Saturday, August 9, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: 'पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट गिराए, S-400 रहा गेमचेंजर', ऑपरेशन...

Operation Sindoor: ‘पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट गिराए, S-400 रहा गेमचेंजर’, ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने किया बड़ा खुलासा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने खुलासा किया कि इस अभियान में भारतीय वायुसेना ने कम से कम 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक बड़ा ELINT या AEW&C विमान मार गिराया, जिसे लगभग 300 किलोमीटर दूर से निशाना बनाया गया।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया हैं. उन्होंने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा- इस ऑपरेशन के दौरान हमने कम से कम 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था. जो या तो एक ELINT विमान या एक AEW&C विमान हो सकता है, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था. यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार करने वाला हमला है.

‘F-16 हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया’

एयरफोर्स चीफ एपी ने कहा- ‘शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डा, उन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है जिन पर हमला हुआ था. यहां एक F-16 हैंगर है. हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है. और मुझे यकीन है कि अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हम मुरीद और चकलाला जैसे कम से कम दो कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित करने में कामयाब रहे.

‘300 किमी दूर से किया सटीक वार’

कम से कम छह रडार, जिनमें से कुछ बड़े और कुछ छोटे हैं. हमें उस AEW&C हैंगर में कम से कम एक AEW&C और कुछ F-16 विमानों के होने के संकेत मिले हैं, जिनका वहां रखरखाव चल रहा था. हमारे पास कम से कम 5 लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और एक बड़ा विमान, जो या तो ELINT विमान हो सकता है या AEW&C विमान, लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मारा गया था. यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार करने वाला हमला है जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं।”

S-400 रहा गेमचेंजर

वायु सेना प्रमुख ने S400 की तारीफ करते हुए कहा ‘हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया. रूस से खरीदा एस-400 एक गेम-चेंजर रहा. उसकी रेंज इतनी थी कि पाकिस्तान का कोई भी विमान या उनके लंबी दूरी के ग्लाइड बम हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके क्योंकि वे हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में सक्षम नहीं थे.”

हम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे: एपी सिंह

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए, वायुसेना प्रमुख, एपी सिंह ने कहा, “सफलता का एक प्रमुख कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति होना था. हमें बहुत स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. हम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे. अगर कोई बाधाएं थीं, तो वे स्व-निर्मित थीं. हमने तय किया कि कितना आगे बढ़ना है. हमें योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने की पूरी स्वतंत्रता थी. हमारे हमले सोच-समझकर किए गए थे क्योंकि हम इसके बारे में परिपक्व होना चाहते थे. तीनों सेनाओं के बीच एक समन्वय था. सीडीएस के पद ने वास्तव में अंतर पैदा किया. वह हमें एक साथ लाने के लिए मौजूद थे. एनएसए ने भी सभी एजेंसियों को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई.”

ये भी पढ़ें: PM Modi Celebrates Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी, देखें तस्वीरें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular