Tuesday, November 19, 2024
Homeराज-नीतिअखिलेश यादव का ऐलान,राहुल गांधी की न्याय यात्रा में नहीं होंगे शामिल,...

अखिलेश यादव का ऐलान,राहुल गांधी की न्याय यात्रा में नहीं होंगे शामिल, बताई ये अहम वजह

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. लगातार सवाल उठ रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे कि नहीं, जिसका जवाब खुद अखिलेश यादव ने दे दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह तभी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे जब सीट बंटवारे पर फैसला हो जाएगा.अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि अभी कांग्रेस से बातचीत चल रही है. कई सूचियां उधर से आईं, इधर से भी गईं. जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा उसी समय समाजवादी पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।

इस समय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में है और आज अमेठी पहुंचने वाली है. पार्टी अखिलेश यादव को यात्रा में शामिल होने का न्योता भेज चुकी है. पिछले दिनों अखिलेश ने कहा था कि उन्हें यात्रा में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस ने न्योता भेजा था. काग्रेस के नेता जयराम रमेश ने उम्मीद जताई है कि अखिलेश यात्रा में जरूर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कल अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ेंगे.

अमेठी में आमने सामने होंगे राहुल और स्मृति !

गौरतलब है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा अमेठी पहुंचेगी.इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गांधी भी शामिल होंगी.अमेठी और गौरीगंज में राहुल गांधी की पदयात्रा होगी और वे गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.एक खास बात जो सामने आ रही है वह ये है कि आज ही अमेठी की मौजूदा सांसद और कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी की 4 दिवसीय यात्रा पर आने वाली हैं.ऐसे में लंबे अरसे बाद राहुल गांधी और स्मृति ईरानी एक ही दिन अमेठी में मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments