Saturday, July 19, 2025
Homeताजा खबरTik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और...

Tik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और Apple प्ले स्टोर से हटाया गया

न्यूयॉर्क। अमेरिका में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ समय पहले शनिवार शाम इस ऐप को प्रमुख ऐप के स्टोर से हटा दिया गया है. पूर्वी मानक समयानुसार रात 10.30 बजे तक एप्पल और गूगल के प्लेस्टोर में यह ऐप उपलब्ध नहीं था.

एक कानून के तहत लगा प्रतिबंध

बता दें कि एक कानून के तहत एप्पल और गूगल प्लेस्टोर के इन ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है. कानून के तहत टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस को प्लेटफॉर्म बेचने या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए कहा गया है.

यूजर्स को आया ये मैसेज

शनिवार शाम जब उपयोगकर्ताओं ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक पॉप अप मैसेज आया, जिसमें लिखा था, ”अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है. इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.” संदेश में लिखा था, “हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे.”

इस बीच, ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह वह टिकटॉक को रविवार के बाद भी काम करते रहने के लिए समय देने पर विचार कर रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular