Venezuela Gold Mine Collapse: वेनेजुएला के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया. यहां बोलिवर राज्य के शहर एल कैलाओ में एक खदान ढहने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. एल कैलाओ देश के प्रमुख खनन क्षेत्रों में से एक है. लगातार बारिश के कारण खदान के 3 हिस्सों में मिट्टी धंस गई.
बोलिवर राज्य में ‘ऑपरेशनल जोन फॉर डैमेज असेसमेंट एंड नीड्स एनालिसिस’ (जोएडन) के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल ग्रेगोरी गोंजालेज एसवेडो के नेतृत्व में शवों को निकालने के अभियानों का समन्वय किया जा रहा है और इसके लिए एक कमांड पोस्ट स्थापित की गई है.
खोज एवं बचाव अभियान जारी है
एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान में बताया कि काराकस से लगभग 850 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में एल कैलाओ शहर में स्थित क्यूआत्रो एस्क्विनास डी कैरेटल खदान के 3 अलग-अलग शाफ्टों में ये घटनाएं हुईं. खोज और बचाव अभियान जारी है. पंप के जरिए पानी निकालकर जल स्तर को कम करने और खदान के अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
एल कैलाओ के अग्निशामकों ने सोशल मीडिया पर बताया कि मृतकों की संख्या अन्य खनिकों के बयानों पर आधारित है. खदान में काम करने वाले श्रमिकों का कहना है कि तेज बारिश और पानी भरने के कारण मिट्टी धंस गई और कई मजदूर फंस गए.
खनन पर निर्भर शहर की आजीविका
बता दें कि एल कैलाओ एक ऐसा शहर है जहां लोगों की आजीविका सोने के खनन पर निर्भर है. यहां रहने वाले 30,000 लोगों में से अधिकतर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खनन में भाग लेते हैं. वेनेज़ुएला में तांबे, हीरे और अन्य कीमती धातुओं का भंडार है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, कुपवाड़ा में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी