जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के बाड़मेर में जमीन में दबाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर बाड़ के पास रेत में छिपाए गए 9 एमएम की चार ग्लॉक पिस्तौल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस बरामद किए गए हैं.
हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
बीएसएफ (गुजरात फ्रंटियर) के एक सूत्र ने बताया, ”सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर हमने सूचना के आधार पर शुक्रवार को बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में भभूते की ढाणी के पास तलाश अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान, सीमा पर बाड़ से थोड़ी दूरी पर रेत के टीले में छिपाकर रखे गए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. उन्होंने कहा, माना जा रहा है कि हथियारों को पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाया गया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.”
BSF और पुलिस ने शुरू की जांच
BSF और पुलिस की टीम, अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर क्षेत्र में व्यापक तलाश अभियान संचालित कर रही हैं और इस बात की जांच कर रही हैं कि ये हथियार भारत में कैसे पहुंचे? देश में कुछ ही दिन में गणतंत्र दिवस मनाया जाना है ऐसे में हथियारों की बरामदगी को संवेदनशील मामला माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है.
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था.
#WATCH अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, "16 जनवरी को रात 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है…आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल… pic.twitter.com/fDZfmeose1
अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था.
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: सैफ अली खान हमला मामला | गिरफ्तार आरोपी को खार पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है। वीडियो पुलिस स्टेशन के बाहर से है। pic.twitter.com/fJts9tKPsZ
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था. वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.”
#WATCH मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, "प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था। अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था। वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया… pic.twitter.com/7HPLEqZsr0
बता दें कि सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी.
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL)ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली वैकेंसी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: पदों का विवरण
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 228 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद, वेल्डर( गैस & इलेक्ट्रिक) के 38 पद, टर्नर/ मशीनिस्ट के 10 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 04 पद, मैकेनिक डीजल/मैकेनिक एमवी के 10 पद, कारपेंटर के 03 पद, प्लंबर के 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में NCVT द्वारा जारी ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
UCIL Apprentice Recruitment 2025: आयु सीमा
यूसीआईएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सर्दी के दिनों में तापमान कम होने के कारण छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्या जैसे खांसी, जुकाम, गले में खराश, कफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं. यह मौसमी बीमारियों और वायरल समस्याएं खासतौर पर कमजोर इम्युनिटी वालों को ज्यादा प्रभावित करती हैं. दूसरी समस्या वजन बढ़ने की भी होती है. क्यों की सर्दी के दिनों में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. और तेल, घी ,मसाले वाले खाने के साथ डेजर्ट्स भी खूब खाए जाते हैं. सर्दी के दिनों में त्योहार भी आते हैं .ऐसे में घरों में फ्राइड फूड भी खूब बनते हैं. आइए आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आप सेहत और फिटनेस दोनों को दुरूस्त रख सकते हैं.
हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूरी है कि संतुलित डाइट ली जाए. अगर सर्दी के दिनों में आपको खांसी,जुकाम होता है तो इसका मतलब है कि आपकी प्रतिरक्षा मजबूत नहीं है. और वजन बढ़ने के पीछे भी कुछ वजह होती है. जिससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है.
फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें
सर्दी के दिनों में हमारी फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. जिससे वेट बढ़ने की समस्या हो सकती है. इसीलिए हमें सर्दी के दिनों में योगासन और अगर वर्क आउट नहीं कर पाते हैं तो काम के दौरान ही ज्यादा से ज्यादा से पैदल चलना चाहिए. इससे आप हेल्दी रहेंगे और वजह भी नहीं बढ़ेगा.
सर्दी में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
सर्दी के दिनों में ज्यादातर लोग पानी पीना कम कर देते हैं. इससे भी आप बीमार हो सकते हैं. इसीलिए ठंड के मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. जिससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी, साथ ही शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते रहेंगे. जिससे आप हेल्दी रहेंगे.
मौसमी फल और सब्जियों का करें सेवन
सर्दी के दिनों में इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए मौसम फल जैसे अमरुद, संतरा, चीकू, कीनू को अपनी डाइट में शामिल करें. रोज कम से एक फल का सेवन जरूर करें. सब्जियों में गाजर, पालक, मटर, सरसों का साग का सेवन करें. क्योंकि सभी फल और सब्जियां में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स होते हैं. जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
सीमा सड़क संगठन ने 411 पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट marvels.bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.
BRO MSW Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.
BRO MSW Recruitment 2025: पदों का विवरण
सीमा सड़क संगठन के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 411 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें MSW (रसोईया) के 153 पद, MSW(राजमिस्त्री) के 172 पद, MSW(लोहार) के 75 पद जबकि MSW(मेस वेटर) के 11 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
BRO MSW Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में अनुभव भी होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
BRO MSW Recruitment 2025: आयु सीमा
सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
BRO MSW Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को शुल्क से राहत दी गई है.
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अपना संकल्प पत्र तीन भाग में जारी करेगी. जिसके पहले पार्ट को आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा, “दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा.”
प्रतिमाह 2,500 रुपए हर महिला को दिए जाएंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा, “हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपए हर महिला को दिए जाएंगे. इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा. गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपए दिए जाएंगे.”
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, "हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपए हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। गरीब बहनों को… pic.twitter.com/TyL6zPX4rY
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा, “हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देंगे यानी 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा.”
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, "हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देंगे… pic.twitter.com/cGxWN7XJZL
वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन ₹2,000 से बढ़ाकर प्रतिमाह ₹2,500 की जाएगी।
70+ वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा एवं परित्यक्त महिलाओं की पेंशन ₹2,500 से बढ़ाकर प्रतिमाह ₹3,000 की जाएगी।#BJPKeSankalppic.twitter.com/0LAVJqG2FF
श्रीनगर। कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने यहां अगले 3 दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ घाटी के कुछ मैदानी इलाकों में भी गुरुवार को बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के बाद कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई और अधिकतर स्थानों पर रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
श्रीनगर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक रात पहले यह शून्य से ढाई डिग्री सेल्सियस नीचे था. स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यहां तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, पंपोर शहर के कोनीबल में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कश्मीर में 19 जनवरी तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. 20 से 22 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. वर्तमान में कश्मीर घाटी ‘चिल्ला-ए-कलां’ (सर्वाधिक ठंड की अवधि) की चपेट में है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. चिल्ला-ए-कलां की 40 दिनों की अवधि के दौरान बर्फबारी की सबसे अधिक संभावना होती है. इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और 10 दिन का ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ का समय होगा जब ठंड धीरे धीरे कम होने लगेगी.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शुक्रवार को सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कई जगह ‘शीत दिवस’ यानी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा. आज बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा छाया रहा. पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान
इस दौरान न्यूनतम तापमान सिरोही में 3.8 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, पिलानी में 6.4 डिग्री, जालोर में 6.8 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री, जैसलमेर में 7.0 डिग्री और जयपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
21-22 जनवरी को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी कहीं-कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज होने व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार देते हुए दोनों को क्रमशः 14 और 7 साल के कारावास की सजा सुनाई. भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने फैसला सुनाया, जिसे अलग-अलग कारणों से 3 बार टाला जा चुका था. आखिरी बार इसे 13 जनवरी को टाला गया था.
इमरान खान पर सजा के अलावा लगाया जुर्माना
न्यायाधीश ने आदिला जेल में स्थापित एक अस्थायी अदालत में खान और उनकी पत्नी को कारावास की यह सजा सुनायी. जेल की सजा के अलावा खान पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये और बुशरा बीबी पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया. जुर्माना न भरने पर खान को 6 महीने और बुशरा बीबी को 3 महीने की अतिरिक्त सज़ा होगी. अदालत ने उनके द्वारा स्थापित अल-कादिर विश्वविद्यालय की ज़मीन को भी ज़ब्त करने का आदेश दिया. खान पहले से ही जेल में हैं जबकि बुशरा को अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया.
इमरान खान के हवाले से उनकी पार्टी ने कही ये बात
पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से उनकी पार्टी ने कहा, ”आज के फैसले से न्यायपालिका की छवि खराब हुई है. इस मामले में न तो मुझे कोई लाभ हुआ था और न ही सरकार को घाटा हुआ था. मैं किसी प्रकार की राहत नहीं चाहता हूं और मैं सभी मामलों का सामना करुंगा. उन्होंने कहा, ”एक तानाशाह यह सब कर रहा है.”
दिसंबर 2023 में दर्ज किया गया था मामला
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने दिसंबर 2023 में खान (72), बीबी (50) और 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय खजाने को 19 करोड़ पाउंड (करीब 50 अरब पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. मुकदमा खान और बीबी पर चलाया गया क्योंकि एक प्रॉपर्टी कारोबारी सहित अन्य सभी आरोपी देश से बाहर हैं.
इमरान खान और बुशरा बीबी पर क्या है आरोप ?
आरोप है कि एक प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ समझौते के तहत ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा पाकिस्तान को लौटाए गए 50 अरब पाकिस्तानी रुपये का दुरुपयोग किया गया. राष्ट्रीय खजाने के तौर पर इस्तेमाल होने वाली इस राशि को उस व्यवसायी के कथित तौर पर निजी लाभ के लिए लगाया गया, जिसने बीबी और खान को एक विश्वविद्यालय स्थापित करने में मदद की थी.
अल-कादिर ट्रस्ट की ट्रस्टी के रूप में बीबी पर इस समझौते से लाभ उठाने का आरोप है, जिसमें झेलम में अल-कादिर विश्वविद्यालय के लिए 458 कनाल भूमि का अधिग्रहण करना भी शामिल है. बता दें कि प्रधानमंत्री पद से 2022 में हटाए जाने के बाद से खान दर्जनों मामलों का सामना कर रहे हैं. अगस्त 2023 से वह जेल में हैं.
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वाहनों की वैश्विक प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर के साथ नई गाड़ियों, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 100 से अधिक नई पेशकश किए जाने की उम्मीद है. यह इस बार 3 स्थानों राष्ट्रीय राजधानी में भारत मंडपम और यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित की जा रही है. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी तथा मोटर वाहन क्षेत्र के दिग्गजों मौजूद रहे.
17 से 22 जनवरी तक चलेगी प्रदर्शनी
वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी. इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी. यानी इसमें वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे.
वाहन प्रदर्शनी का विषय ‘सीमाओं से परे: भविष्य की वाहन मूल्य श्रृंखला का सह-निर्माण’ है. यह विषय वाहन क्षेत्र में सहयोग और नवोन्मेष को दर्शाता है. इसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की प्रगति पर जोर होगा. उल्लेखनीय है कि 2 साल पर होने वाली भारत की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी को अब ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ (भारत वाहन वैश्विक प्रदर्शनी) के साथ जोड़ा गया है. साथ ही 10 साल से अधिक समय तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होने के बाद यह अपने मूल स्थान प्रगति मैदान (अब भारत मंडपम) में वापस आ रही है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित वैश्विक वाहन प्रदर्शनी की मेजबानी उद्योग संगठन कर रहे हैं. इसमें सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा), इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईएसए), ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए), इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईसीईएमए), नासकॉम, इंडियन स्टील एसोसिएशन, मटेरियल रीसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) शामिल हैं. इसमें 5,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल होंगे. एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर से 5 लाख से अधिक लोग इसमें शिरकत कर सकते हैं.
कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी लॉन्च
भारत मंडपम में वाहन खंड में, इलेक्ट्रिक वाहनों के सुर्खियों में रहने की उम्मीद है. प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन, एसयूवी ई विटारा पेश करने की तैयारी में है. वहीं हुंदै मोटर इंडिया लि. पहली बार क्रेटा का ईवी संस्करण पेश करेगी.
लग्जरी यानी महंगी गाड़ियों के खंड में जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज अपनी इलेक्ट्रिक ईक्यूएस मेबैक एसयूवी पेश करेगी जबकि इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट सीएलए और जी इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रदर्शित करेगी. इसी तरह, बीएमडब्ल्यू अपनी नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 पेश करने के अलावा पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आई7 पेश करेगी. कुल मिलाकर, वाहन प्रदर्शनी में 40 से अधिक नए वाहन पेश किए जाने की उम्मीद है.
#WATCH | Delhi: PM Modi to inaugurate the Bharat Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India at Bharat Mandapam, New Delhi.
The Expo will be held from 17-22 January 2025 across three separate venues: Bharat Mandapam & Yashobhoomi in New Delhi and India Expo… pic.twitter.com/nWBzYCWdLD
यशोभूमि में 18-21 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले कलपुर्जों की प्रदर्शनी में लगभग 7 देशों की 1,000 से अधिक इकाइयां भाग लेंग. इसमें पांच देशों जापान, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, ताइवान और ब्रिटेन के मंडप होंगे. वहीं अमेरिका, इजराइल और थाइलैंड की कंपनियां इसमें शामिल हो रही हैं. कलपुर्जों की प्रदर्शनी में 60 से अधिक नए उत्पाद और प्रौद्योगिकी पेश किये जाने की उम्मीद है.
#WATCH | Delhi: PM Modi to inaugurate the Bharat Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India at Bharat Mandapam, New Delhi.
The Expo will be held from 17-22 January 2025 across three separate venues: Bharat Mandapam & Yashobhoomi in New Delhi and India Expo… pic.twitter.com/RaD4iXeGIb