Thursday, September 19, 2024
Homeताजा खबरRussia News : लापता रूसी हेलीकॉप्टर MI-8 का मिला मलबा, ज्वालामुखी के...

Russia News : लापता रूसी हेलीकॉप्टर MI-8 का मिला मलबा, ज्वालामुखी के करीब भरी थी उड़ान, सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद

मॉस्को, रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर पर सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद कर लिए गए हैं. रूस के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर के मलबे का भी पता लगा लिया गया है. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 17 लोगों के शव पाए गए हैं और बचावकर्मी शेष लोगों की तलाश में जुटे हैं.

हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत की आशंका

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने की आशंका है. ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ”हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है. यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था.

रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने इसके पहले एक बयान में कहा था कि MI-8 हेलीकॉप्टर ने शनिवार को कामचटका क्षेत्र में वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के करीब उड़ान भरी, लेकिन निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंचा. इसमें कहा गया है कि उसका मानना ​​है कि विमान में 19 यात्री और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments