इसके बाद उन्होंने सुबह करीब 11 बजकर 5 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

हंगामे के चलते कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

फिर दोपहर 12 बजे निचले सदन की बैठक फिर शुरू हुई तो पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए. विपक्षी सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. सैकिया ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर बैठने और कार्यवाही चलने देने की अपील की.हालांकि, नारेबाजी जारी रही.शोर-शराबा जारी रहने पर उन्होंने करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सदन की बैठक दिनभर के स्थगित कर दी.

Adani Bribery Case: अडानी ग्रुप का अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों पर आया बयान, ‘गौतम अडानी, उनके भतीजे पर FCPA के तहत आरोप नहीं’

नई दिल्ली, अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी मदद लेगा.

अमेरिका में अडानी पर लगे हैं ये आरोप

बता दें कि बंदरगाहों से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार से जुड़े समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अडानी, सागर अडानी और प्रमुख कार्यकारी अधिकारी विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि वे भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने की कथित साजिश का हिस्सा थे. यह रिश्वत सौर बिजली की आपूर्ति के लिए ठेका हासिल करने के वास्ते दी गई थी जिससे 20 साल की अवधि में 2 अरब अमेरिकी डॉलर का मुनाफा होना था.

‘FCPA के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया’

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वे खबरें गलत हैं जिनमें दावा किया गया है कि इन तीनों पर FCPA उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. उन पर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है जिनके लिए आर्थिक जुर्माना या दंड का प्रावधान है. गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय के अभियोग या अमेरिकी SEC की सिविल शिकायत में निर्धारित आरोपों के अनुसार एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है.

आपराधिक अभियोग में 3 आरोप लगाए गए हैं

कंपनी की तरफ से कहा गया, ‘इन निदेशकों पर आपराधिक अभियोग में 3 आरोप लगाए गए हैं. उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना, वायर धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना, और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप है.

अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में एक आपराधिक अभियोग दायर किया है. अभियोग में किसी भी जुर्माने/दंड को निर्दिष्ट नहीं किया गया है. इसमें कहा गया है कि सिविल शिकायत के आरोप के मुताबिक, अधिकारियों ने प्रतिभूति अधिनियम 1933 और प्रतिभूति अधिनियम 1934 की कुछ धाराओं का उल्लंघन किया, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को इन अधिनियमों का उल्लंघन करने में मदद की और बढ़ावा दिया.

कंपनी की सूचना के अनुसार,’ शिकायत में प्रतिवादियों को सिविल मौद्रिक दंड का भुगतान करने का निर्देश देने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया गया है, लेकिन इसमें जुर्माने की राशि कितनी हो, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया.”

UP Accident News: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 डॉक्टरों समेत 5 लोगों की मौत

कन्नौज, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े 4 चिकित्सकों समेत 5 लोगों की मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि घटना देर रात करीब 3 बजे हुई जब स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया. डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक उससे टकरा गया. चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.”

शादी समारोह से लौटते समय हादसा

मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चिकित्सक और तकनीशियन लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे.

घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

तिर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए मुरादाबाद के निवासी जयवीर सिंह (39) को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Stock Market Update: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें Sensex और निफ्टी का हाल, इन शेयर में रही तेजी

मुंबई, विदेशी पूंजी के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क संबंधी धमकियों को लेकर चिंताओं के कारण सुबह के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

Sensex और निफ्टी में उतार चढ़ाव

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 166.1 अंक चढ़कर 80,170.16 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 74.35 अंक की बढ़त के साथ 24,268.85 अंक पर रहा. शुरुआती सौदों के बाद दोनों ही सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीएसई सूचकांक 60.26 अंक चढ़कर 80,055.58 अंक पर और निफ्टी 16.55 अंक की बढ़त के साथ 24,211.10 अंक पर आ गया.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी रही.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,157.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Israel-Hezbollah Ceasefire: इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच 14 महीने से चल रही जंग होगी खत्म, दोनों ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति

यरुशलम, इजराइल ने लेबनान के हिज्बुल्ला के साथ अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी दे दी है, जिससे गाजा पट्टी में लगभग 14 महीने की लड़ाई समाप्त हो जाएगी. इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच मंगलवार को संघर्ष विराम को लेकर सहमति बनी, जो 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले से उत्पन्न क्षेत्रव्यापी अशांति को समाप्त करने की दिशा में पहला बड़ा कदम होगा. लेकिन इसका गाजा में विनाशकारी संघर्ष से संबंध नहीं है, जहां हमास अब भी कई लोगों को बंदी बनाए हुए है.

संघर्ष विराम के प्रस्ताव को दी मंजूरी

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पेश संघर्ष विराम प्रस्ताव को देश के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस समझौते को अच्छी खबर बताया है और कहा कि उनका प्रशासन गाजा में संघर्ष विराम के लिए नए सिरे से प्रयास करेगा.

नेतन्याहू ने संघर्ष विराम पर कही ये बात

नेतन्याहू ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन के बाद कैबिनेट मंत्रियों के सामने संघर्ष विराम प्रस्ताव पेश किया, जिसमें उन्होंने पूरे क्षेत्र में इजराइल के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई में देश की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिज्बुल्ला के साथ संघर्ष विराम गाजा में हमास को और अलग-थलग कर देगा जिससे इजराइल अपने मुख्य दुश्मन ईरान पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा.

Stock Market Today: 2 दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक टूटा, निफ्टी 24,194 पर, इन शेयर में रहा फायदा

मुंबई, कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन से जारी तेजी थम गई. विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार शुल्क संबंधी धमकियों के कारण बाजार की धारणा कमजोर हुई.

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,004.06 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान यह 311.18 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 79,798.67 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 24,194.50 अंक पर बंद हु.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड में उल्लेखीय गिरावट हुई.

इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त

दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ बंद हुए. अडानी समूह के सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. अडानी ग्रीन एनर्जी में 7.05 प्रतिशत की गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरकर बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा. यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में नुकसान में थे. सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे.

PAN 2.0: नए PAN Card होंगे QR कोड से लैस, आपको कैसे मिलेगा नया पैन कार्ड, जानें हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली, सरकार ने करदाताओं को QR कोड सुविधा से लैस नए तरह के पैन कार्ड जारी करने के लिए 1,435 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है. यह परियोजना ‘स्थायी खाता संख्या’ (पैन) जारी करने की मौजूदा प्रणाली को सुधारने के मकसद से लाई गई है. पैन 2.0 परियोजना का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक समान व्यवसाय पहचानकर्ता तैयार करना है.

मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हुआ निर्णय

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई. इसके लिए 1,435 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय किया गया है.

मौजूदा पैन कार्ड रहेगा वैध : अश्विनी वैष्णव

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कारोबारी प्रतिष्ठान पहचान के लिए इस्तेमाल होने वाले 3-4 अलग पहचानकर्ताओं के बजाय एक समान व्यवसाय पहचानकर्ता की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैन 2.0 परियोजना शुरू होने के बाद भी व्यक्तियों और व्यवसायों के पास मौजूदा पैन वैध रहेगा और उन्हें अपना पुराना नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी.

नया पैन कार्ड आपको कैसे मिलेगा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया नए पैन कार्ड के लिए आपको आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. और न ही इसके लिए कोई शुल्क देना होगा. नया पैन कार्ड सीधे आपके पते पर भेजा जाएगा.

नए पैन कार्ड 2.0 से क्या होंगे फायदे

नए पैन कार्ड में स्कैनिंग फीचर मौजूद रहेगा. पैन कार्ड पर एक क्यूआर कोड होगा. जिसके पैन के वेरिफिकेशन में आसानी होगी और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हो सकेगी. इसके अलावा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए मजबूत इंटरफेस साबित होगा. इससे बैंकों के जरिए लेनदेन करने की प्रक्रिया आसान होगी. बिजनैस से जुड़े सभी छोटे-बड़े कामों के लिए एक ही पैन का उपयोग किया जाएगा. पैन 2.0 को साइबर सिक्योरिटी के फीचर्स से लैस किया जाएगा. जिससे भविष्य में साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत के अलग होने पर सह मालिक पार्थ जिंदल ने किया भावुक पोस्ट, लिखा-‘तुम्हें जाता देखना दुखद है ‘

नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत के टीम से अलग होने पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा-‘ऋषभ तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे’, दुख जताने के साथ ही यह उम्मीद भी व्यक्त की कि भविष्य में वे फिर कभी साथ आएंगे. बता दें कि दिल्ली ने IPL की मेगा नीलामी से पहले कप्तान पंत को ‘रिलीज’कर दिया था. पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा. दिल्ली ने राइट टू मैच का प्रयोग करके पंत को वापस लेने की कोशिश भी की लेकिन लखनऊ की आखिरी बोली का मुकाबला नहीं कर सके .

सह मालिक पार्थ जिंदल ने लिखा भावुक पोस्ट

जिंदल ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा,’ऋषभ तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे. मैं तहेदिल से तुम्हें प्यार करता हूं. मैंने हमेशा कोशिश की कि यह सुनिश्चित करूं कि तुम खुश हो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह रहा. तुम्हें जाता देखना दुखद है और मैं इसे लेकर काफी भावुक हूं. तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहोगे और उम्मीद है कि एक दिन हम फिर साथ होंगे. शुक्रिया ऋषभ. याद रखना कि हम हमेशा तुमसे प्यार करते रहेंगे. दुनिया जीत लो. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शुभकामनाएं’

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा. टीम ने जेक फ्रेजर मैकगुर्क को 9 करोड़ में फिर खरीदा जबकि केएल राहुल पर 14 करोड़ रूपये खर्च किए.

ऋषभ पंत ने भी इंस्टा पर किया पोस्ट

दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर ऋषभ पंत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा-‘दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत से कम नहीं रहा. मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के मजेदार पलों तक, मैं उस तरह से ग्रो किया है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

पंत ने आगे कहा- मैं यहां एक टीनएजर के रूप में आया था और हम पिछले 9 वर्षों में एक साथ बढ़े हैं. जिस चीज़ ने इस यात्रा को सार्थक बनाया, वह आप हैं, द फैंस… आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन समय में से एक में मेरे साथ खड़े रहे. जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं. जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तत्पर रहूंगा. मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.

Anil Ambani को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने SECI के फैसले पर लगाई रोक

नई दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट से अनिल अंबानी की कंपनी को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने स्वच्छ ऊर्जा एजेंसी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड को 3 साल के लिए नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया था.

कंपनी पर इस वजह से लगी थी रोक

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सेकी ने रिलायंस पावर और इसकी सहायक इकाइयों को 3 साल के लिए नीलामी में भाग लेने से रोक दिया था. हाल ही में बैटरी भंडारण ठेके के लिए अपनी बोली का समर्थन करने के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के आरोपों के कारण यह रोक लगाई गई थी.

कंपनी शेयर बाजार को दी ये जानकारी

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘दिल्ली हाईकोर्ट ने आज अपनी सुनवाई में रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड) को छोड़कर इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों सहित कंपनी के खिलाफ सेकी के प्रतिबंध पर रोक लगा दी है.”

मामले की विस्तृत जांच की गई

रिलायंस एनयू बीईएसएस ने मनीला सिटी, मनीला, फिलिपीन में स्थित अपनी इकाई के जरिये फर्स्टरैंड बैंक द्वारा कथित रूप से जारी बैंक गारंटी जमा की थी.
विस्तृत जांच के बाद इस बैंक की भारतीय इकाई ने कहा कि फिलिपीन में बैंक की ऐसी कोई शाखा मौजूद नहीं है, जिसके कारण सेकी ने माना कि बैंक गारंटी फर्जी थी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ