Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरPhilipines में तूफान Trami से तबाही का मंजर, बाढ़ और भूस्खलन से...

Philipines में तूफान Trami से तबाही का मंजर, बाढ़ और भूस्खलन से 23 लोगों की मौत, ऑफिस, स्कूल सब बंद

मनीला, फिलिपींस के पूर्वी उत्तर क्षेत्र में गुरुवार को उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और कई कारें बह गईं. बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई लोग फंस गए और कुछ लोगों ने घरों की छतों पर शरण ली, जिन्हें बचाने के लिए अधिकारियों को मोटरबोट की मदद लेनी पड़ी.

दूसरे दिन भी स्कूल और कार्यालय बंद

देश के उत्तरपूर्वी प्रांत इसाबेला में मध्यरात्रि के बाद उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ ने दस्तक दी जिसके बाद सरकार ने आपदा प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक कर्मियों को छोड़कर स्कूलों और कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया. मुख्य द्वीप लूजोन में दूसरे दिन भी स्कूल और कार्यालय बंद रहे.

95 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाएं

तूफान के प्रभाव से इफुगाओ के पर्वतीय प्रांत के एगुइनाल्डो शहर में सुबह के समय 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवाएं चलीं. सरकारी मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं के अनुसार, हवाओं का रुख पश्चिम की दिशा में है और गुरुवार को बाद में इसके दक्षिण चीन सागर में प्रवेश करने का अनुमान है.

तूफान के कारण 23 लोगों की मौत

पुलिस और प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. इनमें से अधिकतर की मौत बुरी तरह प्रभावित बिकोल क्षेत्र और निकटवर्ती क्यूजोन प्रांत में तूफान के कारण आई बाढ़ की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है और बाढ़ के कारण कस्बे एवं गांव अलग-थलग पड़ गए हैं और भूस्खलन की वजह से गिरे पेड़ों के कारण सड़कें अवरुद्ध होने की सूचनाएं मिल रही हैं.

बिकोल क्षेत्र में हालात खराब

क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल आंद्रे डिजन और अन्य अधिकारियों ने बताया कि तूफान से अधिकांश मौत मनीला के दक्षिण-पूर्व में स्थित 6 प्रांतों वाले बिकोल क्षेत्र में हुई हैं, जहां कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. इनमें नागा शहर के सात निवासी भी शामिल हैं, जो मंगलवार को ‘ट्रामी’ तूफान की वजह से अचानक आई बाढ़ से जलमग्न हो गया था. बाढ़ के पानी में फंसे हजारों ग्रामीणों को बचाव दलों ने बचा लिया है और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बिकोल क्षेत्र में हालात खराब हैं और कई लोग छतों पर फंसे हुए हैं. डिजन ने बताया कि आपदा-एवं राहत कार्य के लिए लगभग 1,500 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments