Monday, December 23, 2024
HomeकेरलWayanad Landslide: बचाव अभियान में शामिल सेना के जवानों के लिए बच्चे...

Wayanad Landslide: बचाव अभियान में शामिल सेना के जवानों के लिए बच्चे का लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, सेना ने दिया दिल छूने वाला जवाब

कोझीकोड (केरल),भूस्खलन प्रभावित वायनाड में बचाव अभियान में शामिल सैनिकों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए एक स्कूली छात्र द्वारा लिखे पत्र ने भारतीय सेना का दिल जीत लिया है और उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस पर दिल छू लेने वाला जवाब दिया है.सेना की दक्षिणी कमान ने हाल में ‘एक्स’ पर बच्चे का पत्र और अपना जवाब पोस्ट किया.

केरल के इस उत्तरी जिले में AMLP स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र रयान ने अपनी स्कूल की डायरी में लिखे पत्र में कहा कि उसे सैन्य कर्मियों को मलबे में दबे लोगों को बचाते हुए देखकर ”गर्व और खुशी” हुई.

बच्चे ने पत्र में लिखी ये बात

बच्चे ने मलयालम में लिखे पत्र में कहा,”मैं रयान हूं. मेरा प्रिय वायनाड विशाल भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे तबाही और विनाश हुआ.मुझे आपको मलबे में फंसे लोगों को बचाते हुए देखकर गर्व और खुशी हुई.”

बच्चे ने एक वीडियो का किया जिक्र

उसने एक वीडियो का जिक्र किया है जिसमें सैनिकों को भूस्खलन से तबाह हुए एक इलाके में एक पुल बनाने के दौरान अपनी भूख मिटाने के लिए बिस्कुट खाते हुए देखा गया.बच्चे ने कहा कि इस दृश्य ने उसे बहुत प्रभावित किया है.

रयान ने सेना में भर्ती होने की जताई इच्छा

रयान ने एक दिन भारतीय सेना में भर्ती होने और देश की रक्षा करने की अपनी इच्छा भी जताई.उसने पत्र में लिखा,”उस दृश्य ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मैं एक दिन भारतीय सेना में भर्ती होना और देश की रक्षा करना चाहता हूं.

भारतीय सेना ने पत्र का दिया जवाब

सोशल मीडिया पर यह पत्र तेजी से वायरल होने पर भारतीय सेना ने 3 अगस्त को एक्स पर छात्र को जवाब दिया.लड़के को एक योद्धा बताते हुए सेना ने कहा कि उसके मार्मिक शब्दों ने उसका दिल छू लिया है.

सेना ने जवाब में लिखी ये बात

दक्षिणी कमान ने कहा,”प्रिय मास्टर रयान, आपके मार्मिक शब्दों ने हमारा दिल छू लिया है. विपत्ति के समय में, हमारा लक्ष्य आशा की किरण बनना है और आपका पत्र इस लक्ष्य की पुष्टि करता है.आप जैसे नायक हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं. हमें उस दिन का बेसब्री से प्रतीक्षा है जब आप वर्दी पहनेंगे और हमारे साथ खड़े होंगे. हम एक साथ मिलकर अपने देश को गौरवान्वित करेंगे.आपके साहस और प्रेरणा के लिए आभार युवा योद्धा.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments