Wednesday, July 16, 2025
HomePush NotificationUdaipur Files फिलहाल नहीं होगी रिलीज, सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर 21...

Udaipur Files फिलहाल नहीं होगी रिलीज, सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर 21 जुलाई तक टाली सुनवाई, जानें शीर्ष अदालत ने क्या कहा

SC on Udaipur Files Release: उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. फिल्म की रिलीज पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी है और अगली सुनवाई 21 जुलाई तक टाल दी है. कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं से कहा कि वे केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति के फैसले तक इंतजार करें।

Supreme Court On Udaipur Files: सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स ’मामले पर सुनवाई बुधवार को 21 जुलाई तक टाल दी और फिल्मकारों से फिल्म के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई के लिए केंद्र द्वारा नियुक्त समिति का फैसला आने तक इंतजार करने को कहा. समिति बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेगी.

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने फिल्मकारों से कहा कि फिल्म निर्माताओं को आर्थिक रूप से क्षतिपूर्ति तो दी जा सकती है लेकिन कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड के आरोपियों की छवि को नुकसान पहुंचने की भरपाई नहीं की जा सकती.

फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली HC के आदेश को दी थी चुनौती

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. पीठ ने केंद्र की समिति से सभी पक्षों को सुनने के बाद बिना समय गंवाए तुरंत निर्णय लेने को कहा और हत्या के मामले में अभियुक्तों का पक्ष भी सुनने का निर्देश दिया. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी.

हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को रिलीज पर लगा दी थी रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि केंद्र फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेता. याचिका में कहा गया है कि फिल्म समाज में ‘‘वैमनस्यता को बढ़ावा’’ दे सकती है इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगाई जानी चाहिए.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं में दावा किया गया था कि 26 जून को जारी फिल्म का ट्रेलर ऐसे संवादों और दृश्यों से भरा पड़ा है जिनसे 2022 में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ और आशंका है कि फिल्म की रिलीज से फिर से वही भावनाएं भड़क सकती हैं।

2022 में उदयपुर में कन्हैयालाल की कर दी थी हत्या

उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल की जून 2022 में कथित तौर पर मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस ने हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बाद में एक वीडियो जारी किया था जिसमें दावा किया गया था कि पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद उनके समर्थन में दर्जी कन्हैया लाल शर्मा के सोशल मीडिया खाते पर कथित तौर पर साझा किए एक पोस्ट के जवाब में उसकी हत्या की गई थी.

इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने की थी और आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा कठोर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह मुकदमा जयपुर की विशेष NIA अदालत में लंबित है.

ये भी पढ़ें: ‘कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीती जा सकती’, CDS अनिल चौहान ने Operation Sindoor का जिक्र कर क्यों कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular