Sunday, November 16, 2025
HomePush NotificationSonbhadra में खदान धंसने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 15...

Sonbhadra में खदान धंसने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 15 अब भी खदान में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Sonbhadra Mine Collapse: यूपी के सोनभद्र जिले के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान धंसने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 3 मजदूरों के शव बरामद किए गए, जबकि 15 मजदूर अब भी दबे हुए हैं. ADG पीयूष मोर्डिया के अनुसार शनिवार रात से लगातार रेस्क्यू जारी है, लेकिन पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थरों के कारण बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है.

Sonbhadra Mine Collapse: यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एक खनन क्षेत्र में शनिवार शाम को खदान धंस गई. जानकारी के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ उस समय 18 मजदूर काम कर रहे थे. जिनमें से 3 मजदूरों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं, जबकि 15 मजदूर अब भी दबे हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पत्थर बड़े होने के कारण रेस्क्यू में लग रहा समय

वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाने का कार्य शनिवार रात से ही लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 3 शव बरामद किए और अन्य की तलाश जारी है. एडीजी ने बताया कि चूंकि पहाड़ी से गिरे पत्थर काफी बड़े हैं, इसलिए सावधानीपूर्वक कार्य किया जा रहा है और इसके कारण राहत कार्य में भी समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध हैं और पूरा प्रशासन राहत कार्य में जुटा है.

Image Source: PTI

कृष्णा माइंस का हिस्सा ढह जाने से हादसा

इससे पहले शनिवार शाम को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कृष्णा माइंस में एक हिस्सा ढह जाने से वहां कार्यरत कुछ मजदूर मलबे में दब गए हैं. उन्होंने कहा कि मशीनों की मदद से मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम भी बचाव कार्य में जुटी है.

Image Source: PTI

मंत्री संजीव कुमार गोंड ने किया घटनास्थल का दौरा

इस बीच, अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने के बाद उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक संजीव कुमार गोंड ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ढही हुई पत्थर की खदान के मलबे में करीब 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फंसे हुए मजदूरों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

Image Source: PTI

ये भी पढ़ें: Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular