Sunday, May 25, 2025
Home Blog Page 20

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल भी बंद

Employees’ Leave Canceled In Rajasthan:भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद उपजे हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

4 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 4 सीमावर्ती जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में स्कूल बंद हैं. ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं.

कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, मुख्यालयों पर उपस्थिति के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति को लेकर बुधवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए. सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों सहित अन्य आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और मौखिक रूप से उन्हें अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए.़

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल, नितेश राणा चोट के चलते बाहर

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल, नितेश राणा चोट के चलते बाहर

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी मैचों के लिए चोटिल नीतीश राणा के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया.

लुआन ड्रे प्रीटोरियस का करियर

इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 911 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 97 रन है जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में एसए20 फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था। एसए20 में पार्ल फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी राजस्थान रॉयल्स के मालिकों के पास है. आईपीएल ने बयान में कहा, ‘वह 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल होंगे.’

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1920328381050110408

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से हो चुकी बाहर

राणा ने इस सत्र में 161.94 की स्ट्राइक से 217 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है. उसे अपने बाकी बचे 2 मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Stock Market Today: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Share Market Update: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को दिन की शुरुआत आशावादी रुख के साथ की लेकिन जल्द ही इनमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला. भारतीय सशस्त्र बलों के पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से निवेशक सर्तक रुख अपना रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 181.21 अंक चढ़कर 80,927.99 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 32.85 अंक की बढ़त के साथ 24,447.25 अंक पर रहा. हालांकि, बाद में दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वे सपाट रुख के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई सेंसेक्स 24.31 अंक की गिरावट के साथ 80,730.57 अंक पर और निफ्टी 32.20 अंक फिसलकर 24,382.20 अंक पर आ गया.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

इटर्नल, आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,585.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को गंगनानी के समीप एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं. प्रशासन और राहत दल दुर्घटनास्थल पर मौजूद है.

हेलीकॉप्टर क्रैश में 5 की मौत 2 गंभीर घायल

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं और राहत दल मौके पर मौजूद है.

सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.’

उन्होंने कहा,’ ईश्वर हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’धामी ने कहा, ‘प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.’

इसे भी पढ़ें: Ceasfire Violation: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में LoC पर की गोलाबारी, सेना का एक जवान शहीद, 15 नागरिकों की मौत

Ceasfire Violation: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में LoC पर की गोलाबारी, सेना का एक जवान शहीद, 15 नागरिकों की मौत

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नापाक हरकर से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर के 4 सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं 15 नागरिकों की भी मौत हो गई.

लगातार 14वीं रात तोड़ा सीज फायर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की और मोर्टार दागे. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को सीमा पार से गोलीबारी की तीव्रता कम रही और यह 4 सेक्टर तक सीमित रही. पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच यह 14वीं रात थी जब पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी की गई.

रक्षा प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘7 और 8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी सेना की तरफ से कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर के सामने स्थित एलओसी पर छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के हमले किए गए. भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया.’

पाक गोलीबारी में लांस नायर दिनेश कुमार शहीद

पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों में 5-फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार भी शामिल हैं. सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग और व्हाइट नाइट कोर के सभी स्तर के अधिकारी व जवान रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 7 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए. हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’

जम्मू के 5 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

बढ़ते तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के 5 सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को दूसरे दिन भी बंद रहेंगे. मंडल आयुक्त रमेश कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को भी बंद रहेंगे. जम्मू संभाग में प्रशासन ने क्षेत्र के सभी 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं जो 24 घंटे काम करेंगे.

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमले किए।

इसे भी पढ़ें: School Closed: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, 6 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

School Closed: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, 6 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

School Closed in Punjab: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहे. अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए.

भारत की 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. इसके एक दिन बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे.

स्कूल 8 से 11 मई तक रहेंगे बंद

तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल 8 से 11 मई तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

Operation Sindoor: ‘तनाव बढ़ाया तो भारत करारा जवाब देने के लिए तैयार’, NSA अजित डोभाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

NSA Ajit Dobhal Warns Pakistan: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बुधवार को विभिन्न देशों के अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह ढृढ़ता से जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है.

डोभाल ने अपने समकक्षों को दी एयर स्ट्राइक की जानकारी

डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और जापान में अपने समकक्षों को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे के खिलाफ भारत के मिसाइल हमलों के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि डोभाल ने रूस और फ्रांस से भी संपर्क किया.

डोभाल ने बातचीत में क्या कहा ?

एक अधिकारी ने बताया, ‘ NSA ने अपने समकक्षों को भारत की कार्रवाई और हमले के तरीके के बारे में जानकारी दी, जो कि सटीक, गैर-उकसावे वाला और संयमित था. उन्होंने (डोभाल ने) इस बात पर जोर दिया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा फैसला करता है, तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.” भारत द्वारा 9 स्थानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के तुरंत बाद यह बातचीत हुई.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दी जानकारी

डोभाल ने अमेरिकी NSA व विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एचएच शेख तहनून और जापान के मसाताका ओकानो से बात की. अधिकारी ने बताया, ‘रूसी NSA सर्गेई शोइगु, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार के साथ भी संपर्क किया गया है.’

इसे भी पढ़ें: WBCHSE 12th Result 2025: पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 91 फीसदी छात्र हुए पास, पूर्वी बर्धमान के रूपायन पाल ने किया टॉप

WBCHSE 12th Result 2025: पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 91 फीसदी छात्र हुए पास, पूर्वी बर्धमान के रूपायन पाल ने किया टॉप

WBCHSE 12th Result 2025: पश्चिम बंगाल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी किए गए, जिसमें इस वर्ष कुल 4,30,286 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य के अनुसार, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 3 से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4,82,948 अभ्यर्थियों में से उत्तीर्णता का प्रतिशत 90.79 रहा. उन्होंने बताया कि इनमें से 92.3 प्रतिशत लड़कों और 88.1 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की.

मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक छात्र पास

भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 95.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. इसके बाद उत्तर 24 परगना और कोलकाता का स्थान रहा. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 45.38 प्रतिशत ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 16.99 प्रतिशत ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए.

रुपायन पाल ने किया टॉप

अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर 72 उम्मीदवारों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई. पूर्वी बर्धमान के सीएमएस हाई स्कूल के रूपायन पाल ने 497 अंक (99.4 प्रतिशत) प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया. उनके बाद कूचबिहार स्थित बक्शीरहाट हाई स्कूल के तुषार देबनाथ ने 496 अंक, हुगली स्थित आरामबाग हाई स्कूल की राजर्षि अधिकारी ने 495 अंक और बांकुड़ा स्थित सोनामुखी गर्ल्स हाई स्कूल की श्रीजिता घोषाल ने 494 अंक प्राप्त किए.

भट्टाचार्य ने बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से अशक्त 143 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें से 51.75 प्रतिशत सफल हुए. उन्होंने कहा कि 1978 से चली आ रही वार्षिक प्रणाली के तहत यह अंतिम परीक्षा थी. वर्ष 2026 से हाई स्कूल की परीक्षाएं फरवरी और सितंबर में आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि चौथे सत्र की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी, जानें दोनों महिला सैन्य अफसरों के बारे में

Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी, जानें दोनों महिला सैन्य अफसरों के बारे में

Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ दो महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मीडिया से मुखातिब हुई दोनों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार की ओर से शुरुआती बयान दिया और ऑपरेशन की रणनीति और सफलता के बारे में पूरी जानकारी दी. आइए आपको बताते हैं दोनों महिला अफसरों के बारे में

कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ?

विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक कुशल हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने कई तरह के विमान उड़ाए हैं और जटिल परिस्थितियों में नागरिकों को सुरक्षित निकालने के अभियानों में भाग लिया है. उन्होंने एक बार एक चैनल के कार्यक्रम में बताया था कि किस तरह उनका नाम व्योमिका उनके पायलट बनने की यात्रा में मददगार रहा.

पायलट बनने में नाम कैसे रहा मददगार

व्योमिका के पति भी भारतीय वायु सेना में पायलट हैं. उन्होंने 2023 में एक निजी चैनल द्वारा आयोजित पैनल चर्चा के दौरान साझा किया था कि कैसे उनका नाम-व्योमिका, पायलट बनने की उनकी नियति में सहयोगी रहा. व्योमिका ने बताया, ‘मैं कक्षा-6 में थी तभी एक ‘यूरेका’ क्षण आया. मुझे लगा कि मैं पायलट बनना चाहती हूं और आसमान में उड़ान भरना चाहती हूं. हम नामों के अर्थ को लेकर कक्षा में चर्चा कर रहे थे. तभी कोई चिल्लाया कि ‘तुम व्योमिका हो, जिसका अर्थ है व्योम (आकाश) तुम्हारा है’. उसी दिन से मैं पायलट बनना चाहती थी. यह 1990 के दशक की शुरुआत की बात है.’

2,500 से अधिक घंटे उड़ान का अनुभव

‘नारी शक्ति’ के विषय पर हुई उस चर्चा में व्योमिका ने वायु सेना में शामिल होने और पायलट बनने की अपनी यात्रा के बारे में भी बताया. पायलट बनने का सपना देखने से लेकर 2,500 से अधिक उड़ान घंटे पूरे करने तक, व्योमिका ने देश के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में कई हेलीकॉप्टरों का परिचालन किया है. इनमें जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों से लेकर पूर्वोत्तर के दूरदराज के इलाके शामिल हैं. साल 2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में एक बचाव अभियान का नेतृत्व किया और नागरिकों को बचाने के लिए अत्यंत कठिन परिस्थितियों में उड़ान भरी. वायु सेना अधिकारी ने निजी चैनल को बताया था, ‘यह (वायु सेना में) एक शानदार अनुभव रहा है और मुझे यह बहुत पसंद है.’

कर्नल सोफिया कुरैशी को जानें

गुजरात से ताल्लुक रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अफसर हैं. उन्होंने कम उम्र में ही देश की सेवा करने की भावना को आत्मसात कर लिया था. 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कमीशन प्राप्त करने के बाद उन्होंने कई अहम पोस्टिंग्स संभाली हैं, जिनमें काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस भी शामिल हैं. सोफिया का सेना से रिश्ता पीढ़ियों पुराना है. उनके दादा और पिता दोनों आर्मी में थे. 2006 में वह UN पीसकीपिंग मिशन के तहत कांगो में तैनात रहीं.

2016 में तब लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात कुरैशी ने एक्सरसाइज फोर्स 18 में भारत की 40-सदस्यीय सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया. किसी भी मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज़ में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बनीं. यह युद्धाभ्यास न केवल भारत का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास था, बल्कि इसमें 18 देशों की सेनाओं ने भाग लिया.

सेना में शामिल होने की कहां से मिली प्रेरणा ?

वर्ष 2017 में आयोजित एक सामूहिक परिचर्चा में, कुरैशी ने सशस्त्र बलों में अपने सफर के बारे में बताया कि कैसे वह सेना में जाने के लिए प्रेरित हुईं. कुरैशी ने कहा था, ‘एक फौजी के बच्चे के रूप में, मैं सेना के माहौल से वाकिफ थी. मेरी मां चाहती थी कि हम दोनों बहनें सेना में शामिल हों. मैंने इसके लिए आवेदन किया और मैं इसमें शामिल हो गई. मेरे दादा भी सेना में थे, और वह कहते थे ‘यह हमारी, हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि हम सतर्क रहें और अपने देश के लिए खड़े हों और राष्ट्र की रक्षा करें. यह गरिमापूर्ण और सम्मानजनक पेशा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि जब वह (सैन्य) अकादमी में शामिल हुईं, तो करगिल युद्ध चल रहा था.’

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में दी जानकारी

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में दी जानकारी

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक के बाद राष्ट्रपति से मिलने का फैसला किया. पीएम ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमलों के बारे में जानकारी दी.

भारत ने आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से मुलाकात को लेकर दी गई जानकारी

राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक की तस्वीरें साझा कीं और ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी.’’

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के 2 सप्ताह बाद ये मिसाइल हमले किए गए. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद किया, श्रद्धालुओं के पाकिस्तान जाने पर लगी रोक

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ