Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 213

Mann ki Baat में पीएम मोदी ने ‘महाकुंभ’ को एकता, समता-समरसता का असाधारण संगम बताया, ‘युवाओं का इससे जुड़ना स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करता है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘महाकुंभ’ को एकता और समता-समरसता का असाधारण संगम करार दिया और कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव और जातिवाद नहीं है. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 118वीं कड़ी और साल 2025 की पहली कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने महाकुंभ में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का उल्लेख किया और कहा कि जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ गर्व से जुड़ जाती है तो उसकी सभ्यतागत जड़े और मजबूत होती है और तब उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इसी दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा, हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है. मैं चुनाव आयोग का भी धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर, हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है. आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए, तकनीक की शक्ति का उपयोग किया. पीएम मोदी ने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करने और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया सशक्त बनाने का भी आह्वान किया.

मोदी ने कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेले का उल्लेख करते हुए कहा कि ये पर्व सामाजिक मेल-जोल, सद्भाव और एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं. उन्होंने कहा, ”ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं. कुंभ में दक्षिण, पश्चिम और हर कोने से लोग आते हैं. कुंभ में गरीब और अमीर सब एक हो जाते हैं और सब लोग संगम में डुबकी लगाते हैं. एक साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं. तभी तो कुंभ एकता का महाकुंभ है. कुंभ का आयोजन हमें यह भी बताता है कैसे हमारी परंपराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ में युवाओं की भागीदारी बहुत व्यापक रूप में नजर आई है. जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ गर्व के साथ जुड़ जाती है तो उसकी जड़े और मजबूत होती है और तब उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है.”

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में पौष द्वादशी के दिन अयोध्या में राम मंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का भी जिक्र किया और कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की यह द्वादशी भारत की सांस्कृतिक चेतना की पुनः प्रतिष्ठा की द्वादशी बन गई.उन्होंने कहा, ”हमें विकास के रास्ते पर चलते हुए ऐसे ही अपनी विरासत को भी सहेजना है और उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है.”

हाल के दिनों में उन्होंने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि आज हमारा देश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है क्योंकि ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.”

प्रधानमंत्री ने इस दौरान संविधान सभा में बहस के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, राजेन्द्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संबोधनों के ऑडियो क्लिप का कुछ अंश भी सुनाया. उन्होंने कहा, ”हर देशवासी को इन विचारों से प्रेरणा लेकर, ऐसे भारत के निर्माण के लिए काम करना है, जिस पर हमारे संविधान निर्माताओं को भी गर्व हो.”

इस खबर को भी पढ़ें: Tik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और Apple प्ले स्टोर से हटाया गया

Tik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और Apple प्ले स्टोर से हटाया गया

न्यूयॉर्क। अमेरिका में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ समय पहले शनिवार शाम इस ऐप को प्रमुख ऐप के स्टोर से हटा दिया गया है. पूर्वी मानक समयानुसार रात 10.30 बजे तक एप्पल और गूगल के प्लेस्टोर में यह ऐप उपलब्ध नहीं था.

एक कानून के तहत लगा प्रतिबंध

बता दें कि एक कानून के तहत एप्पल और गूगल प्लेस्टोर के इन ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है. कानून के तहत टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस को प्लेटफॉर्म बेचने या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए कहा गया है.

यूजर्स को आया ये मैसेज

शनिवार शाम जब उपयोगकर्ताओं ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक पॉप अप मैसेज आया, जिसमें लिखा था, ”अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है. इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.” संदेश में लिखा था, “हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे.”

इस बीच, ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह वह टिकटॉक को रविवार के बाद भी काम करते रहने के लिए समय देने पर विचार कर रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

Bikaner Accident News: बीकानेर में बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 4 लोगों की मौत, चार घायल

राजस्थान के बीकानेर के पास शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है.

अचानक जानवर सामने आने से हादसा

पुलिस ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया की बारात में शामिल एक कार शनिवार रात हंसेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा एक पशु के अचानक वाहन के सामने आने के कारण हुआ. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

हादसे में मृतकों की पहचान

लूणकरणसर थाने के उपनिरीक्षक रामगोपाल ने बताया कि कार में सवार बाराती भोजासर छोटा गांव से लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रहे थे. हादसे में भगवानदास, विनोद, सुनील व कालू की मौत हो गई. चार अन्य घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है. एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Rajasthan News: बाड़मेर में भारत पाक बॉर्डर के पास मिली हथियारों की बड़ी खेप, जांच में जुटी एंजेंसियां

जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के बाड़मेर में जमीन में दबाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर बाड़ के पास रेत में छिपाए गए 9 एमएम की चार ग्लॉक पिस्तौल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस बरामद किए गए हैं.

हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

बीएसएफ (गुजरात फ्रंटियर) के एक सूत्र ने बताया, ”सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर हमने सूचना के आधार पर शुक्रवार को बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में भभूते की ढाणी के पास तलाश अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान, सीमा पर बाड़ से थोड़ी दूरी पर रेत के टीले में छिपाकर रखे गए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. उन्होंने कहा, माना जा रहा है कि हथियारों को पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाया गया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं.”

BSF और पुलिस ने शुरू की जांच

BSF और पुलिस की टीम, अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर क्षेत्र में व्यापक तलाश अभियान संचालित कर रही हैं और इस बात की जांच कर रही हैं कि ये हथियार भारत में कैसे पहुंचे? देश में कुछ ही दिन में गणतंत्र दिवस मनाया जाना है ऐसे में हथियारों की बरामदगी को संवेदनशील मामला माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था.

ठाणे से आरोपी को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था.

बांग्लादेश से भारत आकर बदला नाम

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था. वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.”

सैफ अली पर चाकू से किया था हमला

बता दें कि सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी.

इस खबर को भी पढ़ें: Tik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और Apple प्ले स्टोर से हटाया गया

UCIL Apprentice Recruitment 2025: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 228 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें तमाम जरूरी डिटेल्स

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL)ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली वैकेंसी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

UCIL Apprentice Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

UCIL Apprentice Recruitment 2025: पदों का विवरण

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 228 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद, वेल्डर( गैस & इलेक्ट्रिक) के 38 पद, टर्नर/ मशीनिस्ट के 10 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 04 पद, मैकेनिक डीजल/मैकेनिक एमवी के 10 पद, कारपेंटर के 03 पद, प्लंबर के 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

UCIL Apprentice Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में NCVT द्वारा जारी ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.

UCIL Apprentice Recruitment 2025: आयु सीमा

यूसीआईएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

UCIL Apprentice Recruitment 2025 Notification

Winter Health Tips : सर्दियों के दिनों में सेहत और फिटनेस का ऐसे रखें ख्याल, जरूर फॉलो करे ये टिप्स

सर्दी के दिनों में तापमान कम होने के कारण छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्या जैसे खांसी, जुकाम, गले में खराश, कफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं. यह मौसमी बीमारियों और वायरल समस्याएं खासतौर पर कमजोर इम्युनिटी वालों को ज्यादा प्रभावित करती हैं. दूसरी समस्या वजन बढ़ने की भी होती है. क्यों की सर्दी के दिनों में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. और तेल, घी ,मसाले वाले खाने के साथ डेजर्ट्स भी खूब खाए जाते हैं. सर्दी के दिनों में त्योहार भी आते हैं .ऐसे में घरों में फ्राइड फूड भी खूब बनते हैं. आइए आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आप सेहत और फिटनेस दोनों को दुरूस्त रख सकते हैं.

हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूरी है कि संतुलित डाइट ली जाए. अगर सर्दी के दिनों में आपको खांसी,जुकाम होता है तो इसका मतलब है कि आपकी प्रतिरक्षा मजबूत नहीं है. और वजन बढ़ने के पीछे भी कुछ वजह होती है. जिससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है.

फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें

सर्दी के दिनों में हमारी फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. जिससे वेट बढ़ने की समस्या हो सकती है. इसीलिए हमें सर्दी के दिनों में योगासन और अगर वर्क आउट नहीं कर पाते हैं तो काम के दौरान ही ज्यादा से ज्यादा से पैदल चलना चाहिए. इससे आप हेल्दी रहेंगे और वजह भी नहीं बढ़ेगा.

सर्दी में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

सर्दी के दिनों में ज्यादातर लोग पानी पीना कम कर देते हैं. इससे भी आप बीमार हो सकते हैं. इसीलिए ठंड के मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. जिससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी, साथ ही शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते रहेंगे. जिससे आप हेल्दी रहेंगे.

मौसमी फल और सब्जियों का करें सेवन

सर्दी के दिनों में इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए मौसम फल जैसे अमरुद, संतरा, चीकू, कीनू को अपनी डाइट में शामिल करें. रोज कम से एक फल का सेवन जरूर करें. सब्जियों में गाजर, पालक, मटर, सरसों का साग का सेवन करें. क्योंकि सभी फल और सब्जियां में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स होते हैं. जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.

BRO Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए सीमा सड़क संगठन में नौकरी पाने का मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन

सीमा सड़क संगठन ने 411 पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट marvels.bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

BRO MSW Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.

BRO MSW Recruitment 2025: पदों का विवरण

सीमा सड़क संगठन के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 411 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें MSW (रसोईया) के 153 पद, MSW(राजमिस्त्री) के 172 पद, MSW(लोहार) के 75 पद जबकि MSW(मेस वेटर) के 11 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

BRO MSW Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में अनुभव भी होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

BRO MSW Recruitment 2025: आयु सीमा

सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

BRO MSW Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को शुल्क से राहत दी गई है.

BRO MSW Recruitment 2025 Notification

Delhi Election 2025: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओ को हर महीने 2500 रुपए, होली-दिवाली फ्री सिलेंडर, पढ़ें दिल्ली चुनाव के लिए BJP के बड़े वादे

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अपना संकल्प पत्र तीन भाग में जारी करेगी. जिसके पहले पार्ट को आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा, “दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा.”

प्रतिमाह 2,500 रुपए हर महिला को दिए जाएंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा, “हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपए हर महिला को दिए जाएंगे. इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा. गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपए दिए जाएंगे.”

पूरी दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा, “हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देंगे यानी 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा.”

Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में बर्फबारी के बाद और गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन, गुलमर्ग में माइनस 7 डिग्री पहुंचा तापमान, इस बीच IMD ने जारी किया ये अलर्ट

श्रीनगर। कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने यहां अगले 3 दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ घाटी के कुछ मैदानी इलाकों में भी गुरुवार को बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के बाद कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई और अधिकतर स्थानों पर रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

https://twitter.com/AHindinews/status/1880092261310190069

पहलगाम में पारा माइनस 11.8 डिग्री

श्रीनगर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक रात पहले यह शून्य से ढाई डिग्री सेल्सियस नीचे था. स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यहां तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, पंपोर शहर के कोनीबल में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

20 से 22 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने कश्मीर में 19 जनवरी तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. 20 से 22 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. वर्तमान में कश्मीर घाटी ‘चिल्ला-ए-कलां’ (सर्वाधिक ठंड की अवधि) की चपेट में है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. चिल्ला-ए-कलां की 40 दिनों की अवधि के दौरान बर्फबारी की सबसे अधिक संभावना होती है. इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और 10 दिन का ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ का समय होगा जब ठंड धीरे धीरे कम होने लगेगी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ