राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शुक्रवार को सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कई जगह ‘शीत दिवस’ यानी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा. आज बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान
इस दौरान न्यूनतम तापमान सिरोही में 3.8 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, पिलानी में 6.4 डिग्री, जालोर में 6.8 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री, जैसलमेर में 7.0 डिग्री और जयपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
21-22 जनवरी को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी कहीं-कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज होने व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार देते हुए दोनों को क्रमशः 14 और 7 साल के कारावास की सजा सुनाई. भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने फैसला सुनाया, जिसे अलग-अलग कारणों से 3 बार टाला जा चुका था. आखिरी बार इसे 13 जनवरी को टाला गया था.
इमरान खान पर सजा के अलावा लगाया जुर्माना
न्यायाधीश ने आदिला जेल में स्थापित एक अस्थायी अदालत में खान और उनकी पत्नी को कारावास की यह सजा सुनायी. जेल की सजा के अलावा खान पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये और बुशरा बीबी पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया. जुर्माना न भरने पर खान को 6 महीने और बुशरा बीबी को 3 महीने की अतिरिक्त सज़ा होगी. अदालत ने उनके द्वारा स्थापित अल-कादिर विश्वविद्यालय की ज़मीन को भी ज़ब्त करने का आदेश दिया. खान पहले से ही जेल में हैं जबकि बुशरा को अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया.
इमरान खान के हवाले से उनकी पार्टी ने कही ये बात
पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से उनकी पार्टी ने कहा, ”आज के फैसले से न्यायपालिका की छवि खराब हुई है. इस मामले में न तो मुझे कोई लाभ हुआ था और न ही सरकार को घाटा हुआ था. मैं किसी प्रकार की राहत नहीं चाहता हूं और मैं सभी मामलों का सामना करुंगा. उन्होंने कहा, ”एक तानाशाह यह सब कर रहा है.”
दिसंबर 2023 में दर्ज किया गया था मामला
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने दिसंबर 2023 में खान (72), बीबी (50) और 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय खजाने को 19 करोड़ पाउंड (करीब 50 अरब पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. मुकदमा खान और बीबी पर चलाया गया क्योंकि एक प्रॉपर्टी कारोबारी सहित अन्य सभी आरोपी देश से बाहर हैं.
इमरान खान और बुशरा बीबी पर क्या है आरोप ?
आरोप है कि एक प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ समझौते के तहत ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा पाकिस्तान को लौटाए गए 50 अरब पाकिस्तानी रुपये का दुरुपयोग किया गया. राष्ट्रीय खजाने के तौर पर इस्तेमाल होने वाली इस राशि को उस व्यवसायी के कथित तौर पर निजी लाभ के लिए लगाया गया, जिसने बीबी और खान को एक विश्वविद्यालय स्थापित करने में मदद की थी.
अल-कादिर ट्रस्ट की ट्रस्टी के रूप में बीबी पर इस समझौते से लाभ उठाने का आरोप है, जिसमें झेलम में अल-कादिर विश्वविद्यालय के लिए 458 कनाल भूमि का अधिग्रहण करना भी शामिल है. बता दें कि प्रधानमंत्री पद से 2022 में हटाए जाने के बाद से खान दर्जनों मामलों का सामना कर रहे हैं. अगस्त 2023 से वह जेल में हैं.
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वाहनों की वैश्विक प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर के साथ नई गाड़ियों, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 100 से अधिक नई पेशकश किए जाने की उम्मीद है. यह इस बार 3 स्थानों राष्ट्रीय राजधानी में भारत मंडपम और यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित की जा रही है. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी तथा मोटर वाहन क्षेत्र के दिग्गजों मौजूद रहे.
17 से 22 जनवरी तक चलेगी प्रदर्शनी
वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी. इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी. यानी इसमें वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे.
वाहन प्रदर्शनी का विषय ‘सीमाओं से परे: भविष्य की वाहन मूल्य श्रृंखला का सह-निर्माण’ है. यह विषय वाहन क्षेत्र में सहयोग और नवोन्मेष को दर्शाता है. इसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की प्रगति पर जोर होगा. उल्लेखनीय है कि 2 साल पर होने वाली भारत की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी को अब ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ (भारत वाहन वैश्विक प्रदर्शनी) के साथ जोड़ा गया है. साथ ही 10 साल से अधिक समय तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होने के बाद यह अपने मूल स्थान प्रगति मैदान (अब भारत मंडपम) में वापस आ रही है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित वैश्विक वाहन प्रदर्शनी की मेजबानी उद्योग संगठन कर रहे हैं. इसमें सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा), इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईएसए), ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए), इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईसीईएमए), नासकॉम, इंडियन स्टील एसोसिएशन, मटेरियल रीसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) शामिल हैं. इसमें 5,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल होंगे. एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर से 5 लाख से अधिक लोग इसमें शिरकत कर सकते हैं.
कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी लॉन्च
भारत मंडपम में वाहन खंड में, इलेक्ट्रिक वाहनों के सुर्खियों में रहने की उम्मीद है. प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन, एसयूवी ई विटारा पेश करने की तैयारी में है. वहीं हुंदै मोटर इंडिया लि. पहली बार क्रेटा का ईवी संस्करण पेश करेगी.
लग्जरी यानी महंगी गाड़ियों के खंड में जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज अपनी इलेक्ट्रिक ईक्यूएस मेबैक एसयूवी पेश करेगी जबकि इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट सीएलए और जी इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रदर्शित करेगी. इसी तरह, बीएमडब्ल्यू अपनी नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 पेश करने के अलावा पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आई7 पेश करेगी. कुल मिलाकर, वाहन प्रदर्शनी में 40 से अधिक नए वाहन पेश किए जाने की उम्मीद है.
#WATCH | Delhi: PM Modi to inaugurate the Bharat Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India at Bharat Mandapam, New Delhi.
The Expo will be held from 17-22 January 2025 across three separate venues: Bharat Mandapam & Yashobhoomi in New Delhi and India Expo… pic.twitter.com/nWBzYCWdLD
यशोभूमि में 18-21 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले कलपुर्जों की प्रदर्शनी में लगभग 7 देशों की 1,000 से अधिक इकाइयां भाग लेंग. इसमें पांच देशों जापान, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, ताइवान और ब्रिटेन के मंडप होंगे. वहीं अमेरिका, इजराइल और थाइलैंड की कंपनियां इसमें शामिल हो रही हैं. कलपुर्जों की प्रदर्शनी में 60 से अधिक नए उत्पाद और प्रौद्योगिकी पेश किये जाने की उम्मीद है.
#WATCH | Delhi: PM Modi to inaugurate the Bharat Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India at Bharat Mandapam, New Delhi.
The Expo will be held from 17-22 January 2025 across three separate venues: Bharat Mandapam & Yashobhoomi in New Delhi and India Expo… pic.twitter.com/RaD4iXeGIb
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह वहीं आरोपी है जिसने सैफ पर हमला किया था. पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमों का गठन किया था.
#WATCH अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई। pic.twitter.com/S9jjA2croM
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि हमलावर को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया. हमलावर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया है. मुंबई पुलिस की टीमें उसे पालघर जिले के वसई, नालासोपारा और अन्य इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही है.
डॉक्टर ने सैफ अली को लेकर दिया ये अपडेट
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं. वे अच्छे से चल सकते हैं. उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है. उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है. उन्हें कई सावधानियां बरतनी होंगी. उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा.”
#WATCH मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, "सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं…उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में… pic.twitter.com/RHwJZJsCwI
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे. फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था. हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, ”कोई आवाज नहीं”, उनकी चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आए. फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया.
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों को दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है. पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आप का यह पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब कुछ ही घंटों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जाना है.
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "…मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर है…मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है कि हमें छात्रों को मेट्रो के किराए में 50% रियायत देनी चाहिए और इसकी वजह से जो खर्चा आएगा, उसको दिल्ली सरकार और… pic.twitter.com/tlpw0Kx6fH
केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि छात्रों को दी जाने वाली छूट का बोझ केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को बराबर रूप से उठाना चाहिए. दिल्ली मेट्रो में आप के साथ केंद्र सरकार भी साझेदार हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि आप सरकार छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की योजना बना रही है. दिल्ली में आप सरकार पहले से महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% सब्सिडी देने की मांग की है। pic.twitter.com/oGjvw1ZW4f
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा दोपहर 2 बजे पार्टी के राज्य इकाई कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस दौरान वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे.
नई दिल्ली। दो ओलंपिक पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर और शतरंज विश्व चैम्पियन डी गुकेश शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेलरत्न से सम्मानित किया गया. इनके अलावा भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ऊंचीकूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार को भी देश का सर्वोच्च खेल सम्मान यहां राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया .
LIVE: President Droupadi Murmu presents National Sports and Adventure Awards 2024 at Rashtrapati Bhavan https://t.co/DjBNkqARVD
हरमनप्रीत टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य थे. पेरिस ओलंपिक में वह टीम के कप्तान भी थे. दूसरी ओर पैरा एथलीट प्रवीण ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता और पेरिस में उसे स्वर्ण में बदला. इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिए गए जिनमें से 17 पैरा एथलीट हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2024 प्रदान किए।
अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और पुरूष हॉकी टीम के सदस्य जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं .
प्रयागराज, महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. बता दें कि गुरुवार शाम 6 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. सीएम योगी ने इस जनसैलाब को सनातन धर्म के प्रति लोगों की गहरी आस्था बताया है.
सीएम योगी ने किया श्रद्धालुओं का अभिनंदन
सीएम योगी ने महाकुंभ में शामिल हुए 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा- आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में गुरुवार को 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है. संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! माँ गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें.
#WATCH प्रयागराज |श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए।
महाकुंभ को लेकर योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40-45 करोड़ शामिल होने वाले हैं. 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच महज 6 दिन में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ की शुरुआत में ही 7 करोड़ भक्तों का आंकड़ा यही संकेत दे रहा है. महाकुंभ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों ने स्नान किया. इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई.
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. पुलिस ने हमलावर की तलाश तेज कर दी है. इसके लिए पुलिस ने 20 टीमों का गठन किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया. हमलावर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया है. मुंबई पुलिस की टीमें उसे पालघर जिले के वसई, नालासोपारा और अन्य इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही है.
#WATCH महाराष्ट्र | वीडियो मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान के अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग 'सतगुरु शरण' के बाहर से है।
अभिनेता सैफ अली खान घर में घुसपैठिए के साथ हाथापाई के दौरान घायल हो गए थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। pic.twitter.com/Ytwiklod2y
पुलिस को सैफ अली खान के घर से पुरानी तलवार भी बरामद हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह तलवार पुरानी और पुश्तैनी लग रही है. जो सैफ अली खान के परिवार की हो सकती है. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
हमलावर की तलाश तेज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने तकनीकी डाटा एकत्र किया है, जिसमें यह भी शामिल है कि जब अभिनेता पर ‘सतगुरु शरण’ इमारत में स्थित उनके अपार्टमेंट में चोरी की कोशिश के दौरान हमला किया गया था, तब इलाके में कितने मोबाइल फोन सक्रिय थे. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता की मदद से खान के घर और इमारत से सबूत एकत्र किए गए हैं तथा हमलावर का पता लगाने के लिए मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई है.
हमलावर ने मांगे थे 1 करोड़ रुपए
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे. फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था. हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, ”कोई आवाज नहीं”, उनकी चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आए. फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया.
सैफ अली खान की हालत में सुधार
खान की टीम ने एक बयान में कहा कि अभिनेता की सर्जरी हो गई है और अब वह खतरे से बाहर हैं. बयान में कहा गया, ”फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है.
करीना कपूर ने की फैंस से अपील
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने फैंस से अपील की करते हुए कहा हैं ‘ कि यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं. जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पपराज़ी निरंतर अटकलों और कवरेज से दूर रहें. हम आपकी चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं. मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वह स्थान दें जो हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने की आवश्यकता है. मैं इस संवेदनशील समय के दौरान आपकी समझ और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं.”
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि खराब सड़क निर्माण को गैर-जमानती अपराध बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क ठेकेदारों और इंजीनियरों को दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. उद्योग निकाय भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही.
जेल भेजने की कही बात
नितिन गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा, ”दोषपूर्ण सड़क निर्माण को गैर-जमानती अपराध बनाया जाना चाहिए और सड़क ठेकेदारों, रियायतियों और इंजीनियरों को दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और जेल भेजा जाना चाहिए.”
2023 में 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं 1,72,000 लोगों ने गंवाई जान
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का लक्ष्य 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को घटाकर आधा करने का है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में देश में 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 1,72,000 लोगों की मौत हुई. गडकरी ने कहा, ”इनमें से 66.4 प्रतिशत यानी 1,14,000 लोग 18-45 वर्ष आयु वर्ग के थे, जबकि 10,000 बच्चे थे.” उन्होंने बताया कि 55,000 लोगों की मौत हेलमेट न पहनने के कारण और 30,000 लोगों की मौत सीट बेल्ट न लगाने के कारण हुई.
ब्लैक स्पॉट ठीक करने के लिए 40,000 करोड़ खर्च कर रहा मंत्रालय: गडकरी
गडकरी ने यह भी कहा कि राजमार्ग मंत्रालय, राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील स्थान) को ठीक करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. गडकरी ने उद्योग और अन्य संबंधित इकाइयों से आग्रह किया कि वे देश में ड्राइवरों (वाहन चालकों) की भारी कमी को दूर करने के लिए प्रशिक्षण और फिटनेस केंद्र स्थापित करने के लिए सरकार के साथ साझेदारी करें.
मुंबई। शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की CCTV फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं.
घर में चुपचाप घुसा था शख्स
पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था. अधिकारियों ने कहा कि रात करीब 2.30 बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी CCTV फुटेज छठी मंजिल की मिली है.
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में CCTV कैमरे में एक संदिग्ध देखा गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/OGAGVxvo4u
शुरू में घटना को लेकर शोर मचाने वाली खान की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट लग गई. बाद में, वह हत्या के कथित प्रयास और अवैध घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची. हालांकि, पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित धाराओं की पुष्टि नहीं की.
अभिनेता की हालत खतरे से बाहर
अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह चोरी का प्रयास था. बता दें कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, खान की पीठ में फंसे चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की गई और अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं.