जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक जिला कलेक्टर सहित सात भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (आईएएस) का तबादला किया है, जबकि तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. राज्य के कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया गया।
अब टीकमचंद बोहरा होंगे शाहपुरा के नए जिलाधिकारी
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त महेंद्र सोनी को हरीश चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम-आरआईपीए) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में स्थानांतरित किया गया, जबकि आबकारी विभाग के आयुक्त कुमार पाल गौतम को राजस्थान आवासीय बोर्ड का आयुक्त बनाया गया.इसके साथ ही शाहपुरा की कलेक्टर मंजू को ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है और टीकमचंद बोहरा यहां के नये जिला कलेक्टर होंगे. तबादले से पूर्व टीकमचंद बोहरा राजस्थान हेरिटेज कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे.
3 आईएएस अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार
वहीं 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. जिसमें IAS सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य का अतिरिक्त कार्यभार, IAS कुमारपाल गौतम को कार्यकारी निदेशक, रूडसीको का अतिरिक्त कार्यभार, IAS ताराचंद मीणा को MD, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. ये सभी अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ साथ अतिरिक्त दिए गए विभागों का भी कार्यभार संभालेंगे.