Saturday, January 4, 2025
Homeताजा खबरUPI Rules: क्या आप भी करते हैं UPI इस्तेमाल ? तो जान...

UPI Rules: क्या आप भी करते हैं UPI इस्तेमाल ? तो जान लें यूपीआई का ये नियम जो 1 जनवरी से बदल गया

नए साल में UPI 123Pay में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिनका असर यूपीआई यूजर्स पर पड़ेगा। अब UPI 123Pay के जरिए 5000 रुपए की जगह 10,000 रुपए तक का लेनदेन किया जा सकेगा। यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू हुआ है। UPI 123Pay बिना इंटरनेट के UPI लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है।

नया साल शुरू होने के साथ ही UPI में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. इन बदलाव का असर यूपीआई यूजर्स पर पड़ने वाला है. दरअसल UPI 123Pay के ट्रांजेक्शन की लिमिट डबल हो गई है. यानि अब आप 5000 रुपए की जगह 10,000 रुपए तक का लेनदेन कर सकेंगे. RBI ने यूपीआई 123पे सर्विस का नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू करने का फैसला किया था.

कैसे काम करती है UPI 123Pay सुविधा

UPI 123Pay एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी UPI कर सकते हैं. यही कारण है कि RBI की तरह से ऐसे लेनदेन को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया जाता है. लेकिन अब इसमें बदलाव किए गए हैं.

कितने प्रकार का होता है UPI 123Pay

UPI 123Pay के जरिए यूजर्स को पेमेंट करने के लिए 4 विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं. जिसमें IVR नंबर्स, मिस्ड कॉल्स, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड तकनीक का उपयोग किया जाता है. फीचर फोन यूजर्स IVR के जरिए UPI लेनदेन कर सकते हैं. इसके लिए आपको IVR नंबर(080-45163666,08045163581 और 6366200200) पर कॉल करना पड़ता है. और अपना यूपीआई आईडी वेरिफाई करवाना होता है. इसके बाद कॉल पर बताए गए निर्देशों को फॉलो कर पेमेंट पूरा करना होता है. वर्तमान में भारत में 4 करोड़ फीचर फोन यूजर हैं.

UPI 123Pay की बढ़ी लिमिट

RBI ने 1 जनवरी 2025 से UPI 123Pay यूज करने वालों के लिए लिमिट बढ़ा दी है. अब इसके जरिए यूजर्स प्रतिदिन 10,000 रुपए तक का पेमेंट कर सकेंगे. पहले यह लिमिट 5000 रुपए थी. हालांकि Paytm,PhonePe, Google Pay से ट्रांजेक्शन की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें यूजर्स प्रतिदिन 1 लाख रुपए का तक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. और जरूरत पड़ने पर 5 लाख रुपए तक का पेमेंट करने की भी सुविधा है.

इस खबर को भी पढ़ें : IND Vs AUS: पसली के दर्द से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, पांचवां टेस्ट खेलने पर संशय

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments