Saturday, December 7, 2024
Homeखेल-हेल्थIPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत के अलग होने पर सह...

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत के अलग होने पर सह मालिक पार्थ जिंदल ने किया भावुक पोस्ट, लिखा-‘तुम्हें जाता देखना दुखद है ‘

नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत के टीम से अलग होने पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा-‘ऋषभ तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे’, दुख जताने के साथ ही यह उम्मीद भी व्यक्त की कि भविष्य में वे फिर कभी साथ आएंगे. बता दें कि दिल्ली ने IPL की मेगा नीलामी से पहले कप्तान पंत को ‘रिलीज’कर दिया था. पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा. दिल्ली ने राइट टू मैच का प्रयोग करके पंत को वापस लेने की कोशिश भी की लेकिन लखनऊ की आखिरी बोली का मुकाबला नहीं कर सके .

सह मालिक पार्थ जिंदल ने लिखा भावुक पोस्ट

जिंदल ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा,’ऋषभ तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे. मैं तहेदिल से तुम्हें प्यार करता हूं. मैंने हमेशा कोशिश की कि यह सुनिश्चित करूं कि तुम खुश हो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह रहा. तुम्हें जाता देखना दुखद है और मैं इसे लेकर काफी भावुक हूं. तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहोगे और उम्मीद है कि एक दिन हम फिर साथ होंगे. शुक्रिया ऋषभ. याद रखना कि हम हमेशा तुमसे प्यार करते रहेंगे. दुनिया जीत लो. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शुभकामनाएं’

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा. टीम ने जेक फ्रेजर मैकगुर्क को 9 करोड़ में फिर खरीदा जबकि केएल राहुल पर 14 करोड़ रूपये खर्च किए.

ऋषभ पंत ने भी इंस्टा पर किया पोस्ट

दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर ऋषभ पंत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा-‘दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत से कम नहीं रहा. मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के मजेदार पलों तक, मैं उस तरह से ग्रो किया है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

पंत ने आगे कहा- मैं यहां एक टीनएजर के रूप में आया था और हम पिछले 9 वर्षों में एक साथ बढ़े हैं. जिस चीज़ ने इस यात्रा को सार्थक बनाया, वह आप हैं, द फैंस… आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन समय में से एक में मेरे साथ खड़े रहे. जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं. जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तत्पर रहूंगा. मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments