Sunday, April 27, 2025
Home Blog Page 231

Stock Market Opening: रेड जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 234 अंक गिरा, निफ्टी 25,085 पर, इन शेयर में बंपर मुनाफा

मुंबई, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और ताजा विदेशी पूंजी निकासी के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 233.98 अंक गिरकर 81,967.18 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 60 अंक फिसलकर 25,085.10 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी आई.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 688.69 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 108 IAS के तबादले, 20 को अतिरिक्त चार्ज, देखें पूरी सूची

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. प्रदेश में 108 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. जबकि 20 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात तबादला आदेश जारी किए हैं.उल्लेखनीय है कि राज्य के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में लंबे समय से तबादलों की सूची को लेकर अटकलें थीं.

कार्मिक विभाग ने जो तबादला सूची जारी की है उसके अनुसार 12 जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं. टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया है. जितेंद्र कुमार सोनी को जयपुर का कलेक्टर बनाया है.आरती डोगरा को अध्यक्ष डिस्कॉम्स जयपुर एवं प्रबंध निदेशक JVVNL लगाया गया है.


वहीं टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीप के. गवांडे को जालोर का कलेक्टर बनाया गया है. शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर,श्रेया गुहा अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

सरकार ने झुंझुनू, जालोर, चुरू, अजमेर सहित कई जिलों में नए जिला कलेक्टर नियुक्त किए हैं. राज्य सरकार ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर्स-एपीओ) में शामिल 10 आईएएस अधिकारियों को उद्योग विभाग में विशेष अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है.उल्लेखनीय है कि यह विभाग 9 से 11 दिसंबर को होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन की तैयारी में जुटा है.

Ravindra Jadeja Joined BJP: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने थामा BJP का दामन, पत्नी रिवाबा ने शेयर की फोटो

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भाजपा में शामिल हो गए हैं. जामनगर से विधायक और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने पति और अपनी सदस्यता क्रमांक वाली फोटो शेयर की है. बता दें कि जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था.

रवींद्र जडेजा को कई बार पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ प्रचार करते देखा गया था. विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार रोड शो में नजर आए थे. जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं.अब उन्होंने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

बीजेपी के सदस्यता अभियान की हाल ही में हुई है शुरुआत

गौरतलब है कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता के नवीनीकरण के साथ ही पार्टी के साल 2024 के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है.प्रधानमंत्री के बाद शाह, नड्डा और राजनाथ सिंह ने भी पार्टी द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया.

जडेजा का क्रिकेट करियर

बता दें कि जडेजा ने 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाए, वहीं इस फॉर्मेट में 294 विकेट लिए. उन्होंने 197 वनडे मैच खेले, जिसमें 2756 रन और 220 विकेट लिए. जडेजा ने 74 T-20 इंटरनेशनल खेले, जिसमें 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए.

Stock Market Close : लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 151 अंक टूटा, Nifty भी लुढ़का, इन शेयर में रहा लाभ

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 151 अंक के नुकसान में रहा. वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और एलएंडटी में गिरावट से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 151.48 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,201.16 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 222.2 अंक तक नीचे आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में कारोबार की शुरूआत सकारात्मक रही. इसके बावजूद यह 53.60 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,145.10 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. इसके अलावा टाटा मोटर्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नीचे आए.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

इसके उलट, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, आईटीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं.

यूरोपीय और अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा.यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान ज्यादातर में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 975.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.14 प्रतिशत चढ़कर 73.53 डॉलर प्रति बैरल रहा.सेंसेक्स बुधवार को 202.80 अंक नुकसान में रहा था जबकि निफ्टी में 81.15 अंक की गिरावट आई थी.

Infinix Hot 50 5G फोन हुआ लॉन्च, 9,999 रुपए में मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें तमाम डिटेल्स

इनफिनिक्स ने भारत में अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Infinix Hot 50 5G है , इस बजट फ्रेंडली फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है. यह फोन 6.7-इंच HD+ LCD पैनल के साथ आता है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसमें 5000 mAh की बैटरी है जो 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. कैमरे की बात करें तो फोन में 48 MP का रियर कैमरा दिया गया है.आइए आपको बताते हैं फोन के फीचर्स के बारे में .

Infinix Hot 50 5G के फीचर्स

कंपनी ने Infinix Hot 50 को भारत में 2 वेरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है. जिनकी कीमत क्रमश: 9,999 और 10,999 रुपए तय की गई है. इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें सोनी IMX582 सेंसर के साथ 48MP का रियर कैमरा शामिल हैं. इसमें डुअल एलईडी फ्लैश भी मिलती है. सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. स्मार्टफोन को वाइब्रेंट ब्लू, स्लीक ब्लैक, सेज ग्रीन और ड्रीमी पर्पल रंगों में पेश किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Infinix Hot 50 5G में AI फीचर्स

Infinix Hot 50 फोन IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट कोटिंग के साथ आता है.जैसा कि पहले बताया गया है कि Infinix के इस फोन में कई AI फीचर्स दिए गए हैं.इनफिनिक्स के फोन में ASK AI का फीचर भी दिया गया है.फोन AI वॉलपेपर जेनरेटर और एआई गैलरी भी प्रदान करता है.

Arvind Kejriwal की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ ?

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में जमानत के अनुरोध और CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिकाओं पर गुरुवार को आदेश सुरक्षित रख लिया. इससे पहले, केजरीवाल के जमानत अनुरोध और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं की विचारणीयता पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शीर्ष अदालत से कहा कि उन्हें कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के लिए पहले निचली अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए था.

CBI की ओर से पेश वकील ने कही ये बात

केंद्रीय एजेंसी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ के समक्ष कहा कि धनशोधन के मामले में भी केजरीवाल की याचिका को शीर्ष अदालत ने निचली अदालत को वापस भेज दिया था. इस याचिका में केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी.

पहले निचली अदालत जाना चाहिए : राजू

राजू ने कहा, ”उन्होंने सत्र अदालत में जाए बिना सीधे दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 439 के तहत, दोनों का समवर्ती क्षेत्राधिकार है. मेरी प्रारंभिक आपत्ति यह है कि उन्हें पहले निचली अदालत जाना चाहिए.”विधि अधिकारी ने कहा कि CBI ने सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत केजरीवाल को नोटिस जारी नहीं किया क्योंकि वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में थे.

केजरीवाल की तरफ से दी गई ये दलील

इससे पहले, केजरीवाल ने शीर्ष अदालत से कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने उन्हें लगभग 2 साल तक गिरफ्तार नहीं किया और ईडी द्वारा दायर धनशोधन मामले में जमानत मिलने के बाद 26 जून को उनकी गिरफ्तारी की गई. मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पीठ को बताया कि केजरीवाल को उनकी गिरफ्तारी से पहले सीबीआई द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया था और निचली अदालत ने एक पक्षीय गिरफ्तारी आदेश पारित किया था.

सिंघवी ने कोर्ट में दी ये दलील

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के लिए जमानत की मांग करते हुए सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल एक संवैधानिक पदाधिकारी हैं और उनके भागने का खतरा नहीं है.सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल का नाम भी सीबीआई की प्राथमिकी में नहीं है. उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने धनशोधन मामले में उन्हें अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री समाज के लिए खतरा नहीं हैं.सिंघवी ने कहा, ”अगस्त 2023 में जो शुरू हुआ, उसके कारण इस साल मार्च में धनशोधन मामले में गिरफ्तारी हुई.” उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत और एक निचली अदालत पहले ही उन्हें जमानत दे चुकी है.न्यायालय ने दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया.

केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत से इनकार किए जाने और सीबीआई द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं. आप प्रमुख को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

बिना अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर वापस लौटेगा बोइंग का स्टारलाइनर कैप्सूल, जानें कब होगी सुनीता विलियम्स की वापसी ?

केप कैनवरल, बोइंग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अपने खराब कैप्सूल को इस सप्ताह के अंत तक वापस लाने का प्रयास करेगा और इस कैप्सूल से वे 2 अंतरिक्ष यात्री नहीं लौटेंगे जिन्हें ये लेकर गया था.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुधवार को कहा कि बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल के शुक्रवार शाम को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी की सारी तैयारियां सही दिशा में हैं. पूरी तरह से स्वचालित इस कैप्सूल के 6 घंटे बाद न्यू मैक्सिको के ‘व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज’ में उतरने की उम्मीद है.

सुनीता विलियम्स,बुच विल्मोर की इस तारीख को होगी वापसी

नासा के जो 2 अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्टारलाइनर से गए थे वे फिलहाल नहीं लौटेंगे और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रहेंगे. उन्हें फरवरी में स्पेसएक्स की उड़ान से वापस लाया जाएगा.

इस वजह से लौटने में हो रही देरी

ये अंतरिक्ष यात्री एक सप्ताह की परीक्षण उड़ान पर गए थे लेकिन कैप्सूल के थ्रस्टर में समस्या और हीलियम लीक के कारण उनकी वापसी में देरी हो रही है. नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा,”हम स्टारलाइनर की वापसी को लेकर उत्साहित हैं.”

Encounter In Telangana: तेलंगाना में पुलिस मुठभेड़ में 6 माओवादी ढेर, 2 कमांडो घायल, हथियार बरामद

हैदराबाद, भद्राद्री कोठागुडेम जिले में गुरुवार को पुलिस और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों के बीच गोलीबारी में माओवादी संगठन की 2 महिला कैडर समेत 6 माओवादियों को मार गिराया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी शाखा ‘ग्रेहाउंड्स’ के 2 कमांडो भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

माओवादियों की टीम आने की मिली थी सूचना

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया कि घटना जिले के करकागुडेम थाना के अंतर्गत एक वन क्षेत्र में हुई. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि माओवादियों की टीम पड़ोसी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना आ रही है जिसके बाद विशेष पुलिस दस्ते ने इलाके में छानबीन शुरू की, तभी यह घटना हुई.

घटनास्थल से हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि मौके से 2 महिला कैडर समेत 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि मृतकों में माओवादियों का एक वरिष्ठ कैडर भी शामिल है. पुलिस ने घटनास्थल से दो एके47 राइफल, एसएलआर समेत 6 हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है. मामले में जांच जारी है.

Anushka Sharma: ‘आदर्श अभिभावक बनने का दबाव बहुत गहरा होता है, हम ऐसे नहीं हैं’, बोलीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा

मुंबई, लंदन में 15 फरवरी को अकाय के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा पहली बार सार्वजनिक रूप से मीडिया से मुखातिब हुई, उन्होंने कहा कि आदर्श अभिभावक बनने का दबाव बहुत गहरा होता है. वह और उनके पति विराट कोहली बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक बेटी वामिका (3) और 6 महीने का एक बेटा अकाय है. बच्चों के सामने अपनी गलतियां मानना माता-पिता के लिए कोई बुरी बात नहीं है.

”आदर्श अभिभावक बनने का दबाव बहुत गहरा होता है”

शर्मा ने बुधवार को यहां एक ब्रांड के प्रमोशन के मौके पर कहा- “आदर्श अभिभावक बनने का दबाव बहुत गहरा होता है और हम ऐसे नहीं हैं. मुझे लगता है कि हमें चीजों के बारे में शिकायत करनी चाहिए और फिर उन्हें (बच्चों को) यह स्वीकार करना चाहिए.शिकायत करते रहें. मैं ऐसा करती हूं.”

”बच्चों के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए”

अभिनेत्री ने आगे कहा कि इससे, उन्हें पता चलेगा कि यह ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि अपने बच्चों के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए. शर्मा ने कहा कि वह ‘शांत’ स्वभाव की मां हैं, लेकिन वह बच्चों की दिनचर्या के बारे में विशेष रूप से चिंतित रहती हैं.

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आगामी 3-4 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, आज इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

जयपुर, राजस्थान में बीते 24 घंटे में जोधपुर और बाड़मेर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी और बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी 3-4 दिन मॉनसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के भीलवाड़ा, सीकर ,करौली, अजमेर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन (आकाशीय बिजली गिरना) के साथ / मध्यम से तेज वर्षा दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,नागौर,सवाईमाधोपुर,टोंक, झुंझुनूं,चूरू,बूंदी,कोटा,पाली,चित्तौड़गढ़ के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, और साथ ही कहा है कि इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कही- कही हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश ?

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई. इस दौरान जयपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, जोधपुर व बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा तथा बूंदी जिले में कहीं कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है.

नैनवां में सबसे अधिक 141 मिलीमीटर बारिश

सबसे अधिक 141 मिलीमीटर बारिश बूंदी के नैनवां में हुई। भीलवाड़ा के आसींद में 102 मिमी., करौली के कुडगांव में 101 मिमी., जोधपुर में 90.6 मिमी., टोंक के दूनी में 86 मिमी. व जयपुर के आंधी में 80 मिमी. बारिश हुई जो भारी श्रेणी में आती है। राज्य में और भी जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?