Sunday, July 6, 2025
Home Blog Page 169

Mahakumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को अर्घ्य दिया, बड़े हनुमान मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना

Mahakumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 के त्रिवेण संगम में सोमवार को डुबकी लगाई. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति सुबह विशेष विमान से प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. वहां से वह अरैल पहुंचीं और नाव से संगम पहुंचकर स्नान किया. नाव से संगम घाट जाते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति मुर्मू को गंगा और यमुना नदी तथा उसके प्रवाह के बारे में जानकारी दी.

राष्ट्रपति ने सूर्य को दिया अर्घ्य

नाव से घाट जाते समय राष्ट्रपति ने साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी डाला. संगम में स्नान करने के उपरांत मुर्मू ने गंगा में नारियल और पुष्प अर्पित किए तथा सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. डुबकी लगाने के दौरान राष्ट्रपति को सफेद रंग के सलवार-सूट पहने देखा गया. स्नान के बाद राष्ट्रपति ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, गंगा आरती तथा पूजा-अर्चना की.

बड़े हनुमान मंदिर में भी करेंगी पूजा अर्चना

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, महाकुंभ में राष्ट्रपति संगम में पूजा अर्चना करने के साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान किया था.

Aero India 2025: रक्षा मंत्री ने एयरो इंडिया शो का किया उद्घाटन, 90 से अधिक देश ले रहे भाग, भारतीय लड़ाकू विमान दिखा रहे स्वदेशी ताकत

Aero India: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बेंगलुरु स्थित येलहांका वायुसेना अड्डे में ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) अनिल चौहान मौजूद रहे. इसे एशिया की सबसे बड़ी ‘एयरोस्पेस’ और रक्षा प्रदर्शनी माना जाता है.

अधिकारियों ने बताया कि ‘रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ के विषय के साथ, 5 दिवसीय इस भव्य आयोजन में भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी अत्याधुनिक नवाचारों के साथ-साथ वैश्विक एयरोस्पेस कंपनियों के अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ दृष्टिकोण के अनुरूप, यह कार्यक्रम स्वदेशीकरण को तेज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत बनाने के वास्ते एक मंच भी प्रदान करेगा, जिससे 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के केंद्र सरकार के संकल्प को बल मिलेगा.

एयरो इंडिया का 10 से 14 फरवरी तक होगा आयोजन

एयरो इंडिया 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. शुरुआती 3 दिन सिर्फ उद्यमियों के लिए होंगे, जबकि 13 से 14 फरवरी को आम लोग भी यहां आ सकेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सम्मेलन, भारत और आईडीईएक्स मंडपों का उद्घाटन, मंथन आईडीईएक्स कार्यक्रम, सामर्थ्य स्वदेशीकरण कार्यक्रम, समापन समारोह, संगोष्ठी, हवाई करतब और एयरोस्पेस कंपनियों प्रदर्शनी जैसे आयोजन होंगे.

एयरो इंडिया कार्यक्रम में 90 से अधिक देश ले रहे भाग

यह अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ कार्यक्रम होने वाला है, क्योंकि इस बार इसका दायरा बढ़ाकर 42,000 वर्ग मीटर से अधिक कर दिया गया है और 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शक इसमें शामिल होंगे. राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि यह भारत की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण है कि 90 से अधिक देश इसमें भाग ले रहे हैं.

Stock Market Today: रेड जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 343 अंक टूटा, निफ्टी 23,454 पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

Share Market Today: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.
घरेलू बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.83 अंक की गिरावट के साथ 77,516.36 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 105.55 अंक फिसलकर 23,454.40 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जोमैटो, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले के शेयर लाभ में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत चढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 470.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, बिगड़ी यातायात व्यवस्था, कई किलोमीटर तक लंबा जाम, भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन बंद

Mahakumbh Mela Traffic: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसके चलते जाम के हालात पैदा हो रहे हैं. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्टेशन को बंद कर दिया गया. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार रात 8 बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी से 9 फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए : अखिलेश यादव

महाकुंभ मेले के मार्गों पर जाम के कारण फंसे लोगों के लिए सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से आपातकालीन व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-”प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?”

उन्होंने पोस्ट में कहा, ”प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं. जनजीवन दूभर हो गया है.”

5 घंटे तक जाम में फंस रहे श्रद्धालु

रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह 5 घंटे जाम में फंसे रहे और फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े.

अगले कुछ दिखों में भीड़ कम होने के आसार नहीं : ADCP कुलदीप सिंह

एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने कहा, ”वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और यात्री इस कोशिश में हैं कि वे नजदीक से नजदीक आएं.इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है. हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है.” उनके के अनुसार, मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के नजदीक की पार्किंग पहले भरी जा रही थी और उसके बाद दूर की पार्किंग भरी जा रही थी.

एडीसीपी (यातायात) ने बताया, ”दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है. नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है. उदाहरण के तौर पर आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के नजदीक) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को खड़े करने की है, जबकि दूर की पार्किंग जैसे नेहरू पार्क और बेला कछार की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन आ सकते हैं.” उन्होंने बताया कि स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते हैं, लेकिन अभी सभी तरह के वाहन चल रहे हैं. पिछले (2019) कुंभ में खासकर सामान्य दिनों में इतनी भीड़ नहीं आई थी लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है. अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के आसार नहीं दिखते.

प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय

इस बीच, वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (उत्तर रेलवे), लखनऊ कुलदीप तिवारी ने कहा, ”चूंकि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में बाधा आ रही थी, ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया है.”वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक एकल दिशा में आवागमन की व्यवस्था लागू की है.

Crowd of passengers at the Prayagraj Junction

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल शहर की ओर (प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 की ओर) से दिया जाएगा और निकासी केवल ‘सिविल लाइंस’ की तरफ से होगी. उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय की ओर से प्रवेश दिया जाएगा. टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी. मालवीय के अनुसार, इसी प्रकार आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या 5 से दिया जाएगा और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी.

Delhi Next CM: दिल्ली में सियासी हलचल तेज, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मिलने का मांगा समय

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के 1 दिन बाद, बीजेपी ने रविवार को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करने के लिए समय मांगा. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है.

उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मांगा समय

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल को पत्र में लिखा- ”मैं, दिल्ली से भाजपा सांसदों और हमारे नवनिर्वाचित 48 विधायक आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं. कृपया अपनी सुविधानुसार मुलाकात का समय दें.”

बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर भाजपा 27 साल बाद सत्ता में लौटी है. 5 फरवरी को हुए चुनाव में ‘आप’ 70 विधानसभा सीट में से 22 सीट जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.

पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटन पर सरकार का गठन

भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार का गठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होने की संभावना है. दिल्ली के नये मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में चर्चा तेज हो गई है और इस शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने वाले कई वरिष्ठ नेताओं के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़े नेता के रूप में उभरे हैं.

IND Vs ENG 2nd ODI: कटक में भारत को मिला 305 रनों का लक्ष्य, रूट और डकेट के ठोके अर्धशतक

India vs England 2nd ODI: इंग्लैंड की टीम ने जो रूट और बेन डकेट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रविवार को यहां दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने जीत के लिए 305 रन का टारगेट रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई.

रविंद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट

लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रन, कप्तान जोस बटलर ने 34 और हैरी ब्रुक ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वरूण चक्रवर्ती ने एक एक विकेट प्राप्त किए.

टीम इंडिया में 2 बदलाव, इंग्लैंड में भी 3 बदलाव

भारत ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव की जगह विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया. कोहली चोट के कारण पहले एकदिवसीय मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. कुलदीप को आराम दिया गया है जिससे चक्रवर्ती को पदार्पण का मौका मिला. इंग्लैंड ने भी 3 बदलाव करते हुए मार्क वुड, जेमी ओवरटन और गुस एटकिंसन को अंतिम एकादश में शामिल किया.

Delhi New CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद तेज, जेपी नड्डा ने अमित शाह से की मुलाकात, CM की रेस में ये नाम

Delhi Next CM: भाजपा के एक दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के साथ नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कवायद तेज होने के बीच पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में विचार-विमर्श किया था. पार्टी की शानदार जीत के बाद मोदी ने उत्साही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

भाजपा ने चुनावों में हर क्षेत्र और अधिकतर समुदायों के बीच प्रभावशाली बढ़त हासिल की है, इसलिए उसके पास मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की एक विस्तृत सूची है. विभिन्न राज्यों में अपने मुख्यमंत्रियों को चुनने में पार्टी के विकल्पों को अक्सर बड़े राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जाता है, ऐसे में राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना ​​है कि दिल्ली कोई अपवाद नहीं होगा.

दिल्ली सीएम पद के लिए इन नामों की चर्चा

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने वाले जाट समुदाय के नेता प्रवेश वर्मा जैसे प्रमुख चेहरे और सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद एवं पवन शर्मा जैसे संगठन के अनुभवी नेताओं की चर्चा हो रही है, लेकिन भाजपा का इतिहास अपेक्षाकृत कम चर्चित नेताओं को आगे बढ़ाने का रहा है.

चौंकाने वाला हो सकता दिल्ली सीएम का नाम

भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल की पृष्ठभूमि वाले किसी विधायक, सिख या महिला पर भी विचार कर सकता है. उन्होंने कहा कि 2023 में मध्यप्रदेश और राजस्थान तथा पिछले साल ओडिशा समेत पिछले अनुभव के मद्देनजर ऐसे मामलों पर अटकलों के लिए बहुत कम गुंजाइश बचती है. भाजपा ने मध्यप्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और ओडिशा में मोहन चरण माझी को चुना, जिससे अधिकांश राजनीतिक विश्लेषक हैरान रह गए.

राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा सीएम का नाम

भाजपा नेता ने कहा, ”आप कभी नहीं जानते. राष्ट्रीय नेतृत्व एक बिल्कुल नया चेहरा लेकर आ सकता है, जो इस पद के लिए उपयुक्त हो और लोगों की भारी उम्मीदों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम हो. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायक उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम हैं.

Saif Ali Khan पर हमले के बाद Kareena Kapoor का किया ये पोस्ट हो रहा वायरल, शादी, तलाक और मौत का जिक्र कर लिखी ये बात

Kareena Kapoor Khan Cryptic Post: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के कुछ हफ्तों बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जब हकीकत से सामना होता है तो जीवन सभी सिद्धांतों और धारणाओं को ध्वस्त कर देता है.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में क्या लिखा ?

करीना ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘आप कभी विवाह, तलाक, बेचैनी, बच्चे का जन्म, किसी प्रियजन की मृत्यु, पालन-पोषण को सही मायने में नहीं समझ पाएंगे, जब तक कि ये वास्तव में आपके साथ न हों जाए. करीना कपूर ने आगे लिखा कि जीवन में हालात को लेकर बनाए गए नियम और धारणाएं हमेशा सही नहीं होतीं. आपको लगता है कि आप सबसे समझदार हैं, जब तक कि जिंदगी आपको नहीं बताती है.’

सैफ पर 16 जनवरी को हुआ था हमला

बता दें कि मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर एक अज्ञात हमलावर ने 16 जनवरी को उन पर कई बार चाकू से हमला किया. हमले के बाद सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. उन्हें चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

हमले के बाद करीना ने किया था ये पोस्ट

सैफ पर हमले के बाद, करीना ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसे ‘हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिन’ करार दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘…हम अब भी हमारे साथ हुई उस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में मैं मीडिया और ‘पपराज़ी’ (चर्चित हस्तियों की तस्वीर लेने का प्रयास करने वाले स्वतंत्र फोटोग्राफर) से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे अनावश्यक कवरेज करने से बचें.’

ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ के कार्यक्रम में नजर आए सैफ

सैफ ने हमले के बाद पिछले सप्ताह ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ के एक कार्यक्रम में पहली बार सार्वजनिक रूप से शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के सामने आकर बहुत अच्छा लग रहा है.’ इस कार्यक्रम में घोषणा की गई कि सैफ जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ – द हिस्ट बिगेन’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह ‘पाताल लोक’ सीजन 2 के अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगे.

AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, श्रीलंका में 14 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज, 2-0 से किया क्लीन स्वीप

AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतकर 2 मैच की श्रृंखला में श्रीलंका का 2-0 से सूपड़ा साफ किया. श्रीलंका के 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्नस लाबुशेन (नाबाद 26) ने चौथे दिन लंच से 15 मिनट पहले संन्यास ले रहे दिमुथ करुणारत्ने की गेंद को मिड विकेट पर एक रन के लिए खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 75 रन पर पहुंचाकर टीम को जीत दिलाई. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रीलंका में 14 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने 2011 से श्रीलंका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती है. टीम ने तब रिकी पोंटिंग की अगुवाई में श्रीलंका को 1-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया को 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में श्रीलंका में 3-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा जबकि 2022 में श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही. पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे स्मिथ ने इस तरह श्रृंखला जीतकर राहत की सांस ली होगी.

स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 200 वां कैच

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 211 रन और सिर्फ 54 रन की बढ़त के साथ की. उप कप्तान कुसाल मेंडिस ने नाथन लियोन की गेंद को डीप कवर में खेलकर मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में शॉर्ट स्क्वायर लेग पर स्मिथ को कैच दे बैठे. यह स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 200वां कैच था. उनसे पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों जाक कैलिस, महेला जयवर्धने, राहुल द्रविड़ और जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की है. ब्यू वेबस्टर ने लाहिरू कुमारा (09) को बोल्ड करके श्रीलंका की पारी का अंत किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने 63 जबकि लियोन ने 84 रन देकर 4-4 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया की यह लगातर चौथी टेस्ट जीत

श्रीलंका के 75 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड (20) और ख्वाजा ने 7 ओवर में 38 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की. प्रबाथ जयसूर्या ने हेड को पवेलियन भेजा लेकिन ख्वाजा ने लाबुशेन के साथ 37 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी टेस्ट जीत और श्रीलंका की लगातार चौथी हार है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में होगा.

Delhi में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए SIT गठित करेगी भाजपा सरकार, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया ऐलान

Delhi Election Results: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा की है. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं की नीति रखती है और घोटाले में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

‘भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए SIT का गठन करेंगे’

सचदेवा ने कहा, ”जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बार कहा है, और हमने भी कहा है. कैबिनेट की पहली बैठक में कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी. हम भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन करेंगे.”

पीएम मोदी और जेपी नड्डा को दिया जीत का श्रेय

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के 48 सीट जीतकर बहुमत हासिल करने पर सचदेवा ने पार्टी को सफलता दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को दिया. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दिल्ली के मतदाताओं ने विकास के लिए भाजपा का समर्थन किया तथा मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया.

कांग्रेस की लगातार तीसरी बार हुई हार पर सचदेवा ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पार्टी होने के बावजूद उसका बहुत बुरा हाल हुआ है और उसे कड़ी मेहनत करनी चाहिए.

केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कौन होगा सीएम

दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सचदेवा ने कहा कि पार्टी एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाती है और ऐसे निर्णय केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ देती है, जैसा कि अन्य राज्यों में देखा गया है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ