Monday, December 23, 2024
Homeक्रिकेट का महाकुंभWorld Cup 2023 : टीम इंडिया पर नजरें, 12 साल बाद खिताब...

World Cup 2023 : टीम इंडिया पर नजरें, 12 साल बाद खिताब जीतने की उम्मीदें

स्पोर्टस डेस्क। करीब 12 साल बाद भारत में हो रहे वनडे विश्व कप का आगाज गुरुवार से हो जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस बार टीम इंडिया पर सबकी नजरें और उम्मीदें टिकी रहेंगी। घर में भारतीय शेर गरजेंगे और बरसों पुराने सूखे को खत्म कर देश की झोली में विश्व कप की सौगात डालेंगे। विश्व कप में सफर 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। टीम कुल 9 मुकाबले खेलेगी। आखिरी मुकाबला नीदरलैंड से 12 नवंबर को होगा। वर्ल्ड कप भले 10 अलग-अलग टीमें ट्रॉफी के लिए मैदान में भिड़ेंगी, लेकिन चैंपियन कोई एक बनेगा। क्रिकेट का स्वरूप जिस तरह से बीते 5 साल में बदला है, उससे कोई अनुमान नहीं लगा सकता कि कौन चैम्पियन बनेगा, हालांकि घर में विश्व कप होने से टीम इंडिया के पास बड़ा एडवांटेज होगा, क्योंकि यहां के पिच और आबोहवा से वे अच्छी तरह से परिचित हैं। इस बार प्रतियोगिता में 10 में से करीब सात टीम ऐसी हैं, जिनमें से कोई भी नया विजेता बन सकता है। वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण में टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला वर्ष 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

विश्व विजेता टीम पर बरसेगा धन

  • विश्व कप की कुल राशि 83 करोड़ रुपए
  • विश्व कप विजेता को मिलेगा 33 करोड़ रुपए
  • उप विजेता को मिलेगा 16.5 करोड़ रुपए
  • सेमीफाइनल विजेता को मिलेगा 6.6 करोड़ रुपए
  • ग्रुप ए स्टेज की टीम को मिलेगा 83 लाख रुपए
  • हर मैच की विजेता टीम को मिलेगी 3.3 लाख रुपए की ऱाशि

ऐसे होंगे टीम इंडिया के मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया8 अक्टूबर
अफगानिस्तान11 अक्टूबर
पाकिस्तान14 अक्टूबर
बांग्लादेश19 अक्टूबर
न्यूजीलैंड22 अक्टूबर
इंग्लैंड29 अक्टूबर
श्रीलंका2 नवंबर
दक्षिण अफ्रीका5 नवंबर
नीदरलैंड12 नवंबर

रिकॉर्ड्स जो विश्व कप में कायम हैं

  • एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। वर्ल्ड कप 2003 के 11 मैचों में 673 रन बनाए
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ ने बनाया। उन्होंने 71 विकेट लिए।
  • सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड रिकी पोन्टिंग के नाम। 46 मैच खेले।
  • सबसे धीमी पारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। 1975 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए थे।
  • सबसे ज्यादा 49 छक्के का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments