Sunday, April 27, 2025
Home Blog Page 233

PM Modi Brunei Visit: पीएम मोदी 2 देशों की यात्रा के पहले चरण में पहुंचे ब्रुनेई, बना ये रिकॉर्ड

PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचे. दारुस्सलाम में पीएम मोदी का क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने स्वागत किया.ब्रुनेई में पीएम मोदी देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों को लेकर उत्सुक हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों की अपनी 3 दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए ब्रुनेई दारुस्सलाम के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने और सिंगापुर के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति विश्वास व्यक्त किया.

पीएम मोदी ने कही थी ये बात

मोदी ने प्रस्थान से पहले नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा, ”आज, मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं. जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मैं सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय ने पूर्व में कहा था कि इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग और मजबूत होगा तथा नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे.

पीएम मोदी कल जाएंगे सिंगापुर

ब्रुनेई से मोदी बुधवार को सिंगापुर जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग, गोह चोक टोंग से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलेंगे.

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदकर रचा इतिहास, दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता, टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप

रावलपिंडी, बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.बांग्लादेश को आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके 10 विकेट सुरक्षित थे .बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया.बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं .इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी .

दूसरा टेस्ट जीतने में लगे 4 दिन

बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट 4 दिन में जीता चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था.बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 185 रन बनाये. शाकिब 21 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में बांग्लादेश के 6 विकेट 26 रन पर गिर गए थे लेकिन लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाला.

बांग्लादेश को मिला था 184 रन का लक्ष्य

तेज गेंदबाज हसन महमूद, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 रन पर आउट कर दिया जिससे बांग्लादेश को 184 रन का लक्ष्य मिला.बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (40), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (38) और मोमिनुल हक (34) ने उपयोगी पारियां खेली.पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पिछले 10 टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है. आखिरी बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

Emergency पर विवाद के बीच कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंस, जानें किस मूवी में आएंगी नजर

नई दिल्ली, अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा ऐसे समय में की जब वह अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार कर रही हैं. फिल्म निर्माताओं के अनुसार, फिल्म में श्रमिक वर्ग के नायकों के अमूल्य योगदान को दिखाया जाएगा, जो पर्दे के पीछे रहकर दिन रात मेहनत करते हैं.मनोज तपाड़िया फिल्म का निर्देशन करेंगे और इसका कथानक लिखेंगे. फिल्म का निर्माण यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट करेंगी.

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर की घोषणा

रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की. उन्होंने लिखा, ”बड़े पर्दे पर वास्तविक जीवन के नायकों के जादू का अनुभव कीजिए. ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा करके बहुत उत्साहित हूं. बबिता आशिवाल और आदि शर्मा जैसे प्रतिभाशाली निर्माताओं की जोड़ी और दूरदर्शी निर्देशक मनोज तपाड़िया के मार्गदर्शन में बनने जा रही यह फिल्म गुमनाम नायकों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि होगी.”

अभिनेत्री ने लिखा, ”यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट की यह पहली फिल्म होगी. ‘भारत भाग्य विधाता’ दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने का वादा करती है और उम्मीद, साहस तथा हालात से उबरकर उठ खड़े होने की प्रेरणा देती है.”

यूनोइया फिल्म्स की बबिता आशिवाल ने कही ये बात

यूनोइया फिल्म्स की बबिता आशिवाल ने कहा कि ‘भारत भाग्य विधाता’ पर काम करना इनाम मिलने के समान है. आशिवाल ने एक बयान में कहा, ”हमारा लक्ष्य ऐसी फिल्म का निर्माण करना है जो दर्शकों को आकर्षित करे. कंगना के इससे जुड़ने से हमें भरोसा है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा ने कहा, ‘‘इस फिल्म में कंगना के साथ हमारी साझेदारी हुई है. हमारा लक्ष्य ऐसी फिल्म का निर्माण करना है जो सीमाओं से परे जाकर दर्शकों से बेहद भावनात्मक रूप से जुड़े. उच्च विषय-वस्तु वाली फिल्में वास्तव में ब्लॉकबस्टर सफलताओं का भविष्य हैं.”

इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट

इस बीच, रनौत के निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ को अब तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र नहीं मिला है. फिल्म की रिलीज कई बार आगे बढ़ाई गई थी और आखिरकार यह 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना इस फिल्म की निर्देशक और सह-लेखिका भी हैं. फिल्म में रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. कई सिख धार्मिक संगठनों ने फिल्म की आलोचना करते हुए दावा किया है कि फिल्म से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है और भ्रामक सूचनाएं फैल सकती हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल सर्वसम्मति से पास, दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान

कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा ने विपक्ष के पूर्ण समर्थन के साथ राज्य का एंटी रेप बिल सर्वसम्मति से मंगलवार को पारित कर दिया.हालांकि सदन ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा विधेयक में प्रस्तावित संशोधन स्वीकार नहीं किए.बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले महीने एक चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद सोमवार को विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया.राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने विधानसभा में यह विधेयक पेश किया.

हम आपका पूरा समर्थन करते हैं : सुवेंदु अधिकारी

एंटी रेप बिल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “हम इस कानून का तत्काल क्रियान्वयन चाहते हैं, यह आपकी(राज्य सरकार) जिम्मेदारी है. हम परिणाम चाहते हैं, यह सरकार की जिम्मेदारी है. हम कोई विभाजन नहीं चाहते, हम आपका पूरा समर्थन करते हैं, हम मुख्यमंत्री का वक्तव्य आराम से सुनेंगे, वह जो चाहें कह सकती हैं लेकिन आपको यह गारंटी देनी होगी कि यह विधेयक तुरंत लागू होगा।”

एंटी रेप बिल में क्या है ?

अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) विधेयक 2024’ शीर्षक वाले इस प्रस्तावित कानून का उद्देश्य रेप और यौन अपराधों से संबंधित नये प्रावधानों के जरिये महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मजबूत करना है.

दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान

विधेयक के मसौदे में रेप पीड़िता की मौत होने या उसके स्थायी रूप से अचेत अवस्था में चले जाने की सूरत में ऐसे दोषियों के लिए मृत्युदंड के प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है.इसके अतिरिक्त, मसौदे में प्रस्ताव किया गया है कि दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म के दोषी व्यक्तियों को आजीवन कारावास की सजा दी जाए, और उन्हें पेरोल की सुविधा न दी जाए.

प्रधानमंत्री ये नहीं कर पाए, इसलिए हम ये कर रहे हैं : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “.यह विधेयक सुनिश्चित करेगा कि महिला उत्पीड़न व बलात्कार जैसे मामलों में के लिए सख्त से सख्त सजा हो. इसमें भारतीय दंड संहिता और POCSO अधिनियम के प्रावधानों को और सख्त किया गया है. बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है, अगर उनके कृत्यों के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वे गंभीर मस्तिष्क क्षति का शिकार हो जाती हैं.इसके तहत अपराजिता टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट के 21 दिनों के भीतर सजा दी जाएगी.यहां से ये बिल पास होने के बाद राज्यपाल के पास जाएगा, उनके पास से पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद ये इतिहास बन जाएगा. हर राज्य इसे मॉडल बनाएगा. प्रधानमंत्री ये नहीं कर पाए, इसलिए हम ये कर रहे हैं…”

‘IC 814: The Kandahar Hijack’: ‘देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार किसी को नहीं’, सरकार का Netflix को संदेश

नई दिल्ली, वेबसीरीज ‘आईसी-814: द कंधार हाइजैक’ को लेकर पैदा विवाद के बीच नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से मुलाकात की. जाजू के कार्यालय में लगभग 40 मिनट तक यह बैठक हुई जिसमें ‘OTT’ मंच की अधिकारी को समाज के एक बड़े वर्ग द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं से अवगत कराया गया और बताया गया कि ऐसे विषयों से निपटने में संवेदनशील होने की जरूरत है.

हाईजैकर्स के दयाशील चित्रण पर उठा विवाद

वेबसीरीज में आतंकवादियों के चित्रण पर चिंता जताते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है.बता दें कि काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइन के विमान के अपहर्ताओं के दयाशील चित्रण से विवाद खड़ा हो गया है और कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताई है.

”किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं”

एक अन्य आधिकारिक सूत्र ने कहा, ”किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार नहीं है.भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए.सूत्र ने विस्तार में जाए बिना कहा,”क्या हमें किसी विदेशी व्यक्ति को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से खिलवाड़ करने की अनुमति देनी चाहिए?’’

”संस्थानों को गलत तरीके से चित्रित नहीं कर सकते”

सूत्रों ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को किसी चीज को गलत तरीके से चित्रित करने से पहले सोचना होगा.”आप उदार हो सकते हैं, लेकिन आप संस्थानों को गलत तरीके से चित्रित नहीं कर सकते.”

नेटफ्लिक्स ने कही ये बात

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नेटफ्लिक्स ने कटेंट की समीक्षा करने का आश्वासन दिया है. उसकी ओर से गारंटी दी गई है कि उनके प्लेटफॉर्म पर भविष्य की सभी सामग्री राष्ट्र की भावनाओं के प्रति संवेदनशील और उसके अनुरूप होगी.

आतंकियों के हिंदू नाम रखने पर बवाल

‘बॉयकॉट नेटफ्लिक्स’,‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ लिखते हुए, कई ‘एक्स’ यूजर्स ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि फिल्म निर्माताओं ने एक समुदाय विशेष से संबंधित आतंकवादियों को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर ‘शंकर’ और ‘भोला’ कर दिए हैं.

Aryan Mishra Murder: पहले गौ तस्कर समझकर 12वीं के छात्र की कार का 30 किमी तक किया पीछा, फिर गोली मारकर ले ली जान, 5 गोरक्षक गिरफ्तार

फरीदाबाद (हरियाणा), हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 5 गोरक्षकों के एक समूह ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को गौ तस्कर समझकर कार से उसका कथित तौर पर पीछा किया और उसे गोली मार दी जिससे छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों-सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने बताया कि मंगलवार को पांचों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जिसने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किया ये खुलासा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि 23 अगस्त रात को उन्हें सूचना मिली कि 2 SUV में सवार कुछ संदिग्ध गौ तस्कर शहर में टोह ले रहे हैं. आरोपियों ने छात्र आर्यन मिश्रा और उसके दोस्त शैंकी और हर्षित को गलती से गौ तस्कर समझ लिया और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल के पास लगभग 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया.”

पलवल के पास मार दी गोली

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब आर्यन से कार को रोकने के लिए कहने पर उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद उन्होंने (आरोपियों ने) पलवल में गदपुरी टोल के पास उस पर गोली चला दी जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है. कार और अवैध हथियार को बरामद कर लिया गया है.

Rajasthan News: राजस्थान में 3 नई नगर परिषद और 7 नई नगरपालिकाएं घोषित, भीलवाड़ा-पाली बने नगर निगम, देखें पूरी सूची

जयपुर, राजस्थान सरकार ने 3 नई नगर परिषद बनाने और 7 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है. स्वायत्त शासन विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. इसके तहत भीलवाड़ा नगर परिषद और पाली नगर परिषद को नगर निगम घोषित किया गया है.

वहीं, नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका लालसोट और नगर पालिका शाहपुरा (जयपुर) को नगर परिषद घोषित किया है. साथ ही दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत किया गया है.

इसमें 7 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका घोषित किया गया है. अधिसूचना के अनुसार, अब जोधपुर की ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी और तिंवरी, जयपुर की ग्राम पंचायत जमवारामगढ़, झुंझुनूं की ग्राम पंचायत डूंडलोद, सुलताना और जाखल के अलावा जालोर की ग्राम पंचायत सायला को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है.

RPSC RAS 2024: राजस्थान RAS भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 733 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें तमाम डिटेल्स

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)ने आरएएस और अधीनस्थ सेवा भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर 2024 से शुरू होगी.

RPSC RAS 2024: आवेदन की अंतिम तिथि

आरपीएससी आरएएस 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2024 तय की गई है. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर कर दें.

RPSC RAS 2024: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 733 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें राज्य सेवा के 346 पद और अधीनस्थ सेवा के कुल 387 पद हैं. इन पदों पर चयन प्रीलिम्स परीक्षा,मेंस परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती Notification ध्यान से पढ़ें.

RPSC RAS State Service Vacancy 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा के 346 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.जो इस प्रकार है.

RPSC RAS Subordinate Service Vacancy 2024 : राजस्थान लोकसेवा आयोग ने अधीनस्थ सेवाओ के 387 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. जो इस प्रकार है.

RPSC RAS 2024: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी.

RPSC RAS 2024: शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

RPSC RAS 2024: आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

Indian Coast Guard का ALH हेलीकॉप्टर गुजरात तट पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के 3 सदस्य लापता, ICG ने बताया कैसे हुआ हादसा

पोरबंदर (गुजरात), भारतीय तट रक्षक (ICG) का एक हेलीकॉप्टर एक बचाव अभियान के दौरान गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद से चालक दल के 3 सदस्य लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. ICG ने एक बयान में बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई.इसमें बताया गया है कि ICG के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) पर सवार चालक दल के 4 सदस्यों में से एक को बचा लिया गया लेकिन बाकी के 3सदस्यों की तलाश जारी है.

भारतीय तट रक्षक ने बताया कैसे हुआ हादसा ?

ICG के बयान में कहा गया है, ” 2 सितंबर को भारतीय तटरक्षक के एएलएच हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया. चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया लेकिन बाकी के 3 सदस्यों की तलाश जारी है. ICG ने बचाव प्रयासों के लिए 4 जहाज तथा 2 विमान तैनात किए हैं.”

भारतीय तट रक्षक ने गुजरात में चला रखा बचाव अभियान

गुजरात में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं . भारतीय तटरक्षक बल पोरबंदर और द्वारका में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चला रहा है. यहां हेलीकॉप्टर के जरिए 33 लोगों को बचाया गया था. अभी तक तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के बीच 60 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है.

न्यूयॉर्क में वेस्ट इंडियन अमेरिकन डे परेड में फायरिंग, 5 लोगों को मारी गई गोली, हमले पर पुलिस ने कही ये बात

न्यूयॉर्क, अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैरिबियाई संस्कृति के सबसे बड़े वार्षिक समारोह में से एक ‘वेस्ट इंडियन अमेरिकन डे परेड’ में एक बंदूकधारी के हमले में सोमवार को 5 लोग घायल हो गए. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के चीफ ऑफ पेट्रोल जॉन चेल ने बताया कि एक बंदूकधारी ने दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट के आसपास ब्रुकलिन में परेड मार्ग पर लोगों के एक खास समूह पर गोलियां चलायीं. परेड इससे घंटों पहले ही शुरू हो गई थी और हजारों लोग नृत्य कर रहे थे तथा ईस्टर्न पार्कवे पर मार्च कर रहे थे. घटना के बाद भी परेड रात भर जारी रही.

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के चीफ ने कही ये बात

चेल ने बताया कि घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.3 अन्य लोगों का भी उपचार हो रहा है. बंदूकधारी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया चेल ने बताया, ”यह लोगों के एक समूह के प्रति किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर किया गया कृत्य था.घटनास्थल के आसपास अब कोई हमलावर नहीं है.”सीनेट में बहुसंख्यक नेता चक शुमर घटना के वक्त परेड में मार्च कर रहे थे और उन्होंने मार्च पूरा किया.पुलिस ने परेड मार्ग से सटे इलाके की घेराबंदी कर दी. चेल ने आसपास खड़े लोगों से पुलिस को गोलीबारी का कोई भी वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है.

श्रम दिवस परेड में बड़ी संख्या में लोग होते हैं शामिल

इस वार्षिक श्रम दिवस परेड में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं.इसमें स्थानीय नेता भी शामिल होते हैं जिनमें से कई पश्चिमी भारतीय मूल के हैं या शहर के सबसे बड़े कैरिबियाई समुदाय के सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस परेड में पहले भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं. वर्ष 2016 में परेड मार्ग के समीप 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे.

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?