फतेहगढ़ साहिब में बड़ा रेल हादसा हुआ है.सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर माधोपुर चौकी के नजदीक रविवार तड़के करीब 3:30 रेल हादसा हुआ है.रेलवे की 2 मालगाड़ी आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 2 लोको पायलट घायल हो गए. घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया है.
घटनास्थल का वीडियो आया सामने
घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण रही होगी.एक गाड़ी पटरी से उतरकर पलट गई .हालांकि हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.लेकिन टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर बुरी तहर घायल हो गए जिनका इलाज जारी है.
कैसे हुआ हादसा ?
हादसा मालगाड़ियों के लिए बने DFCC ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ.यहां पहले से कोयले से लोड 2 गाड़ियां खड़ी थीं.एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया.इससे समर स्पेशल ट्रेन को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है.हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर राजपुरा भेज दिया गया है. साथ ही ट्रैक सुधारने का काम शुरु किया गया है.हादसे के बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे.उन्होंने इंजन से शीशे को तोड़कर अंदर फंसे लोको पायलट को बाहर निकाला.वहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया