Friday, December 27, 2024
Homeखेल-हेल्थVirat Kohli Fine: सैम कोंस्टास से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी,...

Virat Kohli Fine: सैम कोंस्टास से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने लिया तगड़ा एक्शन

मेलबर्न, मेलबर्न में चौथे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास मैदान पर आपस में भिड़ गए थे. जिसके लिए ICC ने विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है. कोहली की 20% मैच फीस काटी गई है. साथ ही उनके खाते में एक डिमैरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है. कोहली ने मैच रैफरी के सामने सुनवाई के दौरान अपनी गलती भी स्वीकार ली.

कोहली और कोंस्टास के टकरा गए थे कंधे

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की.

कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराए थे : कोंस्टास

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराए थे. उन्होंने कहा, ”विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए. यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है. कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा, ” मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.”

क्या कहता ICC का नियम ?

ICC की आचार संहिता के अनुसार क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है. अगर खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या कंधे लगाते हैं, चाहे जान बूझकर या अनजाने में तो इस नियम का उल्लंघन माना जाएगा. लेवल एक के अपराध में मैच फीस का जुर्माना होता है. लेवल दो के अपराध में 3 या 4 डिमेरिट अंक हो सकते हैं. चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है.

भारत के सहायक कोच ने कही ये बात

पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से मुखातिब भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस घटना को तूल नहीं दिया. उन्होंने सवालों के जवाब में कहा,” जब आप खेलते हैं तो जज्बात उमड़ते हैं लेकिन यह उतना बड़ा मामला नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था और क्या कहा गया.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments