Wednesday, February 26, 2025
Homeजम्मू-कश्मीरVaishno Devi जाने वालों के लिए राहत की खबर, हाईवे पर अब...

Vaishno Devi जाने वालों के लिए राहत की खबर, हाईवे पर अब कम लगेगा टोल, जानें हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा ?

Vaishno Devi: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब टोल शुल्क में कटौती होगी, जिससे यात्रा किफायती और सुगम हो जाएगी। खासकर लखनपुर और बन्न टोल प्लाजा पर अब केवल 20% शुल्क ही लगेगा, जब तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से चालू नहीं हो जाता।

Jammu Kashmir News: माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों समेत यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को केंद्र शासित प्रदेश में वसूले जा रहे भारी टोल शुल्क में 4 महीने में कटौती करने का निर्देश दिया है. अदालत ने यह भी कहा गया है कि लखनपुर और बन्न टोल प्लाजा पर वसूला जाने वाला शुल्क लखनपुर से उधमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से चालू नहीं होने तक पिछले वर्ष 26 जनवरी से पहले लागू दरों का 20 प्रतिशत होगा.

PIL में की गई थी ये मांग

मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान और न्यायमूर्ति एम.ए. चौधरी की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर यह निर्देश पारित किया, जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर जारी कार्य के पूरा होने तक लखनपुर और बन्न के बीच जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर वसूले जाने वाले टोल से छूट देने की मांग की गई थी. राजमार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए विस्तारित किया जा रहा है.

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कही ये बात

पीठ ने अपने आदेश कहा, ‘ केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आम जनता से पैसा कमाने के एकमात्र उद्देश्य से टोल प्लाजा की संख्या में वृद्धि नहीं होनी चाहिए. प्रतिवादी बन्न टोल प्लाजा पर भारी टोल शुल्क वसूल रहे हैं, जबकि अन्य टोल प्लाजा पर भी टोल शुल्क अधिक है.’ इस प्रकार, न केवल NHAI के खजाने में हजारों करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं, बल्कि निजी ठेकेदार भी करोड़ों रुपये जमा करके खुद को समृद्ध कर रहे हैं.’’

अदालत ने कहा कि चूंकि आम जनता के लिए शुल्क उचित होना चाहिए और राजस्व सृजन तंत्र का स्रोत नहीं होना चाहिए, इसलिए प्रतिवादियों – विशेष रूप से संबंधित केंद्रीय मंत्रालय को निर्देश दिया जाता है कि वे टोल प्लाजा पर ‘उचित और वास्तविक’ शुल्क वसूलने पर विचार करें. आदेश के अनुसार, ‘इस संबंध में निर्णय 4 महीने में सकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए।’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments