भारत और इंग्लैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच है। धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 477 रन पर सिमट गई। वो दूसरे दिन के खेल में महज 4 रन ही जोड़ पाई। तीसरे दिन भारत ने कुलदीप यादव के रूप में 9वां विकेट खोया।
कुलदीप यादव जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फॉक्स को विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके साथ ही जेम्स एंडरसन 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। उसके बाद शोएब बशीर ने जसप्रीत बुमराह को स्टंप आउट कर दिया। इसी के साथ बशीर ने 5 विकेट पूरे कर लिए। भारत को पहली पारी में 259 रन की लीड मिली है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाए थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 103 रन और शुभमन गिल ने 110 रन बनाए। वहीं सरफराज खान ने 56 और देवदत्त पाडिकल 65 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। यशस्वी जायसवाल ने भी 56 रन का योगदान दिया था। बता दें कि भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उनके टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे हो गए हैं। 41 साल की उम्र में उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। एंडरसन के नाम से मशहूर जेम्स एंडरसन का विकेट नंबर 700 कुलदीप यादव रहे।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 187* टेस्ट- 700* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट