Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया हैं. उन्होंने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा- इस ऑपरेशन के दौरान हमने कम से कम 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था. जो या तो एक ELINT विमान या एक AEW&C विमान हो सकता है, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था. यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार करने वाला हमला है.
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Speaking on Operation Sindoor, Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh says, "…We have at least five fighters confirmed kills and one large aircraft, which could be either an ELINT aircraft or an AEW &C aircraft, which was taken on at… pic.twitter.com/ieL6Gka0rG
— ANI (@ANI) August 9, 2025
‘F-16 हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया’
एयरफोर्स चीफ एपी ने कहा- ‘शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डा, उन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है जिन पर हमला हुआ था. यहां एक F-16 हैंगर है. हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है. और मुझे यकीन है कि अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हम मुरीद और चकलाला जैसे कम से कम दो कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित करने में कामयाब रहे.
‘300 किमी दूर से किया सटीक वार’
कम से कम छह रडार, जिनमें से कुछ बड़े और कुछ छोटे हैं. हमें उस AEW&C हैंगर में कम से कम एक AEW&C और कुछ F-16 विमानों के होने के संकेत मिले हैं, जिनका वहां रखरखाव चल रहा था. हमारे पास कम से कम 5 लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और एक बड़ा विमान, जो या तो ELINT विमान हो सकता है या AEW&C विमान, लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मारा गया था. यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार करने वाला हमला है जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं।”
S-400 रहा गेमचेंजर
वायु सेना प्रमुख ने S400 की तारीफ करते हुए कहा ‘हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया. रूस से खरीदा एस-400 एक गेम-चेंजर रहा. उसकी रेंज इतनी थी कि पाकिस्तान का कोई भी विमान या उनके लंबी दूरी के ग्लाइड बम हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके क्योंकि वे हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में सक्षम नहीं थे.”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Speaking on Operation Sindoor, Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh says, "A key reason for success was the presence of political will. There were very clear directions given to us. No restrictions were put on us… If there were any… pic.twitter.com/nnveLS1fJr
— ANI (@ANI) August 9, 2025
हम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे: एपी सिंह
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए, वायुसेना प्रमुख, एपी सिंह ने कहा, “सफलता का एक प्रमुख कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति होना था. हमें बहुत स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. हम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे. अगर कोई बाधाएं थीं, तो वे स्व-निर्मित थीं. हमने तय किया कि कितना आगे बढ़ना है. हमें योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने की पूरी स्वतंत्रता थी. हमारे हमले सोच-समझकर किए गए थे क्योंकि हम इसके बारे में परिपक्व होना चाहते थे. तीनों सेनाओं के बीच एक समन्वय था. सीडीएस के पद ने वास्तव में अंतर पैदा किया. वह हमें एक साथ लाने के लिए मौजूद थे. एनएसए ने भी सभी एजेंसियों को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई.”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Speaking on Operation Sindoor, Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh says, "A key reason for success was the presence of political will. There were very clear directions given to us. No restrictions were put on us… If there were any… pic.twitter.com/nnveLS1fJr
— ANI (@ANI) August 9, 2025