Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 235

Emergency: सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने में देरी पर बोलीं कंगना रनौत ‘मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लगा दी गई है,मैं अदालत में लड़ूंगी’

नई दिल्ली, फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज होने की निर्धारित तारीख से 4 दिन पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) पर आरोप लगाया है कि फिल्म के प्रदर्शन में देरी के लिए उसके प्रमाणपत्र को रोका जा रहा है. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना ने कहा कि अगर उनके फिल्म के ‘अनकट’ संस्करण को मंजूरी नहीं मिली तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.

”मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लगा दिया गया है”

उन्होंने शुभंकर मिश्रा के पोडकास्ट पर उनसे कहा, ‘मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लगा दिया गया है. यह बहुत निराशाजनक स्थिति है. मैं अपने देश में बहुत निराश हूं और जो भी परिस्थितियां हैं… हम कितना डरते रहेंगे.”

”बिना कट के फिल्म को रिलीज कराऊंगी”

कंगना ने कहा, ”मैंने इस फिल्म को बहुत ही आत्मसम्मान के साथ बनाया है, यही वजह है कि सीबीएफसी किसी विवाद की ओर इशारा नहीं कर सकता. उन्होंने मेरा प्रमाणपत्र रोक दिया है, लेकिन मैं फिल्म का अनकट संस्करण रिलीज करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मैं अदालत में लड़ूंगी और बिना कट के फिल्म को रिलीज कराऊंगी.”

शुक्रवार को नहीं दिखाई जाएगी फिल्म

एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का प्रदर्शन इस शुक्रवार को नहीं किया जाएगा क्योंकि फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से प्रमाणपत्र नहीं मिला है.सूत्र ने पीटीआई से कहा, ”भले ही उन्होंने (CBFC) अपनी वेबसाइट पर यू/ए प्रमाणपत्र डाल दिया है, लेकिन निर्माताओं को अभी तक प्रमाणपत्र की प्रति नहीं मिली है. हर दिन फिल्म में एक नया कट लगाने को कहा जा रहा है, जो वे किसी दबाव के कारण कर रहे हैं.कंगना फिल्म की शुचिता के लिए लड़ रही हैं.”

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में रिलीज पर रोक को लेकर सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज पर रोक लगाने के एक सिख संगठन के अनुरोध पर सोमवार को सुनवाई करेगा. फिल्म में अभिनय के साथ ही इसकी लेखक-निर्देशक और सह-निर्माता कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म अब भी सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है जबकि अफवाहें हैं कि इसे रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि उन पर दबाव है कि फिल्म में इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या की घटना को नहीं दर्शाया जाए.

शिरोमणि अकाली दल ने की थी फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग

शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को सीबीएफसी को कानूनी नोटिस भेजकर कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. पार्टी का दावा है कि फिल्म ‘सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है’ और ‘गलत सूचनाओं का प्रसार कर सकती है’.

Maruti Suzuki Price Cut: मारुति सुजुकी ने घटाए इन 2 कारों के दाम, जानें कितनी कम हुई कीमत ?

नई दिल्ली, मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा संस्करणों की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती की है. मोटर वाहन मैन्युफैक्चरर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि S-Presso एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये घटाई गई है.

ऑल्टो के10 और S-Presso की घटाई कीमत

ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 12,209 इकाई थी.

छोटी कारों, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी.

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, पूर्व RPSC मेंबर समेत बेटा-बेटी गिरफ्तार, 3 ट्रेनी SI भी गिरफ्तार

जयपुर, राजस्थान पुलिस के विशेष कार्य समूह (SOG) ने उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी ने रविवार को राईका के बेटे और बेटी के साथ-साथ तीन अन्य प्रशिक्षु SI को भी पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया.

SOG ने दी ये जानकारी

अतिरिक्त महानिदेशक (SOG) वीके सिंह ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ‘RPSC के पूर्व सदस्य राईका को उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पेपर अपने बच्चों को उपलब्ध कराने के आरोप में रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया.उन्होंने कहा कि राईका को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

5 ट्रेनी SI को किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में रविवार को 2 महिलाओं समेत 5 प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को गिरफ्तार किया गया था. सभी पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 7 सितंबर तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया. एसओजी के आधिकारिक बयान के अनुसार गिरफ्तार प्रशिक्षुओं में रामूराम राईका की बेटी शोभा राईका और उनका बेटा देवेश राइका शामिल हैं.

5 ट्रेनी SI को RPA से हिरासत में लिया

बयान के अनुसार गिरफ्तार 3 अन्य प्रशिक्षु एसआई में मंजू देवी, अविनाश पलसानिया और विजेंद्र कुमार शामिल हैं. इन सभी पांचों प्रशिक्षुओं को शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए SOG कार्यालय लाया गया.

61 आरोपियों के खिलाफ 3-3 आरोप पत्र किए जा चुके पेश

उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में अब तक 61 आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग आरोप पत्र पेश किए जा चुके हैं। इन 61 आरोपियों में 33 प्रशिक्षु उप-निरीक्षक, चार चयनित उम्मीदवार जिन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं और पेपर लीक गिरोह से जुड़े 24 लोग शामिल हैं.बयान के अनुसार, 65 अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

Stock Market Update: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, Sensex और Nifty शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर, इन शेयर में रहा मुनाफा

मुंबई, विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 359.51 अंक उछलकर 82,725.28 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,318.14 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

Heavy Rain : असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के चलते कई आवासीय क्षेत्र जलमग्न, इस बीच मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

गुवाहाटी, असम के गुवाहाटी में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण कई मुख्य सड़कें और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुवाहाटी के कुछ इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. वहीं कुछ इलाकों में जलस्तर सीने तक पहुंच गया.राजधानी के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी भर गया.

गुवाहाटी के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न, यातायात जाम

गुवाहाटी के लगभग सभी इलाकों में सड़कें जलमग्न होने से यातायात जाम हो गया और वाहन फंसे रहे. एंबुलेंस कई घंटे तक फंसी रहीं, इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. कई इलाकों में बिजली कटौती की खबरें मिली, जिससे लोगों को असुविधा हुई.

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि दिसपुर और सोनापुर के कुछ इलाकों में जलभराव हो सकता है. इसमें कहा गया कि दिन में भारी बारिश होने के कारण दृश्यता कम हो सकती है तथा कमजोर ढांचों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह

लोगों को सलाह दी गई है कि वे भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा आंधी/बिजली गिरने के दौरान खेतों में काम न करें.अदालत ने प्रशासन से संकट से उबरने के लिए एक योजना पेश करने का निर्देश दिया है.आवासन और शहरी कार्यों के विभाग ने उच्च न्यायालय में दाखिल किए गए हलफनामे में बताया कि शहर में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रयास शुरू किए जा रहे हैं.

गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 26 जून को कहा था कि असम सरकार राज्य की राजधानी में पूरे साल रहने वाली जलभराव की समस्या को हल करने के लिए ‘गंभीर नहीं’ है.अदालत ने बार-बार भेजे गए नोटिसों का जवाब नहीं देने के लिए उसे कड़ी फटकार लगाई थी तथा संबंधित 4 विभागों पर 1,000-1,000 रुपये का जुर्माना लगाया था.

Realme ला रहा अपना नया स्मार्ट फोन, लॉन्च से पहले स्टोरेज, बैटरी सहित ये डिटेल आई सामने

रियलमी अपना नया फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में ला रहा है.इस नए फोन का नाम Realme P2 Pro है. बता दें कि कंपनी ने साल के शुरुआत में P सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. इस सीरीज में Realme P1 5G और Realme P1 5G Pro फोन आते हैं. अब कंपनी इन दिनों P2 सीरीज पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. इससे इस बात के संकेत मिले हैं कि इंडिया में भी इसको जल्द लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में.

Realme P2 Pro स्पेसिफिकेशन

यह फोन 4 वेरिएंट में आ सकता है. 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 256 GB स्टोरेज, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512 GB स्टोरेज.इस फोन का मॉडल नंबर RMX3987 है .बता दें कि कंपनी ने साल के शुरुआत में P1 Pro लॉन्च किया था.जिसके फीचर और स्पेसिफिकेशंस लगभग रियलमी 12 प्रो जैसे है.बस अंतर डिजाइन और चार्जिंग का है. इससे ऐसा माना जा रहा है कि Realme P2 PRO फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशंस हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी 13 प्रो जैसे हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं रियलमी 13 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशंस

Realme 13 Pro स्पेसिफिकेशन

रियलमी 13 प्रो फोन में 6.7 इंच एमोलेड FHD+ 120Hz कर्व्ड-एज स्क्रीन दी गई है.इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP (मेन) OIS + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) डुअल-कैमरा सिस्टम है.वहीं बैटरी की बात करें तो इस फोन में बैटरी 5200mAh की है. यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.डिवाइस रियलमी UI 5 आधारित Android 14 पर चलेगा. वहीं फोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

Telangana School Closed : तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश, CM ने बुलाई आपात बैठक, कल सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का आदेश

हैदराबाद, तेलंगाना में हैदराबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रही. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार 2 सितंबर 2024 को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. वहीं मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्रियों, अधिकारियों और सांसदों, विधायकों के साथ आपात बैठक की. रेड्डी ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क , एन उत्तम कुमार रेड्डी, तुम्मला नागेश्वर राव, दामोदर राजा नरसिम्हा और जुपल्ली कृष्ण राव से फोन पर बात की और जलमग्न क्षेत्रों में राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली.

मौसम विभाग ने इन जिलों के जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना के आदिलाबाद, निर्मल, निजामाबाद, कामारेड्डी, महबूबनगर, नगरकुरनूल, वनपर्ती, नारायणपेट, जोगुलंबा गडवाल, महबूबाबाद, जनगांव में रविवार सुबह 8.30 बजे से 2 सितंबर 8.30 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द ,डायवर्ट

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि भारी बारिश और कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव के कारण कई ट्रेन या तो रद्द कर दी गई हैं या आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं तथा कुछ ट्रेन के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. राज्य में भारी बारिश के बाद कुछ जिलों में छोटी नदियां उफान पर हैं और बाढ़ के पानी के कारण गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया.

आज भी इन स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचीर्याल, जगतियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, वारंगल, हनमकोंडा, विकाराबाद, संगारेड्डी जिले के कुछ स्थानों पर रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

हैदराबाद में भारी बारिश के बाद जलभराव

हैदराबाद में भी भारी बारिश हुई और रातभर बारिश जारी रहने के कारण राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि हैदराबाद में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसने रंगा रेड्डी, हैदराबाद, मेडचल, विकाराबाद और संगारेड्डी जिले में बाढ़ की चेतवानी जारी की है.

मुख्यमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों से फोन पर की बात

मुख्यमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों के साथ टेलीफोन पर बात की.उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा राज्य के नगरपालिका प्रशासन , ऊर्जा, पंचायती राज, हैदराबाद आपदा मोचन बल तथा संपत्ति निगरानी और संरक्षण (एचवाईडीआरएए), सिंचाई विभागों के अधिकारियों को अगले 24 घंटे में सतर्क रहने का आदेश दिया है.रेड्डी ने जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, राजस्व, सिंचाई और नगर निगम के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित बस्तियों का दौरा करने का आदेश दिया है.प्रेस रिलीज में कहा गया है कि महत्वपूर्ण विभागों के सभी अधिकारियों को अपनी छुट्टियां रद्द करने और बारिश से तबाह जिलों में तुरंत राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

लोगों से घरों में रहने की अपील

इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोई आपातकालीन स्थिति न हो तो वे अपने घरों से बाहर न निकलें. निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को अधिक सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति या किसी सहायता की आवश्यकता होने पर अधिकारियों को फोन पर सूचित करने की सलाह दी गई है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में राहत-बचाव अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है.एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में भारी बारिश की निगरानी के लिए राज्य सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है.

Russia News : लापता रूसी हेलीकॉप्टर MI-8 का मिला मलबा, ज्वालामुखी के करीब भरी थी उड़ान, सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद

मॉस्को, रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर पर सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद कर लिए गए हैं. रूस के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर के मलबे का भी पता लगा लिया गया है. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 17 लोगों के शव पाए गए हैं और बचावकर्मी शेष लोगों की तलाश में जुटे हैं.

हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत की आशंका

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने की आशंका है. ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ”हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है. यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था.

रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने इसके पहले एक बयान में कहा था कि MI-8 हेलीकॉप्टर ने शनिवार को कामचटका क्षेत्र में वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के करीब उड़ान भरी, लेकिन निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंचा. इसमें कहा गया है कि उसका मानना ​​है कि विमान में 19 यात्री और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे.

Bomb Threat : IndiGo की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, नागरपुर एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, ली गई तलाशी

नागपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान में रविवार को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-7308 में रविवार सुबह बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इसे नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

यात्रियों को बाहर निकालने के बाद की गई सुरक्षा जांच

बयान में कहा गया, ”नागपुर हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की गई. यात्रियों को जलपान दिया गया.”

जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के शौचालय में एक कागज मिला, जिस पर लिखा था कि विमान में बम है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की व्यापक जांच करने के बाद उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Maruti Suzuki की अगस्त में कुल बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट, यूटिलिटी व्हीकल्स की बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली, वाहन बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 1,81,782 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने रविवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,43,075 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी.

छोटी कारों, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी.

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी.

पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 इकाई थी. हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी.कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात बढ़कर 26,003 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,614 इकाई था.

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?