कोटा के जेडीबी कॉलेज के सामने एक ट्रोले ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रोला स्कूटी पर सवार छात्रा को स्कूटी सहित घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसे का CCTV आया सामने आया है. लोगों ने ट्रोले को रोककर स्कूटी सवार छात्रा को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. एक घायल छात्रा अंजलि कांग्रेस नेता महेश आहूजा की भतीजी है. दोनों को घायल अवस्था में महाराव भीमसिंह अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक छात्रा की रीढ़ की हड्डी टूट गई
कोटा में ट्रोले ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को मारी टक्कर, देखें LIVE VIDEO
RELATED ARTICLES