Sunday, January 26, 2025
HomeजयपुरRAS Transfer List – देर रात 119 RAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक...

RAS Transfer List – देर रात 119 RAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर 119 RAS अधिकारियों के तबादले कर दिए. राज्य के स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में अनुसार संयुक्त शासन सचिव (कृषि एवं पंचायती राज) को राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में (एपीओ) रहे ब्रजेश कुमार चांदोलिया को गंगानगर शुगर मिल्स के महाप्रबंधक पद पर, पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में (एपीओ) रहे डॉ बंशीधर कुमावत को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में रजिस्ट्रार एवं राजस्व अपील अधिकारी (भरतपुर) परशुराम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त (भरतपुर) पद पर नियुक्त किया गया है.

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सरकार ने हाल में प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। एक अगस्त को ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 336 अधिकारियों के तबादले किए गए थे.

तबादले के बाद किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

  • आरएएस मूलचंद बने रजिस्ट्रार राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
  • कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आरएएस मूलचंद को रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्विविद्यालय जयपुर
  • अजित सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त, सीएडी, इंदिरा गांधी नगर परियोजना, बीकानेर
  • बृजेश कुमार चांदोलिया को महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, जयपुर
  • डॉ बंशीधर कुमावत को रजिस्ट्रार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि उदयपुर
  • परशुराम धानका को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर
  • डॉ. वृद्धिचंद गर्ग को सीईओ, ज़िला परिषद बांसवाड़ा
  • महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर
  • कैलाश नारायण मीणा को संयुक्त शासन सचिव, कृषि एवं पंचायतीराज (कृषि) जयपुर
  • सुनील भाटी को कमिश्नर, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर
  • छोगाराम देवासी को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति, आबकारी विभाग, उदयपुर
  • ओमप्रकाश बिश्नोई को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर पद पर लगाया गया
  • भगवत सिंह सचिव, प्रशासन JVVNL
  • अनिता मीणा राजस्थान रोडवेज की EDA बनीं
  • विनीता सिंह को प्रशासनिक अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर
  • भगवत सिंह को सचिव (प्रशासन), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • गोविंद सिंह राणावत को कार्यकारी निदेशक, खान एवं खनिज निमग लिमिटेड, उदयपुर
  • अनिता मीणा को कार्यकारी निदेशक (प्रशासन), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर
  • चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़
  • अखिलेश कुमार पीपल को राजस्व अपील अधिकारी, भरतपुर
  • सोहनराम चौधरी को सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं पदेन शासन उप सचिव, खेल एवं युवा मामलात विभाग जयपुर 
  • सुधांशु सिंह को उपयुक्त, नगर निगम उदयपुर
  • निशु कुमार अग्नि होत्री को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, करौली 
  • रामस्वरूप चौहान को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर
  • महेंद्र कुमार मीणा को भू-प्रबंध अधिकारी, जयपुर
  • अशोक सांगवा को भू प्रबंध अधिकारी, बीकानेर
  • ओमप्रकाश बिश्नोई-प्रथम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
  • संतोष करोल को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
  • ज्योति ककवानी को उपायुक्त, एसएमएसए और स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
  • हरफूल पंकज को उप सचिव, राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स, जयपुर के पद पर लगाया गया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments