अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं.आयोग ने ये भर्ती स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर,डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट और सिविल हाईड्रोग्राफिक पदों पर निकाली है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
UPSC की इन भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2024 है, इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
पदों से जुड़ा विवरण
डिप्टी सुपरिटेंडेटिंग – 4 पद
डिप्टी सुपरिटेंडेटिंग आर्क्योनोलोजिकल-67 पद
सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर- 04 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन)- 06 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन)-61 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी)-39 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी)-03 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक)-23 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (एनेस्थिसियोलॉजी)-2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजी और लिप्रोसी)-02 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III जनरल मेडिसिन-4 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III जनरल सर्जरी-7 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III (ऑब्सट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट)-5 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III ( ऑब्थेलालमॉलॉजिस्ट)-3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स)
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
UPSC की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए शुल्क 25 रुपये है.महिला उम्मीदवार, पीएच श्रेणी के उम्मीदवार और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है.ज्यादा जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल साइट पर जाएं.
UPSC की भर्ती के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
UPSC की इस भर्ती में प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो यूपीएससी की साइट पर जाएं और भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी पढ़े और उसी के बाद अप्लाई करें.
Notification : https://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-10-2024-engl-240524.pdf