Sunday, July 13, 2025
Home Blog Page 251

Parliament Winter Session: अडानी और संभल हिंसा के मुद्दे पर गतिरोध बरकरार, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिसकी चलते सदन की कार्रवाई करीब 5 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

अडानी और संभल हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया, कांग्रेस और सपा के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे.कांग्रेस सदस्य अडानी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे थे, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा का मुद्दा उठाते देखे गए.

लोकसभा अध्यक्ष ने की कार्यवाही चलने देने की अपील

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की. हंगामे के बीच ही कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए.

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

बिरला ने इस दौरान नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ”प्रश्नकाल आपका समय है. कृपया प्रश्नकाल चलने दें और अपनी-अपनी सीट पर विराजें. बिरला के बार-बार अपील करने के बाद भी आसन के समीप खड़े कांग्रेस और सपा सांसदों की नारेबाजी जारी रही. हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही सुबह करीब 11 बजकर 5 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.

Cyclone Fengal ने तमिलनाडु में बरपाया कहर, बाढ़ के चलते ट्रेनों का परिचालन ठप, निचले इलाकों में भरा पानी

चेन्नई, तमिलनाडु के विल्लुपुरम में बाढ़ का प्रकोप जारी है, जबकि उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ सोमवार को कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया. विल्लुपुरम शहर, आस-पास के कस्बे और गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं और बाढ़ का पानी निचले इलाकों में चला गया है.

बाढ़ के चलते ट्रेनों का परिचालन ठप

विल्लुपुरम में विक्रवंडी और मुंडियामपक्कम के बीच एक मुख्य पुल पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण दक्षिणी रेलवे ने सोमवार सुबह उस प्रमुख खंड पर परिचालन स्थगित करने की घोषणा की. इसके परिणामस्वरूप एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों सहित कई सेवाओं को रद्द किया गया, कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया और कुछ ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया.

कार सहित कई वाहन बाढ़ के पानी में बहे

विल्लुपुरम चेन्नई, राज्य के अन्य उत्तरी भागों और तमिलनाडु के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों के बीच आसान संपर्क है, जहां बेहतर ‘कनेक्टिविटी’है. थेनपेन्नई नदी उफान पर है और उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. धर्मपुरी के पश्चिमी जिले और कृष्णगिरि जिले भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कृष्णगिरि में पिछले दो से तीन दशकों में अभूतपूर्व बाढ़ आई और कार एवं वैन सहित कई वाहन बाढ़ के पानी में बहकर निचले इलाकों में चले गए. बाढ़ के कारण उथंगराई से कृष्णगिरि और तिरुवन्नामलाई जैसे शहरों तक सड़क मार्ग से पहुंचना मुश्किल हो गया है.

मौसम विभाग ने कही ये बात

IMD ने कहा, ‘उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के कारण बना कम दबाव का क्षेत्र लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज 2 दिसंबर, 2024 को सुबह 5.30 बजे तक यह उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया. शेष निम्न दबाव क्षेत्र तीन दिसंबर 2024 के आसपास उत्तर केरल-कर्नाटक तटों से दूर दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्व-मध्य अरब सागर में उभरने की संभावना है.”

Vikrant Massey ने एक्टिंग को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस भी हैरान, जानिए आखिर क्या रही वजह ?

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया. बता दें कि मैसी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई. लेकिन उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस भी हैरान हैं. आखिर एक्टर ने अचानक क्यों एक्टिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया. सभी के मन में यही सवाल है.

विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी ये बात

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा-‘पिछले कुछ वर्ष और उसके बाद के वर्ष मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि अब मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और एक पुत्र के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न हो’.

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का किया ऐलान

एक्टर के इस तरह अचानक एक्टिंग से रिटायरमेंट के ऐलान से हर कोई हैरान है. फैंस ने एक्टर से इस अचानक किए गए ऐलान की वजह भी पूछी है. एक प्रशंसक ने सोशल पर उनकी पोस्ट पर लिखा आप ऐसा क्यों करेंगे…? आप जैसा अभिनेता शायद ही कोई हो. हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा-कह दो ये सच नहीं है. एक्टर की इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से आप सभी का शुक्रिया.

Mexico में बंदूकधारियों ने दुकान के पास बरसाई गोलियां, 8 लोगों की मौत, 2 घायल

मेक्सिको सिटी, उत्तर-मध्य मेक्सिको में सड़क किनारे एक दुकान के पास बंदूकधारियों ने ग्राहकों और राहगीरों पर गोलियां बरसा दीं जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

हमले में 2 लोग हुए घायल

गुआनाजुआटो प्रांत के अभियोजकों ने बताया कि गोलीबारी शनिवार देर रात अपेसियो एल ग्रांडे शहर में हुई. इस प्रांत में गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग दुकान के ठीक बाहर खड़े थे. हमले में एक पुरुष और एक महिला भी घायल हुई है, लेकिन उनकी हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

एक स्वास्थ्यकर्मी की भी मौत

खबरों के अनुसार, गोलीबारी में एक स्वास्थ्यकर्मी की भी मौत हो गई. सरकारी एम्बुलेंस एवं पैरामेडिक एजेंसी ने बताया कि शनिवार देर रात एक तकनीशियन की मौत हो गई. हालांकि, उसने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह हमले में मारे गए लोगों में से एक था या नहीं. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के बीच पुरुषों के शव देखे जा सकते हैं जिनके सिर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे.

BSF GD Constable Recruitment: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटे में GD कांस्टेबल की निकली वैकेंसी, एजुकेशन, शैक्षणिक योग्यता समेत देखें पूरी डिटेल्स

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (GD Constable) की वैकेंसी निकली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

BSF GD Constable Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 तय की गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

BSF GD Constable Recruitment: पदों का विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 275 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष) के 127 पद हैं. वहीं कांस्टेबल जनरल ड्यूटी( महिला) के 148 पद हैं.

BSF GD Constable Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उनके पास जिला या राज्य या नेशनल स्तर में किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटफिकेशन देख सकते हैं.

BSF GD Constable Recruitment: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी सीमा में छूट मिलेगी.

Bangladesh की अदालत ने हसीना पर हमला मामले में खालिदा के बेटे समेत सभी आरोपियों को बरी किया

ढाका, बांग्लादेश में ढाका उच्च न्यायालय ने रविवार को निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए 2004 में अवामी लीग की नेता शेख हसीना की रैली में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान और पूर्व राज्य मंत्री लुत्फोज्जमां बाबर सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को किया रद्द

अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा,’उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया और तारिक रहमान सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया.’ रहमान (57) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. ढाका के बंगबंधु एवेन्यू में अवामी लीग की रैली पर ग्रेनेड हमले के बाद दो मामले-एक हत्या का और दूसरा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे.इस हमले में 24 लोग मारे गए और लगभग 300 लोग घायल हुए.

49 आरोपियों को किया बरी

न्यायमूर्ति ए.के.एम. असदुज्जमां और न्यायमूर्ति सैयद इनायत हुसैन की पीठ ने मामले के सभी 49 आरोपियों को बरी कर दिया और कहा कि मामलों में निचली अदालत का फैसला अवैध था. निचली अदालत ने इस मामले में आरोपी प्रतिबंधित हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी (हूजी) आतंकवादी संगठन के शीर्ष नेता मुफ्ती अब्दुल हन्नान के कबूलनामे के आधार पर यह फैसला सुनाया था. हन्नान को एक अन्य मामले के सिलसिले में फांसी की सजा दी गई है. उच्च न्यायालय ने कहा कि इकबालिया बयान कोई ठोस साक्ष्य नहीं है क्योंकि इसे बलपूर्वक लिया गया था और संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा इसकी उचित जांच नहीं की गई थी.

Jawan in Japan: शाहरुख खान ने ‘जवान’ देखने वाले जापान के फैंस का जताया आभार, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

नई दिल्ली, अभिनेता शाहरुख खान ने जापान में अपने प्रशंसकों का ‘जवान’ फिल्म देखने के लिए रविवार को आभार व्यक्त किया. यह फिल्म द्वीप देश में 29 नवंबर को रिलीज हुई थी. एटली द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज हुई थी और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,100 करोड़ रुपये (सकल) से अधिक की कमाई की.

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शाहरुख के प्रशंसकों के एक पेज पर जापान के एक सिनेमा हॉल में प्रदर्शित इस फिल्म के पोस्टर का वीडियो साझा किया गया जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘जापान में ‘जवान’ को मिल रहे प्यार के बारे में पढ़ रहा हूं. आप सभी का धन्यवाद और उम्मीद करता हूं कि आप अपने अद्भुत देश में इस फिल्म का आनंद लेंगे.’

जवान देखने वालों का शाहरुख ने जताया आभार

शाहरुख ने ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘हमने भारत से इसे दुनिया के लिए बनाया है. और हमें खुशी है कि इसका आनंद हर जगह लिया जा रहा है. जापान में इसे देखने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार और धन्यवाद.’

ICC: जय शाह ने संभाला आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार, इस पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय

दुबई, जय शाह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया. वह इस वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने वाले 5वें भारतीय हैं. वह ICC के निदेशक मंडल की सर्वसम्मत पसंद थे. शाह ने न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले का स्थान लिया, जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं थे.

शाह से पहले ये भारतीय पहुंच चुके इस पद पर

शाह से पहले व्यवसायी दिवंगत जगमोहन डालमिया, राजनेता शरद पवार, वकील शशांक मनोहर और उद्योगपति एन श्रीनिवासन विश्व क्रिकेट संस्था का नेतृत्व करने वाले भारतीयों में शामिल रहे हैं.

जयशाह के सामने सबसे बड़ी चुनौती

भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कार्यकाल चुनौतियों के साथ शुरू होगा क्योंकि ICC को पाकिस्तान में निर्धारित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लागू करने के लिए एक स्वीकार्य समाधान खोजने की जरूरत है.

पदभार संभालने के बाद जयशाह ने कही ये बात

जयशाह ने अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद कहा-मुझे ICC चेयरमैन की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है और मैं आईसीसी निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है. हम ओलंपिक 2028 की तैयारी कर रहे हैं. हम प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को और अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Maharashtra CM: पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया दावा, बोले- ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम तय, BJP के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार’

मुंबई, बीजेपी के नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने का इंतजार है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दानवे ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि 5 दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नई महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे.

देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे

अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन भाजपा सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री थे.

शिंदे शुक्रवार को सातारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए थे. इस बीच अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह राज्य की नई सरकार के गठन के लिए हो रही कवायद के तरीके से खुश नहीं हैं. उनके एक निकट सहयोगी ने कहा कि शिंदे को अपने पैतृक गांव में तेज बुखार हो गया था, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह रविवार शाम को मुंबई लौटेंगे.

‘जनता भी जानती है कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम’

दानवे ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘यहां तक ​​कि लोग भी जानते हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उस व्यक्ति के नाम की पुष्टि किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.’

‘नाम पर आधिकारिक मुहर का इंतजार’

भाजपा नेता ने कहा, ”हम नाम पर आधिकारिक मुहर (अनुमोदन) का इंतजार कर रहे हैं. मंत्रिमंडल की संरचना पर दानवे ने कहा, ‘यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि राज्य मंत्रिमंडल में किसे शामिल करना है.’शिंदे के सातारा में अपने गांव के दौरे के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य राज्य प्रशासन के कामकाज में बाधा नहीं डालता है.

भाजपा नेता ने कहा, ‘जब कोई मुख्यमंत्री अपने पैतृक स्थान का दौरा करता है तो हमें इसमें गर्व महसूस होता है.’ दानवे ने कहा, ‘जब (UPA की पिछली सरकार में) मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब उनका हृदय संबंधी ऑपरेशन हुआ था लेकिन प्रशासन का कामकाज जारी रहा था.’

Cyclone Fengal: फेंगल तूफान का कहर, पुडुचेरी में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

पुडुचेरी, पुडुचेरी में चक्रवात ‘फेंगल’ के चलते हुई भारी बारिश के कारण रविवार को जनजीवन प्रभावित हुआ. फेंगल 30 नवंबर को यहां तट से गुजरा था. IMD के अनुसार, पुडुचेरी में आज सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से बुलीवर्ड सीमा के बाहरी इलाकों में सभी रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए.

चक्रवाती तूफान से चलते कई इलाके जलमग्न, बिजली आपूर्ति ठप

चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. शनिवार रात 11 बजे से अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने की खबर मिली है. कई आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया और निवासी कई घंटों तक घरों से बाहर नहीं निकल पाए। लोगों ने बताया कि सड़कों पर खड़े दोपहिया वाहन और कार बारिश के पानी में आंशिक रूप से डूब गईं और कई मकानों में पानी घुस गया.

3 दशक पहले भी देखने को मिला था प्रकृति का कहर

बुजुर्ग लोगों का कहना है कि केंद्र शासित प्रदेश में प्रकृति का ऐसा कहर 3 दशक पहले भी देखने को मिला था. बारिश के चलते मुख्य मार्ग और सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. खेतों में फसलें भारी बारिश की मार झेल रही हैं.

परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं और पांडिचेरी हेरिटेज राउंड टेबल 167 जैसे स्वयंसेवी संगठनों ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग दिया है.

प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि कई प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान जारी है और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों को निकाला गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल, सेना और विशेष बचाव दलों के समन्वित प्रयासों से अभियान कुशलतापूर्वक संचालित किया गया है. जीवा नगर और अन्य संवेदनशील इलाकों में लोगों को निकालने और आवश्यक राहत प्रदान करने के प्रयास जारी हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ