Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को देखने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी पहुंचे. इस दौरान वह स्टैंड में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखाई दिए. जिसके बाद से दोनों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस भी काफी उत्सुक नजर आए की चहल के साथ स्टेडियम में बैठी वो मिस्ट्री गर्ल आखिर कौन है ? हालांकि आप में से कई लोग आरजे महवश को जानते हैं. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि धनश्री से तलाक के बाद चहल RJ महवश को डेट कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं आरजे महवश के बारे में.
कौन है मिस्ट्री गर्ल आरजे महवश ?
आप में से कई लोग आरजे महवश को जानते होंगे. जो अपने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. 27 अक्टूबर 1996 को जन्मी आरजे महवश एक फेमस यूट्यूबर हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की है. वह यूट्यूबर के अलावा फेमस रेडियो जॉकी भी हैं. महवश ने रेडियो मिर्ची 98.3 FM से अपने करियर की शुरुआत की और यूट्यूब पर वह अपने मजाकिया कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. कथित रूप से महवश को बिग बॉस और नेटफ्लिक्स के एक सीरीज में भी काम करने का ऑफर मिल चुका है.

चहल के साथ नाम जुड़ने पर महवश ने किया था ये पोस्ट
आरजे महवश ने चहल के साथ नाम जुड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- कुछ आर्टिकल और रूमर्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ये देखना सचमुच फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं. अगर आप दूसरे जेंडर के किसी व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप उसे डेट कर रहे हैं. वह आपके दोस्त भी हो सकते हैं.
