भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में तेलंगाना के मंत्री श्रीधर बाबू के काफिले के वाहन ने IPS अधिकारी परितोष पंकज को टक्कर मार दी.इस हादसे में IPS अधिकारी परितोष पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंत्री श्रीधर बाबू क्षेत्र का दौरा कर रहे थे,इसी दौरान उनके काफिले के एक वाहन ने IPS को टक्कर मार दी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं अब हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि मंत्री के दौरे के दौरान कैसे एक पुलिस अधिकारी सड़क पर आकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहा है इसी दौरान संयोगवश वह मंत्री के काफिले के एक वाहन के सामने आ जाता है और हादसे का शिकार हो जाता है,आपको बता दे कि हादसे में ASP को गंभीर चोट आई है,उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.हालांकि बाद में बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है.