Friday, December 27, 2024
Homeताजा खबरविश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र ताशीगंग तैयार, 62 मतदाता डालेंगे वोट

विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र ताशीगंग तैयार, 62 मतदाता डालेंगे वोट

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र ताशीगंग चुनाव में मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार है। यह चीन सीमा से सिर्फ 10 किलोमीटर पहले स्थित है। मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत स्पीति घाटी में 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित ताशीगंग मतदान केंद्र में इस बार विधानसभा उपचुनाव व मंडी लोकसभा सीट के लिए एक साथ मतदान होगा।

ताशीगंग मतदान केंद्र पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थापित किया गया था। उस समय इस मतदान केंद्र में 47 मतदाता थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 52 हो गई और आज 62 मतदाता लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 37 पुरुष व 25 महिलाएं शामिल हैं।

ताशीगंग से पहले स्पीति घाटी का ही 14567 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिक्किम सबसे ऊंचा मतदान केंद्र था। सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने ताशीगंग पोलिंग स्टेशन की पोलिंग पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि इस बार भी यहां से 100 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य है। उन्होंने पोलिंग पार्टी से बूथ में मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि ताशीगंग मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र भी है, ऐसे में सभी मतदाताओं का परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाएगा। यहां मतदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments